हेलो दोस्तों, स्वागत है हमारे आज के इस Attitude Motivational Quotes in Hindi पोस्ट में, जहां पर हमने आप लोगों के लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन ऐटिटूड मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी। जो कि आपको बहुत पसंद आएंगे और आप अपने जीवन में कामयाबी के लिए और आगे बढ़ने के लिए इन कोट्स का उपयोग कर सकते हैं।
जीवन में कामयाबी के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है, मेहनत के बिना कभी भी कामयाबी नहीं मिलती है। हमारे जीवन में ऐसा भी समय आता है जब हम मेहनत करने के बाद भी हमें कामयाबी नहीं मिलती है। तब हम टूट जाते हैं और अपने लक्ष्य से भटक जाते हैं। तब हमें प्रेरणा की जरूरत पड़ती है क्योंकि प्रेरणा ही एक ऐसी चीज है जो हमें फिर से हमारे काम को करने में प्रेरित करते हैं।

मोटिवेशन के साथ-साथ हमें एटीट्यूट की भी जरूरत पड़ती है, क्योंकि हम अगर एटीट्यूड नहीं दिखाएंगे हमारे काम को लेकर, तो हम कभी भी सफल नहीं हो पाएंगे सफल होने के लिए मोटिवेशन के साथ-साथ एटीट्यूड भी बहुत जरूरी है।
दोस्तों अगर आप इंटरनेट पर ढूंढा रहा है कुछ एटीट्यूड मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी, तो हमारे यह पोस्ट आपके लिए है। हमने यहां पर बहुत मेहनत से बहुतसे वेबसाइट, बुक्स और सोशल मीडिया से यह मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी लिए हैं। जो आप को बहुत ही पसंद आएंगे और आपको मोटिवेट होने के लिए हेल्प करेगा।
ऐटिटूड मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी | Attitude Motivational Quotes in Hindi
1. Positive Attitude Quotes in Hindi
इतनी आसानी से ना हारूंगा
ये जिंदगी अभी तो मैंने खेलना शुरू किया
अभी असली खेल बाकी है… !!
2. Quotes
विद्यार्थी जीवन में आपके पास
बहुत मौके होते हैं गलती करने के लिए…
आप जितना ज्यादा गलती करते जायेंगे
उतना ही सीखते जायेंगे…!!
3. Quotes
परिंदों को मंज़िल मिलेगी यक़ीनन,
ये फैले हुए उनके पंख बोलते हैं…
वो लोग रहते हैं खामोश अक्सर,
जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं…!!
4. Quotes
जिससे कोई उम्मीद नही होती अक्सर
वही लोग कमाल करते हैं…!!
5. Attitude Motivational Quotes in Hindi for Life
हार कर मत बैठो अभी बहुत आगे जाना है,
जिन्होंने कहा था की तेरे बस का कुछ नहीं,
अभी उन्हें भी करके दिखाना है…!!
6. Quotes
जिंदगी में खत्म होने जैसा कुछ नहीं होता
हमेशा एक नई शुरुआत आपका इंतजार करती है…!!
7. Quotes
‘मीठा झूठ’ बोलने से अच्छा है ‘कड़वा सच’ बोला जाए..
इससे आपको ‘सच्चे दुश्मन’ जरूर मिलेंगे लेकिन
‘झूठे दोस्त’ नहीं…!!
8. Quotes
मंजिलें भी जिद्दी हैं, रास्ते भी जिद्दी हैं,
देखते है कल क्या होगा, हौसले भी तो जिद्दी हैं…!!
9. Quotes
अगर आप अपनी गलतियों से सीख लेते हैं
तो गलतियां आपके लिए सीढ़ी है…!!
10. Attitude Positive Thoughts in Hindi
कुछ अलग करना है तो भीड़ से हट कर चलो
भीड़ हिम्मत तो देती है
लेकिन आपकी पहचान छीन लेती है…!!
Read More>> Positive Buddha Quotes in Hindi- भगवान गौतम बुद्ध कोट्स इन हिंदी
11. Quotes
बिना त्याग के ज़िन्दगी में कुछ बड़ा नहीं मिलता
इसलिए सुबह जल्दी उठें और टूट पड़ें…!!
12. Quotes
मेरी नर्मी को मेरी कमज़ोरी मत समझना,
मै सर झुकाकर चलता हूँ
तो सिर्फ खुदा के डर से…!!
13. Quotes
शब्द और व्यक्ति एक ही होते है,
बस अर्थ बदल जाते है,
जो हमसे प्यार करते है उनके लिए हमेशा सही…
और जो लोग दिखावा करते है,
उनके लिए हमेशा गलत…!!
14. Quotes
बुरी आदतें अगर वक्त पर नहीं बदली जाए तो
वह आदतें आपका वक्त बदल देती हैं…!!
15. Attitude Motivational Quotes in Hindi for Success
अगर जिंदगी में कुछ बुरा हो तो सब्र रखना क्योकि
रोने के बाद हंसने का मज़ा ही कुछ और आता है…!!
16. Quotes
उड़ान तो भरना है चाहे कई बार गिरना पड़े,
सपनों को पूरा करना है
चाहे खुद से भी लड़ना पड़े…!!
17. Quotes
दुनिया से आगे निकलना है
तो तैयारी इस तरह करो
जो दुनिया में किसी ने नहीं की हो…!!
18. Quotes
कितना अजिब हैं…..दुनिया का दस्तूर,
लोग इतनी जल्दी बात नहीं मानते,
जितनी जल्दी बुरा मान जाते है…!!
19. Quotes
जब तक हम किसी काम को शुरू नहीं करते,
तब तक वह काम नामुमकिन सा ही लगता है
20. Motivational Attitude Quotes in Hindi
जब दुनियां तुम्हे कमजोर समझे
तो तुम्हारा जितना बहुत जरूरी हो जाता हैं…!!
Read More>> Positive Attitude Quotes in Hindi- पॉजिटिव एटिट्यूड कोट्स इन हिंदी
21. Quotes
आपका समय बहुत ही कीमती है इसलिए
इसे अपने काम करने में लगाएं ना की
नेगेटिव लोगों की बातों को सुनने में…!!
22. Quotes
एटीट्यूड उतना ही दिखाओ
जितना तुम्हारी शक्ल पर सूट करें…!!
23. Quotes
ज़िन्दगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,
ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है…!!
24. Quotes
सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है,
सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते…!!
25. Attitude Motivational Quotes in Hindi for Student
अकेले ही लड़नी पड़ती है जिंदगी की
लड़ाई लोग बस तसल्ली देते है साथ नहीं…!!
26. Quotes
ज़िन्दगी में रिस्क लेने से कभी मत डरो,
या तो जीत मिलेगी और
हार भी गए तो सिख मिलेगी…!!
27. Quotes
जिस दिन तुम खुद से हार मान लोगे
उस दिन तुम दुनिया से हार जाओगे…!!
28. Quotes
दुनिया भले कामचोर कहती रहे उसे,
लेकिन
वो उतना ही अपने काम मे सफल रहता है…!!
29. Quotes
तब तक अपने काम पर काम करें,
जब तक की आप सफलता को प्राप्त नहीं कर लेते…!!
30. Attitude Motivational Quotes Hindi
समय के पास इतना समय नहीं कि वो
आपको दोबारा समय दे सके…!!
Read More>> Positive Inspirational Quotes in Hindi- पॉजिटिव इंस्पिरेशनल कोट्स इन हिंदी
31. Quotes
चाहे आप सफल हो जाएँ या असफल
लोग आपको परेशान करना कभी नहीं छोड़ेंगे…!!
32. Quotes
जैसा बाहर से दिखता हूं,
वैसा ही अंदर से भी हूं
चिकनी चुपड़ी बातें करके
किसी को धोखा देना मेरी फितरत नहीं…!!
33. Quotes
महानता कभी न गिरने में नहीं बल्कि
हर बार गिरकर उठ जाने में है…!!
34. Quotes
ज़िन्दगी का एक मंत्र याद कर लो,
मैं तब तक कोशिश करूँगा
जब तक मैं जीत नहीं जाता…!!
35. Attitude Motivational Quotes in Hindi Images
चलता रहूंगा पथ पर,चलने में माहिर
बन जाऊंगा या तो मंजिल मिल जाएगी
या अच्छा मुसाफिर बन जाऊंगा…!!
36. Quotes
खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है,
रोकर मुस्कराने का मज़ा ही कुछ और है…
हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त,
हारने के बाद जीतने का मज़ा ही कुछ और है…!!
37. Quotes
यह दुनिया नहीं हरा सकते
तुम्हारे हौसले को जो सपना तुमने देखा है
वह तुम्हें ही पूरा करना है…!!
38. Quotes
यूं तो कोई सबूत नही है कि तुम मेरे हो…
ये दिल का रिश्ता तो सिर्फ यकीन से चलता है…!!
39. Quotes
ना किसी से ईर्ष्या है, ना किसी से कोई होड़ है,
मेरी अपनी ही मंज़िले, मेरी अपनी दौड़ है…!!
40. Attitude Motivational Quotes
अपनी तुलना दूसरों से ना करें क्योंकि
हर फल का स्वाद अलग -अलग होता है…!!
Read More>> Life Quotes in Hindi for Success- पॉजिटिव लाइफ कोट्स इन हिंदी
41. Quotes
ज़िन्दगी में बुरा समय आने का फायदा ये है कि
इसके आते ही अच्छे और
बुरे दोस्तों की पहचान हो जाती है…!!
42. Quotes
अपने संघर्ष को अपना जुनून बना लो,
जब तक वो तुम्हारी कहानी ना लिख दे…!!
43. Quotes
अभी तो असली उड़ान बाकी है,
परिंदे का इम्तिहान बाकी है,
अभी अभी तो लांघा है समुंदर,
अभी तो पूरा असमान बाकी है…!!
44. Quotes
आपका समय सीमित है,
इसीलिए इसे किसी और की
ज़िन्दगी जी कर व्यर्थ मत करो…!!
45. Attitude Motivational Quotes in Hindi Download
गलतियां करने में कोई बुराई नहीं है
लेकिन गलतियों को दोहराना बुरा है…!!
46. Quotes
अगर तुम्हे किसी चीज़ का बदला लेना है
तो खुद को सफल बनाने में लग जाओ,
क्यूंकि मेरी मानो इससे बड़ा बदला यहां कोई नहीं…!!
47. Quotes
सुबह का पेपर दुनिया के बारे में बहुत कुछ सिखा जाता है
थोड़ा समय निकालो और जानो दुनिया को
कि तुम्हें क्या करना है और लोग क्या कर रहे हैं…!!
48. Quotes
सख़्त हाथोँ से भी
फ़िसल जाती हैँ कभी नाज़ुक अंगुलियाँ,
रिश्ते ‘ज़ोर’ से नहीँ
‘प्यार मोहब्बत” से पकड़े जाते हैँ…!!
49. Quotes
कभी कभी किसी की जुनून को देख कर,
अपने आप में भी जुनून आ जाता है…!!
50. Motivational Quotes on Attitude
हमेशा ऐसे लोगों के साथ रहो
जो तुम्हारा LEVELबढ़ाने में मदद करते हैं…!!
Read More>> Positive Quotes in Hindi for Success- पॉजिटिव कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस
मुझे आप लोगो से ये उम्मीद है की आपको Attitude Motivational Quotes in Hindi– ऐटिटूड मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी के पोस्ट अच्छा लगा है। अगर आपको हमारे Attitude Motivational Quotes in Hindi- ऐटिटूड मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी के पोस्ट को अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं, और उन्हें भी बुद्धा की इस अनमोल कोट्स को पड़ने का मौका दे सकते है और अपने जीवन में कैसे पॉजिटिव रखना है वह बता सकते है।
Attitude Motivational Quotes in Hindi- ऐटिटूड मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी के पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!
0 Comments