हेलो दोस्तों, स्वागत है हमारे आज के इस Alone Sad Quotes in Hindi पोस्ट में, जहां पर हमने आप लोगों के लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन अलोन सैड कोट्स इन हिंदी। जिसमें हमने Alone Sad Quotes in Hindi में लिखे गए कुछ बेहतरीन कोट्स लेकर आए हैं। जो आपको बहुत पसंद आएंगे और यह कोट्स अपने अकेलापान दूर करने के लिए आपके मदत करेगा।

अगर किसी इंसान को हम दिल से चाहते हैं और वह हमें धोखा दे या छोड़कर चले जाए तो हमें अकेलापन महसूस होता है और हम दुख के दुनिया में डूब जाते हैं। तब हमें ऐसा लगता है कि हमारे आसपास हमारे लिए कोई है ही नहीं। हम दुनिया में सबसे अकेला इंसान है। यह अकेलेपन ऐसी घटना के जन्म दे सकता है जो आपने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा।
अकेलेपन ऐसी एक बीमारी है जो कोई भी ठीक नहीं कर सकता है। इसके अंदर अगर आप एक बार घुस जाए तो खुद को निकालने का एकमात्र जरिया है आप खुद। अगर आप सोचते हैं जो मेरे आस-पास में कोई भी नहीं है, मैं इस दुनिया में अकेला हूं। तो आप जिंदगी भर अकेले रह जाएंगे आपके साथ कोई नहीं देगा।
और अगर आप लोगों के साथ रहेंगे तो बात करेंगे तो आपके अकेले पान दूर हो जाएगा और आप आपके दुख से धीरे-धीरे वरना लगेंगे और बीते हुए दिन की बातों को भूल जाएंगे आपको पता ही नहीं चलेगा कि कब आप के अकेलेपन कोई दूर चला गया।
इसलिए अपने जीवन में दोस्त बनाया और जितने भी हो सके अपने दोस्त के साथ रहने की कोशिश करें। तभी आप इस अकेलेपन से अपने जीवन को निकाल सकते हैं और एक सुंदर जीवन जी सकते हैं।
दोस्तों आपके इस अकेलेपन को दूर करने के लिए हम भी आपके मदद करने के लिए आज यहां पर लाए हैं कुछ बेहतरीन अलोन कोट्स इन हिंदी। जो आपको इस अकेलेपन से लड़ने के लिए ताकत देगा और आप अपने जीवन में खुश रहेंगे।
दोस्तों हम यह कोट्स बड़ी मेहनत से बहुत से वेबसाइट, बुक्स और सोशल मीडिया अकाउंट से लिए हैं जो सिर्फ आपके लिए है। हम आशा करते हैं कि आपको यह कोट्स कोट्स अच्छे लगेंगे।
अलोन सैड कोट्स इन हिंदी | Alone Sad Quotes in Hindi
1. Sad Alone Status in Hindi
यह मत कहना कि तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा,
मैं खुद तन्हा रहा मगर दिल को तन्हा नहीं रखा…!!
2. Quotes
ब भी मै सुकून के बारे में सोचता हू,
तो मुझे बस तेरी बाहों का ही ख्याल आता है…!!
3. Quotes
जिन्हें पता होता हैं की अकेलापन क्या होता हैं,
ऐसे लोग दुसरो के लिए हमेशा हाज़िर रहते हैं…!!
4. Quotes
दर्द सिर का हो या दिल का,
दोनों बहुत बुरे होते है…!!
5. Alone Sad Quotes in Hindi Images
तन्हा रातें कुछ इस तरह से डराने लगी मुझे,
मैं आज अपने पैरों की आहट से डर गया…!!
6. Quotes
ज़रुरत है मुझे कुछ नए, नफरत करने वालों की,
पुराने ‘वाले’ तो अब चाहने लगे हैं मुझे…!!
7. Quotes
पहले तुम साथ थे तो चलते थे मेरे पैर,
अब तन्हा होकर तो बस लड़खड़ाते है…!!
8. Quotes
जिंदगी ख्वाहिशों का एक मेला है
इस भीड़ में हर कोई ही अकेला है…!!
9. Quotes
बुरा नहीं हूँ मैं मेरी भी कुछ कहानी है,
टूट चुका हूँ मैं, अपनो की मेहरबानी हैं…!!
10. Feeling Alone Status in Hindi
अगर आपको हर किसी का साथ पसंद होता है,
तो दुनिया के सबसे अकेले व्यक्ति आप है…!!
Read More>> Alone Sad Status in Hindi- अलोन सैड स्टेटस इन हिंदी
11. Quotes
तन्हाई सौ गुनी बेहतर है,
झूठे वादों से झूठे लोगों से…!!
12. Quotes
दूरियों का गम नहीं अगर फासले दिल में न हो,
नजदीकियां बेकार है अगर जगह दिल में ना हो…!!
13. Quotes
किसी से नाराजगी इतने वक्त तक ना रखो,
कि वह तुम्हारे बगैर ही जीना सीख जाए…!!
14. Quotes
जिस क़दर उसकी क़दर की हमने,
उस क़दर बेक़दर हो गए हम…!!
15. Alone Sad Quotes in Hindi Download
किसी की कमी जब महसूस होने लगे तो समझो,
ज़िंदगी में उसकी मौजूदगी बहुत गहरी हो चुकी है…!!
16. Quotes
पता नहीं क्यूँ मगर जब जब
तुझसे मेरी बात हो जाती है
ना मेरा दिन #बहुत अच्छा जाता है…!!
17. Quotes
मेरा दिल क्या तोड़ा तुमने,
मेरी हिम्मत भी कभी जुड़ ना पाई…!!
18. Quotes
दिन में हमें तितलियां सताती हैं
और शाम इस दिल को तन्हा कर जाती है…!!
19. Quotes
चालाकी कहा मिलती है मुझे भी बताओ दोस्तों,
हर कोई ठग लेता है जरा सा मीठा बोल कर…!!
20. Sad Alone Quotes in Hindi
इंसान का अकेलापन हर किसी से नहीं,
अपने ही जैसे किसी दूसरे का साथ पाकर खत्म होता है…!!
Read More>> Radha Krishna Status in Hindi- राधा कृष्ण स्टेटस इन हिंदी
21. Quotes
जब रहना है तन्हा तो फिर रोना कैसा,
जो था ही नहीं अपना उसे खोना कैसा…!!
22. Quotes
प्यार उससे नहीं होता जिसके साथ रहा जाए,
प्यार तो उससे होता है जिसके ना रहा जाए..!!
23. Quotes
दिल तो करता हैं की रूठ जाऊँ कभी बच्चों की तरह,
फिर सोचता हूँ कि मनाएगा कौन.?
24. Quotes
मुझे इसलिए भी लोग कमज़ोर समझते है ,
मेरे पास ताक़त नहीं किसी का दिल तोड़ने की…!!
25. Alone Sad Quotes in Hindi Facebook
जिस क़दर उसकी क़दर की हमने,
उस क़दर बेक़दर हो गए हम…!!
26. Quotes
कितनी फ़िक्र है कुदरत को मेरी तन्हाई की,
जागते रहते हैं रात भरसितारे मेरे लिए…!!
27. Quotes
चांद जैसी फितरत है मेरी,
वो आसमां में अकेला है
मैं इस जहाँ में अकेला हूँ…!!
28. Quotes
साथ में जिसके एक दिन दुनिया चलती है
वह शक्श अकसर शुरू में तन्हा चलता है…!!
29. Quotes
शब्द …मन..जज़्बात,
एक एक करके सब खामोश हो गए…!!
30. Alone Status in Hindi
इंसान अकेलेपन का नहीं,
किसी के साथ का शिकार बनता है…!!
Read More>> Sad Quotes in Hindi About Life- सैड कोट्स इन हिंदी अबाउट लाइफ
31. Quotes
तू अहसान कर फिर जता दे और बड़ा बन जा,
मै बेकार था मुझे बेकार ही रहने दे,
जा तू खुदा बन जा…!!
32. Quotes
इश्क़ वो नहीं जो तुझे मेरा कर दे,
इश्क़ वो है जो तुझे किसी और का ना होने दे…!!
33. Quotes
मुझे ढूंढने की कोशिश अब न किया कर,
तूने रास्ता बदला तो मैंने मंज़िल बदल ली…!!
34. Quotes
हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं,
पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं…!!
35. Alone Sad Quotes in Hindi Whatsapp
सुना है प्यार में लोग जान तक दे देते है,
पर जो लोग वक्त नहीं देते वो जान क्या देंगे…!!
36. Quotes
37. Quotes
बस ‘आंखों’ ने रोना छोड़ा है
दिल तो आज भी रोता है…!!
38. Quotes
खुद को खोकर मिले थे तुम,
मगर तुमको खोकर मैं नहीं मिल पा रहा हूं…!!
39. Quotes
अक्सर अकेलेपन से वही गुजरता है
जो जिंदगी में सही फैसलों को चुनता है…!!
40. Alone Attitude Status in Hindi
आपकी अच्छी आदतें ही
आपके अकेलेपन की सच्ची साथी है…!!
Read More>> Love Quotes in Hindi for Wife- लव कोट्स इन हिंदी फॉर वाइफ
41. Quotes
आज परछाई से पूछ ही लिया मैंने,
क्यों चलते हो साथ मेरे,
साफ़ कह दिया उसने हंसके,
और कोई है साथ तेरे…!!
42. Quotes
जो प्यार सच में होता है न,
वो लाइफ में एक ही बार होता है…!!
43. Quotes
तेरी आँखों से यूँ तो सागर भी पिए है मैंने,
तुझे क्या खबर जुदाई के दिन कैसे जिए है मैंने…!!
44. Quotes
उसने कहा तुम सबसे अलग हो,
सच कहा और कर दिया मुझे सबसे अलग…!!
45. Alone Sad Quotes in Hindi 2 Line
हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं,
पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं…!!
46. Quotes
प्यार भी हम करें, ‘इन्तजार’ भी हम,
जताये भी हम और रोयें भी हम…!!
47. Quotes
बर्बादियों का हसीन एक मेला हूँ मैं,
सबके रहते हुए भी बहुत अकेला हूँ मैं…!!
48. Quotes
यूँ तो हर रंग का मौसम मुझसे वाकिफ है मगर
रात की तन्हाई मुझे कुछ अलग ही जानती है…!!
49. Quotes
कुछ खामोश कुछ गुमशुदा से हैं,
हम आज तेरे बिन खुद से जुदा जुदा से हैं हम…!!
50. Sad Alone Life Status in Hindi
आप सबसे ज़्यादा अकेले तब होते है,
जब आप किसी का साथ पाने की कोशिश में होते है…!!
Read More>> Romantic Quotes in Hindi on Love- रोमांटिक कोट्स इन हिंदी ऑन लव
मुझे आप लोगो से ये उम्मीद है की आपको Alone Sad Quotes in Hindi– अलोन सैड कोट्स इन हिंदी के पोस्ट अच्छा लगा हो। अगर आपको हमारे Alone Sad Quotes in Hindi- अलोन सैड कोट्स इन हिंदी पोस्ट अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं, और उन्हें भी अलोन सैड स्टेटस इन हिंदी को अपने दोस्तों को भेजने का मौका दे सकते हैं।
Alone Sad Quotes in Hindi- अलोन सैड कोट्स इन हिंदी के पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!
0 Comments