
Latest Best Friend Shayari in Hindi- बेस्ट फ्रेंड शायरी इन हिंदी
1. Friendship Shayari

“तकदीर लिखने वाले
एक एहसान करदे…
मेरे दोस्त की तकदीर में
एक मुस्कान लीखदे…!”
2. Best Friend Shayari

“दोस्ती में दोस्त,
दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है
जब जुदा होता है…!”
3. Best Friend Shayari

“तेरी दोस्ती में जिंदगी में
तूफ़ान मचाएंगे,
तेरी दोस्ती में दिल के
अरमान सजाएंग…
अगर तेरी दोस्ती जिंदगी
भर साथ दे,
तो हम दोस्ती में मौत को भी
पीछे छोड़ आएंगे…!!”
4. Best Friend Shayari

“तारों में अकेले चांद
जगमगाता है,
मुश्किलों में अकेले इंसान
डगमगाता है…
काटों से मत घबराना मेरे
दोस्त,
क्योंकि काटों में भी गुलाब
मुस्कुराता है….!!”
5. Best Friend Shayari in Hindi with Images

“रिश्तों से बड़ी चाहत और
क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत और
क्या होगी…
जिसे दोस्त मिल सके कोई
आप जैसा,
उसे ज़िंदगी से कोई और
शिकायत क्या होगी…!!”
6. Best Friend Shayari

“जिसे दिल की कलम ओर मोहब्बत
की इंक कहते है,
जिसे लमहों की किताब ओर यादों
का कवर कहते है,
यही वो सब्जेक्ट है जिसे friendship
कहते है…!”
7. Best Friend Shayari

“दूर हो या पास
दोस्ती भुलाई नहीं जाती…
जिस खुशी मै दोस्त ना हो समिल
वो खुशी मनाई नही जाती…!”
8. Best Friend Shayari

“एक चाहत है
तेरे साथ जीने की ऐ-दोस्त…
वरना पता तो हमे भी है
कि मरना तो अकेले ही है…!”
9. Best Friend Shayari

“मुस्कान का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तो का तोल नहीं होता…
दोस्त तो मिल जाते है हर रास्ते पर,
लकिन हर कोई आपकी तरह
अनमोल नहीं होता…!!”
10. Beautiful Dosti Shayari

“दोस्त का प्यार दुआ से कम
नही होता,
दोस्त दूर हो फिर भी कोई गम
नही होता…
प्यार में अक्सर कम हो जाती
है दोस्ती,
पर दोस्ती में प्यार कभी कम
नही होता…!!”
Best Dosti Love Shayari in Hindi
11. Best Friend Shayari
“मुस्कराहट का कोई मोल
नहीं होता,
कुछ रिश्तों का कोई तोल
नहीं होता…
लोग तो मिल जाते है हर मोड़
पर लेकिन,
हर कोई आपकी तरह अनमोल
नहीं होता…!”
12. Best Friend Shayari
“दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,
दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान
देती है…
अरे सच्ची दोस्ती तो वो है,
जो पानी में गिरा हुआ आंसू
भी पहचान लेती है…!!”
13. Best Friend Shayari
“दोस्ती की हवा लगने दो मुझे,
किसी का अच्छा दोस्त बनने
दो मुझे…
प्यार में तो मुझे भी दर्द ही मिला,
अब दोस्ती का फ़र्ज़ अदा
करने दो मुझे…!!”
14. Best Friend Shayari
“तेरी दोस्ती के लिए
अपना दिल तोड़ सकता हु…
लेकिन अपने दिल के लिए
तेरी दोस्ती नहीं तोड़ सकता…!!”
15. Best Friend Shayari in Hindi for Whatsapp

“मै अपनी हर खुशी हर गम,
सिर्फ उसी के साथ बात ता हूं…
मेरा एक कमिना दोस है,
जिसे मै अपनी जान मानता हूं…!!”
16. Best Friend Shayari
“सवाल पानी का नहीं सवाल
प्यास का है
सवाल सांसो का नहीं सवाल
मौत का है…
तो दुनिया में बहुत मिलते है
सवाल दोस्ती का नहीं सवाल
ऐतवार का है…!!”
17. Best Friend Shayari
“काश दिल की आवाज़ में इतना
असर हो जाए,
की हम जैसे याद करे उसको
खबर हो जाए…
रब से यही दुआ है हमारी,
की जिसे आप चाहे वो आपका
हमसफ़र हो जाए…!!”
18. Best Friend Shayari
“हम तो बस इतना उसूल रखते है,
जब हम तुझे कुबूल करते है,
तो तेरा सब कुछ कुबूल करते है…!”
19. Best Friend Shayari
“वो सिर्फ
बेस्ट फ्रेंड ही नहीं
दुनिया है मेरी…!”
20. Best friend Shayari in English and Hindi

“मतलब के रह गए रिश्ते
मतलब के रह गए प्यार
मिलते नहीं है ये हमसे…
ओर कहते है खुदको
हमारा जिग्री यार…!!”
Royal Attitude Status in Hindi for Boy
21. Best Friend Shayari
“दोस्ती के लिए दोस्ती जैसा
अहसास चाहिए,
मुश्किल हो रहना जिसके बिना
वो प्यास चाहिए…
दोस्ती वही सच्ची होती है
जो कायम रहे हमेशा,
क्योंकि दोस्ती के लिए जगह
दिल में खास चाहिए…!!”
22. Best Friend Shayari
“उपर वाले ने दौलत भले
ही कम दी हो,
लेकिन दोस्त सारे दिलदार
दिए है…!”
23. Best Friend Shayari
“कोई कहता है दोस्ती नाश
बन जाती है,
कोई कहता है दोस्ती सज़ा
बन जाती है…
पर हम कहते है आपसे,
दोस्ती अगर सच्चे दिल से करो…
तो दोस्ती ही जीने की वजह
बन जाती है…!!”
24. Best Friend Shayari
“ऐ दोस्त
खुदा करे
हमारी दोस्ती
इतनी गहरी हो…
करतूत मेरी हूँ
और बे-इज़ती तेरी हो…!”
25. Best Friend Shayari in Hindi for Facebook

“होंगे बहुत यार हमारे
पर हमे उनसे क्या
हमे तो वो याद आते है…
जो रोज पिछली बेंच पर
हमारे साथ बैठता था…!!”
26. Best Friend Shayari
“सफ़र दोस्ती का कभी ख़त्म न होगा,
दोस्तों मेरा प्यार कभी कम न होगा…
दूर रहकर भी रहेगी महक इसकी,
हमें कभी बिछड़ने का ग़म न होगा…!”
27. Best Friend Shayari
“आदतें अलग हैं मेरी दुनिया वालों से,
दोस्त कम रखता हूँ पर लाजवाब रखता हूँ…!!”
28. Best Friend Shayari
“दिन भर काटना मुश्किल सा हो गया था
जाने के बाद उसके ए खुद…
हीरे जैसा दोस्त देने के लिए
तेरा शुक्रिया…!!”
29. Best Friend Shayari
“चुप हो किस वजह से
हमें मालूम नहीं मगर…
दिल डूब सा जाता है, जब
तुम बकवास नहीं करते…!!”
30. बेस्ट फ्रेंड शायरी इन हिंदी

“दोस्ती तो झोका है हवा का
दोस्ती तो नाम है वफा का…
ओर ok लिए चाहे कुछ भी हो
हमारे लिए तो तोहफा है खुदा का…!!”
Heart Touching Shayari of a Love in Hindi
31. Best Friend Shayari
“प्यार करने वालों की किस्मत
खराब होती है,
हर वक़्त इन्तहा की घड़ी साथ
होती है…
वक़्त मिले तो हर रिश्तो का
किताब खोल के देख लेना भाई,
दोस्ती हर रिश्ते से लाजवाब
होती है…!!”
32. Best Friend Shayari
“कुछ लोग भूल के भी भुलाये
नहीं जाते,
ऐतबार इतना है कि आजमाये
नहीं जाते…
हो जाते हैं दिल में इस तरह
शामिल कि,
उनके ख्याल दिल से मिटाये
नहीं जाते…!!”
33. Best Friend Shayari
“लाख दोस्त होंगे तेरे मगर,
तेरी दोस्ती को महसूस सिर्फ
मेने किया है…
34. Best Friend Shayari
“काश कोई लोटा डे स्कूल के वो दिन
जब हम दोस्त रेह ना पाते थे
किसी एक के बिन…!!”
35. Best Friend Shayari in Hindi 2 Line

“सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने
नहीं देते,
न किसी कि नजरों मे न किसी
के कदमों में…!!”
36. Best Friend Shayari
“तू चाँद है शरमाया न कर,
फूल से चहरे को मुरझाया न कर…
जब तक तेरा दोस्त बन कर हम ज़िंदा है,
तब तक किसी बा बात से घबराया न कर…!!”
37. Best Friend Shayari
“दोस्ती वो नहीं होती, जो जान देती है
दोस्ती वो नही होती जो मुस्कान देती है…
दोस्ती तो वो होती है
जो दोस्ती को प्यार का नाम देती हैं…!!”
38. Best Friend Shayari
“गुनाह करके सजा से डरते है,
ज़हर पी के दवा से डरते है…
दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमें,
हमें तो दोस्तों के खफा होने से दर लगता है…!!”
39. Best Friend Shayari
“खुश हु तब तक
मेरा दोस्त मेरे साथ है जब तक…!”
40. Funny Friendship Shayari in Hindi

“दोस्त रूठ जाते है
पर दोस्ती कभी नहीं टूटती….
नाराजगी चाहे कितनी भी हो
दोस्ती कभी नहीं छूट ती…!!”
Royal Attitude Status in Hindi for Girl
41. Best Friend Shayari
“न जाने किस मिट्टी से खुदा ने
तुमको बनाया है,
अनजाने में इक ख्वाब इन आँखों
को दिखाया है…
मेरी हसरत थी हमेशा से खुदा से
मिलने की दोस्त,
शायद इसीलिये किस्मत ने मुझे
तुमसे मिलाया है…!!”
42. Best Friend Shayari
“दिन हुआ है तो रात भी होगी,
हो मत उदास कभी बात भी होगी…
इतने प्यार से दोस्ती की है,
जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी…!!”
43. Best Friend Shayari
“दोस्ती होती है दिल राज़ बताने
के लिए,
हम अपनी हानाशी मिटा दें आपको
हँसाने के लिए…
मिलाने की तो आपको फुर्सत
नहीं,
तो हम समास करते हैं अपनी
याद दिलाने के लिए…!!”
44. Best Friend Shayari
“एक तेरी यारी का ही
सातों जनम हक़दार हूँ मैं
तेरा यार हूँ मैं…!!”
45. Best Friend Shayari in Hindi with Images Download

“खींच कर उतार देते हैं
उम्र की चादर
ये कम्बख्त दोस्त कभी बूढ़ा
नहीं होने देते…!!”
46. Best Friend Shayari
“फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आँगन में हो घर तेरा…
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा…!!”
47. Best Friend Shayari
“क्या कहे कुछ कहा नही जाता,
दर्द मीठा है पर रहा नही जाता…
दोस्ती हो गई इस कदर आपसे,
बिना याद किये बिना रहा नहीं जाता…!!”
48. Best Friend Shayari
“नफरत को हम प्यार देते है,
प्यार पे खुशियाँ वार देते है…
बहुत सोच समझकर हमसे
कोई वादा करना,
ऐ दोस्त हम वादे पर
ज़िन्दगी गुजार देते है…!!”
49. Best Friend Shayari
“दोस्ती ग़ज़ल है गुनगुनाने के लिए,
दोस्ती नगमा है, निभाने के लिये…
ये वो ज़ज्बा है जो सभी को मिलता नहीं,
क्यों की होसला चाहिए दोस्ती निभाने के लिए…!!”
50. Best Friendship Shayari Hindi

“गुनाह करके सजा से डरते है,
ज़हर पी के दवा से डरते है…
दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमे,
हम दोस्तों के खफा होने से डरते है…!!”
अगर आप चाहते हैं कुछ बेहतरीन Friendship Shayari in Hindi, तो यह Best Friend Shayari in Hindi– बेस्ट फ्रेंड शायरी इन हिंदी के इस पोस्ट आपके काम आ सकते हैं। और इसमें दिए गए Best Friend Shayari in Hindi- बेस्ट फ्रेंड शायरी इन हिंदी को आप पड़ सकते हैं और अच्छा लगे तो किसी के साथ शेयर भी कर सकते हैं।
मुझे आप लोगो से ये उम्मीद है की आपको यह Best Friend Shayari in Hindi- बेस्ट फ्रेंड शायरी इन हिंदी की पोस्ट आपको अच्छी लगी है, अगर आपको यह अच्छी लगी तो यह Best Friend Shayari in Hindi- बेस्ट फ्रेंड शायरी इन हिंदी के पोस्ट को हर जगह अपने दोस्तो के साथ शेयर करें।
Best Friend Shayari in Hindi- बेस्ट फ्रेंड शायरी इन हिंदी के पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद।
0 Comments