Advertisements
Advertisements

Funny Friendship Shayari in Hindi: फनी फ्रेंडशिप शायरी के इस आर्टिकल में हम आप लोगों के लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन Funny Friendship Shayari Collection। यह (Funny Friendship Shayari) फनी फ्रेंडशिप शायरी आपके फ्रेंड को भेजने के लिए और हँसाने के लिए काम आयेंगे।

दोस्ती क्या है? खैर, दोस्ती एक स्पष्ट परिभाषा के लिए एक अवधारणा या एक रिश्ता बहुत विशाल है। वास्तव में, यह हमेशा बेहतर-अपरिभाषित रहता है। हालांकि व्यावहारिक उद्देश्यों के लिए, दोस्ती आपसी पसंद, आपसी सम्मान, आपसी प्रेम और पारस्परिकता की एक पूरी असीम दुनिया पर आधारित होती है।

कुछ दोस्त तुरंत बन जाते हैं, आपसी पसंद के पहले आदान-प्रदान पर या उस कहावत के अनुसार ‘पहली नजर में प्यार’ को ‘पहली नजर में दोस्ती’ से बदल दिया जाता है, जबकि कुछ अन्य को एक आदर्श रिश्ते में खिलने में समय लगता है।

मित्र होने के लिए सब कुछ समान होना आवश्यक नहीं है: दोस्तों के बिल्कुल विपरीत हित या विचारधारा या जुनून या पेशे हो सकते हैं और फिर भी सबसे अच्छे दोस्त हो सकते हैं। ध्यान रहे, जैसे दोस्ती स्वर्ग में नहीं बनते, वे तकनीकी रूप से ‘धरती में ही बनते है ।

funny friendship shayari in hindi

क्या आप दोस्तों के लिए Funny Friendship Shayari खोज रहे हैं ? फिर आप सही जगह पर आ गए हैं, यहाँ हमने Funny Friendship Shayari के लिए एक संग्रह बनाया है जिसमें Funny Friendship Shayari भी शामिल हैं। दोस्त जिंदगी के लिए बहुत जरूरी होते हैं, वो हमें जिंदगी के असली मजा का एहसास कराते हैं। उनके बिना जिंदगी एक आपदा, निराशा से भरी हो जाती है।

आप अपने फ्रेंड को हँसाने के लिए Funny Friendship Shayari को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है। तो मुझे आशा है कि आप हमारे Funny Friendship Shayari संग्रह का आनंद लेंगे।

फनी फ्रेंडशिप शायरी | Funny Friendship Shayari in Hindi

1. Funny Friendship Shayari Hindi

Advertisements
funny friendship shayari in hindi

“तेरे लिए तो
जान भी हाजिर है…दोस्त,
बस मांगना मत कभी…!!”

2. Shayari

funny friendship shayari in hindi

“आपकी सूरत मेरे दिल में ऐसे
बस गई है,
जैसे छोटे से दरबाजे में भैंस
फस गई है…!!”

3. Shayari

funny friendship shayari in hindi

इश्क को सर का दर्द कहने
वाले सुन,
हमने तो ये दर्द अपने सर
ले लिया…
हमारी निगाहों से बचकर वो
कहाँ जायेंगे,
हमने उनके मोहल्ले में ही घर
ले लिया…!!”

4. Shayari

funny friendship shayari in hindi

“पैसा नहीं होने के कारन बहुत
मिल जायेंगे पढाई छोड़ने वाला,
पर पैसा नहीं होने के कारण दारू,
बीड़ी ,सिगरेट, गुटखा,तम्बाकू,
छोड़ने वाला कोई नहीं मिला…!!”

5. Funny Friendship Shayari in Hindi Download

funny friendship shayari in hindi

“तुम्हारी याद दिल से जाने
नहीं देंगे,
तुम्हारे जैसा दोस्त खोने भी
नहीं देंगे,
रोज़ शराफ़त से सन किया
करो वरना,
एक कान के निचे देंगे और रोने
भी नहीं देंगे…!!”

6. Shayari

funny friendship shayari in hindi

“आधी रात को हम दोस्तों की
सोई आत्मा को जगाते हैं,
और उनके जागने के बाद,
हम ख़ुद सो जाते हैं…!!”

7. Shayari

funny friendship shayari in hindi

“पी लेंगे तुम्हारे हर एक
आँसू,
कभी अपनी महफ़िल में बैठाकर
तो देखों…
भाभी कहोगे तुम अपनी
गर्लफ्रेंड को
कभी हमसे मिलाकर
तो देखो…!!

8. Shayari

funny friendship shayari in hindi

“ये मत सोचना की Friendship
करके भूल जायेंगे तुम्हें,
दूर रहकर भी चाहेंगे तुम्हें,
अगर दोस्त बनकर रास ना
आये तो…
भूत बनकर आयेंगे और
डरायेंगे तुम्हें…!!”

9. Shayari

funny friendship shayari in hindi

“इश्क में ख्याल बहुत है इश्क
के चर्चे बहुत है
सोचते है हम भी करले
इश्क पर सुना है
इश्क में खर्चे बहुत है…!!”

10. Hindi Funny Friendship Shayari

funny friendship shayari in hindi

“दिल से निकली बात दिल को
छू जाती है,
ये अक्सर अनोखी बात रह
जाती है…
कुछ लोग दोस्ती के मायने
बदल देते है,
पर किसी की दोस्ती से
दुनिया बदल जाती है…!!

Read More>> Thoughts for Friends in Hindi- बेस्ट थॉट्स फॉर फ्रेंड्स

11. Shayari

“कल रात बार में बैठकर
मैंने सोचा कि
मुझे शराब पीना छोड़
देना चाहिए…
फिर याद आया नशे में
इतना बड़ा फैसला लेना
ठीक नहीं होगा…!!”

12. Shayari

“मेरे दोस्त तुम भी लिखा
करो शायरी
तुम्हारा भी मेरी तरह नाम
हो जायेगा…
जब तुम पर भी पड़ेंगे अंडे
और टमाटर
तो शाम की सब्जी का इंतजाम
हो जायेगा…!!”

13. Shayari

“ज़िन्दगी लम्बी हैं दोस्त
बनाते रहों,
दिल मिले ना मिले हाथ
मिलते रहो…!!”

14. Shayari

“आधी रात को हम दोस्तों की
सोई आत्मा को जगाते हैं,
और उनके जागने के बाद,
हम ख़ुद सो जाते हैं…!!”

15. Funny Friendship Shayari in Hindi for Whatsapp

funny friendship shayari in hindi

“भगवान् करें
हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो,
करतूतें मेरी हो और
बेइज़्ज़ती तेरी हो…!!”

16. Shayari

“लड़कियों से प्यार न
करना क्योंकि,
दिखती हैं हीर की तरह,
लगती हैं खीर की तरह,
दिल में चुभती हैं तीर
की तरह,
और छोड़ जाती हैं फकीर
की तरह…!!

17. Shayari

“दोस्त समझते हो तो दोस्ती
निभाते रहना,
हमें भी याद करना खुद भी
याद आते रहना…
हमारी तो हर ख़ुशी दोस्तों
से ही है,
हम खुश रहें या ना आप यूँ
ही मुस्कुराते रहना…!!

18. Shayari

“डर भागाने के लिए mountain dew
जितनी चाहे
पि लो डर तो सिर्फ दारु पीने से
ही दूर होता है…!!”

19. Shayari

“काश प्यार का इन्शुरन्स
हो जाता,
प्यार करने से पहले प्रीमियम
भरवाया जाता.
प्यार में वफ़ा मिली तो
ठीक वर्ना,
बेवफाओं पे जो खर्चा होता
उसका क्लेम तो मिल जाता…!!”

20. Funny Friendship Shayari in English

funny friendship shayari in hindi

“ऐ दोस्त, हर ख़ुशी तेरी
तरफ़ मोड़ दूँ,
तेरे लिए चाँद तारे तक
तोड़ दूँ,
खुशियों के दरवाजे तेरे लिए
खोल दूँ,
इतना काफी हैं या दो-चार झूठ
और बूल दूँ…!!

Read More>> Shero Shayari in Hindi on Love- शेरो शायरी इन हिंदी ऑन लव

21. Shayari

“दोस्त रूठे तो रब रूठे,
फिर रूठे तो जग छुटे,
फिर रूठे तो दिल तुटे,
अगर फिर भी रूठे तो…
उतार चप्पल और मार साले को…
जबतक चंप्पल ना तूटे…!!”

22. Shayari

“बागों के सारे फूल गिर जातें है
जब तू आती है,
अंधी है क्या देख कर चला कर
गमलो से क्यों टकराती है…!!”

23. Shayari

“हम दिलफेक आशिक़ हर काम
में कमाल कर दे,
जो वादा करे वो पूरा हर हाल
में कर दे,
क्या जरुरत है लड़कियों को
लिपस्टिक लगाने की,
हम चूम-चूम के ही होंठ
लाल कर दें…!!”

24. Shayari

“गली मैं बदनामी इतनी है की…
बच्चे के लिए चिप्स लेने जाओ…
तो दुकानदार पूछता है …
“आज भी पीने का प्रोग्राम है…!!”

25. Funny Friendship Shayari in Hindi with Images

funny friendship shayari in hindi

“आँखों में आँसू चेहरे पे
हँसी है,
साँसों में आहें दिल में
बेबसी है,
पहले क्यों नहीं बताया
यार,
के दरवाजे में तेरी ऊँगली
फंसी है…!!”

26. Shayari

“जिधर देखो इश्क़ क बीमार
बैठे ह,
हज़ारों मर गए लाखों तैयार
बैठे ह,
बर्बाद होते हैं लड़कियों
के पीछे,
और कहते है की बेरोजगार
बैठे ह…!!”

27. Shayari

“मरी हँसी का हिसाब कौन
करेगा,
मेरी गलती को माफ़ कौन
करेगा,
ऐ ख़ुदा मेरे दोस्तों को सलामत
रखना,
वरना मेरी शादी में “नागिन डांस”
कौन करेगा…!!”

28. Shayari

“जिंदगी रही तो साथ
निभाऊंगा #दोस्तों
अगर भूल गया तो समझ
लेना की
#शादी हो गयी हैं…!!”

29. Shayari

“तेरे इश्क ने सरकारी दफ्तर
बना दिया दिल को,
न कोई काम करता है न
कोई बात सुनता है…!!”

30. Funny Shayari in Hindi

funny friendship shayari in hindi

“अरे ओ प्रेम पुजारी,
बात मानो ये हमारी,
नारी के चक्कर में,
कभी मत भूलों यारी,
लात मारेगी ये नारी तो
याद आएगी यारी,
ये जानकारी है सारी,
जनहित में जारी…!!”

Read More>> Love Good Night Quotes in Hindi- लव गुड नाईट कोट्स

31. Shayari

“एक तुम हो कितनी सच्ची हो,
एक तुम हो कितनी प्यारी हो,
एक तुम हो कितनी अच्छी हो,
और एक हम है झूठ पे
झूठ बोले जा रहे हैं…!!”

32. Shayari

“कभी हौसला भी आजमा
लेना चाहिए,
बुरे वक़्त में मुस्कुरा लेना
चाहिए,
अगर सांतवे दिन भी खुजली
ना मिटे तो,
आठवें दिन नहा लेना
चाहिए…!!”

33. Shayari

“दोस्त तू है मेरा सबसे
न्यारा,
तुझे मुबारक हो तेरा
जन्मदिन ओ यारा…
किसी की कभी नजर
ना लगे तुझे,
कभी उदास ना हो ये
चहेरा प्यारा प्यारा…
जन्मदिन की बहोत
बहोत शुभकामनायें…!!”

34. Shayari

“अरे ओ प्रेम पुजारी,
बात मानों ये हमारी,
नारी के चक्कर में,
मत भूलों कभी यारी,
लात मारेंगी ये नारी,
याद आयेंगी यारी,
ये जानकारी है सारी,
जनहित में जारी…!!”
—फ्रेन्डशिप डे की बधाईयाँ—

35. Funny Friendship Shayari in Hindi Image

funny friendship shayari in hindi

“जिन्हें कोयल समझा, वो कौवा
निकला,
दोस्ती के नाम पर हौवा
निकला,
जो रोका करते थे हमें शराब
पीने से
आज उनकी जेब में पौवा
निकला…!!”

36. Shayari

“न वफा का जिकर होगा,
न वफा कि बात होगी,
अब मोहब्बत जिससे भी होगी,
गेहूँ काटने के बाद होगी…!!”

37. Shayari

“आज तुम पे आँसुओं की
बरसात होगी,
फिर वही कडकती काली
रात होगी,
एस.एम.एस. न करके तूने
जो दिल दुखाया मेरा,
जा तेरे बदन में खुजली
सारी रात होगी…!!

38. Shayari

“मेरे कफन में बोतल
छुपा दो,
शमशान में पिया
करूंगा,
जब हिसाब मांगेगा
खुदा,
तो पैग बना कर दिया
करूंगा…!!”

39. Shayari

“हाथ क्या मिलाया कुछ
दोस्तों से,
कम्बख्त दुःख की सारी
लकीरें मिटा गए…!!”

40. Funny Shayari On Friendship in Hindi

funny friendship shayari in hindi

“बहुत मस्त हो तुम लोगो की
नजरो से बचके रहो.
आँखों में काजल के साथ,
गले में भी निम्बू मिर्ची
की माला लटकाया करो….!!”

Read More>> Good Night Motivational Quotes in Hindi- गुड नाइट मोटिवेशनल कोट्स

41. Shayari

“ख़ुदा ने जब तुम्हें बनाया
होगा,
कन्फूजन का एक लम्हा
आया होगा,
कभी मंकी तो कभी डंकी बनाना
चाहा होगा,
और बाद में दोनों का मिक्स्चर
पंसद आया होगा…!!”

42. Shayari

“अच्छे दोस्त को रूठने पर
हमेशा मनाना चाहिए
क्योंकि,
वो कमीना
हमारे सारे राज़
जानता होता है..!!”

43. Shayari

“ना रखो ज़रूरत सितारों की
ना खुवाइश रखो फालतू यारों की
बस एक दोस्त रखो हमारे जैसा
जो वाट लगा दे हजारों की…!!

44. Shayari

“तेरे इश्क का बुखार है
मुझको,
और हर चीज खाने की
मनाही है,
एक इश्क के हकीम ने
सिर्फ,
तेरे चमन की मौसमी
बताई है…!!”

45. Funny Friendship Shayari in Hindi 140 Character

funny friendship shayari in hindi

“किसी ने महब्बत में धोखा
खाया है
तो किसी ने कसम खायी है
हम तो वो आसिक है
जिस ने सिर्फ और सिर्फ
जूती खायी है…!!”

46. Shayari

“ज़रूरी नही हर दोस्त
हमदर्द हो,
कुछ दोस्त सर दर्द भी
होते है…!!”

47. Shayari

“मैं तुम्हारे सफेद बालों को
दिल से सम्मान देता हूँ।
जन्मदिन की हार्दिक
शुभकामनाएं
देख भाई
सब एक एक करके बर्थडे
विश करेंगे
कोई भी धक्का-मुक्की
नहीं करेंगा…!!”

48. Shayari

“जिन्हें कोयल समझा,
वो कौवा निकला,
दोस्ती के नाम पर हौवा
निकला,
जो रोका करते थे हमें शराब
पीने से
आज उनकी जेब में पौवा
निकला…!!”

49. Shayari

“इन अश्कों की आंखों से जुदाई
कर देना,
अपने दिल से सारे गमो की
जुदाई कर देना,
अगर फिर भी दिल न लगे
जाने वफ़ा,
तो आकर मेरे घर की सफाई
कर देना…!!”

50. Funny Shayari on Dost in Hindi

funny friendship shayari in hindi

“न जाने कब कोई अपना
रूठ जाएँ,
न जाने कब कोई अश्क आँखों
से छूट जाए,
कुछ पल हमारे साथ भी मुस्कुरा
लिए करो ऐ दोस्त,
न जाने कब तुम्हारे दांत
टूट जाएँ…!!

Read More>> Good Morning Quotes in Hindi With Photo- गुड मॉर्निंग कोट्स इन हिंदी विथ फोटो

मुझे आप लोगो से ये उम्मीद है की आपको Funny Friendship Shayari in Hindi- फनी फ्रेंडशिप शायरी की पोस्ट आपको अच्छी लगी है, अगर आपको यह अच्छी लगी तो Funny Friendship Shayari in Hindi- फनी फ्रेंडशिप शायरी के पोस्ट को हर जगह अपने दोस्तो के साथ शेयर करें।

Funny Friendship Shayari in Hindi- फनी फ्रेंडशिप शायरी के पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *