हेलो दोस्तों, स्वागत है हमारे आज के इस Hindi Sher Shayari, Shayari in Hindi के इस पोस्ट में, जहां पर हमने आप लोगों के लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन हिंदी शेर शायरी। जो कि आपको बहुत पसंद आएंगे और आप अपने गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड या फिर दोस्तों के साथ शेयर कर सकेंगे।
शेर शायरी एक ऐसी चीज है जिसके मदद से हम अपने दिल की भावनाओं को प्रकट करने की कौशिस करते हैं। हम शेर शायरी के मदद से किसी दूसरे को हमारे मन की आवाज की अहसास करा सकते है। हमारे बिच में ऐसा बहुत लोग है जिहोने शेर शायरी के जरिए अपने दिल की बात को, किसी के सामने रखने की कोशिश करते है।

शेर शायरी के एक फायदा यह है कि आप अगर किसी बात को अपने मुंह से कह नहीं पा रहा है, तो आप उस बात को शेर शायरी के माध्यम से कह सकते हैं। अगर सामने वाला समझ सके तो। मान लीजिए आप अपने गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को प्रपोज करना चाहते हैं। लेकिन मुंह से कह नहीं पा रहा है, तो आप शेर शायरी का सहारा ले सकते हैं। जिससे आपका काम बहुत ही आसान हो जाएगा।
हमारे आसपास में बहुत से शायर है, जिन्होंने बहुत सारी शायरी लिखी है। उन्होंने लव शायरी, सैड शायरी और जिंदगी के ऊपर बहुत सारी शायरी लिखी है। जिसकी मदद से आप अपने काम को बड़ी आसानी से कर सकते हैं। अगर आपको शायरी लिखना नहीं आता तो।
दोस्तों अगर आप भी ढूंढ रहे हैं इंटरनेट पर कुछ बेहतरीन हिंदी शेर शायरी। तो हमारे यह पोस्ट आपके लिए है। क्योंकि हमने यहां पर लेकर आए हैं बहुत सारी वेबसाइट बुक और सोशल मीडिया से बहुत से शायरों के लिखी हुई शायरी। जो आपको बहुत पसंद आएंगे और आपको मदद करेंगे किसी ओर को आपके मन के बात को समझाने के लिए।
हिंदी शेर शायरी | Hindi Sher Shayari, Shayari in Hindi
1. Shayari in Hindi
सारी दुनिया के रूठ जाने से मुझे कोई गरज नहीं
बस एक तेरा खामोश रहना मुझे तकलीफ देता है…!!
2. Shayari
मेरे खातिर जज्बात यूं ही नहीं मरे है उसके
लगता है किसी ने कान भरे हैं उसके…!!
3. Shayari
दुश्मनी लाख सही खत्म न कीजे रिश्ता
दिल मिले न मिले हाथ मिलाते रहिए…!!
4. Shayari
ये हँसी भी कोई नक़ाब है जहाँ चाहा हम ने गिरा लिया
कभी उसका दर्द छुपा गये कभी पना दर्द छुपा गये…!!
5. Hindi Sher Shayari Image
दिल के रिश्ते का कोई नाम नहीं होता
हर रास्ते का मुकाम नहीं होता
अगर निभाने की चाहत हो दोनों तरफ
तो कसम से कोई रिश्ता नाकाम नहीं होता…!!
6. Shayari
जब कुछ नहीं रहा पास तो…
रख ली तन्हाई संभाल कर मैंने…
ये वो सल्तनत है जिसके बादशाह भी हम…
वजीर भी हम हैं और फकीर भी हम…!!
7. Shayari
हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे…
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे…!!
8. Shayari
बहुत पहले से उन कदमों की आहट जान लेते हैं
तुझे ऐ जिंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं…!!
9. Shayari
मुझे रहेगा इंतजार वैसे तेरे आने का
जैसे रहता है एक समुंदरी लुटेरे को छुपे हुए खजाने का…!!
10. Sher in Hindi
तकलीफ ये नही की तुझे अज़ीज़ कोई और है
दर्द तब हुआ जब हम नजरअंदाज किये गये…!!
Read More>> Love Romantic Shayari in Hindi for Whatsapp & FB
11. Shayari
हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो,
भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो!!
12. Shayari
जब कुछ सेकंड की मुस्कुराहट से
तस्वीर अच्छी आ सकती है
तो हमेशा मुस्कुरा के जीने से
जिंदगी अच्छी क्यों नहीं हो सकती…!!
13. Shayari
यह कैसी मोहब्बत है यह कैसी इबादत है…
आपही को मानते है खुदा…
फिर आप ही से यह शिकायत क्यों है…!!
14. Shayari
जिनका मिलना मुकद्दर में लिखा नहीं होता,
उनसे मोहब्बत कसम से बा-कमाल होती है…!!
15. Hindi Sher Shayari Love
ऐ सनम वस्ल की तदबीरों से क्या होता है?
वही होता है जो मंज़ूर-ए-ख़ुदा होता है…!!
16. Shayari
मिलने को हर शख्स एहतराम से मिला
पर जो मिला किसी न किसी काम से मिला…!!
17. Shayari
और मेरी मौत पर उसकी खुशी के
आज चर्चे हो रहे थे हर जगह उसी के…!!
18. Shayari
तमन्ना तेरे जिस्म की होती तो छीन लेते दुनिया से…
इश्क तेरी रूह से है इसलिए खुदा से मांगते हैं तुझे…!!
19. Shayari
ये इनायतें गज़ब की, ये बला की मेहरबानी
मेरी ख़ैरियत भी पूछी, किसी और की ज़बानी…!!
20. Sher o Shayari in Hindi
तुम्हारे बाद मेरा कौन हमदर्द बनेगा
मैंने अपने भी खो दिए तुम्हे पाने की जिद मे…!!
Read More>> Shero Shayari in Hindi on Love- शेरो शायरी इन हिंदी ऑन लव
21. Shayari
न जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम…
जिसके कभी हो ही नहीं सकते उसी के हो रहे हैं हम…!!
22. Shayari
दिल से पूछो तो आज भी तुम मेरे ही हो,
ये ओर बात है कि किस्मत दगा कर गयी…!!
23. Shayari
भाँप ही लेंगे इशारा सर-ए-महफ़िल जो किया,
ताड़ने वाले क़यामत की नज़र रखते हैं…!!
24. Shayari
मिज़ाज़ में थोड़ी सख्ती लाज़मी है हुज़ूर
लोग पि जाते है समन्दर अगर खड़ा न होता…!!
25. Hindi Sher Shayari Dosti
मरने वाला था खुदा से जबरदस्ती सांस लेकर बैठा है
वो मरा नहीं है अभी भी तेरे आने की आस लेकर बैठा है…!!
26. Shayari
बादल चाँद को छुपा सकता है, आकाश को नहीं
हम सबको भुला सकते है, आपको नहीं…!!
27. Shayari
आवारगी मेँ हद से गुज़र जाना चाहिये,
लेकिन कभी-कभार तो घर जाना चाहिये…!!
28. Shayari
रोज याद न कर पाऊँ तो
खुदगरज ना समझ लेना…
दरअसल छोटी सी जिंदगी है
और परेशानियां बहुत है…!!
29. Shayari
पता नहीं इतनी अदाएं कहाँ से लाती हो…
बस पलकें झुकाती हो और कहर ढा जाती हो…!!
30. Sher Shayari Hindi Mein
हमें शायर समझ के यूँ नजर अंदाज मत करिये,
नजर हम फेर ले तो हुस्न का बाजार गिर जायेगा…!!
Read More>> Heart Touching Good Night Quotes in Hindi- हार्ट टचिंग गुड नाईट कोट्स
31. Shayari
चल साथ कि हसरत दिल-ए-मरहूम से निकले,
आशिक़ का जनाज़ा है, ज़रा धूम से निकले…!!
32. Shayari
तुझसे दूर रहकर कुछ यूँ वक़्त गुज़ारा मैंने
ना होंठ हिले फिर भी तुझे पल पल पुकारा मैंने
33. Shayari
हाथ हमारे एक दूजे के हाथ में रहेंगे
आप और हम अब साथ में रहेंगे…!!
34. Shayari
बेनाम ही रख ले अपना रिश्ता
नाम देंगे तो दुनिया बदनाम कर देगी…!!
35. Hindi Sher Shayari Download
तंग जेहन वालों से मुझको डर लगता है
दरवाजा नीचे हो तो फिर सर लगता है…!!
36. Shayari
रिश्ता दिल का होना चाहिए जनाब
खून के रिश्ते हमने वृधाश्रम में पड़े देखे है…!!
37. Shayari
और कितने आंसू बहाऊँ उसके लिए…
जिसको खुदा ने मेरे नसीब में लिखा ही नहीं…!!
38. Shayari
हमारी हैसियत का अंदाज़ा तुम ये जान के लगा लो,
हम कभी उनके नहीं होते जो हर किसी के हो गए…!!
39. Shayari
इब्तिदा ए इश्क है रोता है क्या
आगे आगे देख होता है क्या?
40. Shero ki Shayari
हम अल्फाजो को ढूढते रह गए
और वो आँखों से ग़ज़ल कह गए…!!
Read More>> Best Friend Shayari in Hindi- बेस्ट फ्रेंड शायरी इन हिंदी
41. Shayari
माशूका सोती है आराम से आशिक रोता अकेला है
एक के लिए है मोहब्बत टाइमपास एक के लिए दर्दों का मेला है…!!
42. Shayari
इश्क को अगर महसूस करना है हुजूर
तो मुठियों में कांच के टुकड़े दबा कर देखिये
जब लहू रिसने लगे तब मुस्कुराकर देखिये…!!
43. Shayari
दरिया हो या पहाड़ हो टकराना चाहिए
जब तक न साँस टूटे जिए जाना चाहिए…!!
44. Shayari
तेरी निगाहों को पर्दे की जरूरत क्या है जानेमन…
वैसे भी कौन रहता है होश में इन्हें देखने के बाद…!!
45. Hindi Sher Shayari Photo
इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं,
कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता…!!
46. Shayari
ईद का दिन है, गले आज तो मिल ले ज़ालिम,
रस्म-ए-दुनिया भी है,मौक़ा भी है, दस्तूर भी है…!!
47. Shayari
शायर कहकर बदनाम ना कर मुझे !
मैं तो रोज़ शाम को दिनभर का हिसाब लिखता हूँ…!!
48. Shayari
बनके मजनू वो ढूंढता कोई लैला है
इश्क किसी का उसकी नस नस में फैला है…!!
49. Shayari
ताला लगा दिया दिल को
अब तेरे बिन किसी का अरमान नहीं
बंद होकर फिर खुल जाए
ये कोई दूकान नहीं…!!
50. Sher Shayari Hindi
पहले वफ़ा, फिर जफा, आखिर में जाम हो गया…
कुछ इस तरहां से प्यार का किस्सा तमाम हो गया…!!
Read More>> Heart Touching Shayari of a Love in Hindi- हार्ट टचिंग शायरी ऑफ़ लव
मुझे आप लोगो से ये उम्मीद है की आपको Hindi Sher Shayari, Shayari in Hindi- हिंदी शेर शायरी के पोस्ट आपको अच्छा लगा है, अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो Hindi Sher Shayari, Shayari in Hindi- हिंदी शेर शायरी के पोस्ट को हर जगह अपने दोस्तो के साथ शेयर करें।
Hindi Sher Shayari, Shayari in Hindi- हिंदी शेर शायरी के पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद।
0 Comments