Inspirational Quotes in Hindi for Life: इंस्पिरेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ के इस भाग में हम आप लोगों के लिए लेकर आए हैं कुछ Best Inspirational Quotes in Hindi collection। यह मोटिवेशनल कोट्स आपको आपके जीवन में सफल होने के लिए हेल्प करेंगे।
दोस्तों जब भी हम अपने जीवन में निराश होते हैं या काम में असफल होते है तो उस समय हमें एक ऐसी चीज की जरूरत होती है, जिससे हम जीवन में फिर से खड़े हो सकें और जीवन को एक नई दिशा में आगे बढ़ा सकें और वह है Motivation।
हमरे जीवन में किसी का प्रेरणा और प्रोत्साहन का होना बहुत जरूरी है। जिससे हम इसकी मदद से अपने जीवन में नई ऊर्जा का संचार कर सकें।

समय के साथ-साथ अपने जीवन में बहुत सारे उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम बिल्कुल टूट जाए और बिखर जाए। हमारे जीवन के मकसद ये नहीं है कि हम टूट कर बिखर जाए हमारे रास्ते से।
हमारी सफलता की रास्ता जितना भी कठिन हो ना क्यों हमें उस पर चलने की हिम्मत रखनी चाहिए। चाहे हम गिर गए लेकिन फिर भी उठकर उसी रास्ता पर चलेंगे तो ही हमें हमारे मंजिल मिलेगी। मंजिल को पाने के लिए हमेशा कठोर मेहनत करनी पड़ती है। मेहनत के सिवा हमारे जीवन में कभी भी सफलता नहीं।
हम सफल होने के लिए कितनी भी मेहनत करे ना क्यों, हमारे हाथ कभी-कभी असफलता भी लगती है और उसी समय हमा टूट जाते है। और तब हमारी एक ही रास्ता बच्ची होती है अपने काम पर फोकस करने के लिए और वह है मोटिवेशन, तब हमें जरूरत होती है। मोटिवेशन एक ऐसा चीज है जिससे हम अपने काम पर अपने लक्ष्य पर फिर से ध्यान केंद्रित कर सकें।
और इसी कारण हम आप लोगों के लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन Inspirational Quotes in Hindi for Life- इंस्पिरेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ। जोकि यह मोटिवेशनल कोट्स आपके जीवन में सफलता की ओर जाने के लिए प्रेरित करेंगे।
इंस्पिरेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ | Inspirational Quotes in Hindi for Life
1. Inspirational Quotes in Hindi

“जीवन में ऊँचे उठते समय लोगों से
अच्छा व्यवहार करें…
क्योंकि यदि आप फिर निचे आये तो
सामना इन्हीं लोगो से करना होगा…!!”
2. Quotes

“अपने सपनों को जिन्दा रखिए,
अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गई है…
तो इसका मतलब यह है कि
आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है…!!”
3. Quotes

“रास्ता पूछने ने शर्म महसूस नहीं
करनी चाहिए यारो…
क्या पता जहाँ आप आप खड़े हैं,
मंजिल का रास्ता वही से जाता हो…!!”
4. Quotes
“जहाँ तक दिखाई दे,
वहां तक जाने की कोशिश जरूर करें,
जब आप वहां पहुंचोगे
आप इससे आगे भी देख पाओगे…!!”
5. Inspirational Quotes in Hindi for Life Images

“तजुर्बा बता रहा हूँ दोस्त
दर्द,ग़म,डर जो भी है बस तेरे अंदर है…
खुद के बनाए पिंजरे से निकल के देख
तू भी एक सिकंदर है…!!”
6. Quotes
“अपने ग्राहक की शिकायतों को
कभी नजर अंदाज नहीं करे
बल्कि उन पर तुरंत Action ले…!!”
7. Quotes

“ज़िंदगी उन लोगो के लिए
आसान नहीं पर दिलचस्प है,
जो परिवर्तन का सपना
देखते हैं…!!”
8. Quotes
“जिस व्यक्ति ने कभी
गलती नहीं कि
उसने कभी कुछ नया करने
की कोशिश नहीं की…!!”
9. Quotes

“जीवन में ऊँचे उठते समय लोगों से
अच्छा व्यवहार करें,
क्योंकि यदि आप फिर निचे आये तो
सामना इन्हीं लोगो से करना होगा…!!”
10. Positive Thoughts in Hindi

“आकाश की तरफ देखिये
हम अकेले नहीं हैं…
सारा ब्रह्माण्ड हमारे लिए
अनुकूल है
और जो सपने देखते हैं और
मेहनत करते हैं
उन्हें प्रतिफल देने की साजिश
करता है…!!”
Read More>> Thoughts for Friends in Hindi- बेस्ट थॉट्स फॉर फ्रेंड्स
11. Quotes
“बुरी बात यह हैं कि समय
कम हैं
और अच्छी बात यह हैं कि
अभी भी समय हैं…!!”
12. Quotes
“परिस्थितियां विपरीत हो तो
कुछ लोग टूट जाते हैं
और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़
देते हैं…!!”
13. Quotes
“ख़ामोशी से अपनी पहचान
बनाते रहो
वक्त खुद बताएगा तुम्हारा
नाम…!!”
14. Quotes
“कभी भी किसी व्यापार को पैसे
कमाने के लिए नहीं
बल्कि नाम कमाने के लिए
शुरू करे…
क्योकि यदि आप ऐसा करते है
तो आप बिज़नेस कभी नहीं
कर पाओगे…!!”
15. Inspirational Quotes in Hindi for Life for Success

“ज़िंदगी एक कहानी है और
अपनी कहानी को सबसे
अच्छा बनाओ…!!”
16. Quotes
“अगर किसी चीज़ को दिल
से चाहो तो
पूरी कायनात उसे तुमसे
मिलाने में लग जाती हैं…!!”
17. Quotes
“व्यक्ति की सच्ची सफलता
तब नहीं जब
उसकी उपस्थिति में सम्मान
के दो शब्द कहे जाये…
बल्कि तब है जब वह
सम्मान के
दो शब्द उसकी अनुपस्थिति
में कहे जाये…!!”
18. Quotes
“सफलता का कोई शॉर्टकट
नहीं है,
इसके लिए कड़ी मेहनत
Hard Work करें…!!”
19. Quotes
“इतिहास गवाह हैं कि
खबर हो
या कब्र खोदते हमेशा
अपने ही हैं…!!”
20. Motivational Quotes in Hindi

“डर मुझे भी लगा फांसला
देख कर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता
देख कर…
खुद ब खुद मेरे नज़दीक
आती गई
मेरी मंज़िल मेरा हौंसला
देख कर…!!”
Read More>> Good Night Motivational Quotes in Hindi- गुड नाइट मोटिवेशनल कोट्स
21. Quotes
“ख़ामोशी से भी नेक काम होते है
मैंने देखा है पेड़ों को छाँव देते हुए…!!”
22. Quotes
“व्यापार में समस्याएं आपके
व्यापार का हिस्सा होती है
इसलिए इनसे बचने की
कोशिश नहीं करे…
बल्कि समस्या को जड़ से
खत्म करने का रास्ता खोजे…!!”
23. Quotes
“ये मत सोचो की एक
महीने में
या एक साल में क्या हो
सकता है ,
ये सोचो २४ घंटे में क्या
क्या हो सकता है…!!”
24. Quotes
“कोई भी महान व्यक्ति अ
वसरों की कमी के
बारे में शिकायत
नहीं करता…!!”
25. Inspirational Quotes in Hindi for Life Struggles

“सफलता के लिये किसी भी खास
समय का इंतजार मत करें…
अपितु अपने हर समय को
खास बना लें…!!”
26. Quotes
“इंसान को कठिनाइयों की
आवश्यकता होती है,
क्योंकि सफलता का आनंद
उठाने कि लिए ये ज़रूरी हैं…!!”
27. Quotes
“श्रीकृष्ण जी कहते हैं- एक बार
माफ़ करके अच्छे बन जाओ…
परन्तु दुबारा उसी इंसान भरोसा
करके बेफकूफ कभी ना बनो…!!”
28. Quotes
“किसी भी काम में अगर
आप अपना 100% देंगे
तो आप सफल हो जाएंगे…!!”
29. Quotes
“एक माटी का दिया है
जो सारी रात अंधियारे से लड़ता है…
तू तो भगवान का दिया है
तू किस बात से डरता है…
हथेली पर रखकर नसीब
तु क्यों अपना मुकद्दर ढूँढ़ता है…
सीख उस समंदर से
जो टकराने के लिए पत्थर ढूँढ़ता है…!!”
30. Motivational Thoughts in Hindi

“यदि अपने व्यापार को आगे
बढ़ाना चाहते है…
तो कभी Boss नहीं बने
बल्कि एक Leader बनने की
कोशिश करे…!!”
Read More>> Motivational Quotes in Hindi for Success- मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी
31. Quotes
“तुम अपनी ज़िंदगी का अगला
पाठ नहीं पढ़ सकते…
जब तक पिछले पाठ को याद
कर रहे हो…!!”
32. Quotes
“जिस चीज में आपका Interest हैं
उसे करने का कोई
टाईम फिक्स नही होता…
चाहे रात के 1 ही क्यों न बजे हो…!!”
33. Quotes
“जब तक इंसान अतित में
जीता है,
वह सफलता हेतु भविष्य की
योजनायें नहीं बना पाता…!!”
34. Quotes
“अपने मिशन में कामयाब होने के लिए,
आपको अपने लक्ष्य के प्रति
एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा…!!”
35. Inspirational Quotes in Hindi for Life Student

“बेहतरीन और अच्छे दिनों के लिए,
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता हैं…!!”
36. Quotes
“यह बात मायने नहीं रखती कि
आप कितना धीमे चल रहे हैं,
मायने यह रखता है
कि आप रूके कब तक नहीं…!!”
37. Quotes
“परछाई से कभी मत डरिये
उसकी उपस्थिति का अर्थ है
की आस पास कहीं रोशनी है…!!”
38. Quotes
“एक व्यापार सदैव एक दूसरे के
भरोसे पर चलता है
इसलिए यदि आप किसी के साथ
व्यापार करना चाहते है
तो पहले ये जान ले की वो भरोसे के
लायक है या नहीं…!!”
39. Quotes
“एक सिक्का हमेशा आवाज़ करता है,
पेपर का नोट नहीं,
ऐसे ही जब तुम्हारी कीमत बढे
तो शांत रहना सीखो…!!”
40. Good Thoughts in Hindi

“अगर आप चाहते हैं कि,
कोई चीज अच्छे से हो तो उसे खुद कीजिये…!!”
Read More>> Motivational Quotes in Hindi on Success of Life- मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी
41. Quotes
“जित का असली मजा तो तब है,
जब सबलोग आपके हारने का
इंतजार कर रहे हो…!!”
42. Quotes
“जमाने की नजर मेँ थोड़ा सा अकड कर
चलना सीख ले ऐ दोस्त,
मोम जैसा दिल लेकर फिरोगे तो,
लोग जलाते ही रहेँगे…!!”
43. Quotes
“किसी भी व्यक्ति की सहनशीलता,
एक खीचे हुए रबड़ की तरह होती हैं…
एक सीमा से ज्यादा खीचे जाने पर
उसका टूटना तय हैं…!!”
44. Quotes
“हारना सबसे बुरी विफलता नहीं है,
कोशिश न करना ही सबसे बड़ी विफलता है…!!”
45. Inspirational Quotes in Hindi for Life for Whatsapp

“उस नज़र की तरफ मत देखो
जो आपको देखने से इंकार करती हो…
दुनिया की भीड़ में उस नज़र को देखो
जो सिर्फ आपका ही इंतज़ार करती हो…!!”
46. Quotes
“शुरुआत में कुछ भी बड़ा करने की नहीं…
सोचे हमेशा छोटे से शुरू करे
और उसको धीरे धीरे बड़ा करे…!!”
47. Quotes
“ज़िंदगी उस पल से ही अच्छी
होना शुरू हो जाती है
जिस पल से तुम माफ़ करना
शुरू कर देते हो…!!”
48. Quotes
“जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते,
वो चीजों को अलग तरह से करते हैं…!!”
49. Quotes
“कमजोर तब रूकते है
जब वे थक जाते है…
और विजेता तब रुकते है,
जब वे जित जाते है…!!”
50. Best Motivational Quotes in Hindi

“सफल लोग कभी भी बिस्तर पर
आराम नहीं करते,
बल्कि उनके लिए उनका काम ही
आराम होता है…!!”
Read More>> Struggle Motivational Quotes in Hindi- स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स
मुझे आप लोगो से ये उम्मीद है की आपको Inspirational Quotes in Hindi for Life- इंस्पिरेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ की पोस्ट आपको अच्छी लगी है, अगर आपको यह अच्छी लगी तो Inspirational Quotes in Hindi- इंस्पिरेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ के पोस्ट को हर जगह अपने दोस्तो के साथ शेयर करें।
Inspirational Quotes in Hindi- इंस्पिरेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ के पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद।
0 Comments