Advertisements
Advertisements

दोस्तों, आज हमारे पास आपके लिए कुछ नया (Love Romantic Shayari in Hindi) रोमांटिक लव शायरी है। यहाँ हम अपके लिए कुछ (Best Love Romantic Shayari in Hindi) रोमांटिक लव शायरी का अच्छा संग्रह दिए है। ये रोमांटिक शायरी आपके प्यार की एहसास को बढ़ा देगी।

प्यार भगवान द्वारा बनाई गई खूबसूरत एहसास है, जो की हर इंसान को एक बार होता है। प्यार के रिश्ते दुनिया के हर रिश्ते परे होते हैं।

प्यार एक ऐसा रिश्ते हैं जिसे सिर्फ एहसास और महसूस किए जाते है। जब किसी को किसी से प्यार होता है, तब वो उस इंसान के लिए कुछ भी करने को तैयार रहता है।

love romantic shayari in hindi

प्रेम प्रकृति द्वारा दिया गया एक अनमोल उपहार है, इसे प्राप्त करने वाला व्यक्ति इसे दुनिया की सबसे बड़ी सुरक्षा के रूप में महसूस करता है। सच्चे प्यार को दो इंसानों के दिलों का मिलन माना जाता है, जो शारिरिक और भौतिक इच्छाओं से दूर है।

अगर आप भी किसी से प्यार करते हैं, तो उस व्यक्ति को आपके इस प्यार के बारे में जरूर जानना चाहिए। और इसलिए हम आपके लिए कुछ Best Love Romantic Shayari in Hindi लाए है, जिसके मदत से आप अपने प्यार की इजहार कर सकें और उसे बता सके अपने प्यार की बात।

50+ Best Love Romantic Shayari in Hindi

1. Love Romantic Shayari in Hindi With Image

Advertisements
love romantic shayari in hindi

“हमें सीने से लगाकर हमारी
सारी कसक दूर कर दो,
हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ
हमें इतना मजबूर कर दो !”

2. रोमांटिक शायरी

“जो तू है प्यार का बादल तो बार-बार बरस,
न भीग पाउँगा मैं तेरे एक नज़ारे से !”

3. रोमांटिक शायरी

“तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊं,
तेरी सांसों से मिलकर तेरी खुशबु बन जाऊं,
फासला न रहे कोई हम दोनों के दरमियां ,
मैं , मैं ना रहूं बस तुम बन जाऊं !”

4. रोमांटिक शायरी

“इश्क तुझसे करती हूं मैं जिंदगी से ज्यादा,
मैं डरती नहीं मौत से तेरी जुदाई से ज्यादा,
चाहे तो आजमा ले मुझको किसी और से ज्यादा,
मेरी जिंदगी में कुछ नहीं तेरी मोहब्बत से ज्यादा !”

5. Love Romantic Shayari in Hindi Text

love romantic shayari in hindi

“इससे ज़्यादा तुझे और
कितना करीब लाऊँ मैं,
कि तुझे दिल में रख कर भी
मेरा दिल नहीं भरता !”

6. रोमांटिक शायरी

“खुद-ब-खुद शामिल हो गए
तुम मेरी साँसों में,
हम सोच के करते
तो फिर मोहब्बत न करते !”

6. रोमांटिक शायरी

“मोहब्बतों के ये दरिया
उतर न जाये कही,
जो गुलाब दिल मैं
झख्मो से भर न जाये कही !”

7. रोमांटिक शायरी

” आखों की गहराई में तेरी
खो जाना चाहता हूँ !
आज तुझे बाँहों में लेकर
सो जाना चाहता हूँ !
तोड़ कर हदे मैं आज सारी
अपना तुझे बना लेना चाहता हूँ !!”

8. रोमांटिक शायरी

आख़री हिचकी तिरे ज़ानूँ पे आए
मौत भी मैं शाइराना चाहता हूँ

– क़तील शिफ़ाई

9. रोमांटिक शायरी

“अब ना बातो की जरुरत हैं,
निगाहो से अब सारी बात कीजिये
बड़ा उजाला हैं आपके नूर से,
जुल्फे खोल के अब रात कीजिये
बड़ी मुद्दत से इंतजार में हूँ,
आपके सिरहाने नींद के लिए
अपनी बाहों का सहारा दे के
मुझे ये हसीन खवाब दीजिये !”

– गुड नाईट

10. Love Romantic Shayari in Hindi for Girlfriend

love romantic shayari in hindi

“तमाम उम्र की आरजू पे भारी था,
वो एक सब जो तेरी याद मैं गुजर गयी !”

Read Also: 50+ Best Love Quotes in Hindi With Images- प्यार कि हिंदी कोट्स

11. रोमांटिक शायरी

“हम पीना चाहते है.. उनकी निगाहों से,
हम जीना चाहते हैं.. उनकी पनाहों में,
हम चलना चाहते हैं.. उनकी राहों में,
हम मरना चाहते हैं.. उनकी बाहों में !”

12. रोमांटिक शायरी

“अगर तलाश करूँ कोई मिल ही जाएगा
मगर तुम्हारी तरह कौन मुझ को चाहेगा !”

– बशीर बद्र

13. रोमांटिक शायरी

“जाम पे जाम पीने से क्या फायदा,
शाम को पी सुबह उतर जाएगी,
अरे दो बूंद मेरे प्यार की पीले,
जिन्दगी सारी नशेमे गुज़र जाएगी !”

14. रोमांटिक शायरी

“ये कैसी रिहाई?
सिर्फ एक सफ़ाह
पलटकर उसने,
बीती बातों की दुहाई दी है।
फिर वहीं लौट के जाना होगा,
यार ने कैसी
रिहाई दी है !”

-गुलज़ार

15. Love Romantic Shayari in Hindi Image Status

love romantic shayari in hindi

“बैठे-बिठाए हाल-ए-दिल-ज़ार खुल गया,
मैं आज उसके सामने बैठकर बेकार खुल गया !”

– मुनव्वर राणा

16. रोमांटिक शायरी

“तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ
तो बातें पूरी हो जाती हैं..
तुम में, तुम से, तुम पर ही
मेरी दुनिया पूरी हो जाती है !”

17. रोमांटिक शायरी

“कुछ इस तरह से वो मुश्कुराते है
परेशान लोग उन्हें देख खुश हो जाते है,
उसकी बातो का अजी क्या कहये
अल्फाज़ फूल बनकर होठो से निकल आते है !”

18. रोमांटिक शायरी

“तुम ज़माने के हो हमारे सिवाय,
हम किसी के नहीं, तुम्हारे हैं !”

20. Love Romantic Shayari in Hindi for Boyfriend Image

love romantic shayari in hindi

“बेचैन इस क़दर था
कि सोया न रात भर,
पलकों से लिख रहा था
तिरा नाम चाँद पर!”

– अज्ञात

Read Also: 50+ Best Love Quotes in Hindi for Gf & Bf | रोमांटिक लव कोट्स

21. रोमांटिक शायरी

“तेरे होंठो की लाली आज मुझे बहका रही हैं,
तेरे बदन की खुशबू मुझे महका रही हैं !
मेरी जान तुझे वैलेंटाइन्स डे मुबारक हो,
आजा करीब तुझे छूने को बेचेनी बढ़ रही है !!”

22. रोमांटिक शायरी

“एक आंसू भी
हुकूमत के लिए ख़तरा है,
तुम ने देखा नहीं
आंखों का समुंदर होना !”

-मुनव्वर राणा

23. रोमांटिक शायरी

“अभी आए अभी जाते हो
जल्दी क्या है दम ले लो,
न छेड़ूँगा मैं जैसी चाहे तुम
मुझ से क़सम ले लो !”

– अमीर मीनाई

24. रोमांटिक शायरी

“मुहब्बत की इन्तिहां न पूछिये,
इस प्यार की वजह न पूछिये,
हर सांस मे समाये रहते हो..
कहां बसे हो तुम जगह न पूछिये !”

25. Love Romantic Shayari in Hindi Pic

love romantic shayari in hindi

“दीवाने है तेरे नाम के

इस बात से इंकार नही
कैसे कहे की हमे तुमसे प्यार नही,
कुछ तो कसूर है आपकी आखो का
हम अकेले तो गुनाहगार नही !”

26. रोमांटिक शायरी

“चूल्हे नहीं जलाए कि बस्ती ही जल गई
कुछ रोज़ हो गए हैं

अब उठता नहीं धुआं !”

-गुलजार

27. रोमांटिक शायरी

“रगों में दौड़ते फिरने के हम नहीं क़ाइल,
जब आंख ही से न टपका तो फिर लहू क्या है !

-मिर्जा ग़ालिब

28. रोमांटिक शायरी

“दूरियों की परवाह ना कीजिए,
जब दिल पुकारे बुला लीजिए….
हम ज्यादा दूर नहीं आपसे,
बस अपनी पलके झुका लीजिए!!”

29. रोमांटिक शायरी

“वो पूछते हैं हमसे कि
क्या हुआ है हमें,
कैसे बताएं उन्हें कि
उन्हीं से इश्क हुआ है !”

30. Love Romantic Shayari in Hindi Image Download

love romantic shayari in hindi

“मोहब्बत बन उसकी जो तेरी परवाह करे,
प्यार बन उसका जो कभी तेरी नुमाइश न करे,
बन जा तन मन से दिल-ऐ-जान उसकी,
जो जान से भी ज़्यादा तुझसे वफ़ा करे..!”

Read Also: 50+ Good Thoughts in Hindi That will Make Success Your Life

31. रोमांटिक शायरी

“ख्वाहिशों से भरा पड़ा है

मेरा घर इस कदर
रिश्ते जरा-सी जगह को तरसते हैं !”

-गुलज़ार

32. रोमांटिक शायरी

“कुछ बात है तुझमे जो तुझे याद करने को जी करता है,
कुछ खास है जो तुझे बाहों में भरने को जी चाहता है,
हम तेरे करीब है या नहीं जानते नहीं है,
मगर दिलबार फिर भी मोहब्बत में हद से गुजरने को जी चाहता है !”

33. रोमांटिक शायरी

“रूठ जाओ कितना भी मना लेंगे,
दूर जाओ कितना भी बुला लेंगे,
दिल आखिर दिल है कोई सागर का रेट नहीं,
की नाम लिखा और उसे मिटा देंगे !”

34. रोमांटिक शायरी

“क्यों तुझको देखना चाहती है मेरी आंखें,
क्यों खामोशियां करती है बस तेरी बातें,
क्यों इतना चाहने लगा हु तुझको मैं,
की तारे गिनते हुए कटती है मेरी रातें !”

35. Love Romantic Shayari in Hindi SMS Status

love romantic shayari in hindi

“मुझे खामोश देखकर इतना
क्यों हैरान होते हो ऐ दोस्तो,
कुछ नहीं हुआ है बस
भरोसा करके धोखा खाया है!”

36. रोमांटिक शायरी

“ज़िन्दगी जब भी किसी साये की तलब करती है,
मेरे होंटों पर तेरा नाम मचल जाता है!”

37. रोमांटिक शायरी

“अगर भूले से कभी मेरी याद आती हो,
और तन बदन में एक शहंशाह दौड़ जाती हो,
तो मेरे सनम तुम मेरे पास चले आना,
अगर सुने सुने राते तुम्हें बहुत सताती हो !”

38. रोमांटिक शायरी

 “काश तुम समझ सकते
मोहब्बत के उशुलो को,
किसी की साँसों में समां कर
इसे तनहा नहीं करते !”

39. रोमांटिक शायरी

“जो कुछ भी मिला है उसी में खुश हूं,
मैं तेरे लिए खुदा से टकरार नहीं करती,
पर कुछ तो बात है तेरी फितरत में जालिम,
और ना तुझे चाहने की खाता बार-बार नहीं करती !”

40. Very Romantic Shayari in Hindi for Girlfriend Status

love romantic shayari in hindi

 “ज़िन्दगी पल भर में कितना
बदल जाती है वरना,
जिन कल इए जीते थे
उन्ही के बिना जी रहे हैं !”

Read Also: 50+ Best Motivational Status in Hindi for Whatsapp, FB

41. रोमांटिक शायरी

“परवाह कर उसकी जो तेरी परवाह करे,
जिंदगी में जो कभी ना तन्हा करें,
जान बन के उतर जा उसके रूम में,
जो जान से भी ज्यादा तुझे वफा करें !”

42. रोमांटिक शायरी

“सुकून मिलता है जब उससे बात होती है,
हजार रातों में एक रात होती है,
निगाह उठ कर जो देखते हैं मेरी तरफ,
मेरे लिए वही पल पूरी कायनात होती है !”

43. रोमांटिक शायरी

“कर दे नज़रे करम मुझ पर,
मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ,
दीवाना हूँ तेरा ऐसा,
कि दीवानगी की हद को पर कर दूँ !”

44. रोमांटिक शायरी

“दिल की हसरत जुबान पर आने लगी,
तुम्हें देखा और जिंदगी मुस्कुराने लगी,
यह इश्क की इंतेहा थी या दीवानगी मेरी,
हर सूरत में सूरत तेरी नजर आने लगी !”

45. Heart Touching Love Romantic Shayari in Hindi 

love romantic shayari in hindi

“जब मैने उनसे कहा कि
तुम पर प्यार आता है,
तो वो मुस्करा कर बोली
तुम्हे और आता ही क्या है !”

46. रोमांटिक शायरी

“लफ्जों की तरह मुझसे किताबों में मिला कर,
दुनिया का तुझे डर है तो ख्वाबों में मिला कर,
साहिल को मैं छू कर तुझे महसूस करूंगा,
तो मुझसे लहर बनकर किनारों से मिला कर !”

47. रोमांटिक शायरी

“कर दे नज़रे करम मुझ पर,
मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ,
दीवाना हूँ तेरा ऐसा,
कि दीवानगी की हद को पर कर दूँ!”

48. रोमांटिक शायरी

“तमन्ना यही है मेरी,
कि मेरे हाथों में हाथ तेरा हो
जिंदगी चाहे पल भर की हो,
या हो सदियों की
सारी जिंदगी बस साथ तेरा हो !”

49. रोमांटिक शायरी

“जो लड़की आपकी बात सुन कर,
आपको पागल कहती है
ना वही आपसे सच्ची मोहब्बत करती है !”

50. Heart Touching Love Romantic Shayari in Hindi for Boyfriend

love romantic shayari in hindi

“ऐसा क्या लिखूँ की तेरे दिल को
तस्सली हो जाए,
क्या ये बताना काफी नहीं की
मेरी ज़िन्दगी हो तुम !”

Read Also: 50+ Best Attitude Status in Hindi for Whatsapp, FB, Instagram

आप अगर किसी से प्यार करते हैं तो उसको अपने प्यार का एहसास कराना जरूरी है। और इसीलिए आपको यह शायरी की जरूरत पड़ सकता है। आप यहां से शायरी को कॉपी कीजिए और अपने लवर को भेज सकते है।

मुझे आप लोगो से ये उम्मीद है की आपको (Love Romantic Shayari in Hindi) रोमांटिक लव शायरी अच्छी लगी है। अगर आपको ये (Love Romantic Shayari in Hindi) रोमांटिक लव शायरी अच्छी लगे तो कृपया करके आप इस (Love Romantic Shayari in Hindi) रोमांटिक लव शायरी को हर जगह अपने दोस्तो के साथ शेयर करें।

यह (Love Romantic Shayari in Hindi) रोमांटिक लव शायरी पढ़ने के लिए धन्यवाद।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *