Advertisements
Advertisements

Best Motivational Hindi Shayari: मोटिवेशनल हिंदी शायरी आर्टिकल के इस भाग में हम आप लोगों के लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन Motivational Hindi Shayari Collection। यह (Motivational Hindi Shayari) मोटिवेशनल हिंदी शायरी आपके भटके हुए मन को शांत करने और आपके जीवन में सफलता की ओर ध्यान केंद्रित करने के लिए हेल्प करेंगे।

दोस्तों, हमरे जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते है। यह Motivational Shayari in Hindi आपको चुनौतियों से पार पाने के लिए प्रेरित करेंगे और आपको ऐसे सबक सिखाएंगे जो आपके रास्ते और भी मजबूत होंगे। आज की पोस्ट में हम आपके साथ कुछ बेस्ट Motivational Hindi Shayari शेयर करेंगे। मुझे आशा है कि आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित होंगे।

best motivational hindi shayari

Motivational Quotes और Motivational बातें जीवन के बारे में हमारे महसूस करने के तरीके को बदलने की अद्भुत क्षमता रखती हैं। यही कारण है कि हमरे उपलब्धि की राह पर इतना दिलचस्प और आलोचनात्मक हो जाता है।

आप तय कर सकते हैं कि आप किसी भी स्थिति में क्या करने जा रहे हैं। आपके विचार और भावनाएं आपकी खुद की गतिविधियों को निर्धारित करती हैं और आपको मिलने वाले परिणामों को निर्धारित करती हैं। यह सब आपके विचारों से शुरू होता है – और हमने पाया है कि प्रेरक शब्द आपकी सोच को सुधारने का एक अच्छा तरीका है।

मोटिवेशनल हिंदी शायरी | Best Motivational Hindi Shayari

1. Motivational Hindi Shayari

Advertisements
best motivational hindi shayari

“मंजिल उन्हीं को मिलती है
जिनके सपनों में जान होती है…
पंखों से कुछ नहीं होता
हौसलों से उड़ान होती है…!!”

2. Shayari

best motivational hindi shayari

“जद्दोजहद करके इस मुकाम
तक पहुंचे हैं
मिलो का फासला तय करके
इंतकाम तक पहुंचे हैं…
खुदा भी रहमत बस्क
चुका है
जो सोचा था उसी अंजाम
तक पहुंचे हैं…!!

3. Shayari

best motivational hindi shayari

“आदमी बड़ा हो या छोटा
कोई फर्क
नहीं पड़ता उसकी कहानी
बड़ा होना चाहिए…!!

4. Shayari

best motivational hindi shayari

“यदि आप खुद से नहीं हारेंगे
तो जरूर जीतेंगे…!!”

5. Best Motivational Hindi Shayari on Life

best motivational hindi shayari

“संसार में कायरों के लिए
कहीं भी स्थान नहीँ…!!”

6. Shayari

best motivational hindi shayari

“मंज़िल क्या है, रास्ता क्या है,
हौंसला हो तोह फासला क्या है…!!

7. Shayari

best motivational hindi shayari

“कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं,
जीता वही जो डरा नहीं…!!

8. Shayari

best motivational hindi shayari

“मिल ही जाएगी मंजिल
भटकते भटकते
गुमराह तो वो हैं जो घर से
निकले ही नहीं…!!

9. Shayari

best motivational hindi shayari

“अपनों सपनो को वो अंजाम
देंगे हम
निकल जाओगे हमसे आगे…
रेस खत्म होने के बाद
तुम्हरे आगे खड़े होंगे
सिर्फ हम…!!

10. Motivational Shayari in Hindi

best motivational hindi shayari

“जो चाहा वह मिल जाना
सफलता है…
जो मिला है उसको चाहना
प्रसन्नता है…!!

Read More>> Life Motivational Quotes in Hindi- लाइफ मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी

11. Shayari

“मेहनत ही सफलता
का असली मूलमंत्र है…!!

12. Shayari

“एक ही मंजिल है हमारी
एक ही रस्ता
ज़नाब…
हम लड़ रहे है तकलीफो से
और वो बोलते है
ए-खुदा मुझे कामयाब बना दे
तुझे मेरा वास्ता…!!”

13. Shayari

“अगर तुम्हें कुछ करने
की इच्छा
हो तो दुनिया में कोई काम
असंभव नहीं है…!!

14. Shayari

“सब कुछ इजी होता है
जब आप बिजी होते हो…
कुछ भी इजी नहीं होता
जब आप लेजी होते हो…!!

15. Best Motivational Hindi Shayari Image

best motivational hindi shayari

“सच्चे व्यक्ति का व्यक्तित्व नमक की
तरह अनोखा होता है,
जिसकी उपस्थिति याद नही रहती,
मगर उसकी अनुपस्थिति प्रत्येक
चीज को बेस्वाद बना देती है…!!”

16. Shayari

“इज्जत और तारीफ मांगी नही
जाती है कमाई जाती है…!!”

17. Shayari

“बहुत गिनाते रहे तुम गुण-दोष
अपने अंदर झाँक लो उड़द
जायेंगे होश…!!

18. Shayari

“हो के मायूस न यूं शाम से
ढलते रहिये,
ज़िन्दगी भोर है सूरज सा
निकलते रहिये…
एक ही पाँव पे ठहरोगे तो
थक जाओगे,
धीरे-धीरे ही सही राह पे
चलते रहिये…!!”

19. Shayari

“मुश्किलों से भाग जाना आसान
होता है
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान
होता है…
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ
जिंदगी में
लड़ने वालों के कदमों में जहान
होता है…!!

20. Motivational Quotes in Hindi for Students

best motivational hindi shayari

“आज इन रातों को हम जाग
रहे है
ज़नाब…
आशिक़ मत मान लेना हमें
अपने सपनो के पीछे
भाग रहे है…!!”

Read More>> Inspirational Quotes in Hindi for Life- इंस्पिरेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ

21. Shayari

“चरित्र अगर कपड़ों से
तय होता
तो कपड़ों की दुकान मंदिर
कहलाती…!!”

22. Shayari

“जीत निश्चित हो तोह कायर भी
लड़ सकते हैं,
बहादुर वह कहलाते है,
जो हार निश्चित हो फिर भी मैदान
नहीं छोड़ते…!!”

23. Shayari

“खुशबू बनकर गुलों से उड़ा
करते हैं,
धुआं बनकर पर्वतों से उड़ा
करते हैं…
ये कैंचियाँ खाक हमें उड़ने से
रोकेगी,
हम परों से नहीं हौसलों से उड़ा
करते हैं…!!

24. Shayari

“अपनी जमीन अपना नया आसमान
पैदा कर
मांगने से जिंदगी कब मिली है
ऐ दोस्त
खुद ही अपना नया इतिहास
पैदा कर…!!

25. Best Motivational Hindi Shayari Collection

best motivational hindi shayari

“वो मुकाम जो हमारी आँखों में है
वो हमारी रगो में दौड़ता है
ज़नाब…
ये हमारा खून है पानी नहीं
अपनी माँ की तकलीफ
देखकर खोलता है…!!”

26. Shayari

“राह संघर्ष की जो चलता है
वहीं संसार को
बदलता है जिसने रातों में जंग जीती है
सूर्य बनकर वही निकलता है…!!”

27. Shayari

“सबसे बड़ा गुरु ठोकर है
खाते जाओ सीखते जाओ…!!”

28. Shayari

“शोर गुल मचने से नाम नहीं बनता
काम ऐसा करो की ख़ामोशी भी
अखबारों में चाप जाए…!!

29. Shayari

“कितनो की तकदीर बदलनी है तुम्हे,
कितनो की तकदीर बदलनी है तुम्हे…
कितनो को रास्ते पे लाना है तुम्हे,
अपने हाथ की लकीरो को मत देखो…
इन लकीरो से आगे जाना है तुम्हे…!!”

30. Motivational Thoughts in Hindi

best motivational hindi shayari

“सफलता एक चुनौती है इसे
स्वीकार करो
क्या कमी रह गई देखो और
सुधार करो…
कुछ किए बिना ही जय जयकार
नहीं होती
कोशिश करने वालों की कभी हार
नहीं होती…!!

Read More>> Thoughts for Friends in Hindi- बेस्ट थॉट्स फॉर फ्रेंड्स

31. Shayari

“कंधो पे बोझ लेकर चल रहे है
घर का
अपने अपनों को भी हासिल
करना है
ज़नाब…
चाहे फिर कैसे भी हालत हो
मेरे घर का…!!”

32. Shayari

“मुश्किलों में भाग जाना आसान
होता है हर पहलू
जिंदगी का इम्तिहान होता है डरने
वाले को मिलता
नहीं कुछ जिंदगी में लड़ने वालों के
कदमों में जहान होता है…!!

33. Shayari

“ऐसे जिओ की कल मरने
वाले हो
और ऐसे सीखो की बहुत जीने
वाले हो…!!

34. Shayari

“खटकता तोह उनको हूँ
साहब जहाँ में झुकता नहीं,
बाकी जिन्हे अच्छा लगता हूँ
वोह मुझे कभी झुकने नहीं देते…!!”

35. Best Motivational Hindi Shayari for Student

best motivational hindi shayari

“समने हो मंज़िल तो रास्ते
ना मोडना,
जो भी मन मे हो वो सपना
ना तोडना…
कदम कदम पे मिलेगी मुशकिल
आपको,
बस सितारे चुन-ने के लिये कभी
ज़मीन मत छोडना…!!

36. Shayari

“बुझी शमां भी जल सकती है
तूफान से कश्ती भी निकल सकती है…
होके मायूस यूं ना अपने इरादे बदल
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है…!!

37. Shayari

“सोचा करते है वो मंजर केसा होगा
जब मेरा सपने मेरे करीब होगा…
जिनको जलना है वो जलते रहे
और देखो आज हम बिपरीत
हालातों के बाद भी आगे बढ़ते रहे…!!”

38. Shayari

“खुद की तरक्की में इतना
वक़्त लगा दो
की दूसरे की बुराई करने का
वक़्त ही न मिले…!!”

39. Shayari

“सफल वो है जो अपने दुश्मनों
पर नहीं
अपनी इच्छाओं पर विजय
पा लेता है…!!”

40. Motivational Quotes in Hindi for Success

best motivational hindi shayari

“जिंदगी में रिस्क लेने से
कभी डरो मत या तो
जीत मिलेगी और हार भी
गए तो सीख मिलेगी…!!

Read More>> Struggle Motivational Quotes in Hindi- स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स

41. Shayari

“गम के अंधेरों में खुद को
बेकरार ना कर
सुबह जरूर आएगी, सुबह का
इंतजार कर…
दुनिया में इंसान को हर चीज़
मिल जाती है
सिर्फ अपनी गलती नहीं
मिलती…!!”

42. Shayari

“ज़िन्दगी में सब के पीछे भागना
छोड़ देना
अगर पीछे पड़ना है तो पड़ो
पागलो की तरह…
वो देख मंजिल के मुसाफिर तेरा
अपना अभी अधूरा पड़ा…!!”

43. Shayari

“जिंदगी में किसी को कसूरवार
ना बनाओ
अच्छे लोग खुशियां लाते हैं
बुरे लोग तजुर्बा…!!

44. Shayari

“जिंदगी में हर मौके का
फायदा उठाओ,
लेकिन कभी भी किसी की
मजबूरी का फायदा मत उठाओ…!!”

45. Best Motivational Hindi Shayari Status

best motivational hindi shayari

“पैसे की कमी हो तो खर्च में
कमी कीजिये…
ज्ञान की कमी हो तो बोलना
कम कीजिये…!!”

46. Shayari

“गम के अंधेरे मे, गम के अंधेरे मे
दिल को ना बेकरार कर,
सुबह जरूर होगी सुबह का
इन्तेज़ार कर…!!”

47. Shayari

“यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का
हल भी निकलेगा
जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से
जल भी निकलेगा…
ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों
से मेरे साथी
इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा
कल भी निकलेगा…!!”

48. Shayari

“मंजिल बड़ी ही जिददी
होती है
और ये उसी को मिलती है
जो इसे पाने की जिद में
अड़े रहते…!!

49. Shayari

“सपने और लक्ष्य में एक ही
अंतर है सपने के लिए…
बिना मेहनत की नींद चाहिए और
लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत…!!

50. Motivational Status in Hindi

best motivational hindi shayari

“ज़िन्दगी में हारना आसान होता है
जो लड़ते है मुश्किलों से
ज़नाब…
उनके कदमो में एक दिन
पूरा जहां होता है…!!”

Read More>> Motivational Quotes in Hindi on Success of Life- मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी

मुझे आप लोगो से ये उम्मीद है की आपको Best Motivational Hindi Shayari– मोटिवेशनल हिंदी शायरी की पोस्ट आपको अच्छी लगी है, अगर आपको यह अच्छी लगी तो Best Motivational Hindi Shayari- मोटिवेशनल हिंदी शायरी के पोस्ट को हर जगह अपने दोस्तो के साथ शेयर करें।

Best Motivational Hindi Shayari- मोटिवेशनल हिंदी शायरी के पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *