Advertisements
Advertisements

हेलो दोस्तों, स्वागत है हमारे आज के इस Shayari on Student Life in Hindi के पोस्ट में, जहां पर हमने आप लोगों के लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन शायरी ऑन स्टूडेंट लाइफ इन हिंदी।

जो कि आपको बहुत पसंद आएंगे और आपके स्टूडेंट लाइफ में खुद को मोटीवेट करने के लिए और अपने जीबन से नेगेटिव थॉट्स को हटाने के लिए और अपने लक्षो को पाने के लिए इन Shayari on Student Life in Hindi का उपयोग कर सकते हैं।

एक छात्र के लिए प्रेरणा और अध्ययन के लिए उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है। प्रेरक शायरी और प्रेरक विचार भावनाओं से जुड़ने का एक अद्भुत तरीका है।

shayari on student

लोग अपने दैनिक जीवन में खुद को प्रेरित करने के लिए शायरी का प्रयोग करते हैं। वास्तव में, शायरी एक आसान तरीका हैं भावनाओं से जुड़ने का, जो अक्सर प्रेरणा के साथ-साथ आपको मोटीवेट करने के लिए भी उपयोग किए जाते हैं।

इसके अलावा हमने आपके लिए बेस्ट शायरी ऑन स्टूडेंट लाइफ इन हिंदी कलेक्शन तैयार किया है जो आपको बहुत पसंद आने वाला है और इससे आपको काफी मोटिवेशन भी मिलेगा।

शायरी ऑन स्टूडेंट लाइफ इन हिंदी | Shayari on Student Life in Hindi

1. Shayari on Student Life in Hindi

Advertisements
shayari on student

कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं,
जीता वही जो डरा नहीं…!!

2. Shayari

shayari on student

घर से निकले हैं पढ़ने को,
जीवन के पथ पर बढ़ने को…
कदम है अगला आज बढ़ाया
एक रोज शिखर पर चढ़ने को…!!

3. Shayari

shayari on student

आज तू जितनी मेहनत करेगा,
कल उतनी ही तू तरक्की पायेगा…!!

4. Shayari

shayari on student

एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा,
आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा…!!

5. Shayari on Student Life in Hindi Images

shayari on student

नज़र-नज़र में उतरना कमाल होता है,
नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है…
बुलंदियों पे पहुँचना कोई कमाल नहीं,
बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है…!!

6. Shayari

shayari on student

समाधान हर मुश्किल का है,
बस आहिस्ते से सीचने कि ज़रूरत है…
ज़िंदगी में कुछ भी मुश्किल नहीं
बस एक बार कोशिश करने कि ज़रुरत है…!!

7. Shayari

shayari on student

मंजिल उन्हीं को मिलती हैं, जिनके सपनों में जान होती हैं,
पंख से कुछ नही होता, हौसलों से उड़ान होती हैं…!!

8. Shayari

shayari on student

जागते रहना है पढ़ते रहना है,
पिता जी कि फिक्र को
फक्र में जो बदलना है…!!

9. Shayari

shayari on student

तन्हा बैठकर न देख, हाथो की लकीर अपनी,
उठ बाँध कमर और लिख दे ख़ुद तकदीर अपनी…!!

10. टीचर स्टूडेंट शायरी

shayari on student

बदल जाओ वक्त के साथ या वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो…!!

Read More>> Motivational Thoughts for Students in Hindi- मोटिवेशनल थॉट फॉर स्टूडेंट इन हिंदी

11. Shayari

आज बादलों ने फिर साजिश की,
जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की,
अगर फलक को जिद है बिजलियाँ गिराने की,
तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियाँ बसाने की…!!

12. Shayari

हकीकत बनाना है एक फसाने को,
अज्म दिखाना है अपना जमाने को,
जब मौत भी दस्तक दे कर पलट गई,
तो अब बचा ही क्या है आजमाने को…!!

13. Shayari

बुझी शमा भी जल सकती हैं,
तूफानों से कश्ती भी निकल सकती हैं,
होक मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती हैं…!!

14. Shayari

अगर तुम सूर्य की तरह चमकना चाहते हो,
तो तुम्हे सबसे पहले सूर्य की तरह जलना होगा…!!

15. Shayari on Student Life in Hindi Download

shayari on student

जब तक तुम्हारे अंदर जितने का जज़्बा नहीं आएगा
तब तक तुम्हे सिर्फ हार का ही सामना करना पड़ेगा…!!

16. Shayari

विद्यार्थी के लिए कोई भी लक्ष्य बड़ा नही होता,
हारता वही है जो दिल से लड़ा नही होता…!!

17. Shayari

“श्रद्धा” ज्ञान देती हैं, “नम्रता ” मान देती हैं,
“योग्यता” स्थान देती हैं,
पर तीनो मिल जाए तो..
व्यक्ति को हर जगह “सम्मान” देती हैं…!!

18. Shayari

हवाओ की क्या औकात जो चिरागों से टकराये
चिरागों से ये सारा जहां रौशन है…!!

19. Shayari

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है,
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ ज़िदगी में,
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है…!!

20. Student Shayari in English

shayari on student

अगर आज तुम कर लोगे इन किताबों से दोस्ती
तो यकीन मानो कामियाबी के द्वार
पहुंच जाओगे तुम वो भी बहुत जल्दी…!!

Read More>> Education Student Thoughts in Hindi and English- एजुकेशन स्टूडेंट थॉट्स

21. Shayari

सोना तो चाहता हूँ
मै भी आराम से,
पर मेरे सपने मुझे सोने
की इजाजत नही देते…!!

22. Shayari

ज्ञान का घमंड सबसे बड़ी अज्ञानता हैं,
एवं अज्ञानता की सीमा को जानना ही
सच्चा ज्ञान हैं…!!

23. Shayari

ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है,
अभी तो सफर का इरादा किया है,
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर,
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है…!!

24. Shayari

जब हौसला बना लिया ऊँची उड़ान का,
फिर देखना फ़िजूल है कद आसमान का…!!

25. Shayari on Student Life in Hindi 2 Line

shayari on student

आँखों में मंजिले थी, गिरे और सँभलते रहे,
आंधियों में क्या दम था, चिराग हवा में भी जलते रहे…!!

26. Shayari

मुश्किलों से बचकर मत भागो,
बल्कि उनका डट कर सामना करके
उन्हें अपनी जिंदगी से भगाओ…!!

27. Shayari

किसी लक्ष्य को पाने के लिए
इस हद तक मेहनत करो,
कि किस्मत भी बोले ले-ले
बेटा इसपे तेरा ही हक है…!!

28. Shayari

ज़िन्दगी जीना आसान नही होता,
बिना संघर्ष के कोई महान नही होता,
जब तक न पड़े हथौड़े की चोट,
पत्थर भी भगवान नही होता…!!

29. Shayari

जो सफर की शुरुआत करते हैं,
वो मंज़िल को पार करते हैं,
एकबार चलने का होंसला तो रखो,
मुसाफिरों का तो रस्ते भी इंतज़ार करते हैं…!!

30. Teacher Student Shayari in Hindi

shayari on student

लाख दलदल हो, पाँव जमाए रखिये,
हाथ खाली ही सही, ऊपर उठाये रखिये,
कौन कहता है छलनी में, पानी रूक नही सकता,
बर्फ बन्ने तक, हौसला बनाये रखिये…!!

Read More>> Education Thoughts in English with Hindi Meaning- एडुकेशन थॉट्स

31. Shayari

जो विद्यार्थी अपनी जिंदगी में अनुशासन को सबसे ज्यादा महत्व देता है,
केवल वही विद्यार्थी ही बुलंदियों को छू पाता है…!!

32. Shayari

अगर सोचते रोहोगे तो डर जाओगे,
करके देखो मेरे दोस्त
तुम जरूर कर जाओगे…!!

33. Shayari

सबको सब कुछ
विरासत में नही मिलता,
कई राते बितानी पड़ती है
किताबो के साथ…!!

34. Shayari

ना संघर्ष ना तकलीफ, तो क्या मजा हैं जीने में,
बड़े-बड़े तूफ़ान थम जाते हैं, जब आग लगी हो सीने में…!!

35. Shayari on Student Life in Hindi & English

shayari on student

असली विजेता तो वो है, जो हौसलो से उड़ान भरे
जि कदम थक कर भी जीत की तरफ भागे…!!

36. Shayari

जब तक तुम्हारे हौसलों में कमी होगी,
तब तक किसी भी काम में तुम्हे सफलता मिलने में बड़ी दिक्कत होगी…!!

37. Shayari

लक्ष्य ज्यादा दूर नही बस
रफ्तार थोड़ी तेज करनी है,
आज खामोशी से पढ़कर कल अपनी
सफलता की कहानी लिखनी है…!!

38. Shayari

छोटे मन में सपने बड़े होते है,
पूरे करने के इरादे कड़े होते है…!!

39. Shayari

जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा…
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता,
जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा…!!

40. Student Shayari in Hindi

shayari on student

जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते हैं,
बहादुर वे कहलाते हैं, जो हार निश्चित हो,
फिर भी मैदान नहीं छोड़ते…!!

Read More>> 10 Best Motivational Books in Hindi- बेस्ट मोटिवेशनल बुक इन हिंदी

41. Shayari

जितना सकारात्मक सोचोगे उतने ही
बेहतर परिणाम भी पाओगे…!!

42. Shayari

जो मजा अपने दम पर
सफल बनने में है,
वह मजा करोड़ों की
खानदानी दौलत में नहीं है…!!

43. Shayari

डर मुझे भी लगा फ़ासला देख कर,
लेकिन मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर,
खुद-ब-खुद मेरे नजदीक आती गई,
मेरी मंजिल, मेरा हौसला देखकर…!!

44. Shayari

तुम यहाँ धरती पर लकीरें खींचते हो,
हम वहाँ अपने लिये नये आसमान ढूंढते हैं,
तुम बनाते जाते हो पिंजड़े पर पिंजड़ा,
हम अपने पंखों में नयी उड़ान ढूंढते हैं…!!

45. Shayari on Student Life in Hindi Attitude

shayari on student

बुलंद हो होंसला तो मुट्ठी में हर मुकाम है,
मुश्किले और मुसीबते तो जिंदगी में आम हैं…
जिंदा हो तो ताकत रखो बाजुओ में तैरने की,
क्योकि लहरो के साथ बहना तो लाशो का काम है…!!

46. Shayari

अगर खुद पर यकीन करने लगोगे तो सच कह रहा हूँ
औरो से हमेशा 2 कदम आगे ही रहा करोगे…!!

47. Shayari

दुनिया जो इतनी तेजी से बदल रही है,
केवल एक निर्णय जिसका फ़ैल होना तय हैं।
वो है रिस्क न लेना…!!

48. Shayari

होके मायूस ना आँगन से उखाड़ो ये पौधे,
धूप बरसी है यहाँ तो बारिश भी यही पे होगी…!!

49. Shayari

यदि कड़ी मेहनत आपका हथियार है,
तो सफलता आपकी गुलाम हो जाएगी…!!

50. Student Shayari

shayari on student

वो विद्यार्थी अपनी जिंदगी में कभी सफल नहीं होता,
जिसके पास कुछ कर दिखाने का साहस नहीं होता…!!

Read More>> Good Morning Images in Hindi for Whatsapp- गुड मॉर्निंग इमेजेज फॉर व्हाट्सप्प

मुझे आप लोगो से ये उम्मीद है की, आपको हमारे इस Shayari on Student Life in Hindi– शायरी ऑन स्टूडेंट लाइफ इन हिंदी के पोस्ट अच्छा लगा है। अगर आपको हमारे Shayari on Student Life in Hindi- शायरी ऑन स्टूडेंट लाइफ इन हिंदी के पोस्ट को अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं, और उन्हें भी अपने स्टूडेंट लाइफ में आगे बरने के लिए और अपने जीबन में सफल होने का मौका दे सकते है और साथ ही साथ आप इस थॉट्स की मदत से आप अपने जीवन में हमेशा मोटीवेट रह सकते है।

Shayari on Student Life in Hindi- शायरी ऑन स्टूडेंट लाइफ इन हिंदी के पोस्ट को पढ़ने के लिए आपको दिल से, धन्यवाद!


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *