Advertisements
Advertisements

Shero Shayari in Hindi on Love: शेरो शायरी इन हिंदी ऑन लव पोस्ट में कुछ दिल को छूने वाली बेहतरीन शायरी दिए हैं। अपनी बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड से अपने प्यार को जताने के लिए इन शायरी का उपयोग कर सकते हैं। इसमें आपको बहुत ही बेहतरीन और नये-नये शायरी मिलेंगे।

हमारे आज का यह पोस्ट उन लोगों के लिए है जो लोग अपने गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को कुछ प्यार भरी शायरी भेज कर अपना प्यार का अहसास दिलाना चाहते हैं और आपने प्यार को सफल बनाना चाहते है।

shero shayari in hindi on love

शायरी एक ऐसी माध्यम है, जिसके मदत से आप अपने दिल की बात अपने गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड से कर सकते हैं और अपने प्यार की भाषा को बक्त कर सकते हैं। आप अपने गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड अपने प्यार की बात नहीं बोल पा रहा है तो आप कोई प्यार भरी शायरी भेज के अपने मन की बात बोल सकते है।

अगर आप कोई लव शायरी अपने गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड भेजते है तो वे समझ जाता है की आप उससे कितना प्यार करते हैं। अपने प्यार को इजहार करने का बहुत सी तरीका है लकिन लव शायरी द्वारा प्यार का इजहार करना एक यूनिक तरीका है।

और इसी कारण हम आप लोगों के लिए लेकर आए हैं इंडिया के कुछ अच्छी शायद द्वारा लिखी गई कुछ चुनिंदा शायरी। जो आप अपने गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के साथ शेयर करके अपना प्यार का एहसास जगा सकते हैं और उसे अपने प्यार के बारे में बता सकते हैं।

शेरो शायरी इन हिंदी ऑन लव | Shero Shayari in Hindi on Love

1. Shero Shayari in Hindi

Advertisements
shero shayari in hindi on love

“मेरी आँखों का ख्वाब बस
तुम हो,
मेरे दिल का अरमान बस
तुम हो…
जीते है हम बस तुम्हारे
सहारे,
क्योकि मेरे दिल की धड्कन
बस तुम हो…!!”

2. Shayari

shero shayari in hindi on love

“कोई छुपाता है तो कोई
बताता है,
कोई रुलाता है तो कोई
हसाता है…
प्यार तो हर इंसान को है
किसी ना किसी से,
बस कोई छोड़ जाता है
तो कोई जिंदगी भर
निभाता है…!!”

3. Shayari

shero shayari in hindi on love

“हर खुशी दिल के करीब
नहीं होती,
ग़मों से जिन्दगी दूर नहीं
होती…
ऐ मेरे दोस्त “दोस्ती” संजो
कर रखना,
हर किसी को दोस्ती नसीब
नहीं होती…!!

4. Shayari

shero shayari in hindi on love

“चलो आज फिर थोडा
मुस्कुराया जाये,
बिना माचिस के कुछ लोगो
को जलाया जाये…!!”

5. Shero Shayari in Hindi on Love Image

shero shayari in hindi on love

“अपनों के दरमियां सियासत
फ़िजूल है
मक़सद न हो कोई तो बग़ावत
फ़िजूल है…
​​रोज़ा, नमाज़, सदक़ा-ऐ-ख़ैरात
या हो हज
माँ बाप ना खुश हों, तो इबादत
फ़िजूल है…!!”

6. Shayari

shero shayari in hindi on love

“कहानियाँ लिखने लगा हूँ
अब मैं
शायरियों में अब तुम समाते
ही नही…!!”

7. Shayari

shero shayari in hindi on love

“Attitude के बाजार में जीने
का अलग ही मजा है
लोग जलना नहीं छोड़ते और
हम मुस्कुराना…!!”

8. Shayari

shero shayari in hindi on love

“कभी तुम मुझे अपना तो
कभी गैर कहते गये…
देखो मेरी नादानी,
हम सिर्फ तुम्हे अपना
कहते गये…!!”

9. Shayari

shero shayari in hindi on love

“आज तक ऐसी कोई रानी
नहीं बनी,
जो इस बदमाश को अपना
गुलाम बना सके…!!”

10. Sher o Shayari on Zindagi

shero shayari in hindi on love

“मेरी हर ख़ुशी हर बात
तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस
तेरी हैं…
दो पल भी नही रह सकते
तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर
आवाज तेरी हैं…!!”

Read More>> Good Morning Quotes in Hindi With Photo- गुड मॉर्निंग कोट्स इन हिंदी विथ फोटो

11. Shayari

“कितना प्यार है तुमसे,
वो लफ्जो के सहारे कैसे
बताऊँ…
महसूस कर मेरे एहसास
को
अब इससे बड़ी गवाही कहाँ
से लाऊं…!!”

12. Shayari

“न जाने कुछ दिन बाद कैसा
माहौल होगा,
हम सब दोस्तों में से कौन
कहाँ होगा…
फिर अगर मिलना होगा तो
मिलेंगे सपने मे,
जैसे सूखे गुलाब मिलते है
पुरानी किताबों मे…!!”

13. Shayari

“जैसा भी हूं अच्छा या बुरा
अपने लिये हूं,
मै खुद को नही देखता औरो
की नजर से…!!”

14. Shayari

“जिसकी सोच में खुद्दारी
की महक है,
जिसके इरादों में हौसले
की मिठास है…
और जिसकी नियत में सच्चाई
का स्वाद है,
उसकी पूरी जिन्दगी महकता
हुआ गुलाब है…!!”

15. Shero Shayari in Hindi on Love SMS

shero shayari in hindi on love

“हाल तो पूछ लू तेरा पर डरता हूँ
आवाज से तेरी…
ज़ब ज़ब सुनी है कमबख्त
मोहब्बत ही हुई है…!!”

16. Shayari

“बोला था ना की एंट्री
भलेही लेट होगी,
लेकिन सबसे ग्रेट होगी…
जिंन्दगी जीते हे हम शानसे,
तभी तो दुश्मन जलते हे
हमारे नाम से…!!”

17. Shayari

“कितना अच्छा लगता है
ना जब मोहब्बत में कोई कहे,
क्यूँ करते हो किसी और से
बात मैं काफी नहीं
आपके लिए…!!”

18. Shayari

“हम बाजीराव नहीं जो मस्तानी
के लिए दोस्ती छोड़ दे,
अरे पगली हम तो दोस्ती
के लिए हज़ारो मस्तानी छोड़ देंगे…!!”

19. Shayari

“तेरे इश्क से तो मै खुशनुमा
हूँ ,
मुझमे तो बस तू ही तू है मै
कहा हूँ…!!”

20. Shero Shayari Love Sad

shero shayari in hindi on love

“बेपनाह मोहब्बत तुम से
मिलकर हुई,
इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से
मिलकर हुई…
पाया सब कुछ दुनिया में
मैं,
पर जीवन में ख़ुशी तुमसे
मिलकर हुई…!”

Read More>> Latest Best Friend Shayari in Hindi- बेस्ट फ्रेंड शायरी इन हिंदी

21. Shayari

“जब कभी फुर्सत मिले मेरे दिल
का बोझ उतार दो,
मैं बहुत दिनों से उदास हूँ मुझे
कोई शाम उधार दो…!!”

22. Shayari

ना सवाल बन के मिला करो,
ना जवाब बन के मिला करो…
मेरी जिंदगी मेरा ख्वाब है,
मुझे ख्वाब बन के मिला करो…!!

23. Shayari

“कभी तुम मुझे अपना तो
कभी गैर कहते गये,
देखो मेरी नादानी…
हम सिर्फ तुम्हे अपना
कहते गये…!!”

24. Shayari

“अगर कोई चुप है तो
इसका मतलब
ये नहीं की उसे बोलना
नहीं आता…
हो सकता है
वो थप्पड़ मारने में यकीन
रखता हो…!!”

25. Shero Shayari in Hindi on Love English

shero shayari in hindi on love

“मुझे में बेपनाह मोहब्बत के
सिवा कुछ भी नही,
अगर तुम चाहों तो मेरी एक-एक
धड़कन की तलाशी ले लो…!”

26. Shayari

“बस एक ही ख्वाहिश है इस
दिल की…
मेरी आँखे खुले तो तेरा साथ
हो
और आँखे बंद हो तो तेरे
ख्वाब हो…!!”

27. Shayari

“अच्छा और सच्चा दोस्त
एक फूल है,
जिसे हम तोड़ भी नही
सकते,
और अकेला छोड़ भी नही
सकते…
अगर तोड़ लिया तो मुरझा
जायेगा,
और छोड़ दिया तो कोई और
ले जायेगा…!!

28. Shayari

“बस इतनी सी बात पर हमारा
परिचय तमाम होता है,
हम उस रास्ते नही जाते
जो रास्ता आम होता है…!!”

29. Shayari

“आदतन तुम ने कर दिए वादे
आदतन हम ने ऐतबार किया
तेरी राहो में बारहा रुक कर…
हम ने अपना ही इंतज़ार किया
अब ना मांगेंगे जिंदगी या रब
ये गुनाह हम ने एक बार किया…!!”

30. हिंदी शायरी लिखा हुआ love

shero shayari in hindi on love

“किसी एक से करो प्यार
इतना के
किसी और से प्यार करने की
गुंजाइश ना रहे…
वो मुस्करा दे आप को देख
कर एक बार
तो जिंदगी से फिर कोई
ख्वाहिश ना रहे…!!”

Read More>> Best Girl Attitude Status in Hindi for Whatsapp- गर्ल ऐटिटूड स्टेटस इन हिंदी

31. Shayari

“शेर को जगाना,
ऒर हमे सुलाना किसी के
बस की बात नही…
हम वहाँ खड़े होते हॆ,
जहाँ ʍattɛʀ बड़े होते हॆ…!!”

32. Shayari

“सच्चा प्यार वो है जो
आँखों से आसू न बहने दे
और
होठों पर लिपस्टिक न
रहने दे…!!”

33. Shayari

“हमारी शराफत का फायदा
उठाना बंद कर दो,
जिस दिन हम बदमाश हो गए
क़यामत आ जायेगी…!!”

34. Shayari

“तुझे पलकों पे बीता के रखूँ मैं,
करके हद से ज्यादा प्यार सीने
से लगा के रखूँ मैं…
बेहद कीमती हो तुम मेरे लिए
तुम्हें दिल में छुपा कर अपनी
जान बना कर रखूँ मैं…!!”

35. Shero Shayari in Hindi on Love for Whatsapp

shero shayari in hindi on love

“रिश्ते अगर बंधे हो सच्चे प्यार
की डोरी से ,
टूटते नही वो किसी भी
मज़बूरी से…!!”

36. Shayari

“संगीत की जरूरत हर महफ़िल
में होती है,
मोहब्बत की जरूरत हर एक
दिल में होती है…
बिना दोस्तों के है अधूरा है
यह जीवन,
क्योंकि उनकी जरूरत हर
एक पल में होती है…!!”

37. Shayari

“अब काश मेरे दर्द की कोई
दवा न हो
बढ़ता ही जाये ये तो मुसल्सल
शिफ़ा न हो…
बाग़ों में देखूं टूटे हुए बर्ग
ओ बार ही
मेरी नजर बहार की फिर
आशना न हो…!!”

38. Shayari

“बातें कुछ अनकही सी,
कुछ अनसुनी सी,
होने लगी
काबू दिल पे रहा ना,
हस्ती हमारी खोने लगी…!!”

39. Shayari

“आपकी परछाई हमारे
दिल में है,
आपकी यादें हमारी
आँखों में हैं…
आपको हम भुलाएं भी
कैसे,
आपकी मोहब्बत हमारी
सांसो में हैं…!!”

40. Deep Love Shayari in Hindi

shero shayari in hindi on love

“तेरी धड़कन ही जिन्दगी का
किस्सा हैं मेरा,
तू जिन्दगी का एक अहम
हिस्सा है मेरा…
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़
लफ्जों की नही हैं,
तेरी रूह से रूह तक का
रिश्ता हैं मेरा…!!”

Read More>> Best Sad Status in Hindi for Love- सैड स्टेटस फॉर लव

41. Shayari

“पगली तू बात करने का मौका
तो दे,
कसम से कहता हु, रूला
देंगे तुझे
तेरे ही सितम गिनाते
गिनाते…!!”

42. Shayari

“लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को
खुदा नहीं मिलता…
शायद उन लोगों को दोस्त कोई
तुम-सा नहीं मिलता…!!”

43. Shayari

“ये मत समझ कि तेरे काबिल
नहीं हैं हम,
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल
नहीं हैं हम…!!”

44. Shayari

“खुशियां” आये ‘जिंदगी’ में तो…
चख लेना “मिठाई” समझ कर…
जब “गम” आये तो वो भी…
कभी ‘खा’ लेना “दवाई”
समझ कर…!!”

45. Shero Shayari in Hindi on Love for Facebook

shero shayari in hindi on love

“इनकार करते थे वो हमारी
मोहबत से…
और हमारी ही तसवीर उनकी
किताब से निकली…!!”

46. Shayari

“छू ले आसमान ज़मीन की
तलाश ना कर,
जी ले ज़िंदगी खुशी की
तलाश ना कर…
तकदीर बदल जाएगी खुद
ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह
की तलाश ना कर…!!”

47. Shayari

“इज्जत दोगे तो इज्जत
पाओगे,
अकड़ दिखाओगे तो हमारा कुछ
नहीं उखाड़ पाओगे…!!”

48. Shayari

“जिंदगी में आपके आने से
हर मुकाम मिला है हमको,
लगता है जैसे किस्मत का
जाम मिला है हमको…
भर दिया आपने हमारी जिंदगी
को प्यार से इतना,
लगता है जैसे खुदा से की दुआ
का अंजाम मिला है हमको…!!”

49. Shayari

“इन आँखों को जब तेरा दीदार
हो जाता है,
दिन कोई भी हो मेरा त्यौहार
हो जाता है…!!”

50. Love Shero Shayari in Hindi

shero shayari in hindi on love

“दिए तो आंधी में भी जला
करते हैं,
गुलाब तो काँटों में ही खिला
करते हैं…
खुशनसीब बहुत होती है
वो शाम,
जिसमे दोस्त आप जैसे मिला
करते हैं…!!”

Read More>> Love Good Night Quotes in Hindi- लव गुड नाईट कोट्स

मुझे आप लोगो से ये उम्मीद है की आपको Shero Shayari in Hindi on Love- शेरो शायरी इन हिंदी ऑन लव की पोस्ट आपको अच्छी लगी है, अगर आपको यह अच्छी लगी तो Shero Shayari in Hindi on Love- शेरो शायरी इन हिंदी ऑन लव के पोस्ट को हर जगह अपने दोस्तो के साथ शेयर करें।

Shero Shayari in Hindi on Love- शेरो शायरी इन हिंदी ऑन लव के पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *