Best Thoughts for Friends in Hindi: बेस्ट थॉट्स फॉर फ्रेंड्स इन हिंदी के इस भाग में हम आप लोगों के लिए लेकर आए हैं कुछ Best Friendship Quotes in Hindi collection। जो कि आप अपने बेस्ट फ्रेंड को Friendship Thoughts यह से भेज सकते हैं।
इसमें आपको बहुत ही बेहतरीन और नये-नये Friendship Thoughts मिलेंगे। हमारे आज का यह पोस्ट उन लोगों के लिए है जो लोग अपने फ्रेंड को प्यार करते हैं और आपने फ्रेंड को फ्रेंडशिप थॉट्स भेजना चाहते है।
आसान शब्दों में दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो आप अपने चुने हुए लोगो के साथ रखते हैं। दोस्त एक वो इंसान हैं जो हमारे पास पहले नहीं थे, दोस्त हमारे जीवन में राह चलते मिलते है। दोस्ती के रिस्ता को हम खुद चुनते है और जीवन के उतार-चढ़ाव में हमारे साथ रहते हैं।

दोस्ती खुशी और हंसी का स्रोत है। हमारे सबसे करीबी और प्रिय हमें चुनौती देते हैं और हमें सितारों तक पहुंचने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। दोस्ती कई रूपों में प्रकट होती है। क्योंकि जीवन हमें अलग-अलग रास्ते चुनने के लिए प्रेरित करता है।
ओपरा और गेल जैसे प्रतिष्ठित गैल दोस्त विशेष रूप से हमें याद दिलाते हैं कि एक सच्चा दोस्त ढूंढना एक आशीर्वाद है और दोस्त एक उपहार हैं। बदलते मौसम के साथ हमारी दोस्ती विकसित होती है और बचपन के दोस्त कभी-कभी परिवार की तरह हमारे करीब हो जाते हैं।
हमारे कुछ मित्र सहायता प्रदान करने वाले हमारे चुने हुए परिवार बन जाते हैं। क्यों न इन प्यारी दोस्ती उद्धरणों में से एक को साझा करके अपनी दोस्ती का जश्न मनाया जाए।
बेस्ट थॉट्स फॉर फ्रेंड्स | Best Thoughts for Friends in Hindi
1. Emotional Friendship Quotes in Hindi

“दोस्त वह होता है जो आपके
भुतकाल को समझता है…
आपके भविष्य पर विश्वास
रखता है
और आप जैसे हो वैसे ही
आपको अपनाता है…!!”
2. Thoughts

“मेरे पीछे मत चलो,
हो सकता है
मैं नेत्रित्वएक सच्चा मित्र
वो है…
जो उस वक़्त आपके साथ
खड़ा है
जब उसे कहीं और होना
चाहिए था…!!”
3. Thoughts

“एक अकेला गुलाब मेरा
बगीचा हो सकता है…
एक अकेला दोस्त मेरी
दुनिया…!!”
4. Thoughts
“हम बाकी सभी रिश्तों के
साथ पैदा होते हैं
पर दोस्ती ही एक मात्र रिश्ता है,
जिसे हम खुद बनाते हैं…!!”
5. Best Thoughts for Friends in Hindi

किसी जंगली जानवर की
अपेक्षा एक कपटी
और दुष्ट मित्र से ज्यादा डरना
चाहिए,
जानवर तो बस आपके शरीर को
नुकसान पहुंचा सकता है,
पर एक बुरा मित्र आपकी बुद्धि
को चोटिल कर सकता है…!!
6. Thoughts
“हर दुआ कबूल नहीं होती,
हर आरजू पूरी नहीं होती,
जिनके दिल में आप जैसे दोस्त
रहते हो,
उनके लिए धड़कन भी
जरूरी नहीं…!!”
7. Thoughts

“भुला नहीं हूँ किसी को की
मेरे भी
बहुत अच्छे दोस्त हैं इस
ज़माने मे,
बस थोड़ी सी ज़िन्दगी उलझ
पड़ी है
दो वक़्त की रोटी कमाने में…!!”
8. Thoughts
“एक सच्चा दोस्त कभी
आपके रास्ते में नहीं
आता जब तक कि आप
गलत रास्ते पे ना जा रहे हों…!!”
9. Thoughts

“शुक्रिया मेरे ज़िंदगी में आने
के लिए,
हर लम्हे को खूबसूरत बनाने
के लिए…
तू है तो हर ख़ुशी में मेरा नाम
लिख गया,
शुक्रिया मुझे इतना खुसनसीब
बनाने के लिए…!!”
10. Best Friends Forever Quotes

“उनके कर्जदार और वफादार
रहिए
जो आपके लिए अपना वक्त
देते हैं…
क्योंकि
अंजाम की खबर तो कर्ण
को भी थी…
पर बात दोस्ती निभाने
की थी…!!”
Read More>> Shero Shayari in Hindi on Love- शेरो शायरी इन हिंदी ऑन लव
11. Thoughts
“एक सच्चा दोस्त वह
होता है,
जो उस समय भी तुम्हारे
साथ चलता है,
जब पूरी दुनिया तुम्हारे विपरीत
चल रही हो…!!”
12. Thoughts
“खता मत गिन दोस्ती में,
कि किसने क्या गुनाह किया…
दोस्ती तो एक नशा है,
जो तूने भी किया और मैंने
भी किया…!!
13. Thoughts
“मेरे पीछे मत चलो, हो
सकता है
मैं नेत्रित्व ना कर पाऊं,
मेरे आगे मत चलो हो
सकता है…
मैं अनुगमन ना कर सकूँ,
बस मेरे साथ चलो मेरे
मित्र बनकर…!!”
14. Thoughts
“कुछ मीठी सी ठंडक है
आज इन हवाओं में,
शायद दोस्तो की यादों का
कमरा खुला रह गया है…!!”
15. Best Thoughts for Friends in English
“एक सच्चा दोस्त तुम्हें
तुम्हारे बारे में
वह सब भी बता देता है,
जो तुम खुद को नहीं
बताना चाहते…!!”
16. Thoughts
“ना कर पाऊं, मेरे आगे
मत चलो हो सकता है
मैं अनुगमन ना कर सकूँ…
बस मेरे साथ चलो मेरे
मित्र बनकर…!!”
17. Thoughts
“मित्रता करने में धीमे रहिये,
पर जब कर लीजिये तो…
उसे मजबूती से निभाइए
और उसपर स्थिर रहिये…!!”
18. Thoughts
“कुछ रिश्ते खून के होते हैं,
कुछ रिश्ते पैसे के होते हैं,
जो लोग बिना रिश्ते के ही
रिश्ते निभाते हैं,
शायद वही “दोस्त”
कहलाते हैं…!!”
19. Thoughts
“दोस्ती में ना कोई वार,
ना कोई दिन होता है,
ये तो एहसास है
जिसमें बस यार होता है…!!”
20. Best Friend Quotes in Hindi

“लोग दौलत देखते हैं,
हम इज़्ज़त देखते हैं,
लोग मंज़िल देखते हैं,
हम सफ़र देखते हैं,
लोग दोस्ती बनाते हैं,
हम उसे निभाते हैं…!!”
Read More>> Struggle Motivational Quotes in Hindi- स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स
21. Thoughts
“तेरी दोस्ती में खुद को महफूज़
मानते हैं,
हम दोस्तों में तुम्हें सबसे कीमती
मानते हैं….
तेरी दोस्ती के साए में ज़िंदा हैं
दोस्त,
हम तो तुझे खुदा का दिया हुआ
तोहफा मानते हैं…!!”
22. Thoughts
“दोस्ती सिर्फ पास होने का
नाम नही,
अगर तुम दूर रहकर भी हमें
याद करो…
इससे बड़ा हमारे लिए कोई
इनाम नही…!!”
23. Thoughts
“दोस्ती कुछ ऐसा नहीं है जो
आप स्कूल में सीख सकते हैं…
लेकिन यदि आपने दोस्ती का
मतलब नहीं सीखा है
तो वास्तविकता में आपने
कुछ भी नहीं सीखा…!!”
24. Thoughts
“कौन कहता है दोस्ती
बिगाड़ देती है…
निभाने वाले दोस्त मिल जाए
तो दुनिया याद करती है…!!”
25. Best Thoughts for Friends in Hindi Birthday

“बरसों बाद कॉलेज के
कैंटीन में गया,
चाय वाले ने पूछा कि चाय के
साथ क्या लोगे,
मैंने कहा पुराने दोस्त
मिलेंगे…!!”
26. Thoughts
अच्छे दोस्त को रूठने पर
हमेशा मनाना चाहिए…
क्योंकि वो कमीना हमारे
सारे राज़ जानता होता है…!!”
27. Thoughts
“पुराने दोस्त होने का एक
फायदा यह भी है
कि वे आपकी हर बेवकूफी
भरी
हरकत में आपका साथ
देते हैं…!!”
28. Thoughts
“सवाल पानी का नही प्यास
का है
सवाल मौत का नही साँसो
का है…
दोस्त तो बहुत है दुनिया
में
मगर सवाल दोस्ती का
नही विश्वास का है…!!”
29. Thoughts
“एक सच्चा दोस्त, उचित
सलाह देता है,
सहजता से मदद करता है,
आसानी से जोखिम उठता है,
सबकुछ धैर्यपूर्वक सहता है,
हिम्मत से बचाव करता है
और बिना बदले दोस्ती
बरक़रार रखता है…!!”
30. Meaningful Friendship Quotes

“एक अच्छी किताब हज़ारों
Library के बराबर है,
पर एक अच्छा Friend लाखों
Library के बराबर है…!!”
Read More>> Motivational Quotes in Hindi on Success of Life- मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी
31. Thoughts
“कितने कमाल की होती है
ना दोस्ती
वजन होता है…लेकिन बोझ
नहीं होता…!!”
32. Thoughts
हम बाकी सभी रिश्तों के साथ
पैदा होते हैं,
पर दोस्ती ही एक मात्र रिश्ता है,
जिसे हम खुद बनाते हैं…!!
33. Thoughts
“कौन कहता है कि दो लड़कियां
कभी बेस्ट फ्रेंड्स नहीं हो सकतीं?
लगता है उसने अभी तक
मेरी- तेरी दोस्ती नहीं देखी…!!”
34. Thoughts
“मिलना बिछड़ना तो सब किस्मत
का खेल है,
कभी नफरत तो कभी दिलों का
मेल है,
यूँ तो हर रिश्ता बिक जाता है
इस दुनिया में दोस्तों,
सिर्फ दोस्ती ही यहाँ नॉट
फॉर सेल है…!!
35. Best Thoughts for Friends in Hindi Funny

“बहुत सारे लोग आपके साथ शानदार
गाड़ियों में घूमना चाहते हैं,
पर आप चाहते हैं कि कोई ऐसा हो
जो गाड़ी खराब हो जाने पर
आपके साथ बस में जाने को
तैयार रहे…!!”
36. Thoughts
“सच्चे दोस्त हमें कभी भी
गिरने नहीं देते,
न तो किसी के पैरों में
और न ही किसी की
नज़रों में…!!”
37. Thoughts
“क्या खूब था
वह बचपन भी जब 2
उँगलियाँ जोड़ने से
दोस्ती हो जाती थी…!!”
38. Thoughts
दोस्त ज़िन्दगी में ख़ुशी लाने
वाले होने चाहिए,
दुःख देने के लिए तो पूरी
दुनिया ही तैयार बैठी है…!!”
39. Thoughts
“जिंदगी हमें कई बेहतरीन
दोस्त दे सकती है
लेकिन सच्चे दोस्त हमे
बेहतरीन ज़िंदगी दे सकते हैं…!!”
40. Good Thoughts for Best Friend

एक चाहत है
तेरे साथ जीने की ऐ-दोस्त…
वरना पता तो हमे भी है
कि मरना तो अकेले ही है…!!”
Read More>> Motivational Quotes in Hindi for Success- मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी
41. Thoughts
“मित्रता अनावश्यक है,
दर्शन और कला की तरह…
इसके जीवन का कोई
महत्त्व नहीं है…
बल्कि ये उन चीजों में है
जो जीवन को महत्त्व
देती हैं…!!”
42. Thoughts
“दोस्ती में कोई नफ़रत नहीं
दोस्ती में कोई शिकायत नहीं
दोस्ती तो दोस्तों का साथ हैं,
इसमें किसी तीसरे की
जरुरत नहीं…!!”
43. Thoughts
“अपनी जिंदगी के अलग
ही असूल है,
यार की खातिर तो कांटे
भी कबूल है…!!”
44. Thoughts
“कौन कहता है कि,
दोस्ती बराबरी में
होती है, सच तो ये है,
दोस्ती में सब बराबर
होते है…!!”
45. Best Thoughts for Friends in Hindi Forever

“जब भी दोस्ती के पुराने पन्ने
पलट कर याद करता हूँ,
तो तेरी मेरी बचपन की दोस्ती
की कहानी याद आती हैं…!!”
46. Thoughts
“हमारी सल्तनत में देख कर
कदम रखना ऐ दोस्त,
क्योंकि हमारी दोस्ती की
क़ैद में जमानत नहीं होती…!!”
47. Thoughts
“दोस्ती में न कोई एटीट्यूड,
न कोई ईगो होता है…
यह तो वह शुगर फ्री मिठाई है,
जो दोस्तों की ज़िंदगी में
मिठास घोलती है…!!”
48. Thoughts
“अनुभव कहता है कि
एक वफादार दोस्त हजार
रिश्तेदारों से बेहतर होता है…!”
49. Thoughts
“दोस्ती अगर गुनाह है तो
होने मत देना,
दोस्ती अगर खुदा है तो
खोने मत देना,
करी है अगर सच्ची दोस्ती
किसी दोस्त से,
तों उस दोस्त को कभी
रोने मत देना…!!”
50. Good Quotes for Best Friend

“हम वक्त गुजारने के लिए
दोस्तों को नही रखते,
दोस्तों के साथ रहने के
लिए वक्त रखते है…!!”
Read More>> Good Night Motivational Quotes in Hindi- गुड नाइट मोटिवेशनल कोट्स
मुझे आप लोगो से ये उम्मीद है की आपको Best Thoughts for Friends in Hindi- बेस्ट थॉट्स फॉर फ्रेंड्स की पोस्ट आपको अच्छी लगी है, अगर आपको यह अच्छी लगी तो Best Thoughts for Friends in Hindi- बेस्ट थॉट्स फॉर फ्रेंड्स इन हिंदी के पोस्ट को हर जगह अपने दोस्तो के साथ शेयर करें।
Best Thoughts for Friends in Hindi- बेस्ट थॉट्स फॉर फ्रेंड्स इन हिंदी के पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद।
0 Comments