Funny Love Shayari in Hindi: फनी लव शायरी इन हिंदी के इस पोस्ट में हम आप लोगों के लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन Funny Love Shayari Collection। यह (Funny Love Shayari ) फनी लव शायरी आपके बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड को भेजने के लिए और उन्हें हँसाने के लिए काम आयेंगे।
प्यार हमारे जीवन में हर किसी को होता है, हम जब प्यार में होते हैं तो हमसे ज्यादा हम जिससे प्यार करते हैं उसके बारे में सोचते हैं। ऐसा लगता है कि हमारे अंदर कोई और रहता है, हम तो सिर्फ नाम मात्र हम है।
हम उस इंसान को खुश करने के लिए कुछ भी कर जाते हैं जिससे हम प्यार करते हैं। बस हमेशा हम चाहते हैं की हम जिसे प्यार करते हैं वह हमेशा खुश रहे और उसके खुशी के लिए हम कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाते हैं।

और ऐसे ही अगर वह दुखी हो तो उसे हम हंसाने की कोशिश करते हैं और अगर वह गुस्सा हो तो उसे हम मनाने की कोशिश करते हैं। किसी को हंसाने के लिए बहुत सारे तरीका है। लेकिन उनमें से सबसे आसान तरीका यह है कि उसे कोई फनी शायरी भेज दो, जिसे वह पढ़ते हुए हंसना शुरू कर दे।
फनी शायरी एक ऐसी चीज है जिससे आप किसी को भी हंसा सकते हैं। चाहे उसका मूड कितना भी खराब हो ना क्यों फिर भी वह इंसान हंसता शुरू कर देगा और उसका मुंह मूड अच्छा हो जाएगा।
इसी कारण आज हमने यहां पर कुछ बेहतरीन Funny Love Shayari in Hindi फनी शायरी इन हिंदी लेकर आए हैं। जिसे आप फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम के माध्यम से अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड को भेज सकते हैं और उन्हें हंसा सकते हैं।
फनी लव शायरी इन हिंदी | Funny Love Shayari in Hindi
1. Funny Love Shayari Hindi

“बनाना चाहते थे तुझे अपना
पर बना न सके,
पाना चाहते थे तुझे पर
पा न सके…
सोचा आज नहीं तो कल हो
ही जायेगी मेरी,
काँटा तो डाला था पर मछली
फँसा न सके…!!”
2. Shayari

“परिंदो को मिलेगी मंज़िल
एक दिन,
ये फैले हुए उनके पर
बोलते है…
और वही लोग रहते है
खामोश अक्सर,
ज़माने में जिनके हुनर
बोलते है…!!”
3. Shayari

“नजर मिलाकर मेँरे पास
आकर लुट लिया…
नजर हटी ही नहीँ थी कि फिर
मुस्कुराकर लुट लिया…!!”
4. Shayari
“लैला की शादी में एक
लफड़ा हो गया,
मजनू इतना नाचा कि
लँगड़ा हो गया…!!”
5. Funny Love Shayari in Hindi for Girlfriend

“धरती पर जब तक
सूरज-चांद रहेगा,
तेरी टांग खींचना मेरा
अधिकार रहेगा…!!”
6. Shayari
“जिस हस्पताल के हम
डॉक्टर है,
हमारी WIFE वहा नर्स है
और क्या अजीब जुल्म
सहना पड़ता है,
अपनी ही पत्नी को मुझे
सिस्टर कहना पड़ता है…!!”
7. Shayari

“रिश्ता मांगने गया था मैं
उसके पापा से बोला
जिंदगी पे एक एहसान
कर दो…
जिंदगी पे एक एहसान
कर दो
आपकी इकलौती चुड़ैल
मेरे नाम कर दो…!!
8. Shayari
“गहरी आँखों के समंदर में
उतर जाने दे,
प्यार का मुजरिम हूँ मुझे डूब
के मर जाने दे,
बिल कितने तेरे फ़ोन के
भरे हैं मैंने,
सोचता हूँ माँग लूँ पैसे
मगर जाने दे…!!”
9. Shayari

“जो लड़की भयंकर सर्दी
में भी ना पहने स्वेटर…
ले जाओ उठाके घर
यही है ओरिजिनल हीटर…!!”
10. Funny Love Quotes in Hindi

“चाई में से उढ़ते धुवे में तेरी
तस्वीर नज़र आती है…
और इन्ही खयालो में अक्सर
चाई ढंडी हो जाती है…!!”
Read More>> Funny Friendship Shayari in Hindi- फनी फ्रेंडशिप शायरी
11. Shayari
“उसका प्यार अब मासूम नहीं
हो गया फुल बद्तमीज…
क्योंकि पहने लगी है बिकनी
उतार फेंक अपनी कमीज…!!”
12. Shayari
“दर्द आंसूओं से नहीं,
आंखों से कहे जाते हैं,
आंसू तो ना समझ ,
खुशी में भी बह आते हैं…!!”
13. Shayari
“क्या बताए ग़ालिब वो गुस्से में
भी हम पे रहम कर गई,
लगाया कस के चांटा और
सर्दी में गाल गरम कर गई…!!”
14. Shayari
“अरे पागल है लोग जो
आपने प्यार को मिस
करते है,मिस करना हो
तो मछर को करो,जो अपनी
जान पे खेल के आपको
किस किया करते है…!!”
15. Funny Love Shayari in Hindi for Boyfriend

“मेरी जिंदगी की हर मुसीबत
का हल हो तुम,
टेंशन दूर करने वाली
मशीन हो तुम,
इतने काफी हैं या एक-दो
और झूठ बोल दें हम…!!”
16. Shayari
“जब धोखा मिला प्यार में,
ज़िंदगी में उदासी आ गई,
अब सोचा था ,छोड़ दे इस राह को,
कमबख्त मोहल्ले में
दूसरी आ गयी…!!”
17. Shayari
“देख पगली फोटो मेरी अच्छी है
सोच मेरी सच्ची है…
फिर भी में तुझे पसंद नहीं आया तो
बेबी अभी तो बच्ची है…!!”
18. Shayari
“इस दुनिया में लाखों लोग
रहते हैं,
कोई हँसता है तो कोई
रोता है,
पर सबसे सुखी वही
होता है,
जो शाम को दो पैग मार
के सोता है…!!
19. Shayari
“धूप में यदि आपकी प्रेमिका
के गाल हो रहे लाल…
तो समझ लें इस साल
टमाटरों का बुरा रहेगा हाल…!!”
20. Funny Love Status in Hindi

“तेरी जुल्फों में खो जाना
चाहता हूँ…
लकिन तुम तेल इतना लगाती हो
की फिसल जाता हूँ…!!”
Read More>> Motivational Shayari in Hindi for Student- मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स
21. Shayari
“वास्ता नही रखना तो..
फिर मुझपे नजर क्यूं रखती है?
मैं किस हाल में जिंदा हूँ…
तू ये सब खबर क्यूं रखती है…!!”
22. Shayari
“मत ढूंढो मुझे इस दुनिया
की तन्हाई में,
ठण्ड बहुत है मैं यही हूँ
अपनी रजाई में…!!”
23. Shayari
“ए-मेरे दोस्त तुझे कुछ और साल
मेरे लिए सलामत रहना है,
क्योंकि, मुझे अपनी शादी में
तुझसे नागीन डांस जो करवाना है…!!”
24. Shayari
“ऐसे गुजर गया वक्त SMS करते
हुए तेरे प्यार में,
मुझे होश नहीं रहा की बैठा हूँ
क्लास में,जब
पीछे मुड क्र देखा तो मैडम
खड़ी थी पास में…!!”
25. Funny Love Shayari in Hindi Image

“लोगों की कज़िन क्या डांस
करते हैं शादियों पर
यहां मेरी कज़िन तू कर ,
तू कर, तू कर,
करते-करते थू थू करवा
देते हैं…!!”
26. Shayari
“हम भी जानेमन तेरे लिए
ताजमहल बनायेंगे,
अर्ज़ किया है….
हम भी जानेमन तेरे लिए
ताजमहल बनायेंगे,
एक कप सुबह एक कप
शाम को पिलायेंगे…!!”
27. Shayari
“जब भी गर्लफ्रेंड साथ में हो
और रहे सीने में दर्द…
तो समझे यही है वह डायन
जो बन चुकी है सिरदर्द…!!”
28. Shayari
“अजीब तमाशा है मिट्टी के
बने लोगों का यारो…
बेवफ़ाई करो तो रोते है और
वफ़ा करो तो रुलाते है…!!”
29. Shayari
“करीब इतना रहो कि रिश्तों में
प्यार रहे,
दूर भी इतना रहो कि आने का
इंतज़ार रहे…
रखो उम्मीद रिश्तों के दरमियान
इतनी,
कि टूट जाएं उम्मीद मगर रिश्ते
बरकरार रहें…!!”
30. Very Very Funny Shayari in Hindi

“एक लाइन में खड़े हो गए
महमूद और अयाज़,
और दोनों के जूते लेकर
भाग गया फ़राज़…!!”
Read More>> Motivational Hindi Shayari- मोटिवेशनल हिंदी शायरी
31. Shayari
“बर्बाद होती जिंदगी की
छोटी-सी कहानी है,
थोड़ा हम खुद हुए,
बाकी तुम्हारी मेहरबानी है…!!”
32. Shayari
“तेरी याद से जाने नहीं देंगे,
तेरे जैसा दोस्त खोने बी नहीं देंगे,
हर -रोज मैसेज किया करो,
वरना एक कान के नीचे देंगे और रोने
भी नहीं देंगे…!!”
33. Shayari
“अर्ज किया है…
तेरे चेहरे पर उदासी,
आँखों में नमी है,
तेरे चेहरे पर उदासी,
आँखों में नमी है,
टाटा नमक इस्तेमाल करो,
क्योंकि तुम में आयोडीन
की कमी है…!!”
34. Shayari
“यदि आपकी प्रेमिका
चबाती है चुइंगम…
तो समझ ले बकरी थी
वह पिछले जनम…!!
35. Funny Love Shayari in Hindi with Images

“आजकल की लोगों की एक
नई बीमारी
जब उनका दर्द हद से
गुजर जाता है
तो वह रोते नहीं पोस्ट
डालते हैं…!!”
36. Shayari
“आँखों की गहराई को समझ
नहीं पाते,
होठ है मगर कुछ हम कह
नहीं पाते…
अपनी दिल की बात किस तरह
कहे तुमसे,
तुम वही हो जिनके बिना हम
रह नहीं पाते…!!”
37. Shayari
“हम तो निकले थे
तलाश-से-इश्क में,
अपनी तनहाईयों से लड़ कर,
मगर…
गर्मी बहुत थी, बियर पी के
वापिस आ गए…!!”
38. Shayari
“हमेशा याद रखना सखी
प्यारी,
गुण मिलते तो हो जाती
शादी हमारी,
अवगुण मिले तभी हुई पक्की
हमारी यारी…!!”
39. Shayari
“फ़ोन हमारी ज़िंदगी का अहम
हिस्सा बन गया,
फ़ोन पर ही मिली तू ,
और प्यार का नया किस्सा बन गया,
होती थी रोज़ मुलाकाते phone
पर हमारी,
तू मेरे दिल की रानी और हम
तेरे का राजा बन गया…!!”
40. Funny Love Shayari

“इंसान की पहचान उसके
कमेंट से होती है वरना DP
तो सब अच्छी लगा लेते हैं…!!”
Read More>> Life Motivational Quotes in Hindi- लाइफ मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी
41. Shayari
“ए खूबसूरत हसीना,
तू सिर्फ सवाल नहीं एक पहेली है,
और जिसपे हम लाइन मारते हैं,
वो तू नहीं तेरी सहेली है…!!”
42. Shayari
“यदि किसी का प्रेमी या प्रेमिका
सिगरेट पीके उड़ाए धुंआ…
तो दूरी बनाके रखें
है वह चलता फिरता
मौत का कुंआ…!!
43. Shayari
“जाने उस शख्स को कैसे ये
हुनर आता है,
रात होती है तो आँखों में
उतर आता है,
मैं उस के ख्यालों से बच के
कहाँ जाऊं,
वो मेरी सोच के हर रास्ते पे
नजर आता है…!!”
44. Shayari
“जिनको हम चुनते हैं,
वो ही हमें धुनते हैं,
चाहे बीवी हो या नेता,
दोनों कहाँ सुनते हैं…!!”
45. Funny Love Shayari in Hindi Download

“रात की गहराई आँखों में
उतर आई,
कुछ ख्वाब थे और कुछ
मेरी तन्हाई,
ये जो पलकों से बह रहे हैं
हल्के हल्के,
कुछ तो मजबूरी थी कुछ
तेरी बेवफाई…!!”
46. Shayari
“मेरे दोस्त तु भी लिखा
करो शायरी,
तुम्हारा भी मेरी तरह नाम
बन जायेगा,जब तुम पर
भी पड़ेगे अंडे,टमाटर,
फिर तो शाम की सब्जी
का भी इंतज़ाम हो जायेगा…!!”
47. Shayari
“इस दुनिया में लाखों लोग
रहते हैं,
कोई हँसता है तो कोई
रोता है,
पर सबसे सुखी वही
होता है,
जो शाम को दो पैग मार के
सोता है…!!”
48. Shayari
“आसमां-सा ऊंचा कुछ नहीं,
चांद-सा शीतल कुछ नहीं,
दोस्तों में तुझसा प्यारा
कोई नहीं,
दुनिया में नालायक भी
तुझसा कोई नहीं…!!”
49. Shayari
“फिजा में महकती शाम
हो तुम
प्यार का पहला जाम
हो तुम…
और क्या कहें सनम
तेरे बारे में
खर्चे का दूसरा नाम
हो तुम…!!
50. Funny Romantic Shayari in Hindi

“बदलना आता नहीं हमे मौसम
की तरह,
हर इक रुत में तेरा इंतज़ार
करते हैं…
ना तुम समझ सकोगे जिसे
क़यामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे हम इतना
प्यार करते हैं…!!”
Read More>> Inspirational Quotes in Hindi for Life- इंस्पिरेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ
मुझे आप लोगो से ये उम्मीद है की आपको Funny Love Shayari in Hindi- फनी लव शायरी इन हिंदी की पोस्ट आपको अच्छी लगी है, अगर आपको यह अच्छी लगी तो Funny Love Shayari in Hindi- फनी लव शायरी इन हिंदी के पोस्ट को हर जगह अपने दोस्तो के साथ शेयर करें।
Funny Love Shayari in Hindi- फनी लव शायरी इन हिंदी के पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद।
0 Comments