हमारे भीतर की जो सकारात्मक ऊर्जा है, जब हमारे यह सकारात्मक ऊर्जा असफलता के कारण खत्म होने लगता है तब हमें सकारात्मक या प्रेरित होने के लिए कुछ मोटिवेशन थॉट्स या (Golden Thoughts of Life in Hindi) की जरुरत परता है।
जो की हमें सफलता की राहों में कामयाब बना सकें और अपने मन को उस काम के लिए प्रेरित कर सकें।
इस दुनिया में ऐसी कोई जगह नहीं, जहां इंसान नहीं जा सके और ऐसी कोई काम नहीं, जो इंसान नहीं कर सके। अगर कोई इंसान अपने मन में ठान ले कि उस काम को करना है, तो वह कर सकता है और अपने जिंदगी में सफल हो सकता है।
सफल होने के लिए जरूरी है अपने आप पर विश्वास और जिस काम को कर रहे हो उस काम के प्रति आपका प्यार। सफल होने के लिए की जरूरत होता है वक्त की, क्योंकि 1 दिन में कभी सफलता नहीं आता।
अपने जीवन में हमेशा कुछ नया करने की सोचिए, क्योंकि कुछ नया नहीं करेंगे तो कभी भी सीख नहीं पाएंगे।

और सबसे बड़ी बात यह है कि आप को धैर्य नहीं खोना है, क्योंकि अगर आप धैर्य खो देंगे, तो आप कभी भी सफल नहीं हो सकते। अगर आपके मन में ऊर्जा की कमी है तो आप यह गोल्डन थॉट्स इन हिंदी (Golden Thoughts of Life in Hindi) को देखिए और पढ़िए। जिस से आपके मन में एक नई ऊर्जा की उदय होगा जिससे आपके काम में आसानी होगी।
हमें हमारे उद्देश्य के साथ कुछ ऐसा करना है, जिससे हम हमारे सफलता की राहों में सफल बना सके और अपने जिंदगी में कुछ कर सके।
अगर आपको आपके सफलता की राहों में ऊर्जा की कमी है, तो आप Good Quotes गोल्डन थॉट्स हिंदी (Golden Thoughts of Life in Hindi) पढ़ सकते हैं। जिससे आप मोटिवेट हो सकेंगे और अपने काम को अंजाम दे सकेंगे।
Top Golden Thoughts of Life in Hindi– गोल्डन थॉट्स हिंदी
1. Top Golden Thoughts of Life in Hindi Text

“सफल लोग जब कुछ करते हैं,
तब अखबार में हेड लाइन बनता है !
और असफल लोग जब सफल बनते हैं,
तो इतिहास बनता है !!”
2. Golden Thoughts

“कामयाबी आपसे कुछ नहीं मांगता,
कामयाबी सिर्फ आपसे वक्त मानता है !”
3. Golden Thoughts

“इस दुनिया में इंसान की हर चीज मिल जाती है,
लेकिन मिलती नहीं है, तो सिर्फ खुद की गलती !”
4. Golden Thoughts
“चला है उस राह पर जहां खतरों से भरा है,
लौट कर आय तो हिसाब करके जाऊंगा,
हर एक को उसकी औकात दिखा कर जाऊंगा !”
5. Top Golden Thoughts of Life in Hindi SMS

“यदि तुम किसी चीज को अपने दिल से चाहते हो,
तो तुम उसे फसल भी कर सकते हो !”
6. Golden Thoughts
“उजाला सबको पसंद है,
लेकिन अंधेरा किसी को पसंद नहीं होता !
सफलता सब चाहता है,
लेकिन असफलता कोई नहीं जानता चाहता !!”
7. Golden Thoughts

“समय को बर्बाद मत कीजिए,
क्योंकि समय ही एक ऐसी चीज है,
जो आप को सफल बना सकें !”
8. Golden Thoughts
“अपनी गलती को कभी मत छुपाना,
उस गलती को बाहर लाओ,
और उससे कुछ सीखने की कोशिश करो !”
10. Top Golden Thoughts of Life in Hindi Download

“आपके नियत कितनी भी अच्छी हो,
दुनिया आपको दिखावे से जानेंगे !
और आपके दिखावे कितना भी अच्छा हो,
भगवान तुम्हें नियत से जानेगा !”
Read Also: 50+ Best Love Quotes in Hindi for Gf & Bf | रोमांटिक लव कोट्स
11. Golden Thoughts
“आप जो भी हो जैसे भी हो,
लोगों की जरूरत बन कर रहो,
बोझ बन कर नहीं !”
12. Golden Thoughts
“रास्ता कितने भी खराब हो,
उस खराब रास्ते पर एक बार चलना सीख गया,
तो दुनिया के कोई भी तुम्हें गिरा नहीं पाएगा !”
13. Golden Thoughts
“रात जितना भी गहरा होते जाता है,
सवेरा उतना ही करीब आते जाता है !”
14. Golden Thoughts
“मुसीबतों से भागते जाओगे,
तो एक नई मुसीबत आपके सामने आजाएगा,
जीवन में मुसीबतों का सामना करना ही जीवन का सत्य है !”
15. Top Attitude Golden Thoughts of Life in Hindi

“कुछ लोग बड़े बेचैन रहते है,
जिन्हे हर बात याद रहती है !”
16. Golden Thoughts
“तेरा नाम होगा तो सब तुजे देखेगा,
लेकिन तेरे सुलगना कोई नहीं देखेगा !”
17. Golden Thoughts
“आग जलाना ही है तो खुद के दिल में जला,
किसी दूसरे की जिंदगी में आग लगाने से सिर्फ नुकसान होता है !”
18. Golden Thoughts
“सफलता की राहों में ठोकर तो खाना ही है,
लेकिन ठोकर खाकर जिसने खड़ा हुआ,
वही इंसान सफलता पा सकता है !”
19. Golden Thoughts
“तुम पर गुझरी तो आह,
हम पर गुझरी तो वाह !”
20. Best Golden Thoughts of Life in Hindi Status

“हमेशा वह इंसान सफल नहीं होता जो आगे चलता है,
कभी-कभी पीछे चलने वाले भी सफल हो जाते हैं !”
Read Also: 50+ Good Thoughts in Hindi That will Make Success Your Life
21. Golden Thoughts
“समय के साथ अच्छा व्यवहार करो,
तो उसका फल तुम्हें जरूर मिलेगा !”
22. Golden Thoughts
“आपके किस्मत सिर्फ आपके हाथों में है,
क्योंकि किस्मत सिर्फ मेहनत से बदलती है बोलने से नहीं !”
23. Golden Thoughts
“भगवान के भरोसे मत रहो,
कर्म के भरोसे में रहो,
क्योंकि भगवान आपको बेबस बना देना,
और कर्म आप को सफल बनागा !”
24. Golden Thoughts
“श्मशान के बाहर लिखा था कि मंज़िल तेरी ये ही थी,
बस जिंदगी बित गई आते आते !
क्या मिला तुझे इस दुनिया से,
अपनों ने ही जला दिया तुझे जाते जाते !!”
25. Best Golden Thoughts of Life in Hindi for Success

“तुम कभी नीचे गिर कर तो देखो,
कोई नहीं आएगा तुम्हें उठाने !
और एक बार खड़े हो जाओ,
तो सारी दुनिया लग जाएगी तुम्हें गिराने में !!”
26. Golden Thoughts
“क्यों बैठे हो अच्छा वक्त के तलाश में,
अच्छा वक्त आता नहीं बनाना पड़ता है !”
27. Golden Thoughts
“इंसान तो हर घर में पैदा होता है,
लेकिन इंसानियत कोई कोई जन्म होता !”
28. Golden Thoughts
“जिन्दगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती है,
और जिन्दगी की हर शाम कुछ तजुर्बे देकर जाती है !”
29. Golden Thoughts
“निकले हम दुनिया के शेयर करने में,
तो पता चला की हर एक शक्स अकेला है,
जो दूसरे पर भरोसा करते हैं !”
30. Top Golden Thoughts of Life in Hindi With Image

“जिस दिन आपने आपकी जिंदगी खुलकर जी लिया, वही दिन आपका है,
बाकी तो सब कैलेंडर के तारीख है !”
Read Also: 50+ Best Motivational Status in Hindi for Whatsapp, FB
31. Golden Thoughts
“पंछी आसमान में उड़ता है पर यह भी जानता है,
आसमान में बैठने की जगह नहीं है !
और इसीलिए आप चाहे कितना भी बड़े आदमी बन जाओ,
आपने को कभी मत भूलना !!”
32. Golden Thoughts
“यदि आप किसी ऐसे इंसान को ढूँढरहा है,
जो आपकी जिंदगी बदल दे,
तो उस बक्त आप खुद के चेहरा आईना में देख लीजिए !”
33. Golden Thoughts
“जिन्हें शौक था अखबारों के पन्नों पर रहने का,
वक़्त गुझरा तो रद्दी के भाव बिक गए !”
34. Golden Thoughts
“बुराई की खासियत है की वो कभी हार नहीं मानती,
और अच्छाई की खासियत ये है, की वो कभी हारती नहीं !”
35. Best Golden Thoughts of Life in Hindi Quotes

“कभी मतलब के लिए
तो कभी दिखावे के लिए,
हर कोई खेले जा रहा हैं
अपनी ज़िन्दगी के लिए !”
36. Golden Thoughts
“सफलता के रास्ता कभी सीधा नहीं होता,
वह हमेशा थोड़ा सा तेड़ा होता है”
37. Golden Thoughts
“अगर तुम लोगों की परवाह करना छोड़ दोगे,
तो तुम्हें लोग तकलीफ देना भी छोड़ देगा !”
38. Golden Thoughts
“अच्छा दिखने के लिए जिओगे, तो दुनिया तुम्हें मरने तक याद रखेगा,
और अच्छा बनकर जिए, तो दुनिया तुम्हें मौत के बाद भी याद रखेगा !”
39. Golden Thoughts
“इंसान जिंदगी में दो व्यक्ति तो कभी भूल नहीं सकता,
एक वो है जो मुसीबत में साथ देता है,
और एक वो जो मुसीबत में साथ छोड़ देता है !”
40. Small Golden Thoughts of Life in Hindi

“जिंदगी में सफल वो होता है,
जो सब कुछ खोकर भी हार नहीं मानता !”
Read Also: 50+ Best Attitude Status in Hindi for Whatsapp, FB, Instagram
41. Golden Thoughts
“जिंदगी हमें सिर्फ एक बार मिली है,
इसका महत्व समझो वरना
समय निकलने पर अपने आप से
कहोगे यह तो में कर सकता था !”
42. Golden Thoughts
“आज जो लोग तुझे देखकर तेरी हंसी उड़ाते हैं,
कुछ ऐसा कर अपने जिंदगी में की एक दिन वही लोग
तुझे मिलने के लिए तरसे !”
43. Golden Thoughts
“दुनिया के हर लोग तुम्हें एक दिन छोड़ सकता है,
लेकिन ज्ञान एक ऐसी चीज है जो तुम छोड़ सकते हो,
लेकिन ज्ञान तुम्हें कभी नहीं छोड़ी छोड़ेगी !”
44. Golden Thoughts
“महानता किसी चीज को हासिल करने में नहीं है,
बल्कि महानता तो वो है जो हमे दुसरो से अलग बनाती है !”
45. Golden Thoughts of Life in Hindi for Students

“किसी चीज को पाने के लिए जिद होना जरुरी है,
परन्तु ऐसी चीज के लिए जिद मत करना
जो ना काम की है ना राम की है,
वह आपके लिए व्यर्थ ही है !”
46. Golden Thoughts
“सपने वो नहीं होते जो हम रात को सोते समय देखते है,
जिसका पता हमे सुबह होने पर चलता है !
सपने वो होते है जब हम सोने का प्रयास करते है
परन्तु हमे सोने नहीं देते !”
47. Golden Thoughts
“कड़ी मेहनत का फल मिलने में थोड़ा समय लगता है,
परन्तु इसका फल सदैव मीठे से भी बढ़कर होता है !”
48. Golden Thoughts
“आपके कर्म ही आपका भविष्य तय करते है !”
49. Golden Thoughts
“सफलता प्राप्त करने के लिए लगातार
मेहनत करना सबसे सरल उपाय है !”
50. Best Golden Thoughts of Life in Hindi

“अमीर बनने के लिए सफल बनना जरुरी है,
परन्तु सफल बनने के लिए अमीर बनना जरुरी नहीं है !”
50+ Latest Best Friend Shayari in Hindi- बेस्ट फ्रेंड शायरी इन हिंदी
51. Thoughts
“जीवन में लोग कोशिश करने से डरते है,
पर कोशिश ऐसे करो की हारते-हारते
कब जीत जाओ पता ही ना चले…!”
52. Thoughts
“आज जो दर्द सह रहे हो,
कल वो आपकी ताकत होगी…!”
53. Thoughts
“अभी जो जिंदगी आप जी रहें हो,
यकीन करो! बहोत से लोंगो के लिए वो भी एक सपना हैं…!”
54. Thoughts
“जिंदगी कुछ इस तरह जीना कि तुम्हे इसका अफ़सोस कभी ना हों,
बल्कि अपने अंतिम पलों में मुस्कुराकर कहो मज़ा आ गया…!!”
55. Golden Thoughts of Life in Hindi for Whatsapp

“अगर आप किसी का अपमान कर रहे हैं..
तो वास्तव में आप अपना सम्मान खो रहे हैं…!”
56. Thoughts
“जीवन में कभी आपको किसी चीज से डर लगे,
तो उसे कभी अपने ऊपर हावी मत होने दो,
बल्कि उस पर हमला करके उसे खत्म कर दो…!!”
57. Thoughts
“सारे सबक किताबों मे नहीं होते
कुछ अच्छे सबक सिर्फ़ ठोकरें
ही सिखा सकती हैं…!!”
58. Thoughts
“असफल होना बुरा है
लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है…!!”
59. Thoughts
“आप ठहर गए तो चलेगा पर आपकी सोच नहीं ठहरना चाहिए,
क्योकि आपकी सोच ठहर गयी तो ज़िंदगी बिना सोच के गुजर जाएगी…!!”
60. Golden Quotes in Hindi
“अगर अच्छा वक्त देखना चाहते हो तो,
बुरे वक्त के साथ लड़ना सीखो…!!”
50+ Best Girl Attitude Status in Hindi for Whatsapp- गर्ल ऐटिटूड स्टेटस इन हिंदी
61. Thoughts
“कुछ बनाना है तो काबिल बनो,
कमियाबी तो पीछें-पीछें आयेंगी…!”
62. Thoughts
“समय की कीमत इंसान को तब पता चलती है
जब उसका वक़्त पूरा होने को चलता है…
पर जो वक़्त पर वक़्त की कीमत समझ जाते है
वही जीवन को सही से जी पाते है…!!”
63. Thoughts
“रुलाते तो सभी हैं अगर कोई तुम्हारे लिए रोए
उसे ज़िन्दगी में कभी मत खोना…!!”
64. Thoughts
“सही दिशा में उठाया गया एक छोटा कदम भी
बहुत बड़ा साबित होता हैं…!!”
65. Golden Thoughts of Life in Hindi for Instagram
“जिस प्रकार श्रम करने
से शरीर मजबूत होता हैं…
उसी प्रकार से कठिनाइयों
से मस्तिष्क सुदृढ़ होता हैं…!!”
66. Thoughts
“जो गिरने से डरते हैं,
वो कभी उड़ान नहीं भर सकते…!!”
67. Thoughts
“गलतियाँ भी होंगी, गलत भी समझा जाएगा…!
ये ज़िंदगी है जनाब यहाँ तारीफ़े भी होंगी और कोशा भी जाएगा…!!”
68. Thoughts
“जिंदगी का एक छोटासा उसूल,
रोज एक अच्छा याद रखें और कुछ बुरा भूल जाए…!!”
69. Thoughts
“वहीं काम करे जिसे करकें पछताना ना पड़े…!!”
70. गोल्डन कोट्स इन हिंदी attitude
“अपने जीवन की मुश्किलों को हल करने के लिए मदद दूसरो से ना मांगे,
खुद पर भरोसा रखें, आप इसे कर सकते है…!!”
50+ Best Sad Status in Hindi for Love- सैड स्टेटस फॉर लव
71. Thoughts
“कुदरत का पहला उसूल जो कुछ तुम
बांटोगे वो तुम्हारे पास बेहिसाब होगी…
फिर वो चाहे इज़्ज़त हो,
नफ़रत हो, प्यार हो या मोहब्बत…!!”
72. Thoughts
“अगर आप किसी का अपमान कर रहे हैं,
तो वास्तव में आप अपना सम्मान खो रहे हैं…!!”
73. Thoughts
“महनत एक ऐसी चाबी हैं
जो कामयाबी के दरवाजे को
खोल सकती हैं…!!”
74. Thoughts
“जब कोई काम नहीं कर रहे हो तो घडी की तरफ देखो…
और जब कोई काम कर रहे हो तो घडी की तरफ मत देखो…!!”
75. Golden Thoughts of Life in Hindi for Facebook
“ज़िंदगी भी बॉक्सिंग मैच की तरह है,
यहाँ हारता वो नहीं जो गिर जाता है…!
यहाँ हारता वो है
जो उठने से इंकार कर देता है…!!”
76. Thoughts
“किसी भी काम में आप अगर अपना पूरा देंगे,
तब सफलता निश्चित रूप से आपके साथ खड़ी होगी…!!”
77. Thoughts
“पहले कठिन काम पुरे कीजिये,
आसान काम अपने-आप हो जायेंगें…!!”
78. Thoughts
“जब कोई काम नहीं कर रहे हो
तो घड़ी की तरफ देखो…
और जब कोई काम कर रहे हो
तो घड़ी की तरफ मत देखो…!!”
79. Thoughts
“वक्त तो सिर्फ एक वक्त पर
बदलता है मगर
इंसान कब बदल जाये कोई नहीं बता सकता…!!”
80. गोल्डन थॉट्स ऑफ़ लाइफ इन हिंदी डाउनलोड
“सही दिशा में उठाया गया एक छोटा कदम भी
बहुत बड़ा साबित होता है…!!”
50+ Best Truth of Life Quotes in Hindi- बेस्ट ट्रूथ ऑफ़ लाइफ कोट्स इन हिंदी
81. Thoughts
“खुद को गहराई से समझने की कोशिश करें,
तभी आपको अपने जीवन का मूल्य समझ आएगा…!!”
82. Thoughts
“अगर आपके पास प्यार करने वाली फॅमिली,
सच्चे दोस्त और पसंद का खाना है…
तो यकीन मानिए आप जितना सोचते हो
उससे कहीं ज्यादा अमीर हो…!!”
83. Thoughts
“गिरते हुए पत्ते भी बताना
चाहते है कि…
अगर बोझ बनोगे तो
अपने भी गिरा देगें…!!”
84. Thoughts
“इंतजार मत करो , जितना तुम सोचते हो
जिंदगी उससे कहीं ज्यादा तेजी से निकल रही है…!!”
85. New Golden Thoughts of Life in Hindi
“गलती नींम की नहीं है…
खुदगर्जी जीभ की है कि उसे मीठा पसंद है…!!”
86. Thoughts
“कभी किसी का इंतज़ार मत करिये,
सही समय कभी नहीं आता…!!”
87. Thoughts
“जीवन में खुशियां तुम्हे जो भी मिले उन्हें खुल कर जीना,
और जो दुःख जीवन में तुम्हारे आए उनमें सब्र कर लेना…!!”
88. Thoughts
“यकीन मानो हम उस दौर में जी रहे हैं
जहां मासूमियत को बेवकूफी समझा जाता है…!!”
89. Thoughts
“ज़िन्दगी एक किताब है और ऐसे हजारों पन्ने है,
जो मैंने अभी तक नहीं पढ़े हैं…!!”
– कैसंड्रा क्लेयर
90. गोल्डन कोट्स इन हिंदी डाउनलोड
“हम अपनी ग़लतियों के लिए बहुत अच्छे वकील बन जाते हैं…
और दूसरों की ग़लतियों के लिए बहुत अच्छे न्यायाधीश..!!”
– पॉल सी
50+ Best Positive Thoughts About Life in Hindi- पॉजिटिव थॉट्स अबाउट लाइफ
91. Thoughts
“लोग ज़िन्दगी भर भौतिक दुनिया में हर चीज़ के पीछे भागते रहते है
और वह यह पता लगाना भूल जाते है
की, सबसे महान खजाना तो उनके भीतर ही हैं…!!”
– रोंडा बर्न
92. Thoughts
“तुम्हें ऐसे नाचना होगा जैसे कि कोई तुम्हें देख ना रहा हो,
ऐसे प्यार करना होगा जैसे कि तुम्हें कभी ठेस ना लगे,
ऐसे गाना होगा जैसे कि कोई सुनना रहा हो,
और ऐसे जीना होगा जैसे की धरती पर ही स्वर्ग हो…!!”
– विलियम डब्लू. परके
93. Thoughts
“सफलता की ख़ुशी मनाना अच्छा है,
पर उससे ज़रूरी है अपनी असफलता से सीख लेना…!!”
– बिल गेट्स
94. Thoughts
“अगर आप किसी का अपमान कर रहे हैं,
तो वास्तव में आप अपना सम्मान खो रहे हैं…!!”
95. Best Golden Thoughts of Life in Hindi
“अगर आप नहीं जानते कि आप कहाँ जा रहे है
तो कोई भी रोड आपको वहां ले जायेगी…!!”
– लुईस कैरोल
96. Thoughts
“वक्त और शब्द दोनो का इस्तेमाल
बडे ही सावधानी से करें क्योंकि…
ये ना तो दोबारा आते हैं और
ना ही सुधारने का मौका देते हैं…!!”
97. Thoughts
“बीते समय के लिए मत रोइए , वो चला गया,
और भविष्य की चिंता करना छोड़ो क्यूंकि वो अभी आया ही नहीं है,
वर्तमान में जियो , इसे सुन्दर बनाओ…!!”
98. Thoughts
“अरे लोग तो आईना ही देखना बंद कर देते,
अगर आईने में चित्र की जगह चरित्र दिखाई देता…!!”
99. Thoughts
“जब आप खुद पर ध्यान देना शुरू करते है,
तो आपको पता चलता है कि ये जीवन कितना कीमती है…!!”
100. गोल्डन थॉट्स ऑफ़ लाइफ इन हिंदी स्टेटस
“एक अच्छा निर्णय ज्ञान पर आधारित है,
नंबरो पर नहीं”
Read Also: 50+ Best Love Romantic Shayari in Hindi for Whatsapp & FB
आप अगर किसी काम में बार बार असफल हो रहा है तो आपके जीवन में कराना जरूरी है। और इसीलिए आपको यह गोल्डन थॉट्स इन हिंदी (Golden Thoughts of Life in Hindi) को जरूरत पड़ सकता है।
मुझे आप लोगो से ये उम्मीद है की आपको गोल्डन थॉट्स इन हिंदी (Golden Thoughts of Life in Hindi) अच्छी लगी है। अगर आपको ये गोल्डन थॉट्स इन हिंदी (Golden Thoughts of Life in Hindi) अच्छी लगे तो कृपया करके आप इस गोल्डन थॉट्स इन हिंदी (Golden Thoughts of Life in Hindi) को हर जगह अपने दोस्तो के साथ शेयर करें।
यह गोल्डन थॉट्स इन हिंदी (Golden Thoughts of Life in Hindi) पढ़ने के लिए धन्यवाद।
1 Comment