Advertisements
Advertisements

Golden Words in Hindi Thoughts With Images: गोल्डन वर्ड्स इन हिंदी के इस पोस्ट में हम आप के लिए लेकर आए है कुछ बहतरीन Golden Thoughts जो की आपके असफल जीवन में सफल होने में हेल्प करेगा।

इसमें से कुछ Golden Thoughts विभिन्न महान व्यक्तियों के हैं, जो आपको एक बार जरूर देखना चाहिए।

Golden Words/ Thoughts हमेशा एक अच्छे दोस्त की तरह होते हैं जो आपको जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए हमेशा प्रेरित करते हैं। हमारे द्वारा प्रतिदिन की गई मेहनत हमारी सफलता की नींव को मजबूत बनाती है।

ये प्रेरक विचार आपको निराशा से आशा की ओर ले आते है और आपके जीवन में सफलता का एक सुनहरा बीज बोने में मदद करते है।

हे दोस्तों! वह दिन दूर नहीं है और आप अपनी मंजिल पर होंगे। अपने मन में याद करो और पूरे साहस के साथ तेजीसे अपने लक्ष्य की और चलो और आप अपना लक्ष्य हासिल करो।

golden words in hindi

Golden Words in Hindi Thoughts With Images | गोल्डन वर्ड्स इन हिंदी

1. Golden Quotes in Hindi

Advertisements
golden words in hindi

“ज़िन्दगी में ये मायने नही रखता कि
आपने ज़िन्दगी को कितना जिया,
बल्कि मायने ये रखता है कि
आप ज़िन्दगी में कितना खुश रहे…!”

2. Thoughts

golden words in hindi

“सारे वजन उठा कर देख लिए,
दाल रोटी ही सबसे भारी है…!”

3. Thoughts

golden words in hindi

“आकाश की तरफ देखिये,
हम अकेले नहीं हैं…
सारा ब्रह्माण्ड हमारे लिए
अनुकूल है
और जो सपने देखते हैं…
और मेहनत करते हैं
उन्हें प्रतिफल देने की
साजिश करता है…!!”

4. Thoughts

golden words in hindi

“जब तुम पैदा हुए थे तो तुम
रोए थे
जबकि पूरी दुनिया ने जश्न
मनाया था…
अपना जीवन ऐसे जियो कि
तुम्हारी मौत पर
पूरी दुनिया रोए और तुम
जश्न मनाओ…!!”

5. Golden Words In Hindi Quotes

golden words in hindi

“अगर आप किसी का
अपमान कर रहे हैं
तो वास्तव में आप अपना
सम्मान खो रहे हैं…!”

6. Thoughts

golden words in hindi

“मुश्किलों में हिम्मत नहीं
हारनी चाहिए,
बल्कि मुश्किलों का डटकर
सामना करना चाहिए…!!”

7. Thoughts

golden words in hindi

“न मांग कुछ जमाने से ये
देकर फिर सुनाते है,
किया एहसान जो एक बार
वो लाख बार जताते है…!”

8. Thoughts

golden words in hindi

“जीवन में दुनिया को नही
अपने आप को बदलो,
दुनिया तो अपने आप
बदल जायेगी…!”

9. Thoughts

golden words in hindi

“जब तक आप अपनी समस्याओं
एंव कठिनाइयों की
वजह दूसरों को मानते है,
तब तक आप अपनी समस्याओं
एंव कठिनाइयों को
मिटा नहीं सकते…!!”

10. Golden Words in Hindi for Life

golden words in hindi

“गलती नीम की नहीं
कि वो कड़वा है…
खुदगर्जी जीभ की है कि
उसे मीठा पसंद है…!”

Best Positive Thoughts For Students In Hindi- छात्रों के लिए सकारात्मक विचार

11. Thoughts

“मरने का डर जीने के डर से
पैदा होता है…
जो इंसान पूरी तरह जीता है…
वो किसी भी वक़्त मरने के लिए
तैयार रहता है…!”

13. Thoughts

“आज मुश्किल है
कल थोड़ा बेहतर होगा…
बस उम्मीद मत छोड़ना
भविष्य जरुर बेहतरीन होगा…!!”

14. Thoughts

“असफल होना बुरा है
लेकिन प्रयास ही ना करना
महाबुरा है…!!”

15. Golden Words in Hindi Thoughts Images

golden words in hindi

“सचमुच में हमारा कोई दुश्मन
नहीं होता है,
हम खुद समय समय पर
अपने दुश्मन बनकर अपना
नुक्सान कर जाते हैं…!!”

16. Thoughts

“किसी के पैरों में गिरकर प्रतिष्ठा
पाने के बदले…
अपने पैरों पर चलकर कुछ
बनने की ठान लो…!!”

17. Thoughts

“हमे अपने जीवन में उस काम
को करना चाहिए,
जो हमे बहुत पसन्द हो और हम
उस काम को करने की इच्छा
रखते हो,
फिर हमे जीवन भर काम करने
की जरूरत नही पड़ती…!!”

18. Thoughts

“जिसने कभी विपत्तियां नहीं
देखीं
उसे अपनी ताकत का कभी
अहसास नहीं होगा…!”

19. Thoughts

“जीवन में किसी की
निंदा या फिर
बुराई मत करो…!!”

20. Golden Thoughts in Hindi of Life

golden words in hindi

“जो गिरने से डरते हैं,
वो कभी उड़ान नहीं भर सकते…!”

50+ Good Thoughts in Hindi That will Make Success Your Life

21. Thoughts

“देर से बनो पर जरूर
कुछ बनो,
क्योंकि लोग वक्त के साथ
खैरियत नहीं हैसियत पूछते है…!”

22. Thoughts

“जो इंसान हार के डर से कभी
आगे नही बढ़ता,
वो इंसान जीवन में कभी
कामयाब नही हो सकता…!!”

23. Thoughts

“भीड़ हमेशा उस रास्ते पर
चलती है
जो रास्ता आसान लगता है…
लेकिन इसका मतलब यह नहीं
की भीड़ हमेशा सही रास्ते
पर चलती है…
अपने रास्ते खुद चुनिए
क्योंकि आपको आपसे बेहतर
और कोई नहीं जानता…!!”

24. Thoughts

“जीवन का सबसे बड़ा उपयोग यह है
की इसे किसी ऐसे चीज में लगाये
जो इसके बाद भी रहे…!”

25. Golden Words in Hindi Status

golden words in hindi

“दुनिया का सबसे अच्छा
गहना है “परिश्रम”
और सबसे अच्छा जीवन
साथी है “आत्मविश्वास”…!!”

26. Thoughts

“जब कोई काम नहीं कर रहे हो
तो घडी की तरफ देखो,
और जब कोई काम कर रहे हो
तो घडी की तरफ मत देखो…!!”

27. Thoughts

“आजाद रहिये विचारों से लेकिन
बंधे रहिये संस्कारों से…!!”

28. Thoughts

“जब इंसान के जीवन में हालात
बिगड़ जाते हैं,
तो कुछ लोग बहुत टूट
जाते हैं,
और कुछ लोग रिकॉर्ड
तोड़ते हैं…!!”

29. Thoughts

“इस दुनिया में असंभव कुछ
भी नहीं,
हम वो सब कर सकते है…
जो हम सोच सकते है और हम
वो सब सोच सकते है,
जो आज तक हमने नहीं सोचा…!!”

30. गोल्डन थॉट्स ऑफ़ लाइफ इन हिंदी

golden words in hindi

“सोच
अच्छी होनी चाहिए…
क्यूंकि नजर का इलाज तो
मुमकिन है पर
नजरिये का नहीं…!!”

100+ Best Golden Thoughts of Life in Hindi- सुनहरे विचार

31. Thoughts

“जब तक हम ये जान पाते हैं
कि ज़िन्दगी क्या है,
तब तक ये आधी ख़तम हो
चुकी होती है…!!”

32. Thoughts

“भरी हुई जेब आपको कई गलत
रास्तों पर ले जा सकती है,
लेकिन खाली जेब आपको जिंदगी के
कई मतलब समझाती है…!!”

33. Thoughts

“कामयाब लोग अपने फैसले से
दुनिया बदल देते हैं,
जबकि नाकामयाब लोग दुनिया के
डर से अपने फैसले बदल देते हैं…!!”

34. Thoughts

“सफलता हमारा परिचय दुनिया
को करवाती है
और असफलता हमें दुनिया
का परिचय करवाती है…!!”

35. Golden Words in Hindi With Images

golden words in hindi

“कुछ भी शुरू करने के लिए
हमारा महान होना आवश्यक
नहीं है…
लेकिन महान होने के लिए हमे
कुछ शुभ आरंभ करना अत्यंत
आवश्यक है…!!”

36. Thoughts

“भरोसा स्टीकर की तरह
होता है,
दुबारा पहले जैसा नहीं लगता
इसलिये किसी का भरोसा
मत खोए…!!”

37. Thoughts

“दुनिया में इंसान को हर
चीज़ मिल जाती है…
सिर्फ अपनी गलती नहीं
मिलती…!!”

38. Thoughts

“बीच रास्ते से लौटने का कोई
फायदा नहीं
क्योंकि लौटने पर आपको
उतनी ही…
दूरी तय करनी पड़ेगी
जितनी दूरी तय करने पर आप
लक्ष्य तक पहुँच सकते है…!!”

39. Thoughts

“जिनमें अकेले चलने का
होंसला होता हैं,
उनके पीछे एक दिन
काफिला होता हैं…!!”

40. Golden Words in English Thoughts

golden words in hindi

“जिंदगी में दो ही लोग असफल
होते हैं….
–एक वो जो सोचते हैं लेकिन
करते नहीं,
–दूसरा वो जो करते हैं पर
सोचते नहीं…!!”

50+ Best Truth of Life Quotes in Hindi- बेस्ट ट्रूथ ऑफ़ लाइफ कोट्स इन हिंदी

41. Thoughts

“बहुत मुश्किल है उस शख्स
को गिराना
चलना जिसे ठोकरों ने सिखाया
होता है…!!”

42. Thoughts

“लोगों की निंदा से परेशान
होकर,
अपना रास्ता ना बदलना…
क्यूंकि सफलता शर्म से नहीं,
साहस से मिलती है…!!”

43. Thoughts

“अगर किसी चीज़ को दिल
से चाहो तो
पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने
में लग जाती है…!!”

44. Thoughts

“तेरे गिरने में तेरी हार नहीं
तू इंसान है अवतार नहीं…
गिर,उठ,चल,दौड़ फिर भाग
क्योंकि जिंदगी छोटी है
इसका कोई सार नहीं…!!”

45. Golden Words in Hindi Thoughts With Images English

golden words in hindi

“अगर आप रेत पर अपने
कदमो के
निशान छोड़ना चाहते है तो..!
एक ही उपाय है,
अपने कदम पीछे मत
खिचिए…!”

46. Thoughts

“भीख और सीख
ठोकरें खा कर ही मिलती है…!”

47. Thoughts

“लोग क्या कहेंगे
यह सोच कर जीवन जीते हैं…
भगवान् क्या कहेंगे
क्या कभी इसका विचार
किया?…!”

48. Thoughts

“महानता कभी न गिरने
में नहीं
बल्कि हर बार गिरकर उठ
जाने में है…!!”

49. Thoughts

“मुश्किलों से भाग जाना आसान
होता है,
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान
होता है…
डरने वाले को मिलता
नहीं कुछ
जिंदगी में लड़ने वालों के कदमों
में जहान होता है…!!”

50. गोल्डन कोट्स इन हिंदी attitude

golden words in hindi

“जब तक आप अपनी समस्याओं
एंव कठिनाइयों की
वजह दूसरों को मानते है…
तब तक आप अपनी समस्याओं
एंव कठिनाइयों को
मिटा नहीं सकते…!!”

50+ Best Positive Thoughts About Life in Hindi- पॉजिटिव थॉट्स अबाउट लाइफ

मुझे आप लोगो से ये उम्मीद है की आपको यह Golden Words in Hindi Thoughts With Images- गोल्डन वर्ड्स इन हिंदी की पोस्ट आपको अच्छी लगी है, अगर आपको यह अच्छी लगी तो Golden Words in Hindi Thoughts With Images- गोल्डन वर्ड्स इन हिंदी के पोस्ट को हर जगह अपने दोस्तो के साथ शेयर करें।

Golden Words in Hindi Thoughts With Images- गोल्डन वर्ड्स इन हिंदी के पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद।


1 Comment

  • Job Alert · November 15, 2021 at 11:53 am

    Very Good Hindi Thoughts.

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *