हेलो दोस्तों, आज हम हमारे Good Morning Quotes in Hindi With Photo- गुड मॉर्निंग कोट्स इन हिंदी विथ फोटो के पोस्ट में आप लोगों के लिए लेकर आए हैं कुछ अच्छे Good Morning Quotes Collection. जो कि आप अपने दोस्त, गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड, या किसी भी अपने को भेज सकते हैं, गुड मॉर्निंग के संदेश देने के लिए।

हम सुबह-सुबह नींद से चलने के बाद किसी को गुड मॉर्निंग का संदेश भेजने के लिए जरूरत होता है, एक अच्छे Good Morning Quotes कि, जो हमने यहां पर आपके लिए लेकर आए हैं Good Morning Quotes Hindi. सुबह की खूबसूरत एहसास के साथ अपने दोस्तों को गुड मॉर्निंग मैसेज दे .
1. Good Morning Images Quotes in Hindi

“अगर लोग सिर्फ जरूरत पर ही
आपको याद करते हैं,
तो उन्हें गलत मत समझिए,
क्योंकि आप उनकी जिंदगी की
वह रोशनी की किरण है,
जो उन्हें सिर्फ अंधेरे में
दिखाई देती है…!!”
2. Quotes

“अगर मैं सोचूं कि मुझे किसी
की भी ज़रूरत नहीं..
तो ये मेरा ‘अहम’ है,
और अगर मैं सोचूं कि
सबको मेरी ज़रूरत है..
तो ये मेरा ‘वहम’ है…!!”
3. Quotes

“गीता में स्पष्ट लिखा है कि
निराश ना हों,
कमजोर आपका वक्त है
आप नहीं…!!”
4. Quotes
“किसी ने सही कहा है
किसी दूसरे को सुलझाने
के चक्कर मे…
कहीं आप न उलझ जाए,
क्योंकि शायद वहाँ आपके
लिए कोई न होगा…!!”
–शुभ प्रभात–
5. Good Morning Quotes in Hindi with Photo Instagram

“अच्छे तो सभी होते हैं,
बस पहचान बुरे वक्त में होती है…!!”
6. Quotes
“जीवन में आधा दुःख गलत लोगों
से उम्मीद रखने से आता है,
और बाकी का आधा दुःख सच्चे
लोगों पर शक करने से आता है,
शीशा कमजोर जरूर होता है
मगर सच दिखाने से घबराता नहीं है…!!”
–शुप्रभात–
7. Quotes

“सुप्रभात विश्वास वो शक्ति है
जिससे उजड़ी हुई दुनियाँ में भी
प्रकाश फैलाया जा सकता है…!!”
–Good Morning–
8. Quotes
“भरोसा” बहुत बड़ी पूंजी है
यूं ही नहीं बांटी जाती…
यह… खुद पर रखो तो ताकत
और दूसरे पर रखो तो
“कमजोरी” बन जाता है…!!”
9. Quotes

“सुन्दरता की कमी को
अच्छा स्वभाव पूरा कर सकता है,
लेकिन स्वभाव की कमी को
से पूरा नहीं किया जा सकता…!!”
10. Good Morning Pic in Hindi

“दूसरों की परेशानी का
आनंद ना लें
कहीं भगवान् आपको वही
गिफ्ट ना कर दे…
क्यूंकि भगवान् आपको
वही देता है
जिसमें आपको आनंद
मिलता है…!!”
50+ Best Positive Thoughts About Life in Hindi- पॉजिटिव थॉट्स अबाउट लाइफ
11. Quotes
“जीवन में जब कुछ बड़ा मिल जाए तो,
छोटे को कभी मत भूलना…
क्योंकि जहां सुई का काम हो,
वहां तलवार काम नहीं करती…!!”
–शुभ प्रभात–
12. Quotes
“जब आसमान की ऊँचाई छूनी हो,
हर रोज सुबह बुजुर्गो के
पैर छूकर घर से निकलो,
कही ना कही मंजिल मिल ही जानी है…!!”
–Good Morning–
13. Quotes
“अगर आप चाहते हो कि
आपके सपने हक़ीक़त में
बदले तो सबसे पहले
आपको उठना होगा…!!”
–सुप्रभात–
14. Quotes
“विकल्प मिलेंगे बहुत,
मार्ग भटकाने के लिए,
संकल्प एक ही काफी है,
मंजिल तक जाने के लिए…!!”
15. Good Morning Quotes in Hindi with Photo HD

“अपने आप को चुनौती देने
का प्रत्येक प्रयास
अपने आप को जानने के लिए
श्रेष्ठ प्रयास है…!!”
–शुभ प्रभात–
16. Quotes
“इंसान की नादानी भी सचमुच
बेमिसाल है,
अंधेरा मन में है, और दिया मंदिर
में करता है…!!”
–Good Morning–
17. Quotes
“हमें हर संबंध को,
समय देना चाहिए,
क्या पता कल हमारे पास,
समय हो पर संबंध ना हो…!”
18. Quotes
“अगर कोई आपकी उम्मीद
से जीता है
तो आप भी उसके यकीन पर
खरा उतरिये,
क्योंकि उम्मीद इंसान उसी से
रखता है
जिसको वो अपने सबसे करीब
मानता है…!!”
–सुप्रभात–
19. Quotes
“सुप्रभात
कर्मों की आवाज
शब्दों से ऊँची होती है…!!”
–Good Morning–
20. Images of Good Morning With Quotes in Hindi

“इंसान कहता है ईश्वर नजर
क्यों नही आता,
पर सच्चाई है जब जीवन में
कोई साथ नही देता तो
सिर्फ वही साथ होता है…!!”
–शुभ प्रभात–
50+ Best Golden Words in Hindi Thoughts With Images- गोल्डन वर्ड्स इन हिंदी
21. Quotes
“सुबह सुबह वॉट्सऐप खोलो
तो ऐसा लगता है
जैसे किसी बाबा के आश्रम
में आ गये हो..
इतना ज्ञान बरसता है
कि मन एकदम शुद्ध हो
जाता है
वॉट्सऐप के सभी ऋषिमुनियों
को प्रणाम…!!”
–सुप्रभात–
22. Quotes
“अच्छे काम करते रहिए,
चाहे लोग तारीफ़ करें या ना करे
आधी से ज्यादा दुनियाँ सोती रहती है
सूरज फिर भी उगता है…!!”
–सुप्रभात–
23. Quotes
“मनुष्य होना मेरा भाग्य है,
पर आप सब से जुड़ा रहना
मेरा सौभाग्य है…
आपसे मैं कुछ सीख लूं
यह मेरा परम सौभाग्य है…!!”
24. Quotes
“भगवान् ने सिर्फ
दो ही रास्ते दिए हैं…
या तो देकर जाइये
या फिर छोड़कर जाइये…
साथ ले जाने की
कोई व्यवस्था नहीं है
इसलिए सदा प्रसन्न रहें…!!”
–सुप्रभात–
25. Good Morning Quotes in Hindi with Photo for Facebook

“हर सूर्यास्त हमारे जीवन से
एक दिन कम कर देता है…
लेकिन हर सूर्योदय हमें
आशा भरा एक और दिन दे देता है…!!”
–शुभ प्रभात–
26. Quotes
“सीख तो उस बालक से लेनी चाहिये
जो अपनो की मार खाखर अपनों
से ही लिपट जाता है…
रिश्तों को बचाइए क्योंकि आज
इंसान इतना अकेला हो गया है कि
कोई फोटो लेने वाला ही नहीं…
सेल्फी लेनी पड़ती है…
जिसे लोग फैशन मानते है…!!”
–सुप्रभात–
27. Quotes
“आइना कभी झूठ नहीं बोलता
और परछाईं कभी साथ नहीं छोड़ती…
“सुप्रभात” आपका दिन शुभ हो…!!”
–Good Morning–
28. Quotes
“तीन रास्ते खुश रहने के
शुकराना
मुस्कुराना
और किसी का दिल ना दुखाना…!!”
29. Quotes
“दिल से लिखी बातें दिल को छू
जाती हैं,
कुछ लोग मिलकर बदल जाते हैं
और कुछ लोगों से मिलकर जिन्दगी
बदल जाती है…!!”
–शुभप्रभात–
30. Good Morning Quotes in Hindi for Whatsapp

“ये कशमकश का वहम मत पालो,
जो काम ख़ुशी दे,
आज ही कर डालो…!!”
–गुड मॉर्निंग–
50+ Best Heart Touching Good Night Quotes in Hindi- हार्ट टचिंग गुड नाईट कोट्स
31. Quotes
“यदि आप में शुरू करने के
लिए साहस है
तो आप में सफल होने का
भी साहस है…!!”
–शुभ प्रभात–
32. Quotes
“सच्चे और शुभचिंतक लोग
हमारे जीवन में,
सितारों की तरह होते है…
वो चमकते तो सदैव ही रहते है,
परंतु दिखाई तभी देते है
जब अंधकार छा जाता है…!!”
—गुडमोर्निंग—
33. Quotes
“आपकी नई सुबह इतनी
सुहावनी हो
जाये दुखों की सारी बातें आपकी
पुरानी हो
जाये चेहरे पर हो इतनी मुस्कान
आपके की
मुस्कान भी आपकी दीवानी
हो जाये…!!”
—Good Morning—
34. Quotes
“हर उड़ते परिंदों को देख कर
दिल से यह दुआ निकलती है,
कि घर किसी का न उजड़े
जिंदगी तलाश करते-करते…!!”
35. Good Morning Quotes in Hindi with Photo for Whatsapp

“हर फूल आपको अरमान दे
हर सुबह आपको सलाम दे…
एक ही मांग है भगवान से
की वो आपके जीवन में
खुशियों का वरदान दे…!!”
36. Quotes
“जो व्यक्ति हर पल दुःख का
रोना रोता है
सुख उसके दरवाजे से ही लौट
जाता है…!”
37. Quotes
“वक़्त भी बेवक्त ही बदलता है,
जब कोई उम्मीद नही होती….
सही वक़्त बनकर ताकत देता है,
जब कोई ताकत नही होती…!!”
–शुभ प्रभात–
38. Quotes
“अपनी सहनशीलता को बढ़ाइये
छोटी मोटी घटना से हताश
मत होईये…
जो चंदन घिस जाता है,
वह भगवान के मस्तक पर
लगाया जाता है
और जो नहीं घिसता वह
तो सिर्फ जलाने के काम ही
आता है…!!”
सुप्रभात
39. Quotes
“उदासियों की वज़ह तो बहुत है
ज़िन्दगीं में,
लेकिन बिना वज़ह के ख़ुश
रहने का
मज़ा ही कुछ और है,
इसलिए हमेशा खुश रहो…!!”
–Good Morning–
40. Good Morning Quotes in Hindi

“बांसुरी से सीख ले
एक नया सबक ऐ-जिंदगी…
लाख सीने में जख्म हो
फिर भी गुनगुनाती है…!!”
50+ Best Love Good Night Quotes in Hindi- लव गुड नाईट कोट्स
41. Quotes
“आँखों में खुशी, लबों पर हँसी गम
का कही नाम न हो…
हर सुबह लाये आपके लिए इतनी
खुशियाँ जिसकी कभी शाम न हो…!!”
42. Quotes
“खुद को बिखरने मत देना किसी
हाल में
लोग गिरे हुए मकान की ईंटें तक
ले जाते हैं…!!”
—सुप्रभात—
43. Quotes
“खुद को इतना मजबूत बनाओ
इतना मजबूत बनाओ,
कि कोई चाह कर भी आपको
आपके लक्ष्य से हटाने में
नाकामयाब हो जाए…!!”
—शुभ प्रभात—
44. Quotes
“किसी ने मुझे पूछा कि क्या
किया आज तक ?
मैंने हँसकर जवाब दिया – प्यारे,
सबकुछ किया पर किसी के
साथ धोख़ा नहीं किया बस…!!”
45. Good Morning Quotes in Hindi with Photo Download

“एक और सुबह मेरी झोली में
डाल तो दी है मेरे प्रभु,
आज हर पल को तेरे ही
मुताबिक गुजारू,
ये आशिर्वाद भी मुझे दे दे…!!”
46. Quotes
“लोग रुप देखते हैं, हम दिल
देखते हैं,
लोग सपने देखते हैं हम
हकीकत देखते हैं,
लोग दुनिया में दोस्त देखते हैं,
हम दोस्तों में दुनिया देखते हैं…!!”
47. Quotes
“दुआओं का कोई रंग नहीं होता
लेकिन जब रंग लाती है
तो जिंदगी रंगों से भर जाती है…!!
—सुप्रभात (Good Morning)—
48. Quotes
“सबर कर बन्दे, मुसीबत के
दिन भी गुजर जायेंगे,
हंसी उड़ाने वालों के चहेरे
भी उतर जायेंगे…!!”
–शुभ प्रभात–
49. Quotes
“जीवन जितना सादा होगा
तनाव उतना ही आधा होगा
योग करें या ना करें…
लेकिन जरुरत पड़ने पर
एक दूसरे का सहयोग जरुर करें…!!”
50. गुड मॉर्निंग कोट्स इन हिंदी विथ फोटो

“अभी कुछ और करना है,
इरादे रोज करता हूँ..
इसी ख्वाहिश में जीता हूँ
इसी ख्वाहिश में मरता हूँ…!!”
50+ Best Good Night Motivational Quotes in Hindi- गुड नाइट मोटिवेशनल कोट्स
मुझे आप लोगो से ये उम्मीद है की आपको यह Good Morning Quotes in Hindi With Photo- गुड मॉर्निंग कोट्स इन हिंदी विथ फोटो की पोस्ट आपको अच्छी लगी है, अगर आपको यह अच्छी लगी तो Good Morning Quotes in Hindi With Photo- गुड मॉर्निंग कोट्स इन हिंदी विथ फोटो के पोस्ट को हर जगह अपने दोस्तो के साथ शेयर करें।
Good Morning Quotes in Hindi With Photo- गुड मॉर्निंग कोट्स इन हिंदी विथ फोटो के पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद।
0 Comments