Advertisements
Advertisements

दोस्तों, आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन Heart Touching Good Night Quotes in Hindi- हार्ट टचिंग गुड नाईट कोट्स इन हिंदी। जो आप अपने Lover जैसे की Boyfriend / Girlfriend को दे सकते हैं।

आप अगर किसी से प्यार करते हैं तो उसको सुबह शाम अपने प्यार का एहसास कराने के लिए गुड मॉर्निंग या गुड नाइट मैसेज जरूर भेजनी पड़ती है। और अगर यह इमेज के साथ हो तो और भी बढ़िया होता है।

और इसी बात को ध्यान में रखते हुए आप लोगों के लिए कुछ बेहतरीन Heart Touching Good Night Quotes in Hindi with Images – हार्ट टचिंग गुड नाईट कोट्स इलेक्शन लेकर आए हैं। जो आपको बहुत पसंद आएगा और आप इसे किसी के साथ भी शेयर कर सकेंगे।

heart touching good night quotes in hindi

Heart Touching Good Night Quotes in Hindi- हार्ट टचिंग गुड नाईट कोट्स इन हिंदी

1. Good Night Message in Hindi

Advertisements
heart touching good night quotes in hindi

“रात होगी तो चाँद दिखाई
देगा,
ख्वाबों मे वो चेहरा दिखाई
देगा…
ये किसी का प्यार भरा गुड
नाईट SMS है,
जवाब नही दिया तो सपने मे
भूत दिखाई देगा…!”

2. Quotes

heart touching good night quotes in hindi

“जिन्हें सपना देखना अच्छा
लगता है,
उन्हें रात छोटी लगती है…
और जिन्हें पूरा करना अच्छा
लगता है
उन्हें दिन छोटा लगता है…!!”
…..Good Night….

3. Quotes

heart touching good night quotes in hindi

“हम फुलो जैसे नही लेकिन
महकना जरूर जानते है
गम रखना नही भूलना जानते है…
हम किसी से मिल तो नही पाते
लेकिन मिले बिना रिश्ते
निभाना जरूर जानते है…!!”
– शुभ रात्रि —

4. Quotes

heart touching good night quotes in hindi

“ज़िन्दगी एक रात है जिसमें
न जाने कितने ख्वाब हैं
जो टूट गया वो सपना जो
मिल गया वो अपना…!!”

– शुभ रात्रि —

5. Heart Touching Good Night Quotes in Hindi Images

heart touching good night quotes in hindi

“ऐसा लगता है कुछ होने जा
रहा है,
कोई मीठे सपनों में खोने जा
रहा है…
धीमी कर दे अपनी रोशनी
ऐ चाँद,
मेरा कोई अपना अब सोने
जा रहा है…!”
— शुभ रात्रि —

6. Quotes

heart touching good night quotes in hindi

“हर रात मे भी आपके पास
उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने
वाला हो…
वक़्त गुजर जाये उनकी यादों
के सहारे,
ऐसा कोई आप के सपनों को
सजाने वाला हो…!”
— शुभ रात्रि —

7. Quotes

heart touching good night quotes in hindi

“इस प्यारी सी रात मे,
प्यारी सी नींद से पहले…
प्यारे से सपनों की आशा मे,
प्यारे से अपनों को मेरी
तरफ से शुभ रात्रि…!!”

8. Quotes

heart touching good night quotes in hindi

“सपनों से प्यार करने वालों
को
अक्सर रात को नींद नहीं
आती…!!”
— Good Night —

9. Quotes

heart touching good night quotes in hindi

“ये चांदनी आपके सपने मे आये
ये तारे आपको गीत सुनाये…
इतना सुंदर हो सपने आपका
की नींद मे भी आप मुस्कुराये…!!”
— शुभ रात्रि —

10. गुड नाईट सुविचार इन हिंदी

heart touching good night quotes in hindi

“चाँद पर है लाइट
अब हो गयी है नाईट…
तो बंद करो अब ट्यूबलाइट
और प्यार से बोलो गुड नाईट…!”

50+ Best Sad Status in Hindi for Love- सैड स्टेटस फॉर लव

11. Quotes

“रात खामोश है चाँद भी
खामोश है,
पर दिल में शोर हो रहा है…
कंही ऐसा तो नहीं एक प्यारा
सा दोस्त,
बीना गुड नाईट कहे सो
रहा है…!!”

12. Quotes

“चाँद ने चाँदनी बिखेरी है,
तारों ने आसमान को सजाया है,
कहने को तुम्हें शुभ रात्रि,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता
आया है…!!”
— शुभ रात्रि —

13. Quotes

“खुद हम कुछ इस तरह खो
जाते है,
सोचते है आपको तो आपके ही
हो जाते है…
नींद नही आती है रातो में पर,
आपको ख्वाबों में देखने के
लिए सो जाते है…!!”
— Good Night —

14. Quotes

हर जरूरी कुछ पाने से पुरा
नही होता
कोई किसी के बिना अधूरा
नही होता…
बहुत सपने आते है ख्वाबो मे
हर सपना पुरा हो ये जरूरी
नही होता…!!”
— शुभ रात्रि —

15. Heart Touching Good Night Quotes in Hindi for Girlfriend

heart touching good night quotes in hindi

“रात है काफी, ठंडी हवा चल
रही है,
याद में आपकी किसी की मुस्कान
खिल रही है…
उनके सपनों की दुनिया में आप
खो जाओ,
आंखे करो बंद और आराम से
सो जाओ…!!”
— गुड नाईट —

16. Quotes

“बहक जाती है नींद आखिर
उनकी बात में
कुछ तो राज जरुर है इस काली
काली रात में…!!”

17. Quotes

“ये रात चाँदनी लेकर आपके आँगन
में आये,
आसमान के सारे तारे लोरी गाकर
आपको सुलायें…
इतने प्यारे और मीठे हों सपने
आपके,
कि आप सोते हुए भी सदा
मुस्कुराएं…
— शुभ रात्रि —

18. Quotes

“होंठ कह नही सकते जो फसाना
दिल का,
शायद नजर से वो बात हो जाए..
इस उम्मीद मे करते है इंतजार
रात का,
की शायद सपनों मे आपसे
मुलाकात हो जाए…!!”

19. Quotes

“खुब सुरत वो पल होता है
जब दोस्तो का साथ होता है…
उससे ज्यादा सुंदर पल तब होता है
जब वे दूर होकर
भी अपने दोस्तो को याद करते है…!!”
– शुभ रात्रि —

20. Heart Touching Good Night Quotes in Hindi

heart touching good night quotes in hindi

“मिठी रातो में धीरे से आ जाती है
एक परी,
कुछ ख़ुशी के सपने लाती है
एक परी…
कहती है के सपनों के सागर में
डुब जाओ,
भूल के सारे दर्द जल्दी सो
जाओ…!!”
–शुभ रात्रि —

50+ Best Girl Attitude Status in Hindi for Whatsapp- गर्ल ऐटिटूड स्टेटस इन हिंदी

21. Quotes

“कितनी जल्दी से मुलाकात
गुजर जाती है,
प्यास बुझती नही बरसात
गुजर जाती है…
अपनी यादों से कहो की यूँ
ना सताया करे,
नींद आती नही और रात
गुजर जाती है…!!”

22. Quotes

“सब लोग एक जैसे नहीं
होते
कुछ पास होकर भी हमारे
नहीं होते…
और कुछ दूर होकर भी
पराये नहीं होते…!!”

23. Quotes

“दीपक रात भर अँधेरे से
लड़ता है
तभी उजाला करता है…
तुम भी लड़ो और उजाला
करो…!!”
— Good Night —

24. Quotes

“सपनों की कीमत वही
समझता है,
जो उसे पूरा करना
चाहता है…!!”
— Good Night —

25. Heart Touching Good Night Quotes in Hindi for Boyfriend

heart touching good night quotes in hindi

“कितनी जल्दी ये शाम आ
गई,
गुड नाईट कहने की बात याद
आ गई…
हम तो बैठे थे सितारों के
महफिल मे,
चाँद को देखा तो आपकी
याद आ गई…!!”
— शुभ रात्री —

26. Quotes

“जीवन के हर सुनहरे मोड़ पर
यादो को पड़े रहने दो…
जुबां पर हसी की मुस्कान
रहने दो ना
रहो खुद उदास और
नाही किसी को रहने दो…!!”
— शुभ रात्रि —

27. Quotes

“मीठी मीठी याद पलकों में
सजा लेना
साथ गुजरे पल को दिल में
बसा लेना…
चाहे ना आओ दिल में
मुस्कुरा के मुझे अपने सपनो
में बुला लेना…!!”

28. Quotes

“दुनिया में रहकर सपनों में
खो जाओ
किसी को अपना बना लो या
किसी के हो जाओ…
अगर कुछ भी नहीं होता तो
घबराओ
नहीं चादर तकिया तो और
सो जाओ…!!”

29. Quotes

“सितारों में अगर नूर न होता..
तन्हा दिल मजबूर न होता..
हम आपको गुड नाईट
कहने ज़रूर आते..
अगर आप का घर दूर न होता…!!”
— गुड नाईट —

30. Good Night Sharayi in Hindi

heart touching good night quotes in hindi

“रात नहीं सपने बदलते हैं,
मंजिल नहीं कारवां बदलता है…
जज़्बा रखो हमेशा जीतने का,
क्यूंकि नसीब बदले न बदले,
लेकिन वक्त ज़रूर बदलता है…!!”
— Good Night —

50+ Latest Best Friend Shayari in Hindi- बेस्ट फ्रेंड शायरी इन हिंदी

31. Quotes

“चाँद के आंगन मे तारों बिस्तर
लगाया है
ये बिस्तर बड़े प्यार से
सजाया है…
ऐ हवा जरा धीरे धीरे चलना
मेरे दोस्त को
प्यारी सी नींद आयी है…!!”
— शुभ रात्रि —

32. Quotes

“सारा दिन लग जाता है
खुद को समेटने में…
फिर रात को यादों के झोंके
से फिर बिखर जाते हैं…!!”

33. Quotes

“कभी सोचते है एक गुलाब
भेज दें,
कभी चाहते है पूरा बाग
भेज दें…
जा रहे हो अगर आप सोने को
तो दिल करते है
आपकी पलकों में प्यारा सा
ख्वाब भेज दें…!!”

34. Quotes

“जाने उस शख्स को कैसे ये
हुनर आता है,
रात होती है तो आँखों में
उतर आता है…
मैं उस के खयालो से बच के
कहाँ जाऊं,
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे
नजर आता है…!!”

35. Miss Heart Touching Good Night Quotes in Hindi

heart touching good night quotes in hindi

“तुमसे कभी हम रूठा नही
करते हैं
हम वादे के बहुत पक्के हैं
उसे तोडा नही करते हैं…
तू हमे भुलाने की चाहे कितनी
भी कोशिश करना
लेकिन हम तुझे याद किये बिना
कभी सोया नही करते हैं…!!”
— शुभ रात्रि —

36. Quotes

“आगाज़ तो कर,
आज नहीं तो कल,
जीत की सुबह होगी…!!”
— Good Night —

37. Quotes

“हर रात मेरा नाम बोल कर
सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ के
सोया करो…
हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों
में,
इसलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के
सोया करो..!!”

38. Quotes

“हो चुकी रात अब सो भी
जाइए,
जो हैं दिल के करीब उनके ख्यालों
में खो जाइए…
कर रहा होगा कोई इंतज़ार
आपका,
ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल
तो आइये…!!”

39. Quotes

“चाँद सितारे सब तुम्हारे लिए,
सपने मीठे-मीठे तुम्हारे लिए…
भूल न जाना तुम हमे,
इसलिए शुभ रात्री का
पैगाम तुम्हारे लिए…!!”

40. हार्ट टचिंग गुड नाईट कोट्स इन हिंदी

heart touching good night quotes in hindi

“सुबह वही जगते हैं
जो सपने पूरा करना चाहते हैं..!!”
— Good Night —

50+ Best Heart Touching Shayari of a Love in Hindi- हार्ट टचिंग शायरी ऑफ़ लव

41. Quotes

“ऐ चांद मेरे दोस्त को एक
तोहफा देना
तारो के संग रोशनी भी देना
हटा देना…
अंधेरा का छाया रात के
बाद एक सुंदर सा सवेरा
देना…!!”
— शुभ रात्रि —

42. Quotes

“जाने कब आपकी आँखों से
इजहार होगा,
आपके दिल में हमारे लिए
प्यार होगा…
गुजर रही है ये रात आपकी
याद में,
कभी तो आपको भी हमारा
इंतज़ार होगा…!!”
— शुभरात्रि —

43. Quotes

“मुझे रुला कर सोना..
तो तेरी आदत बन गई है…
जिस दिन मेरी आँख
ना खुली..
तुझे निंद से नफरत हो
जायेगी…!”

44. Quotes

“हम अपनों से खफ़ा हो
नहीं सकते,
प्यार के रिश्ते बेवफा हो
नहीं सकते…
तुम हमें भुला कर भले ही
सो जाओ,
हम तुम्हे याद किये बिना सो
नहीं सकते…!!”

45. New Heart Touching Good Night Quotes in Hindi Images

heart touching good night quotes in hindi

“न दिल मे आता हु ना ही दिमाग
मे आता हु
अभी सो जाता हु कल फिर Online
आता हु…!!”
— शुभ रात्रि —

46. Quotes

“आप नए कल में संभावना
देखिये,
मुश्किलें नहीं…!!”
— Good Night —

47. Quotes

“जो लोग पाँव से नहीं दिमाग
से चलते हैं,
उनकी सफलता निश्चित है…!!”
— Good Night —

48. Quotes

“ये जो चाँद है मेरे दिल का
अरमान है
कहने को बहुत दूर है
मुझसे,
फिर भी रोशन इससे मेरा
जहान है…!!”
— शुभ रात्रि —

49. Quotes

“हर सपना कुछ पाने से पूरा
नहीं होता,
कोई किसी के बिन अधूरा
नहीं होता,
जो चाँद रोशन करता है
रात भर सब को,
हर रात वो भी तो पूरा
नहीं होता…!!”
— Good Night & Sweet Dreams —

50. Good Night Status in Hindi

heart touching good night quotes in hindi

“जो अपने ख़्वाबों को ऊँचा
दर्जा देते हैं,
उनका नाम इतिहास में
दर्ज होता है…!!”
— Good Night —

50+ Best Royal Attitude Status in Hindi for Boy- रॉयल एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी फॉर बॉय

मुझे आप लोगो से ये उम्मीद है की आपको यह Heart Touching Good Night Quotes in Hindiहार्ट टचिंग गुड नाईट कोट्स इन हिंदी की पोस्ट आपको अच्छी लगी है, अगर आपको यह अच्छी लगी तो Heart Touching Good Night Quotes in Hindi- हार्ट टचिंग गुड नाईट कोट्स इन हिंदी के पोस्ट को हर जगह अपने दोस्तो के साथ शेयर करें।

Heart Touching Good Night Quotes in Hindi- हार्ट टचिंग गुड नाईट कोट्स इन हिंदी के पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *