Advertisements
Advertisements

हेलो दोस्तों ! आज हम आप के लिए ले कर आए कुछ बेहतरीन Heart Touching Love Quotes in Hindiदिल को छूने वाला प्यार उद्धरण। जो कि आपके प्यार की सुहाना सफर में बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड के साथ साझा कर सकते हैं और उन्हें अपना प्यार के एहसास दिला सकते हैं।

प्यार एक ऐसा चीज है जो कि आप इसे शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकते है। जब आप किसी से सच्चा प्यार करते हैं, तो आप आपके प्यार की उन भावनाओं को शब्दों के माध्यम से व्यक्त नहीं कर सकते है। वास्तव में, असली प्यार आपको कमजोर महसूस बना सकता है और आप बोलने में असमर्थ हो सकता है।

लेकिन आपको अपना प्यार जाहिर करना जरूरी होता है, क्योंकि अगर आप प्यार जाहिर नहीं की तो आपको वह कभी समझ नहीं पाएगा। अलग-अलग इंसान के पास अपने प्यार को जाहिर करने का अलग अलग तरीका होता है। कुछ लोग मुंह से कह देता है और कुछ लोग कुछ love quotes लिख कर अपने प्यार को व्यक्त करता है।

heart touching love quotes in hindi

Heart Touching Love Quotes in Hindi- दिल को छूने वाला प्यार उद्धरण की यह सूची आपके साथी के लिए अपनी भावनाओं और प्रेम की भावनाओं को व्यक्त करना आसान बनाना सुनिश्चित करती है। ये Heart Touching Love Quotes in Hindi- दिल को छूने वाला प्यार उद्धरण और बातें आपको यह वर्णन करने में मदद करेगी कि आप सबसे सरल शब्द के साथ कैसा अपना प्यार महसूस करवा सकते हैं।

Heart Touching Love Quotes in Hindi- दिल को छूने वाला प्यार उद्धरण

1. Heart Touching Love Quotes in Hindi 

Advertisements
heart touching love quotes in hindi

“चेहरा जो मैंने ख्याबों में देखा था
उस जैसी लगाती हो,
तुम इंसानों के बीच होते हुए भी
परी जैसी लगती हो!”

2. Heart Touching Love Quotes

heart touching love quotes in hindi

“आपकी चाहत मैं दुनिया भुला देंगे,
इस तरह से आपको दिल मे बसा लेंगे,
दूर न जायँगे कभी आपसे हम,
इस क़दर से आपको खुदा से माँग लेंगे!”

3. Heart Touching Love Quotes

heart touching love quotes in hindi

“गलती चाहे किसी की भी हो,
झुकता हमेशा वही है,
जिससे रिश्ते की कदर हो,
और उसे निभाने की फ़िक्र हो! “

4. Heart Touching Love Quotes

heart touching love quotes in hindi

“सच कहूँ तो मुझे एहसान बुरा लगता है,
जुल्म सहता हुआ इंसान बुरा लगता है,
कितनी मसरुक हो गयी है ये दुनिया,
एक दिन ठहरे तो मेहमान बुरा लगता है!”

5. Heart Touching Love Quotes in Hindi Shayari

heart touching love quotes in hindi

“प्यार कुछ ऐसा नहीं है
जिसे आप ढूंढ लेते है,
असल में प्यार आपको
ढूंढ लेता है!”

6. Heart Touching Love Quotes

heart touching love quotes in hindi

“सच्ची मोहब्बत
बस होती है मिलती कभी नहीं!”

7. Heart Touching Love Quotes

heart touching love quotes in hindi

“गले लगाना है तो
जीते जी लगा लो,
कफ़न में लिपटे को गले
लगाया भी तो क्या लगाया !”

8. Heart Touching Love Quotes

heart touching love quotes in hindi

“हर अल्फ़ाज़ दिल का दर्द है मेरा,
पढ़ लिया करो,
कौन जाने कौन सी
आखिरी शायरी हो जाए!”

9. Heart Touching Love Quotes

heart touching love quotes in hindi

“ख्वाहिश तो थी मिलने की
पर कभी कोशिश नहीं की,
सोचा जब खुदा माना है उसको
तो बिन देखे ही पूजेंगे!”

10. Heart Touching Sad Love Quotes in Hindi

heart touching love quotes in hindi

“वे मुझे संवारते जा रहे थे
और हम उनके रंग में रंगने लगे,
तुझसे प्यार मुझे कुछ ऐसा,
तू जहर दे मेरे लिए अमृत जैसे लगे..!!”

50+ Best Attitude Status in Hindi for Whatsapp, FB, Instagram

11. Love Quotes

“तबाह होकर भी,
तबाही दिखती नहीं,
ये इश्क़ है जनाब
इसकी दवा कहीं बिकती नहीं!”

12. Love Quotes

“अच्छी शानो शौकत वाले महलो को छोड़कर
बसाया था तेरे संग एक छोटा सा घर,
पर वक्त का वो तूफा सब उड़ा के ले गया
शायद हमारे प्यार में ही रह गयी थी कोई कसार!”

13. Love Quotes

“वो कहते है जा तुझे आज़ाद किया हमने,
खुद से दूर कर के ये बता दिया हमें,
कदर नही मोहब्बत की इस ज़माने में,
और एक इल्ज़ाम लगा दिया उन्होंने!”

14. Love Quotes

“जरूरी नहीं जो ख़ुशी दे
उसी से मोहब्बत हो
प्यार तो अक्सर दिल तोड़ने वाले
से भी हो जाते है!”

15. Heart Touching Love Quotes in Hindi Image Download

heart touching love quotes in hindi

“महसूस खुद को तेरे बिना
मैंने कभी किया नहीं,
तू क्या जाने लम्हा कोई
मेने कभी जिया नहीं!”

16. Love Quotes

“एक लड़की इस तरह
मेरे दिल में उतर गई
जैसे वह जानती थी
मेरे दिल के रास्ते!”

17. Love Quotes

“आपके प्यार का रंग अभी भी खिल रहा है,
मैं आखिरी क्षण तक तुम्हारा ही हूं!”

18. Love Quotes

“कहीं ऐसा ना हो जब तक
उन्हें एहसास हो,
वक़त मुझे उनसे बहुत
दूर ले जा चुका हो !”

19. Love Quotes

“हर कोई सो जाता है
अपने कल के लिए
मगर ये नही सोचते की आज
जिसका दिल दुखाया,
वो सोया होगा या नही!”

20. Heart Touching Love Quotes In Hindi With Images

heart touching love quotes in hindi

“सुन ले मेरी बुलबुल दिल मे है
तेरी तस्बीर,
तू ही तू है मेरी ज़िंदगी
मेरी तकदीर !!”

50+ Best Love Romantic Shayari in Hindi for Whatsapp & FB

21. Love Quotes In Hindi

“बहुत दिनों बाद उसे देखा,
दिल नहीं भरा,
पर आँखें भर आई !”

22. Love Quotes In Hindi

“मतलबी और धोखेबाज लोगों से
जरा बचकर रहना जनाब,
ये अपनी जमीर तक बेच देते हैं
अपनी भूख और लालच की चाह में!”

23. Love Quotes In Hindi

“बाहों में उनके मैं खोने लगा,
प्यार हमको बेपनाह होने लगा,
कभी कभी दिल वो देख लेता है
जिस से आंखे नहीं देख पाती!”

24. Love Quotes In Hindi

“रानी कुछ यादें ऐसी बरसी हम पर
की थम के रह,
आज मुहब्बत के चक्कर में
सुकून गिरवी रखना पड़ा!”

25. Heart Touching Love Quotes in Hindi Text

heart touching love quotes in hindi

“दिल के बाग में जो खिले
वो गुलाब हो तुम,
बिना पिये नशा आ जाये
शराब हो तुम !!”

26. Love Quotes In Hindi

“तू बन जा मेरी कि
इस कदर चाहूंगा तुझे,
कि लोग दुआ करेंगे
तुझसा नसीब पाने के लिए !”

27. Love Quotes In Hindi

“मेरी जान न मुझसे दूर जा,
कसम है तुझे पास आ,
देख तो मेरे दिल की हालत
अब और मुझे न तरसा !”

28. Love Quotes In Hindi

“मुझे और कुछ नही बस
तेरा प्यार चाहिए,
सवर जाये मेरी ज़िंदगी
इतना प्यार दीजिये !”

29. Love Quotes In Hindi 

“जिंदगी बहुत खूबसूरत है
सब कहते थे,
जिस दिन तुझे देखा तो
मुझे यकीन भी हो गया !”

30. Best Love Quotes in Hindi for Girlfriends with Images

heart touching love quotes in hindi

“सबसे उम्मीदें थी पर
भरोसा बस तूने किया,
इसलिए शायद
प्यार मुझे तुमसे हुआ !”

50+ Best Golden Thoughts of Life in Hindi- सुनहरे विचार

31. Love Quotes

“अब खुद को तेरे सामने
खोलने का दिल करता है,
तुझसे मोहोब्बत है 24 घंटे
यही बोलने का मन करता है !”

32. Love Quotes

“तन्हाई का उसने मंज़र नहीं देखा,
अफ़सोस की मेरे दिल के अन्दर नहीं देखा,
दिल टूटने का दर्द वो क्या जाने,
वो लम्हा उसने कभी जी कर नहीं देखा!”

33. Love Quotes

“प्यार की सबसे अच्छी बात
अगर चल गई,
तो ज़िंदगी कट जाती है
नहीं चली तो शायरी सवार जाती है !”

34. Love Quotes

“मेरे दिल की बेखुदी मिटा के,
प्यार का सावन बर्ष दे !”

35. Heart Touching Love Quotes in Hindi With Image

heart touching love quotes in hindi

“मेरे दिल से उसकी हर
गलती माफ़ हो जाती है,
जब वो मुस्कुरा के पूछती है,
नाराज हो क्या.?”

36. Love Quotes

“जब रिश्ते में गलत फेहमि
आह जाये,
तो सच्चा प्यार भी
झूठा लगने लगता है!”

37. Love Quotes

“वो खुस है इतनी कि
अब जी नही करता कि,
उ्स्से पूछू कि हमारी
याद आती है या नही !”

38. Love Quotes

“पुरानी कुछ यादें
ऐसी बरसी हम पर,
की थम के रह गई ज़िन्दगी !”

39. Love Quotes

“न समझ पाया मैं तो
इस बेरहम दुनिया की बातें,
मुझे तो मतलब से भरे रिश्तों ने,
बेज़ार बना दिया !”

40. True Love Thoughts in Hindi with Heart Touching Love Quotes

heart touching love quotes in hindi

“इंतजार तो बस
उस दिन का है,
जिस दिन तुम्हारे नाम के
पिछे हमारा नाम लगेगा !”

50+ Best Truth of Life Quotes in Hindi- बेस्ट ट्रूथ ऑफ़ लाइफ कोट्स इन हिंदी

41. Love Quotes

“कभी कभी लोग
अपने आप से रूठ जाते है,
किसी और को मनाते-मनाते !”

42. Love Quotes

“अच्छा लगता है
जब कोई हमारी परवाह,
हम से भी ज़्यादा करता है !”

43. Love Quotes

“लोगों के नियत तो इबादत
में भी साफ़ नहीं होते,
मैं मुहब्बत में कुछ ज्यादा ही
उम्मीद कर रहा था !”

44. Love Quotes

“जब दिल ठीक था तब सिर्फ
एक लड़की से प्यार था,
अब टूट गया है,
तो जितने टुकड़े उतनी लड़कियाँ !”

45. Best Heart Touching Love Quotes in Hindi SMS

heart touching love quotes in hindi

“जिंदा रहने की अब ये
तरकीब निकाली है,
ज़िंदा होने की खबर
सब से छुपा ली है!”

46. Love Quotes

“तिरछी नजरों से घायल करके
जाती हो कहा,
फिर कब आओगी बताती
जाओ जाने जा !!”

47. Love Quotes

“जान ही चाहिए था ना तो मांग लेते,
हम ख़ुशी ख़ुशी दे देते आपको,
ऐसे भी हम रोज थोड़ा थोड़ा
धुयें में उड़ा देते है !”

48. Love Quotes

“मोहब्बत तो मैं भी
बहत करता हूँ,
बस, कभी दिखावा नहीं किया !”

49. Love Quotes

“करने हैं तेरे दिल पर
एक बार दस्तख़त,
ताकि ख़ुदा से कह सकूँ,
तू मेरे नाम है !”

50. Heart Touching Love Shayari

heart touching love quotes in hindi

“प्यार करना हर किसी के
बस की बात नहीं,
जिगर चाहिए अपनी ही
खुशियां बर्बाद करने के लिए !”

50+ Best Quotes on Relationships in Hindi-संबंधों पर सर्वश्रेष्ठ उद्धरण

आप अगर किसी के साथ कोई प्रेम संबंध में है तो आप को यह Best Heart Touching Love Quotes in Hindiदिल को छूने वाला प्यार उद्धरण जरूरत हो सकता है। और आपको यह Heart Touching Love Quotes की आवश्यकता पड़ सकती है।

मुझे आप लोगो से ये उम्मीद है की आप Heart Touching Love Quotes in Hindi- दिल को छूने वाला प्यार उद्धरण अच्छी लगी तो कृपया करके आप इस Heart Touching Love Quotes in Hindiदिल को छूने वाला प्यार उद्धरण को हर जगह अपने दोस्तो के साथ शेयर करें।

यह Heart Touching Love Quotes in Hindi- दिल को छूने वाला प्यार उद्धरण को पढ़ने के लिए धन्यवाद।


1 Comment

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *