हेलो दोस्तों, स्वागत है हमारे आज के इस Love Emotional Quotes in Hindi पोस्ट में जहां पर हमने आप लोगों के लिए लेकर आए हैं कुछ बहतरीन लव इमोशनल कोट्स इन हिंदी। इस लव इमोशनल कोट्स इन हिंदी को पढ़ने में आपको अच्छा लगेगा और यह आप अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।
प्यार हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है, जो भगवान द्वारा बनाए गए एक खूबसूरत एहसास है। इसी कारण हमारे जीवन में अगर प्यार ना हो, तो हमारा जीवन अधूरा है। अगर हमारे जीवन में प्यार नहीं है या फिर कोई प्यार करने वाला नहीं है, तो हमारे जीवन में अकेलापन आता है और अकेलापन हमें बहुत दुख देता है।
अकेलेपन का दुख उसी इंसान को पता है जिसके जीवन में कोई प्यार नहीं है या उसका प्यार उससे दूर चला गया हो। प्यार हमें वो सुख दे सकता है जो एक इंसान की जिंदगी में चाहिए। प्यार के सिवा इस दुनिया नहीं चलती है। इसीलिए आप कैसा भी इंसान हो न क्यों आपको अपने जीवन में प्यार का होना आवश्यक है।

लेकिन कभी-कभी ऐसा समय आता है जब हमारा प्यार होते हुए भी हमारे पास नहीं होता, या फिर हमारा प्यार हमें छोड़ कर चले जाते हैं। तब हमें दुख भरी दिन की सामना करना पड़ती है। उस दिन हमारे जीवन में ऐसा आता है जैसे कि मानो हमारा जीवन में कोई और है ही नहीं।
हमारे जीवन में जैसे कि मानव दुःख की छाया आ जाती है। हम इसे ना किसी को बोल सकते हैं और ना किसी से दिखा सकते हैं। लेकिन हमारे पास आजकल सोशल मीडिया अकाउंट है जहां पर हम हमारे स्टेटस के माध्यम से सबको बता सकते हैं, हमारे दिल की बात को, बीना कहे हुए।
इसके सबसे अच्छा तरीका है कोट्स, स्टेटस, शायरी। जिसके मदद से हम हमारे सोशल मीडिया अकाउंट के ऊपर स्टेटस अपडेट कर सकते हैं और हमारे दुख के बारे में सबको बता सकते हैं।
इसी कारण हम आप लोगों के लिए लेकर आए हैं आज कुछ बेहतरीन लव इमोशनल कोट्स इन हिंदी जिसकी मदद से आप अपने दुख को बयां कर सकते हैं। हमने यह लव इमोशनल कोट्स इन हिंदी को बहुत से वेबसाइट, बुक आदि से लिए हैं जो आपको अच्छा लगेगा।
लव इमोशनल कोट्स इन हिंदी | Best Love Emotional Quotes in Hindi
1. Emotional Quotes in Hindi for Love

कसूर किसी का भी हो मगर,
आसूँ हमेशा बेक़सूर के ही निकलते हैं…!!
2. Quotes

सफ़र छोटा ही सही मगर
यादगार होना चाहिए…
और रंग काला ही सही
मगर वफादार होना चाहिए…!!
3. Quotes

बस एक अकेलापन है साथ मेरे
और ना ही कोई पास मेरे…
जिस जिस को दी थी दिल मैंने
आज वह सब छोड़ गए हैं साथ मेरे…!!
4. Quotes
काश मैं तुम्हें माफ़ कर सकूँ
लेकिन मेरे emotions मुझे ऐसा करने नहीं देंगे…!!
5. Love Emotional Quotes in Hindi Images

उस इंसान के करीब कभी मत जाना…
जो आप से दूरियां चाहते हैं…!!
6. Quotes
रिश्ते का अंत किसी रिश्ते का
अंत तब होता है,
जब एक का हद से ज्यादा प्यार और
परवाह दूसरे को बोझ लगने लगता है…!!
7. Quotes

आज खुशी बहुत है तेरे लौट आने की,
मगर गम इस बात का है
कि अब तुम वो नहीं रहे,
जिसे हमने चाहा था…!!
8. Quotes
जिससे हम सबसे ज़्यादा मोहब्बत
करते हैं ना…
उसमे सबसे ज्यादा ताकत होती है
दिल तोड़कर रुलाने की…!!
9. Quotes

जो लोग चेहरा देखना पसंद करते हैं,
वे सुंदरता खत्म होने पर चले जाते हैं…!!
10. Love Quotes in Hindi

आईना होती है यह जिंदगी, तू मुस्कुरा,
वो भी मुस्कुरा देगी…!!
Read More>> Sad Emotional Quotes in Hindi- सैड इमोशनल कोट्स इन हिंदी
11. Quotes
चाहत वो नहीं जो जान देती है
चाहत वो नहीं जो मुस्कान देती है…
ऐ दोस्त चाहत तो वो है
जो पानी में गिरा आँसू पहचान लेती है…!!
12. Quotes
इश्क़ की झूठी निशानी को
हम सजा कर रखे हैं,
तेरे खत सारे के सारे हम बचा
कर रखे हैं…!!
13. Quotes
वो लोग बहुत मजबूत हो जाते है,
जिनके पास खोने के लिए कुछ भी नही होता…!!
14. Quotes
बेमौत मरता है वो सख्स…
जो हर पल किसी पे मरता है…!!
15. Love Emotional Quotes in Hindi Text

जहर तो मैं पी गया
लेकिन तकलीफ लोगो को
तब हुई जब मैं जी गया…!!
16. Quotes
अगर आप अपने जीवन में
खुशियां चाहते हैं,
तो आप अकेले रहने की
कोशिश करें…!!
17. Quotes
हम तो तुम्हें खुदा मान बैठे थे,
मगर ये भूल बैठे कि खुदा
किसी एक का नहीं होता…!!
18. Quotes
अब शब्द कम पड़ रहे है
बात करने के लिए उनके पास,
जो कभी रात से सुबह तक
बातें किया करते थे…!!
19. Quotes
किसी का दिल तोड़ने में
वक़्त नहीं लगता…
मगर उस टूटे हुए दिल को जोड़ने में
पूरी उम्र बीत जाती है…!!
20. Emotional Love Thoughts in Hindi

सच्ची मोहब्बत में प्यार मिले न
मिले लेकिन…
याद करने के लिए एक चेहरा जरूर
मिल जाता है…!!
Read More>> Thought of The Day Motivational in Hindi- मोटिवेशनल थॉट्स ऑफ़ द डे
21. Quotes
बनना है तो किसी के दर्द की दवा बनो
जख्म तो हर इंसान देता है…!!
22. Quotes
मुझ से मेरी चाहत का सुबूत
मांगते हैं वो,
जिनका नाम ले ले कर मेरी सांसें
चलती हैं…!!
23. Quotes
दर्द कितना भी हो पता नहीं चलता
जब हर दर्द में साथ देने वाला साथ में हो…!!
24. Quotes
किसी को बताने से मेरे अश्क़
रुक ना पायेंगे…
मिट जायेगी जिंदगी मगर ग़म
धुल न पायेंगे…!!
25. Love Emotional Quotes in Hindi 2 Line

देखा था खुद के अंदर झांक कर मैंने…
वहां पर भी तुझको ही पाया है मैंने…!!
26. Quotes
एक दिन तुम मेरी कीमत जानोगे,
लेकिन उस दिन मैं तुम्हारी जिंदगी में नहीं रहूँगा…!!
27. Quotes
ज़िन्दगी के सफ़र में ऐसा अक्सर होता हैं,
मुश्किल फैसला ही बेहतर होता हैं…!!
28. Quotes
खामोश नहीं हूँ,
बस परेशान हूँ
अपने अंदर के शोर से…!!
29. Quotes
उससे प्यार करना मेरे लिए
फ़िज़ूल थी,
ताउम्र दिल देने की बात कहना
ये मेरी सबसे बड़ी भूल थी…!!
30. Heart Touching Love Quotes in Hindi

थक कर ही बैठा हूँ, हार कर नहीं…
सिर्फ बाजी हाथ से निकली है,
जिन्दगी नहीं…!!
Read More>> Good Morning Message in Hindi- गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी
31. Quotes
होश का पानी छिड़को मदहोशी
की आँखों पर,
अपनों से कभी ना उलझो गैरों
की बातों पर…!!
32. Quotes
नींद चुराने वाले पूछते है
सोते क्यों नहीं,
इतनी ही फ़िक्र है तो फिर हमारे
होते क्यों नहीं…!!
33. Quotes
दोस्त भी अपने सभी दगाबाज निकले,
जरुरत के वक्त अपनी असल
औकात दिखा गए…!!
34. Quotes
अगर उसे भूलना चाहो तो
वो याद आता है,
इक शक्श जो मुझको अब
बहुत सताता है…!!
35. Love Emotional Quotes in Hindi with Images

जो लोग अन्दर से मर जाते है,
अक्सर वही लोग दूसरो को जीना सिखाते है…!!
36. Quotes
कुछ दिनों के लिए परेशानी होगी…
लेकिन एक दिन मैं आपको जरूर भूलूंगा…!!
37. Quotes
इसक कोई क्यों करता है,
इसे जान लेना जरूरी है,
इसके बिना कैसे जिए कोई
बिन इसके ज़िन्दगी अधूरी है…!!
38. Quotes
चाहे तू जितनी भी तकलीफ दे दे
नफरत नहीं होती तुझसे
अब तू ही बता कैसे भूलाय तुझे…!!
39. Quotes
मिलने की उम्मीद तो नहीं है तुझसे,
मगर कैसे कह दूं तेरा इंतज़ार नहीं है…!!
40. True Love Quotes in Hindi

दिल मोहब्बत से भर गया है,
साहेब अब ये किसी पे फिदा नहीं होता…!!
Read More>> Inspirational Positive Good Morning Quotes in Hindi- पॉजिटिव गुड मॉर्निंग कोट्स
41. Quotes
वक्त और अपने जब दोनों एक साथ
चोट करते हैं…
तो हर आदमी अंदर से पत्थर बन
जाता है…!!
42. Quotes
वो लौट आयी है मनाने को,
शायद आजमा चुकी है जमाने को…!!
43. Quotes
हिम्मत इतनी थी की समुंदर भी
पार कर सकते थे,
मजबूर इतने हूए की दो बूँद आँसूओ ने
डूबो दिया हमें…!!
44. Quotes
जरूरी नहीं जो ख़ुशी दे उसी
से मोहब्बत हो
प्यार तो अक्सर दिल तोड़ने वाले
से भी हो जाते है…!!
45. Love Emotional Quotes in Hindi Download

अगर प्यार करना है तो दिल से करो,
अपने मूड या ज़रुरत के हिसाब से नहीं…!!
46. Quotes
किसी से इतना प्यार मत करो…
की वो तुम्हारी कीमत ना जाने…!!
47. Quotes
वक्त और अपने जब दोनों एक साथ
चोट करते हैं…
तो हर आदमी अंदर से पत्थर बन
जाता है…!!
48. Quotes
काश मैं पहले ही तेरे बिना रहना
सीख लिया होता…
तो आज जीने में इतनी तकलीफ़
नहीं होती हमें…!!
49. Quotes
इस बार भी वही हुआ,
तुम आये जख्मो पर मल्हम लगाने,
पर नमक छिड़क कर चले गये…!!
50. Emotional Quotes on Love in Hindi

ये दिन भी क़यामत की तरह गुज़रा है,
न जाने क्या बात थी हर बात पर रोना आया…!!
Read More>> Attitude Thoughts in Hindi- एटीट्यूड थॉट्स इन हिंदी
मुझे आप लोगो से ये उम्मीद है की आपको Love Emotional Quotes in Hindi– लव इमोशनल कोट्स इन हिंदी के पोस्ट अच्छा लगा हो। अगर आपको हमारे Love Emotional Quotes in Hindi- लव इमोशनल कोट्स इन हिंदी पोस्ट अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं, और उन्हें भी अपने दोस्तों को भेजने का मौका दे सकते हैं।
Love Emotional Quotes in Hindi- लव इमोशनल कोट्स इन हिंदी के पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!
0 Comments