Advertisements
Advertisements

हेलो दोस्तों, स्वागत है हमारे इस Love Quotes in Hindi for Wife पोस्ट में जहां पर हम आप लोगों के लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन लव कोट्स इन हिंदी फॉर वाइफ, जो आपको बहुत पसंद आएगा।

अगर आप अपने Wife से अपना सच्चा प्यार ज़ाहिर करने के लिए Love Quotes in Hindi for Wife ढूंढ रहे हैं तो आप सही जगह पर आये हैं।

अगर किसी को प्यार हो जाता है तो उसे इस दुनिया में ही जन्नत महसूस होने लगती है और हर वक़्त उसी शख्स का ही ख्याल रहता है जिसे आपको प्यार हो जाता है। उसका चेहरा हर समय हमारे दिल में ज़हन में आता है। और हमारे चेहरे पर हमेशा एक खूबसूरत मुस्कान आ जाती है।

love quotes in hindi for wife

इस दुनियाँ में पति-पत्नी का रिश्ता ऐसा है, जिसमें प्यार भी है और मीठी तकरार भी है। पति-पत्नी का रिश्ता को एक ही गाड़ी के दो पहिए कहा जाता है। पति-पत्नी का रिश्ता पूरे परिवार का संतुलन इन दोनों की आपसी समझ पर ही टिका होता है।

पति-पत्नी के बीच कायम प्रेम से ही जिंदगी की गाड़ी बिना रुके चलती रहती है। हालांकि, पति-पत्नी में प्यार जरूर होता है, लेकिन चाह कर भी प्यार का इजहार कभी नहीं कर पाते हैं। ऐसे में लव कोट्स आपकी मदद कर सकता है, जिसके मदत से आप अपने पत्नी से प्यार का इजहार कर सकते है।

यहां हम कुछ ऐसी चुनिंदा कोट्स लेकर आए हैं, जिनके जरिए हर पति अपनी पत्नी से दूर रहकर भी अपने प्यार को जाहिर कर सकता है। इस लेख में हम वाइफ के लिए लव कोट्स इन हिंदी लाए है। हम बहुत ही मेहनत से बहुत से वेबसाइट बुक्स और सोशल मीडिया अकाउंट से यह लव कोट्स इन हिंदी फॉर वाइफ लेकर आए हैं, जो आपको अपने वाइफ को प्यार का इजहार करने में मदद करेगा।

लव कोट्स इन हिंदी फॉर वाइफ | Love Quotes in Hindi for Wife

1. Love Quotes for Wife in Hindi

Advertisements
love quotes in hindi for wife

जिंदगी में कुछ ना पा संकु
तो क्या गम है,
आप जैसा हमसफर पाया
ये क्या कम है…!!

2. Quotes

love quotes in hindi for wife

तेरे हर सुख-दुख मे साथ देना चाहता हूँ
जिंदगी के हर लम्हे मे
तेरे साथ रहना चाहता हूँ…!!

3. Quotes

love quotes in hindi for wife

मोहब्बत क्या होती है हम नहीं जानते थे
पर जब तुम मिले तो हम खो गए…!!

4. Quotes

love quotes in hindi for wife

सपने तुम देखो
साकार साथ में करेंगे…
तुम्हारे बिना इस दुनिया में
हम क्या करेंगे…!!

5. Love Quotes in Hindi for Wife With Images

love quotes in hindi for wife

दिल तो हर किसी के पास होता है
लेकिन सभी दिलवाले नहीं होते…!!

6. Quotes

love quotes in hindi for wife

कहते है किस्मत और मोहब्बत
परेशान बहुत करती है,
लेकिन जब साथ देती है
न तब जिंदगी बदल देती है…!!

7. Quotes

love quotes in hindi for wife

लोग देखेंगे तो अफ़साने बना डालेंगे.
यूँ मेरे दिल में, चले आओ की आहट भी ना हों…!!

8. Quotes

love quotes in hindi for wife

रात को जागने की वजह क्या बताऊँ ऐ चान्द,
तुम्हारी ही हमशक्ल है जो सोने नहीं देती…!!

9. Quotes

love quotes in hindi for wife

मैं अपनी जिवन से प्यार करता हूँ
क्योंकि मेरी जिंदगी तुम हो…!!

10. Wife Love Quotes in Hindi

love quotes in hindi for wife

मेरी ज़िंदगी मे सारी खुशियां
बस तेरे बहाने से आई है…
कुछ तुझे सताने से आई है,
कुछ तुझे मनाने से आई हैं…!!

Read More>> Romantic Quotes in Hindi on Love- रोमांटिक कोट्स इन हिंदी ऑन लव

11. Quotes

जो पति-पत्नी
अपनी गलती मान कर
एक दूसरे से माफी मांग लेते है…
उनका प्यार कभी
खत्म नहीं होता…!!

12. Quotes

जिंदगी तो इंसान अकेले भी काट लेता है
पर वह नर्क के समान है
पर तुम्हारा साथ पाकर मैंने स्वर्ग देख लिया है…!!

13. Quotes

जो लोग झुक जाएँ मोहब्बत में तो समझ लेना
वो मोहब्बत के साथ साथ इज्जत भी बहुत देते हैं…!!

14. Quotes

मेरी जिंदगी सफल हो गई,
मेरी हर सोच नज़्म हो गई…
जब पहली बार देखा था तुम्हें,
तभी से तुम्हें पाने की चाहत हो गई…!!

15. Best Love Quotes in Hindi for Wife

love quotes in hindi for wife

विवाह के बंधन प्यार की कमी से नहीं,
दोस्ती की कमी से टूटते है…!!

16. Quotes

डियर लव, तुमने मेरे पूरे अकेलेपन को
अपने अंतहीन प्यार से भर दिया है…
मैं खुशकिस्मत हूं
कि तुम्हें अपनी पत्नी के रूप में पाया…!!

17. Quotes

मुझे जन्नत नहीं तुम्हारे साथ रहना है
क्योंकि, तुम ही मेरी जन्नत हो…!!

18. Quotes

लगता है उसे भी इश्क़ हो गया,
आजकल मुस्कुरा जो देती है हर बात पर…!!

19. Quotes

जिंदगी मैं दो चीज खास है,
एक वक्त और दूसरा प्यार…
वक्त किसी का नहीं होता और
प्यार हर किसी से नहीं होता…!!

20. Best Quotes in Hindi for Wife

love quotes in hindi for wife

धड़कन मेरी ठहर जाती है,
जो मुझ पर तेरी नज़र पड़ जाती है…!!

Read More>> Good Morning Quotes in Hindi Text & Images- गुड मॉर्निंग कोट्स इन हिंदी टेक्स्ट & इमेज

21. Quotes

माँ बाप की लाड़ली तो..
सभी होती हैं…
हमसफर की लाडली होना..
नसीब की बात होती है…!!

22. Quotes

एक पति पत्नी के बिना अधूरा है
और एक पत्नी पति के बिना अधूरी है…
जिस तरह शरीर के बिना आत्मा अधूरी है
और आत्मा के बिना शरीर अधूरा है…!!

23. Quotes

मेरी दिल की धड़कन तुझसे है,
मेरे सांसों की तड़पन तुझसे है…
मुझे खुद पता नहीं मेरा मुझमें क्या है,
मेरी हर चीज तुझसे है…!!

24. Quotes

ना दिन ना रात कुछ ख्याल नहीं रहता है
सिर्फ आप ही आपका ख्याल रहता है…!!

25. New Love Quotes in Hindi for Wife

love quotes in hindi for wife

इस दुनिया में जो सबसे अच्छी चीज़ है
वो देखी नहीं जा सकती,
लेकिन उसको दिल से महसूस
किया जा सकता है…!!

26. Quotes

जैसे जरूरत है दिन को सूरज की और रात को चांद की,
वैसे ही मुझे जरूरत है आप की…
तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी अधूरी है,
मेरी प्यारी पत्नी जी…!!

27. Quotes

हर फिजा में तेरा रंग है
तू दूर रह कर भी मेरे संग है…!!

28. Quotes

महसूस करने वालों के साथ जो महसूस होता है,
वो किसी और के साथ महसूस नहीं होता…!!

29. Quotes

कभी हर पल तू मेरी नजरों के
सामने हुआ करता था,
आज एक पल के लिए भी
तुझे देखने को मोहताज हूँ मैं…!!

30. Romantic Love Quotes for Wife in Hindi

love quotes in hindi for wife

 

काश होती कोई रस्म ऐसी भी ज़माने में
मैं तुम्हें अपना मानती और तुम मेरे हो जाते…!!

Read More>> True Love Quotes in Hindi- बेहतरीन ट्रू लव कोर्स इन हिंदी

31. Quotes

रिश्ता अगर खून का ही सच्चा है,
तो पति पत्नी का रिश्ता
इतना गहरा क्यूं…!!

32. Quotes

ईश्वर का मैं शुक्रिया अदा करता हूं…
तुम जैसी पत्नी पाकर जिसने मेरे घर को स्वर्ग बना दिया…!!

33. Quotes

तेरा हाथ पकड़कर बेपरवाह चलना
तेरा मुझपर छोटी छोटी बातों पर गुस्सा करना
अच्छा लगता है मुझे…!!

34. Quotes

दास्तां-ए कलम की जुबानी,
लिखनी है हमारे जीवन की कहानी,
जिसमें राजा होऊंगा मैं,
और तुम होगी मेरी रानी…!!

35. Romantic Love Quotes in Hindi for Wife

love quotes in hindi for wife

 

ज़्यादातर पति-पत्नियों की
यही कहानी होती है…
मेरे लिए मुसीबत भी तू ही,
मेरे लिए रहत भी तू ही…!!

36. Quotes

मैं तुम्हारे बारे में कैसा महसूस करता हूं,
उसे बताने के लिए प्यार काफी छोटा शब्द है…
मैं तुम्हारे लिए कितना पागल हूं,
उसे बताने के लिए पूरी जिंदगी भी कम है…!!

37. Quotes

दिल का क्या है तेरी यादों के सहारे जी लेगा,
हैरान तो आखें है तड़पती है तेरे दीदार को…!!

38. Quotes

चुनाव का पता नहीं पर,
सरकार हो तुम मेरी…!!

39. Quotes

लिखू तो लफ्ज़ तुम हो,
सोचूँ तो ख्याल तुम हो,
मांगू तो दुआ तुम हो,
सच कहु तो मोहब्बत तुम हो…!!

40. Beautiful Quotes for Wife in Hindi

love quotes in hindi for wife

चारों ओर उसी की ही खुशबु फैली है,
वो महमान अजीब निशानी छोड़ गया है…!!

Read More>> True Love Radha Krishna Quotes in Hindi- ट्रू लव राधा कृष्णा कोर्स इन हिंदी

41. Quotes

पत्नी के स्वाभिमान का प्रथम एवं अंतिम रक्षक
केवल उसका पति ही होता हैं…!!

42. Quotes

तुम जान से प्यारी हो,
तुम जान हमारी हो…!!

43. Quotes

तुझसे न मिलूं तो कहीं दिल नही लगता है
तेरे इश्क़ का नशा कुछ इस कदर हुआ है…!!

44. Quotes

तू प्यार है, तू ही अहसास है,
जिससे चलती है जिंदगी,
तू वो मेरी सांस है…!!

45. Love Quotes in Hindi for Wife for Facebook

love quotes in hindi for wife

एक पति-पत्नी या तो या तो एक दुसरे की
सबसे बड़ी कमजोरी बन सकते है
या फिर सबसे बड़ी ताकत बन सकते है…!!

46. Quotes

मेरी हर धड़कन तुम्हारे नाम की है…
तुम्हारे साथ जिंदगी किसी परियों की कहानी जैसा है…
काफी सुंदर और प्यारी…
काश मुझे तुम्हारा साथ हर जन्म में मिले…!!

47. Quotes

क्यों ना गुरूर करूँ मैं अपने आप पे,
मुझे उसने चाहा जिसे चाहने वाले हजारों थे…!!

48. Quotes

कुछ अलग ही इश्क़ हुआ था उनके साथ
दूरियां बढ़ती गई और हम पास आते गए…!!

49. Quotes

कभी शब्दों में बिखर कर तुममे मैं नाराज होता हूँ
तो कभी शब्दों में गुथकर तुममे मैं मुस्करा लेता हूँ…!!

50. Love for Wife Quotes in Hindi

love quotes in hindi for wife

दोनों की ही आदत काफी मिलती-जुलती है
दोनों ही_Family_के लिए इश्क छोड़ सकते हैं…!!

Read More>> Love Emotional Quotes in Hindi- लव इमोशनल कोट्स इन हिंदी

मुझे आप लोगो से ये उम्मीद है की आपको Love Quotes in Hindi for Wife- लव कोट्स इन हिंदी फॉर वाइफ के पोस्ट अच्छा लगा हो। अगर आपको हमारे Love Quotes in Hindi for Wife– लव कोट्स इन हिंदी फॉर वाइफ पोस्ट अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं, और उन्हें भी अपने वाइफ को भेजने का मौका दे सकते हैं।

Love Quotes in Hindi for Wife- लव कोट्स इन हिंदी फॉर वाइफ के पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *