Best Love Quotes in Hindi With Images के इस भाग में आप सब का स्वागत है। जहां हम लेकर आए हैं, आपके लिए कुछ बेहतरीन Best Love Quotes in Hindi. जो किआपके लव लाइफ में गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के प्रति Attraction को बढ़ाने के लिए काम आएगा।
हमारे जीवन में ऐसा कभी समय आता है, जब हमें किसी लड़की या लड़का को पसंद करने लगते है। फिर धीरे-धीरे हम किसी की तरफ आकर्षित होने लगता है।
और धीरे-धीरे वो अट्रैक्शन प्यार में बदल जाता है। फिर हम उस व्यक्ति को अपने ओर Attract करने के लिए बहुत कुछ करते हैं। और तब हमें जरूरत पड़ता है कुछ Love Quotes in Hindi With Images या Love Quotes in Hindi की।

ताकि हम अपने विशेष व्यक्ति को और अधिक रूप से महसूस करा सकें की मेँ तुमको चाहता हु। जब भी किसी को किसी से प्यार होता है, तो उसके बाद उसकी दुनिया बदल जाती है। और फिर वे इंटरनेट पर Love Quotes in Hindi With Images या Love Quotes in Hindi खोजना शुरू करते हैं ताकि वे अपने प्यार के पास भेज सकें।
और हम आपके किसी समस्याओं को कम करने के लिए, आज हम आपके सामने कुछ ऐसे ही (Best Love Quotes in Hindi With Images) प्रेम उद्धरण हिंदी में लेकर आए हैं। और हम आशा करते हैं, कि आप लोगो और उन्हें ये Love Quotes पसंद करेंगे।
50+ प्यार कि हिंदी कोट्स- Best Love Quotes in Hindi With Images
1. Love Quotes in Hindi With Images Download

“तुझ से नजरे हटाने की
कोशिशे तो बहोत होती है !
नाकामयाबी बार बार
हत्ते चढ़ जाती है !!”
2. Love Quotes in Hindi

“संभालना चाहू जब भी खुदको
तेरे इश्क़ में डूब जाने से !
फिरसे आ जाती हो सामने
किसी न किसी बहाने से !!”
3. Love Quotes in Hindi

“उनके प्यार का असर
कुछ इस कदर मुझपर छाया !
इस प्यार को बुरा कहने वाला
अपना भी बुरा नजर आया !!”
4. Love Quotes in Hindi
“आज एक अरसा बीत गया
उससे बात किये बिना !
वो याद करती कहाँ अब
मुझे मेरे याद किये बिना !!”
5. Love Quotes in Hindi With Images HD

“बिना तेरे मेरे हर खुशी
अधूरी है !
सोच तू मेरे लिए
कितना जरूरी है !!”
6. Love Quotes in Hindi
“बहुत मन हो रहा है
उसको छूने का !
ओ मेरे खुदा हो सके तो
मुझे कुछ पल के लिए दे हवा बना दे !!”
7. Love Quotes in Hindi

“तुम्हें हजार बार देखकर भी
दिल नहीं भरता !
फिर भी दिल ने कहा
की और एक बार देखना !!”
8. Love Quotes in Hindi
“इश्क की कोई उम्र नहीं होती
ना होता देर !
इश्क तो इश्क है
जब होता है तब बेशुमार होता है !!”
9. Love Quotes in Hindi

“कितना प्यार है
बताना नहीं आता !
बस इतना जानते हैं की
तुम्हारे बिना जीना नहीं आता !!”
10. लव कोट्स इन हिंदी विथ इमेजेज

“तेरी मोहब्बत में डूब कर
बूंद से दरिया हो जाऊ !
मैं तुझ से शुरू होकर
तुझसे ही खत्म हो जाऊ !!”
Read Also: 50 Best Life Motivational Quotes in Hindi- जीवन प्रेरक उद्धरण
11. Love Quotes in Hindi

“कहते हैं मोहब्बत तो
एक बार होता है !
लेकिन मुझे तो एक ही इंसान से
बार-बार हो गया है !!”
12. Love Quotes in Hindi

“मुझे तो तुमसे नाराज भी
नहीं होता आता !
न जाने कितना मोहब्बत
कर बैठे हैं तुमसे !!”
13. Love Quotes in Hindi

“सीने से लगाकर सुनो मेरी
धड़कन को !
जो तुम्हें हर पल मिलने की
जिद करती है !!”
14. Love Quotes in Hindi

“मोहब्बत में शक
और गुस्सा वही करते हैं !
जो किसी को खोने की
डर रखते हैं !!”
15. डीप इमोशनल लव कोट्स इन हिंदी

“तुम्हारे दिल के रिश्ते
और मेरे दिल के रिश्ते बड़ी अजीब है !
मिलो का दूरियां पर
धड़कन करीब है !!”
16. Love Quotes in Hindi

“बेपनाह, बेशुमार, बेहद बेवजह,
कुछ इसी तरह मैंने चाहा है तुमको !”
17. Love Quotes in Hindi

“मोहब्बत का शौक
यहाँ किसे था !
तुम पास आते गए
और मोहब्बत होती गई !!”
18. Love Quotes in Hindi

“मेरी तो एक ही जान है
वह भी बड़ी शैतान है !!”
19. Love Quotes in Hindi
“अच्छा लगता है
तेरा नाम मेरे नाम के साथ !
जैसे कोई सुबह जुड़ी हो
किसी हसीन शाम के साथ !!”
20. Love Quotes in Hindi With Images for Facebook
“लवो को छू कर
यूँ बहकाया न करो !
यूँ ख्वाबो में आकर
इश्क महकाया न करो !!“
Read Also: 50 Best Motivational Quotes in Hindi- प्रेरणादायक विचार
21. Love Quotes in Hindi
“बात इतनी सी थी कि
तुम अच्छे लगते थे !
अब बात इतनी बढ़ गई
कि तुम बिन कुछ
अच्छा नहीं लगता !!”
22. Love Quotes in Hindi
“हजारो महफिले हैं
और लाखों की मेले हैं !
लेकिन जहाँ तुम नही
वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं !!”
23. Love Quotes in Hindi
“काश तुम पास आओ
और गले लग कर कहो !
खुश तो मैं भी नहीं हु
तुम्हारे बिना !!”
24. Love Quotes in Hindi
“दिल की किताब में गुलाब उनका था
रात की नींदों में ख्वाब उनका था !
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा
मर जायेंगे तुम्हारे बिना यह जवाब उनका था !!”
25. हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी
“दिल में उसकी चाहत
और लबों पर उसका नाम है !
वो वफा करे न करे
जिंदगी उसी का नाम !!”
26. Love Quotes in Hindi
“हर फ़िज़ा में तेरा रंग है,
तू दूर रह कर भी मेरे संग है !!”
27. Love Quotes in Hindi
“ये आईने जो तुम्हे कम पसन्द करते हैं
इन्हें मालूम है तुम्हे हम पसन्द करतें हैं !!”
28. Love Quotes in Hindi
“दिन दूसरों के कामों में बीत जाती है
और रात आपकी यादों में बीत जाती है !!’
29. Love Quotes in Hindi
“नज़र और नसीब का भी
क्या इत्तेफाक है यारों !
नज़र उसे ही पसंद करती है
जो नसीब में नहीं होता !!”
30. Love Quotes in Hindi With Images Free Download
“नाम तेरा ऐसे लिख चुके है
अपने वजूद पर !
कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए
तो भी दिल धड़क जाता है !!”
Read Also: 50 Best Motivational Quotes In Hindi For Students-प्रेरणादायक सुविचार
31. Love Quotes in Hindi
“यूँ तो मेरी रूह तलक को
छु चुके हो तुम !
फिर भी माथे को चूमना
सुकून दे जाता हैं !!”
32. Love Quotes in Hindi
“कहानी नहीं जिंदगी चाहिए..
तुझसा नहीं तू चाहिए !!”
33. Love Quotes in Hindi
“मेरी नज़र ने उन्हें सिर्फ
दिल तक आने की इजाजत दी थी !
मेरी रूह में समा जाने का
हुनर उनका खुद का था !!”
34. Love Quotes in Hindi
“अच्छा लगता है जब कोई हमारी
परवाह हम से भी ज़्यादा करता है !!”
35. Love Quotes in Hindi With Images
“ऐसे ना देखो हमें जाम उतर जाएगा,
मोहब्बत का असर है
दीवाना बहक जाएगा !!”
36. Love Quotes in Hindi
“आपसे रोज मिलने को दिल चाहता है,
कुछ सुनने सुनाने को दिल चाहता है !
था आपके मनाने का अंदाज ही कुछ ऐसा,
कि फिर रूठ जाने को दिल चाहता है !!”
37. Love Quotes in Hindi
“प्यार तो दिल से होना चाहिए
किस्मत का क्या है,
वो तो कभी भी बदल सकती है !!”
38. Love Quotes in Hindi
“क्यों ना गुरुर मैं
अपने आप पर !
मुझे उसने चाहा
जिसके चाहने वाले हज़ारों थे !!”
39. Love Quotes in Hindi
“मेरी ज़िंदगी मे सारी खुशिया
बस तेरे बहाने से आई है !
कुछ तुझे सताने से आई है,
कुछ तुझे मनाने से आई है !!”
40. Husband Wife Love Quotes in Hindi With Images
“काश तुम कभी ज़ोर से गले लगा कर कहो
डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ !!”
Read Also: 40 Best Inspirational Quotes In Hindi About Life- जीवन के प्रेरणादायक उद्धरण
41. Love Quotes in Hindi
“न जिद है न कोई गुरूर है हमे,
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे !
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने,
सजा जो भी हो मंजूर है हमे !!”
42. Love Quotes in Hindi
“जो न मिला अब तक ज़िन्दगी गंवा कर,
वो सब मैने पा लिया एक तुझे पा कर !!”
43. Love Quotes in Hindi
“सोने से पहले मेरी
आखरी सोच हो तुम,
और उठने के बाद मेरी
पहली सोच हो तुम !!”
44. Love Quotes in Hindi
तेरी मुस्कान से अज्जिज
मेरे लिए कुछ भी नहीं !
तेरी चाहत से ज्यादा
और किसी की उम्मीद नहीं !!”
45. Heart Touching Love Quotes in Hindi With Images
“एक दिन मैंने खुद को
बेवजह मुस्कुराते हुए पाया !
तब समझ में आया के
मैं आपसे प्यार करता हूँ !!”
46. Love Quotes in Hindi
“अच्छा लगता है
तेरा नाम मेरे नाम के साथ
जैसे कोई सुभा जुडी हो
किसी हसीन शाम के साथ !!”
47. Love Quotes in Hindi
“जिंदगी की सारी मुश्किलों से लड़ने के लिए
मुझे बस एक चीज चाहिए,
वो तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान !!”
48. Love Quotes in Hindi
“न जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी,
तुझे ही देखने की चाहत रहती है !!”
49. Love Quotes in Hindi
“कितनी खूबसूरत हो जाती है
उस वक़्त दुनिया !
जब कोई अपना कहता है,
तुम याद आ रहे हो !!”
50. Heart Touching Sad Love Quotes in Hindi With Images
“मुहब्बत साथ हो जरूरी नहीं..
पर मुहब्बत जिन्दगी भर हो
ये बहुत जरूरी है !!”
Read Also: 50 Best Motivational Thoughts In Hindi- मोटिवेशनल थॉट्स इन हिंदी
मुझे आप लोगो से ये उम्मीद है की आपको Love Quotes in Hindi अच्छी लगी हो, अगर आपको ये Love Quotes in Hindi With Images अच्छी लगे तो कृपया करके आप इस Love Quotes in Hindi With Images को हर जगह अपने दोस्तो के साथ शेयर करें।
यह Love Quotes in Hindi With Images पढ़ने के लिए धन्यवाद।
3 Comments