हेलो दोस्तों, स्वागत है हमारे आज के इस Love Shayari Romantic in Hindi के इस पोस्ट में, जहां पर हमने आप लोगों के लिए लेकर आए हैं कुछ लव शायरी रोमांटिक इन हिंदी। जो कि आपको बहुत पसंद आएंगे और आप अपने Lover जैसे की Boyfriend/Girlfriend, और Wife/Husband को भेज सकते हैं।
प्यार दुनिया की सबसे बड़ी ताकत है और यह शायरी है जो वास्तव में महसूस और भावना की गहराई को पकड़ती है जिसे हम प्यार करते हैं जब हम अनुभव करते हैं। यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि प्यार शायरी को सदियों से लिखा और सुनाया गया है।
प्यार दुनिया में सबसे सुंदर और शुद्ध भावना में से एक है। जब हम प्यार में होते हैं, तो हम पूर्ण और संतुष्ट महसूस करते हैं। हम अपने साथी को सबसे सुंदर तरीके से अपने साथी को व्यक्त करना चाहते हैं। यदि आप कुछ सुंदर प्यार शायरी की तलाश में हैं, तो आप सही जगह पर आ गए हैं। इस लेख में, हम आपके साथ हमारे शीर्ष 50 प्यार शायरी रोमांटिक में हिंदी में साझा करेंगे।

हिंदी में ये प्यार शायरी आपके दिल को छूएगी और आपको प्यार महसूस करेगी। ये शायरिस आपके साथी के लिए अपना प्यार व्यक्त करने के लिए एकदम सही हैं। तो, इन प्यारे शायरीस के साथ सबसे खूबसूरत तरीके से अपने प्यार को व्यक्त करें।
हिंदी में ये शीर्ष 50+ प्यार शायरी आपको अपने प्रियजन को प्रभावित करने में मदद करेंगे। ये शायरी बहुत रोमांटिक और प्यार से भरे हुए हैं। आप इन शायरी को अपनी प्रेमिका को भेज सकते हैं और उसे बहुत खास महसूस कर सकते हैं।
love shayari romantic in hindi
लव शायरी रोमांटिक इन हिंदी | Love Shayari Romantic in Hindi
1. Romantic Love Shayari in Hindi

तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है…!!
2. Shayari

अगर अपनी किस्मत लिखने का
जरा सा भी हक हो मुझे,
तो अपने नाम के साथ तुझे हर बार लिखूं…!!
3. Shayari

चाहत है या दिल्लगी या यूँ ही मन भरमाया है,
याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है…!!
4. Shayari
इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं,
कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता…!!
5. Love Shayari Romantic in Hindi for Girlfriend

हम अपने इख़्तियार की हद से गुजर गए
चाहा तुम्हें तो प्यार की हद से गुजर गए…
जागी है अपने दिल में गुलाबों की आरज़ू
जब मौसम-ए-बहार की हद से गुजर गए…!!
6. Shayari
मेरी चाहत देखनी है तो मेरे दिल पर अपना दिल रखकर देख
तेरी धड़कन ना भड्जाये तो मेरी मोहब्बत ठुकरा देना…!!
7. Shayari

ए सनम काश… मैं भी पानी का एक घूँट होता,
तेरे लबों से लगता तेरी रग-रग में समा जाता…!!
8. Shayari
क्या हुआ मेरे लब तेरे लब से लग गए,
नाराज़ हो रही हो तो बदला हे लेलो तुम…!!
9. Shayari

परवाह उसकी कर जो तेरी परवाह करे,
ज़िन्दगी में जो कभी तनहा ना करे…
जान बन कर उतर जा उसकी रूह में,
जो जान से भी ज्यादा तुझसे प्यार और वफ़ा करे…!!
10. Love Shayari in Hindi

काली जुल्फे, कटीले नजरें और ये रसीले होंठ,
बस कत्ल बाकी है… औज़ार तो सब पुरे हैं…!!
See More>> Lovely Sher Shayari in Hindi- लवली शेरो शायरी इन हिंदी
11. Shayari
तेरे रुखसार पर ढले हैं मेरी शाम के किस्से,
खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम…!!
12. Shayari
जब किसी की रूह में उतर जाता है मोहब्बत का समंदर,
तब लोग जिंदा तो होते हैं लेकिन किसी और के अंदर…!!
13. Shayari
ऐ शख्स तेरा साथ मुझे हर शक्ल में मंज़ूर है,
यादें हों कि खुशबू हो, यक़ीं हो कि ग़ुमान हो…!!
14. Shayari
हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो,
भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो…!!
15. Love Shayari Romantic in Hindi for Boyfriend

जाने उस शख्स को कैसा ये हुनर आता है
रात होती है तो आँखों में उतर आता है…
मैं उस के ख्यालों से बच के कहाँ जाऊं
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है…!!
16. Shayari
याद बनकर जो तू मेरे साथ रहती है
तेरे इस एहसान का सौ बार शुक्रिया…!!
17. Shayari
दिन में कब भला रात की रानी ने फ़िज़ा महकाई है,
इसीलिए शायद शहर सोया और तेरी खुश्बू आई है…!!
18. Shayari
गलतफहमी की गुंजाईश नहीं सच्ची मोहब्बत में
जहाँ किरदार हल्का हो कहानी डूब जाती है…!!
19. Shayari
सिर्फ ख्वाब होते तो क्या बात होती,
तुम तो ख्वाहिश बन बैठे… वो भी बेइंतहा…!!
20. Romantic Shayari In Hindi

मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही,
वो मुझे चाहे या मिल जाये, जरूरी तो नही…
ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो,
सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही…!!
See More>> Shayari in Hindi Heart Touching- हार्ट टचिंग शायरी इन हिंदी
21. Shayari
तुम्हारा नाम लेने से मुझे सब जान जाते हैं
मै वो खोई हुई चीज हूँ, जिसका पता तुम हो…!!
22. Shayari
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है…
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है…!!
23. Shayari
खुदा करे वो मोहब्बत जो तेरे नाम से है,
हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे…!!
24. Shayari
जाने उस शख्स को कैसा ये हुनर आता है,
रात होती है तो आँखों में उतर आता है…
मैं उस के ख्यालों से बच के कहाँ जाऊं,
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है…!!
25. Love Shayari Romantic in Hindi for Wife

तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है…!!
26. Shayari
होने दो मुख़ातिब मुझे आज इन होंटो से अब्बास
बात न तो ये समझ रहे है पर गुफ़्तगू जारी है…!!
27. Shayari
मैं तुम्हारी कुछ मिसाल तो दे दूँ मगर,
जुल्म ये है कि बे-मिसाल हो तुम…!!
28. Shayari
अगर मिलती मुझे दो दिन की बादशाही,
तो मेरी रियासत में तेरी तस्वीर के सिक्के चलते…!!
29. Shayari
अपनी जिंदगी के अलग ही असूल हैं,
तेरी खातिर तो काटें भी कबूल हैं…
हस कर चल दू काँच के टुकडो पर भी,
अगर तू कह दे ये मेरे बिछाएं हुए फूल हैं…!!
30. Mast Shayari Romantic

हम पीना चाहते है.. उनकी निगाहों से,
हम जीना चाहते हैं.. उनकी पनाहों में,
हम चलना चाहते हैं.. उनकी राहों में,
हम मरना चाहते हैं.. उनकी बाहों में! ?
See More>> Shero Shayari Love in Hindi- शेरो शायरी लव इन हिंदी
31. Shayari
हर सोच में बस एक ख्याल, तेरा आता है
लब जरा से हिलते नहीं की, नाम तेरा आता है…!!
32. Shayari
तेरी खैरियत का ही जिक्र रहता है दुआओं में,
मसला सिर्फ मोहब्बत का ही नही फिक्र का भी है…!!
33. Shayari
तुम दूर हो मगर दिल में ये एहसास होता है,
कोई है जो हर पल दिल के पास होता है,
याद तो सब की आती है मगर,
तुम्हारी याद का एहसास ही कुछ ख़ास होता है…!!
35. Love Shayari Romantic in Hindi Two Line

मेरी बाँहों में बहकने की सज़ा भी सुन ले,
अब बहुत देर में आज़ाद करूँगा तुझको…!!
36. Shayari
उदासियाँ इश्क़ की पहचान है
मुस्कुरा दिए तो इश्क़ बुरा मान जायेगा…!!
37. Shayari
तेरे खामोश होंठों पर मोहब्बत गुनगुनाती है
तू मेरी है मैं तेरा हूँ बस यही आवाज आती है…!!
38. Shayari
मेरे वजूद मे काश तू उतर जाए
मैं देखु आईना ओर तू नज़र आए…!!
39. Shayari
धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है,
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है…
तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता,
हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है…!!
40. शायरी लव स्टोरी SMS

तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती हैं..
तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है! ?
See More>> Shero Shayari for Love in Hindi- शेरो शायरी फॉर लव इन हिंदी
41. Shayari
हँसते हुए तुझको जब भी देखता हूँ मैं,
तू ही दुनिया है मेरी, यही सोचता हूँ मैं…!!
42. Shayari
कुछ हदें हैं मेरी कुछ हदें हैं तेरी
लेकिन दायरों में भी इश्क़ होता है…!!
43. Shayari
घर से बाहर वो नक़ाब मे निकली
सारी गली उनकी फिराक मे निकली…
इनकार करते थे वो हमारी मोहब्बत से
और हमारी ही तस्वीर उनकी किताब से निकली…!!
44. Shayari
तुम नहीं होते हो तो बहुत खलता है,
प्यार कितना है तुमसे पता चलता है…!!
45. Love Shayari Romantic in Hindi Image

तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है…!!
46. Shayari
कुछ इस अदा से हाल सुनाना हमारे दिल
वो खुद ही कह दे किदी भूल जाना बुरी बात है…!!
47. Shayari
लब जो तेरे मेरे लबों से मिल रहे हैं,
यूँ समझो ये धरती, ये अम्बर फिर एक हो रहे हैं…!!
48. Shayari
न तुम्हें होश रहे ना मुझे होश रहे,
इस तरह टूटकर चाहो मुझे पागल करदो…!!
49. Shayari
वफ़ा का लाज हम वफ़ा से निभाएंगे
चाहत के दीप हम आँखों से जलाएंगे…
कभी जो गुज़ारना हो तुम्हे दुसरे रास्तो से
हम फूल बनकर तेरी राहो में बिखर जायेंगे…!!
50. Love Shayari in Hindi for Girlfriend

दिल में तुम्हारी अपनी कभी चोर जायेंगे
आँखों में इंतज़ार की लकीर छोड़ जायेंगे…!!
See More>> Hindi Sher Shayari, Shayari in Hindi- हिंदी शेर शायरी
मुझे आप लोगो से ये उम्मीद है की आपको Love Shayari Romantic in Hindi– लव शायरी रोमांटिक इन हिंदी के पोस्ट आपको अच्छा लगा है। आपसे यह निवेदन है कि अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो Love Shayari Romantic in Hindi- लव शायरी रोमांटिक इन हिंदी के पोस्ट को हर जगह अपने दोस्तो के साथ शेयर करें।
Love Shayari Romantic in Hindi- लव शायरी रोमांटिक इन हिंदी के पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद।
1 Comment
mishras lover · January 8, 2023 at 7:14 am
waah ji kya baat hai