दोस्तों, क्या आप अपने गर्लफ्रेंड इंप्रेस करने के लिए Best Love SMS in Hindi for Girlfriend– गर्लफ्रेंड के लिए प्रेम एसएमएस ढूंढ रहा है? तो यह पोस्ट आप के लिए है। क्योंकि हम आज आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन Love SMS in Hindi for Girlfriend जोकि आपको आपके गर्लफ्रेंड को भेजने के लिए काम आएगा।
प्यार भगवान द्वारा बनाई गई एक खूबसूरत चीज है प्यार दुनिया के हर रिश्ते से अलग है क्योंकि रिश्ते किसी को भी बदल देता है। प्यार सिर्फ एक एहसास और एक महसूस किया गया रिश्ता है।
जब किसी को किसी से प्यार हो जाता है, तो वह दुनिया की सभी झुग्गियों से ऊपर उठ जाता है और उस व्यक्ति के लिए कुछ करने के लिए तैयार होता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम जिस व्यक्ति से प्यार करते हैं वह हमेशा हमारे साथ है या यदि वह बदले में हमें प्यार देगा।
प्रेम प्रकृति द्वारा दिया गया एक अनमोल उपहार है, जो भी इसे स्वीकार करता है, उसे महसूस करता है, इसे दुनिया की सबसे बड़ी सुरक्षा मानता है। सच्चे प्यार को दो मानव दिलों का मिलन माना जाता है, जो भौतिक और भौतिक आकांक्षाओं से दूर है।

Text messages अक्सर रिश्ते को मजबूत बनाते हैं, अगर सुबह शाम अपने गर्लफ्रेंड को एक टैक्स मैसेज भेजते हैं तो अपने प्यार भरी रिश्ते मजबूत हो जाता है। हमने गर्लफ्रेंड के लिए Best Love SMS in Hindi for Girlfriend– गर्लफ्रेंड के लिए प्रेम एसएमएस दिए हैं जिन्हें आप अपने प्रियजन को प्रभावित करने की कोशिश कर सकते हैं। लव बॉन्डिंग और कपल्स के बीच आपसी समझ की अहम भूमिका है। और मातृभाषा बातचीत में भावनाओं को भर देती है। इसलिए हमारे 50 Best Love SMS in Hindi for Girlfriend– गर्लफ्रेंड के लिए प्रेम एसएमएस मे से एक चुनें और इसे प्रभावित करें।
Sweet Love SMS in Hindi for Girlfriend- प्रेम एसएमएस
1. Sweet Sms for Girlfriend

“मेरी इतनी सी गुजारिश है
मान ही लो..
मुझे दिल से मोहब्बत है
तुम जान ही लो..!!”
2. Love SMS

“हम तुम से दिल लगा
बैठें है…
अपनी मोहब्बत को इस तरह
सजा बैठें हैं…!!”
3. Love SMS

“किसी ने पूछा कि आप इस दुनिया में
किससे सबसे ज्यादा प्यार करते हैं…
मैंने हँसते हुए कहा
जो मेरा संदेश पढ़ रहा है…!”
4. Love SMS
“तू पूछ लेना सुबह से
न यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता है
सिर्फ तेरे ही नाम से…!!”
5. Love SMS in Hindi for Girlfriend with Images

“तमाम उम्र गुजार देगें हम
राह-ए-इंतजार में,
झूठा ही सही पर आने का
एक वादा तो कर दे….!!”
6. Love SMS
“मैंने कहा जान है तू मेरी,
मैंने कहा ज़िन्दगी है तू मेरी…
कभी मुझसे जुदा होने की सोचना भी मत,
क्योंकि पहचान है तू मेरी…!!”
7. Love SMS

“कमाल की चीज है
ये मोहब्बत…
अधूरी हो सकती है,
पर कभी खत्म नही हो सकती…!”
8. Love SMS
“कितना खुशनुमा होगा
वो मेरे इँतज़ार का मंजर भी…
जब ठुकराने वाला
मुझे फिर से पाने के लिये आँसु बहाएगा…!!”
9. Love SMS

“दिल से आवाज़ निकली लफ़्ज़ों में
कैसे बयान करू…
कितनी मोहब्बत है तुम से होंटों से
कैसे इज़हार करू…!!”
10. Love Shayari for gf in Hindi

“सफर वहीं तक जहाँ तक तुम हो
नजर वहीं तक जहां तक तुम हो…
हज़ारों गुल देखें हैं गुलशन में हमन
,पर खुशबू वहीं तक जहां तक तुम हो…!!”
11. Love SMS
“प्यार किया है
वफा साथ…!
और हम निभाएंगे
हर पल दिल के साथ ….!!”
12. Love SMS
“मेरे जीवन में आपकी उपस्थिति
मेरे दिल के भीतर मुस्कुराहट…!
और प्यार भरी सोच लाता है…
और आपकी मुस्कुराहट मुझे दीवाना बना देती है…!!”
13. Love SMS
“तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा..
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा..!!”
14. Love SMS
“तुम्हारे साथ मेरा बिना शर्त
प्यार की कमजोरी नहीं है…
यह एक ताकत है
जो मुझे सकारात्मकता की ओर ले जाएगी…!!”
15. Love SMS in Hindi for Girlfriend 140 Character

“हर मस्ती हर खुशी तुमसे ही थी
मेरी दुनिया की रोशनी तुमसे ही थी…
दिल की महफ़िल में रौनक भी तुम थी
सच तो ये है की मेरी जिंदगी तुम थी…!!”
16. Love SMS
“तुम्हारे लिए मेरे प्यार की
न कोई उम्र है,
न कोई मर्यादा और
न कोई मौत है…!”
17. Love SMS
“तुम से अलग कुछ भी नहीं
दिल का रिश्ता है….
तुम से मेरे जज्बात
अलग नहीं…!!”
18. Love SMS
“बड़ा ही हसीन वहम है
की हम तेरे लिए अहम है….!”
19. Love SMS
“पहली मोहब्बत के लिए
दिल जिसे चुनता है…
वो अपना हो न हो
दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है…!!”
20. Romantic Love SMS in Hindi

“एक छोटी सी गलती पर
तू मुझे छोड़ गया…
जैसे तू सदियों से मेरी
गलती की तलाश में था…!!”
21. Love SMS
“दिल से उठता धुंआ तेरे
नाम का होगा…
तुझसे प्यार का इजहार अब तो
सरे आम होगा…!!”
22. Love SMS
“सबने कहा इश्क़ दर्द है,
हमने कहा ये दर्द कबुल है…
सबने कहा इस दर्द के साथ जी नही पाओगे,
हमने कहा इस दर्द के साथ मरना कबुल है…!!”
23. Love SMS
“कोई नही था
कोई नही होगा…
तुमसे ज्यादा मेरे
दिल के करीब…!”
24. Love SMS
“मुझे भी सिखा दो
भूल जाने का हुनर…
अब मुझसे रातों को उठ उठ कर
रोया नही जाता…!”
25. Love SMS in Hindi for Girlfriend with Images Download

“दिल को चैन आता ही नहीं तुझे
देखें बगैर…
कितना मासूम है, ये रहता नहीं कहीं
तेरे बगैर…!!”
26. Love SMS
“कुछ बात थी उसमे जो
हमें एक बनती थी…
परेशां अगर रहु मैं तो खुश
वो भी नहीं रह पाती थी…!”
27. Love SMS
“ज़िन्दगी यूँ ही बहुत कम है,
मोहब्बत के लिए…
फिर एक दूसरे से रूठकर
वक़्त गँवाने की जरूरत क्या है…!”
28. Love SMS
“कमाल की मोहब्बत थी
उसको हमसे यारों…
बिन बताये ही शुरू हुई
और बिन बतायें ही ख़त्म…!”
29. Love SMS
“तेरे रंग में ऐसे रंगीन हो
गए हैं हम…
कि तेरे बिना जिंदगी के
रंग फीके लगें…!!”
30. Romantic Love Messages in Hindi

“तुम जो आए तो लगा इस बंजर ज़मीं को
नई ज़िंदगी मिल गई…
और तुम्हारे आने से मेरे दिल को
सारी खुशी मिल गई…!!”
31. Love SMS
“ये न सोचा कभी हमने कि
हमने दोस्तों से लिया क्या है…
हमने तो खुद से पूछा सदा कि
हमने उनको दिया क्या है…!!”
32. Sweet Love SMS in Hindi for Girlfriend
“जो लड़की आपकी बात सुन कर,
आपको पागल कहती है…
वही आपसे सच्ची
मोहब्बत करती है…!!”
33. Love SMS
“चाहे तू मुझे कभी
मिले या न मिले..
लेकिन मेरे हिस्से की
भी सारी खुशी तुझे मिले…!!”
34. Love SMS
“निकल रहा था सुबह तक
मेरे होठो से खून…
रात को इस कदर तेरी
तस्वीर को चूमा था मैंने…!!”
35. Sweet Love SMS in Hindi for Girlfriend

“सोचा था इस कदर उनको भूल जाएँगे,
देखकर भी अनदेखा कर जाएँगे…
पर जब जब सामने आया उनका चेहरा,
सोचा इस बार देखले, अगली बार भूल जाएँगे…!!”
36. Love SMS
“तेरी यादों की खुशबू से
हम महकते रहते हैं…
जब जब तुझको सोचते हैं
हम बहकते रहते हैं…!!”
37. Love SMS
“तेरे प्यार का सिला हर हाल में देंगे,
खुदा भी मांगे ये दिल तो टाल देंगे….
अगर दिल ने कहा तुम बेवफ़ा हो,
तो इस दिल को भी सीने से निकाल देंगे…!!”
38. Love SMS
“तुम ही तुम दिखते हो,
मेरी हर तस्वीर मे भी…
सोच लो,
इतना तुम मुझ में समा गए हो…!!”
39. Love SMS
“तू मुझें मिले या ना मिले,
मेरी तो बस यही दुआ है…
कि तुझें ज़माने की
हर ख़ुशी मिले…!!”
40. I Love You SMS for Girlfriend in Hindi

“किससे माँगू तुम्हें जान
मेरे लिए तो खुदा भी तुम हो…!!”
41. Love SMS
“सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,
इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता?…
बस पत्थर बन के रह जाता ‘ताज महल
अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता…!!”
42. Love SMS
“किसकी खातिर अब तु
धड़कता है ऐ दिल…
अब तो कर आराम
कहानी खत्म हुई…!!”
43. Love SMS
“बहुत दर्द होता है
यह सोचकर कि मुझे ऐसा…
क्या पाना था जो मैंने
खुद को भी खो दिया…!!”
44. Love SMS
“मोहब्बत में कभी कोई
जबरदस्ती नहीं होती…
जब भी तुम्हारा जी चाहे
तुम बस मेरे हो जाना…!!”
45. Best Love SMS in Hindi for Girlfriend with Images

“अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है..
दूर हो हमसे तुम्हारी खता है…
दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी
जिस के नीचे ‘आई मिस यू’ लिखा है…!!”
46. Love SMS
“मैं उसके दिल की धड़कन
वो मेरी आँख का पानी है…
उसके लबों पे हंसी
मेरे प्यार की निशानी है…!!”
47. Love SMS
“ये लकीरें, ये नसीब, ये किस्मत
सब फ़रेब के आईनें हैं…
हाथों में तेरा हाथ होने से ही
मुकम्मल ज़िंदगी के मायने हैं…!!”
48. Love SMS
“प्यार नही है तो बेशक इनकार कर दे…
दूर हो जाओ लेकिन कभी किसी की
फीलिंग्स के साथ टाइम पास मत करो…!!”
49. Love SMS
“आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो…
दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता
आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो…!!”
50. Heart Touching love Shayari in Hindi for Girlfriend

“ना चाँद की चाहत
ना तारों की फ़रमाईश…
हर जन्म तू मिले
बस यही मेरी ख्वाईश…!!”
50+ Sweet Love SMS in Hindi for Girlfriend
- 50+ Best Love Status in Hindi for Girlfriend- गर्लफ्रेंड के लिए सच्चे लव स्टेटस
- 50+ Best Romantic Love Quotes in Hindi -रोमांटिक लव कोट्स
- 50+ Best Heart Touching Love Quotes in Hindi- दिल को छूने वाला प्यार उद्धरण
- 50+ Best Quotes on Relationships in Hindi-संबंधों पर सर्वश्रेष्ठ उद्धरण
आप अगर किसी के साथ कोई प्रेम संबंध में है तो आप को यह Best Love SMS in Hindi for Girlfriend- गर्लफ्रेंड के लिए प्रेम एसएमएस जरूरत हो सकता है। और आपको यह Best Love SMS in Hindi for Girlfriend with image – गर्लफ्रेंड के लिए प्रेम एसएमएस विथ इमेज की आवश्यकता पड़ सकती है।
मुझे आप लोगो से ये उम्मीद है की आपको यह Best Love SMS in Hindi for Girlfriend- गर्लफ्रेंड के लिए प्रेम एसएमएस अच्छी लगी है, अगर आपको यह अच्छी लगी तो कृपया करके आप इस Best Love SMS in Hindi for Girlfriend- गर्लफ्रेंड के लिए प्रेम एसएमएस को हर जगह अपने दोस्तो के साथ शेयर करें।
यह Love SMS in Hindi for Girlfriend- गर्लफ्रेंड के लिए प्रेम एसएमएस को पढ़ने के लिए धन्यवाद।
0 Comments