हेलो दोस्तों, आज हम आप लोगों के लिए लेकर आए हैं Motivational Quotes in Hindi on Success of Life- मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी के एक बेहतरीन पोस्ट। जिसमें हमने कुछ सफल लोगों द्वारा बोले गए Motivational Quotes लेकर आया है। जो कि आपको आपने जीवन की सफलता की राह पर आपका हेल्प करेगा।
हमें अपने जीवन में सफलता पाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है और इस मेहनत के बावजूद भी कभी-कभी हमें सफलता नहीं मिलती है। और इसके लिए हमारे दिल टूट जाती है और हम डीमोटिवेट हो जाते हैं, अपने काम से। और इसी कारण बहुत से लोग सफल नहीं हो पाते हैं।
जीवन में कठोर मेहनत के साथ साथ अपने आप को पॉजिटिव रखना भी जरूरी होता है अगर हम अपने आप को पॉजिटिव नहीं रखते हैं तो हम किसी भी काम में अपना मन नहीं लगा पाते और अपने लक्ष्य से भटक जाते हैं। अपने लक्ष्य को पाने के लिए अपने काम के पीछे पागल होना पड़ता है और अपने मन को हमेशा मोटिवेट करना पड़ता है।

अपने लक्ष्य को पाने के लिए और अपने मन को हमेशा मोटिवेट रखने के लिए हमें मोटिवेशनल स्पीच या मोटिवेशनल कोट्स की जरूरत पड़ती है। इससे हमारा मन हमेशा मोटिवेट रहे और हमें अपने लक्ष्य को पाने के लिए आसानी हो।
और इसी कारण हम आज आप लोगों के लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन Motivational Quotes in Hindi on Success of Life- मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस इन लाइफ। जो कि आपको मोटिवेट करने में काम आएगा और अपने लक्ष्य को हासिल करने में आसानी होगी।
Best Motivational Quotes in Hindi on Success of Life | मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी
1. Motivational Quotes in Hindi

“कॉन्फिडेंस यह नहीं है कि
लोग आपको पसंद करेंगे ही,
कॉन्फिडेंस यह है कि जब
वो पसंद ना भी करें,
तब भी आप ठीक हो…!!”
2. Quotes

“जब तक आप अपनी समस्याओं एंव
कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है,
तब तक आप अपनी समस्याओं एंव
कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते…!!”
3. Quotes

“इंतेज़ार करने वालो को सिर्फ
उतना मिलता है…
जितना कोशिश करने वाले
छोड़ देते है….!!”
4. Quotes
“कई जीत बाकी है कई हार बाकी है,
अभी तो जिंदगी का सार बाकी है…
यहां से चले हैं नई मंजिल के लिए,
यह तो एक पन्ना था अभी तो
पुरी किताब बाकी है…!!”
5. Motivational Quotes in Hindi for Success for Student Life

“जब इंसान अपने काम के
औचित्य को लेकर सुनिश्चित होता है
तभी वह कुछ कर सकता है…!!”
–भगत सिंह
6. Quotes
“जिंदगी खेलती भी उसी के साथ है,
जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है,
दर्द सबके एक से है,
मगर हौंसले सबके अलग अलग है…
कोई हताश हो के बिखर जाता है,
तो कोई संघर्ष करके निखर जाता…!!”
7. Quotes

“हवा में ताश का महल नहीं
बनता,
रोने से बिगड़ा मुकद्दर नहीं
बनता…
दुनिया जीतने का हौसला
रख ऐ दोस्त,
एक जीत से कोई सिकंदर
नहीं बनता…!!”
8. Quotes
“मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो …
कि सफलता शोर मचा दें …!!”
9. Quotes

“इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं|
हम वो सब कर सकते है,
जो हम सोच सकते है और
हम वो सब सोच सकते है,
जो आज तक हमने नहीं सोचा…!!”
10. Motivational Quotes in Hindi for Life

“आप खुद पर भरोसा रखें
तो कुछ भी सम्भव है…!!”
—ब्रह्माकुमारी शिवानी
Read More>> Motivational Quotes in Hindi for Success- मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी
11. Quotes
“जितने वाले कुछ अलग
चीज़े नहीं करते
बस वो चीज़ो को अलग तरीके
से करते हैं….!!
12. Quotes
“बेहतर से बेहतर की तलाश
करो,
मिल जाए नदी तो समंदर की
तलाश करो…
टूट जाता है शीशा पत्थर की
चोट से,
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा
तलाश करो…!!”
13. Quotes
“शोर मचाने से नाम नही
बनता,
काम ऐसा करो कि आपकी
खामोशी
भी अखबार में छप जाए…!!”
14. Quotes
“हर छोटा बदलाव बड़ी
कामयाबी का हिस्सा होता है…!!”
15. Motivational Quotes in Hindi for Success for Real Life

“जहाँ पर आपकी थिंकिंग
जाती है
जहाँ पर आपकी नज़र
जाती है
वैसे ही आप बनने लग
जाते हो…!!”
—संदीप माहेश्वरी
16. Quotes
“जो आसानी से मिल जाता है
वो हमेशा तक नहीं रहता,
जो हमेशा तक रहता है
वो आसानी से नहीं मिलता…!!”
17. Quotes
“जब भी पढ़ाई करने बैठे ये
सोचें कि
“आखिरी बार पढ़ रहा हूँ कल
मेरा एग्जाम है”…
यकीनन इस सोच के साथ की
गई तैयारी
एक अलग लेवल की होगी
और आप बड़े से बड़े एग्जाम
आसानी से पास कर लेंगे…!!”
18. Quotes
“सफर में मुसीबत आए
तो हिम्मत बढ़ जाती है,
कोई रास्ता रोके तो
जुर्रत बढ़ जाती है…
अगर बिकने का इरादा हो
तो कम हो जाते है दाम अक्सर,
ना बिकने की ठान ली हो
तो कीमत बढ़ जाती है…!!”
19. Quotes
“बीच रास्ते से लौटने का कोई
फायदा नहीं
क्योंकि लौटने पर आपको
उतनी ही दूरी…
तय करनी पड़ेगी जितनी
दूरी
तय करने पर आप लक्ष्य
तक पहुँच सकते है…!!”
20. Success Motivational Quotes in Hindi

“आप तब तक नहीं
हार सकतें
जब तक आप कोशिश करना
नहीं छोड़ देते…!!”
Read More>> Best Sad Status in Hindi for Love- सैड स्टेटस फॉर लव
21. Quotes
“जहां हमारा स्वार्थ समाप्त
होता है
वही से हमारी इंसानियत
आरम्भ होती है…!!
22. Quotes
“क्यों डरे कि जिंदगी में
क्या होगा,
हर वक्त क्यों सोचें कि
बुरा होगा..
बढ़ते रहें मंजिल की
ओर हम,
कुछ ना मिला तो क्या
तजुर्बा तो नया होगा…!!”
23. Quotes
“स्पीड ब्रेकर कितना भी
बड़ा हो,
गति धीमी करने से झटका
नहीं लगता…
उसी तरह मुसीबत कितनी
भी बड़ी हो,
शांति से विचार करने पर
जीवन में झटके नहीं लगते…!!”
24. Quotes
“ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां
पहले से हमारी हैं
वो हमीं हैं जो अपनी आँखों
पर हाँथ रख लेते हैं
और फिर रोते हैं कि कितना
अन्धकार है…!!”
25. Best Motivational Quotes in Hindi for Success Images Download

“जीवन की हर समस्या ट्रैफिक
की लाल बत्ती की तरह होती है,
यदि हम थोड़ी देर प्रतीक्षा
कर लें…
तो वह हरी हो जाती है,
धैर्य रखें, प्रयास करें,
समय बदलता ही है…!!”
26. Quotes
“किस्मत ओर सुबह की नींद
कभी समय पर नहीं खुलती…!!”
27. Quotes
“ईश्वर का दिया कभी अल्प
नहीं होता,
जो टूट जाए वो संकल्प
नहीं होता…
हार को लक्ष्य से दूर ही
रखना मेरे दोस्त,
क्योंकि जीत का कोई विकल्प
नहीं होता…!!”
28. Quotes
“किसी को हरा देना बहुत
ही आसान है
लेकिन किसी को जीतना
बहुत ही मुश्किल…!!”
29. Quotes
“नदी जब किनारा छोड़
देती है,
तब राह की चट्टान तक
तोड़ देती है…
बात छोटी सी भी अगर चुभ
जाए दिल में,
तो जिंदगी के रास्तों को
मोड़ देती है…
30. Motivational Quotes in Hindi Download

“सफलता हमारा परिचय
दुनिया को करवाती है
और असफलता हमें दुनिया
का परिचय करवाती है…!!”
Read More>> Heart Touching Good Night Quotes in Hindi- हार्ट टचिंग गुड नाईट कोट्स
31. Quotes
“जब आंखों में अरमान लिया,
मंजिल को अपना मान लिया…
है मुश्किल क्या आसान क्या,
जब ठान लिया तो ठान लिया…!!”
32. Quotes
“महानता कभी न गिरने में नहीं
बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है…!!”
33. Quotes
“तड़प होनी चाहिए कामयाबी की,
वरना सोच तो हर कोई लेता है…!!”
34. Quotes
“अगर किसी चीज़ को दिल
से चाहो तो
पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने
में लग जाती है…!!”
35. Motivational Quotes in Hindi for Success English

“जब तक किसी काम को
किया नहीं जाता…
तब तक वह असंभव ही
लगता है…!!”
36. Quotes
“दुनिया का हर शौक पाला
नहीं जाता,
कांच के खिलौनों को उछाला
नहीं जाता…
मेहनत करने से मुश्किल हो
जाती है आसान,
क्योंकि हर काम तकदीर पर
टाला नहीं जाता…!!”
37. Quotes
“उड़ने में बुराई नहीं है,
आप भी उड़े…
लेकिन उतना ही जहां से
ज़मीन साफ दिखाई
दें…!!”
38. Quotes
“आप समय पर अपनी गलतियों
को स्वीकार नहीं करते है
तो आप एक और गलती कर
बैठते है…
आप अपनी गलतियों से तभी
सीख सकते है
जब आप अपनी गलतियों को
स्वीकार करते है…!!”
39. Quotes
“जीतने वाला ही नहीं बल्कि
कहां पर हारना है,
ये जानने वाला भी महान
होता है…!!”
40. 100 Motivational Quotes in Hindi

“जीतने वाले अलग चीजें
नहीं करते,
वो चीजों को अलग तरह से
करते हैं…!!”
Read More>> Love Good Night Quotes in Hindi- लव गुड नाईट कोट्स
41. Quotes
“सामने हो मंजिल तो रास्ते
ना मोड़ना,
जो भी हो मन में वह सपने
मत तोड़ना…
कदम कदम पर मिलेंगी
मुश्किले आपको,
बस सितारे चुनने के लिए
जमीन मत छोड़ना…!!”
42. Quotes
“जब टूटने लगे हौसले तो यह
याद रखना,
बिना मेहनत के हासिल तख्तो
ताज नहीं होते…
ढूंढ़ लेना अंधेरे में ही मंजिल
अपनी,
क्योंकि जुगनू कभी रोशनी के
मोहताज नहीं होते…!!”
43. Quotes
“लोगों को अपने सपने मत
बताओ,
बस उन्हें पूरा करके
दिखाओ…
क्योंकि लोग सुनना कम
और देखना ज्यादा पसंद
करते हैं…!!”
44. Quotes
“अगर आप उन बातों एंव
परिस्थितियों की
वजह से चिंतित हो जाते है…
जो आपके नियंत्रण में नहीं
तो इसका परिणाम समय की
बर्बादी एंव भविष्य पछतावा है…!!”
45. New Motivational Quotes in Hindi for Success Life

“यदि मंज़िल न मिले तो
रास्ते बदलो…
क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ
बदलते हैं जड़े नहीं…!!”
46. Quotes
“खोकर पाने का मजा ही
कुछ और है,
रोकर मुस्कुराने का मजा ही
कुछ और है…
हार तो जिंदगी का हिस्सा है
मेरे दोस्त,
हार कर जीत जाने का मजा
ही कुछ और है…!!”
47. Quotes
“अगर आपको हारने से
डर लगता है तो
जीतने की इच्छा कभी
मत करना…!!”
48. Quotes
“मिट्टी का मटका और परिवार
की क़ीमत…
सिर्फ बनाने वाले को ही पता
होती है,
तोड़ने वाले को नहीं…!!”
49. Quotes
“सफलता के लिए किसी भी
ख़ास समय का
इंतज़ार मत करो
बल्कि अपने हर समय को
ख़ास बनालो…!!”
50. मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ

“पसंद है मुझे उन लोगों
से हारना…
जो मेरे हारने की वजह से पहली
बार जीते हैं…!!”
Read More>> Good Morning Quotes in Hindi With Photo- गुड मॉर्निंग कोट्स इन हिंदी विथ फोटो
मुझे आप लोगो से ये उम्मीद है की आपको यह Motivational Quotes in Hindi on Success of Life- मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी की पोस्ट आपको अच्छी लगी है, अगर आपको यह अच्छी लगी तो Motivational Quotes in Hindi on Success of Life- मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी के पोस्ट को हर जगह अपने दोस्तो के साथ शेयर करें।
Motivational Quotes in Hindi on Success of Life- मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी के पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद।
0 Comments