आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ (Best Motivational Status in Hindi) मोटिवेशन स्टेटस इन हिंदी। जो कि ये Motivational Status को मोटिवेट कर सकते है, और अपने दस्तो के बिच शेयर भी कर सकते है।
अपने जीवन में आगे बरने के लिए हमें हमेशा प्रेरणा की जरूरत होती हैं। जिससे हम किसी भी नेगेटिव विचार के बिना अपने लक्ष्य में कामयाब हो सके।
हमें हमारे लक्ष्य को पूरा करने के लिए हमें अधिक परिश्रम करना पड़ता है, और इस परिश्रम के बीच में हजारों लोग ऐसा है जो हमें दिशा भटकाने की कोशिश करते हैं।
हमारे जिंदगी हमेशा एक जैसा नहीं चलता, हमारे कर्म क्षेत्र में हमेशा उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। कभी वो अच्छा होता है, तो हमें अच्छा लगता है और कभी बुरा होता है, तो हमें बुरा लगता है।

कुछ लोग ऐसा है कि जिंदगी की कठिन वक्त पर अपने हौसला खो देते हैं, और इसी कारण हमें (Motivational Status in Hindi) अच्छे प्रेरणा की जरूरत पड़ता है। जो हमें किसी अच्छा इंसान, किसी अच्छा बुक या इंटरनेट पर किसी ब्लॉग पर मिल सके।
आजकल सोशल मीडिया पर जैसे की व्हाट्सएप, फेसबुक, टि्वटर हर जगह ऐसे मोटिवेशनल स्टेटस शेयर होता है। और आप भी आपके पने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों को यह (Motivational Status) मोटिवेशनल स्टेटस शेयर करके उन्हें मोटिवेट कर सकते हैं।
हम यहां पर 50 से ज्यादा (Motivational Status) मोटिवेशनल स्टेटस दिए हैं। जो कि आप अपने पने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों को शेयर कर सकते हैं और उन्हें मोटिवेट कर सकते हैं। और साथ साथ खुद यहां पर कर मोटिवेट हो सकते हैं और अपने लक्ष्य को कामयाब बना सकते हैं।
तो चलिए शुरू करते हैं आज के ये (Motivational Status in Hindi) मोटीवेशनल स्टेटस इन हिंदी को।
Best Motivational Status in Hindi for Whatsapp, FB
1. Motivational Status in Hindi

“खुद खड़े होकर चलना सीखे,
लोगों के पैर पकड़ने की नौबत नहीं आएगी !!”
2. Motivational Status

“लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती हैं,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती हैं !”
3. Motivational Status

“जब भी तुम्हारा हौसला आसमान की ओर उड़ने की कोशशि करेगा
याद रखना कोई ना कोई तुम्हारा पंख काटने की जरूर कोशशि करेगा !”
4. Motivational Status
“खुद की हौसला इतना बुलंद करो कि हर तक़दीर से पहले,
खुदा बन्दे से खुद पूछे बता तेरी इतना क्या हैं !!”
5. Motivational Status in Hindi

“रस्ते में चलने पर ठोकर तो लगता है
और ये तो जिंदगी है ठोकर तो लगेगा ही !“
6. Motivational Status
“अपने कठिन परिस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते हैं,
और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ देते हैं !”
7. Motivational Status

“किस्मत से लड़ने में मजा अलग है दोस्तों !
ये तुम्हें जीतने नहीं देगगी,
और तुम हार नहीं मानगे तो ही लड़ने में मजा आएगा !”
8. Motivational Status
तू कोशिश कर, हल निकलेगा
आज नही निकले, तो कल निकलेगा !”
9. Motivational Status

“एक ऐसा भी लक्ष होना चाहिए
जो तुम्हें सोने ना दे !”
10. Motivational Status in Hindi

“ज़िन्दगी से यही सीखा है
मेहनत करो रुकना नहीं,
हालत कैसे भी हो
किसी के सामने झुकना नहीं !”
Read Also: 50 Good Thoughts in Hindi That will Make Success Your Life
11. Motivational Status
“एक हारा हुआ ईन्सान,
हारने के बाद भी स्माईल करे तो,
जितने वाला अपनी जीत की खुशी खो देता है !”
12. Motivational Status
“दुनिया की हर चीज ठोकर से लगने से टूट जाती है,
एक सफलता है जो ठोकर लगने पर ही मिलती है !”
13. Motivational Status
“जो भीड़ में शोर मचाते हैं
वो भीड़ ही बनकर रह जाते हैं !
जीवन में सफलता उसी को मिलते है
जो चुपचाप अपना काम करते हैं !!”
14. Motivational Status
“अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है
अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है,
अभी अभी मैंने लांघा है समुंदरों को
अभी तो पूरा आसमान बाकि है !”
15. Motivational Status in Hindi

“इंतजार करने वालो को सिर्फ उतना ही मिलता हैं,
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं !”
16. Motivational Status
“इतना मुश्किल भी नहीं उतना आसान भी नहीं,
तुझे चलना है अकेले क्युकी तेरे साथ कोई नहीं !”
17. Motivational Status
“अगर आप अपना सबकुछ दिल पे लगाओगे
तो रोते रह जाओगे,
जो जैसा है उसके साथ वैसा बनना सीखो !”
18. Motivational Status
“वक़्त से लड़कर जो अपना नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे !”
19. Motivational Status
“छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता,
और टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता !”
20. Motivational Status in Hindi

“लाखों ठोकरों के बाद भी संभालता रहूँगा ,
गिर कर फिर से उठूंगा और चलता रहूँगा !”
Read Also: 50+ Best Life Motivational Quotes in Hindi- जीवन प्रेरक उद्धरण
21. Motivational Status
“गलती उसी इंसान से होती है जो काम करता है,
काम न करने वाले सिर्फ गलती ढूंढते है !”
22. Motivational Status
“जमाने की नजर मेँ थोड़ा सा
अकड कर चलना सीख ले ऐ दोस्त,
मोम जैसा दिल लेकर फिरोगे तो,
लोग जलाते ही रहेँगे !”
23. Motivational Status
“ना मंजिल है ना ठिकाना,
कर हौसले बुलंद बस चलते ही जाना !”
24. Motivational Status
“सफर का मजा लेना हो
तो साथ में सामान कम रखिए !
और ज़िन्दगी का मजा लेना हैं
तो दिल में अरमान कम रखिए !!”
25. Motivational Status in Hindi

“सब्र रख ये मुसीबत के दिन गुजर जायेंगे,
जो आज मुझे देख कर हँसते हैं
कल मुझे देखते ही रह जायेंगे !”
26. Motivational Status
“ना संघर्ष ना तकलीफ तो क्या मज़ा है,
बड़े बड़े तूफ़ान थम जाते हैं
जब आग लगी हो सीने में !”
27. Motivational Status
“चलता रहूँगा पथ पर,
चलने में माहीर हो जाऊँगा !
या तो मंज़िल मिल जायेगी,
या अच्छा मुसाफिर बन जाऊँगा !”
28. Motivational Status
“असफ़लता एक चुनौती हैं, उसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो !”
29. Motivational Status
“तकदीर ऐसे ही नहीं बदलती,
पहले अपनी सोच को बदलना पड़ता है !”
30. Motivational Status in Hindi

“कुछ रिश्ते मुनाफा नहीं देते,
पर अमीर जरूर बना देते हैं !”
Read Also: 50+ Best Motivational Quotes in Hindi- प्रेरणादायक विचार
31. Motivational Status
“जिंदगी में तकलीफ़ कितनी भी हो
कभी हताश मत होना !
क्योकि धुप कितनी भी तेज हो
समंदर कभी सुखा नहीं होता !”
32. Motivational Status
“ऐ फ़क़ीर क्यों देखता है
हाथो की लकीर !
कर हौसले बुलंद
और बदल अपनी तक़दीर !”
33. Motivational Status
“अगर सफल होने का जुनून सर पर है
तो मुश्किले आप को कभी नहीं रोक पायेगी !”
34. Motivational Status
“किसी और की नीव पर बना मकान जाने कब गिर जाये,
उसकी मजबूती का भरोसा तो तब होता है,
जब बुनियाद में हर ईंट अपने हाथों से रखी हो !”
35. Motivational Status in Hindi

“जिंदगी में बडी शिद्दत से निभाओ अपना किरदार,
कि परदा गिरने के बाद भी तालीयाँ बजती रहे !”
36. Motivational Status
“किसी के पैरो मे गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है,
अपने पैरो पर चलकर कुछ बनने की ठान लो !”
37. Motivational Status
“सफल तो हमेशा वही लोग होते है,
जो जिंदिगी में बड़े से बड़े तूफ़ान को हवा का झोका समझते है !”
38. Motivational Status
“आकाश की तरफ देखिये, हम अकेले नहीं हैं
सारा ब्रह्माण्ड हमारे लिए अनुकूल है !
जो सपने देखते हैं और जो मेहनत करते हैं
उन्हें प्रतिफल देने की साजिश करता है !”
39. Motivational Status
“आँधियों को जिद हैं, जहाँ बिजलियाँ गिराने की,
मुझे भी जिद हैं, वही आशियाँ बसाने की !”
40. Motivational Status in Hindi

“ऐसी कोई मंजिल नहीं है,
जहां तक पहुंचने का कोई रास्ता ना हो !”
Read Also: 50+ Best Motivational Quotes In Hindi For Students-प्रेरणादायक सुविचार
41. Motivational Status
“सबसे बड़ा गुरु ठोकर हैं,
खाते जाओगे सीखते जाओगे !”
42. Motivational Status
“खुद वो बदलाव बनिए
जो आप देखना चाहते हैं !”
43. Motivational Status
“जिंदगी में कुछ फैसले हम खुद लेते हैं,
और कुछ हमारी तकदीर !
बस अंतर तो सिर्फ इतना है कि,
तकदीर के फैसले हमें पसंद नहीं आते
और हमारे फैसले तकदीर पसंद नहीं करती !!”
44. Motivational Status
“अगर सफलता पानी है मेरे दोस्त,
तो कभी वक़्त और हालात पे रोना नहीं !”
45. Motivational Status in Hindi

“सपने देखो और उसे पूरा कर दिखाओ,
अपनी तमन्नाओं के पर फैलाओ !
चाहे लाख मुसीबतें रास्ता रोके तुम्हारा,
उम्मीदों के सहारे आगे बढ़ते जाओ !!”
46. Motivational Status
“जिंदगी हमेशा एक नया मौका देती है,
सरल शब्दों में उसे ‘कल’ कहते हैं !”
47. Motivational Status
“अक्सर अकेलेपन से जो गुजरता है
वही जिंदगी में सही फैसलों को चुनता हैं !”
48. Motivational Status
“अच्छी हो अगर नीयत,
तो नसीब कभी बुरा नहीं होता !”
49. Motivational Status
“जिंदगी अपने तरीके से जी कर तो देखिए
खुशिया खुद ब खुद तुम्हे ढुंडते आएगी !”
50. Motivational Status in Hindi

“साधारण दिखने वाले लोग ही दुनिया के सबसे अच्छे लोग होते हैं,
यही वजह है कि भगवान ऐसे बहुत से लोगों का निर्माण करते हैं !”
Read Also: 40+ Best Inspirational Quotes In Hindi About Life- जीवन के प्रेरणादायक उद्धरण
मुझे आप लोगो से ये उम्मीद है की आपको Motivational Status अच्छी लगी है। अगर आपको ये Motivational Status अच्छी लगे तो कृपया करके आप इस Motivational Status in Hindi को हर जगह अपने दोस्तो के साथ शेयर करें।
यह Motivational Status पढ़ने के लिए धन्यवाद।
2 Comments