हेलो दोस्तों, आप सभी लोगों को स्वागत है हमारे इस Best Motivational Suvichar in Hindi पोस्ट में, जहां पर हमने आप लोगों के लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन मोटिवेशनल सुविचार इन हिंदी, आपको यह मोटिवेशनल सुविचार जरूर पसंद आएगा।
मोटिवेशन एक ऐसा ताकत है जिसके मदद से हमारे टूटे हुए हौसला को फिर से जीवित कर सकते हैं। मोटिवेशन हमारे जीवन में हमेशा जरूरत होती है, बिना मोटिवेशन के हम कुछ भी नहीं कर सकते, चाहे हम किसी भी फील्ड में हो हमेसफलता हासिल के लिए और हमारे हौसला को और बुलंद करने के लिए मोटिवेट होना बहुत जरूरी होता है।
क्योंकि काम करते-करते हमारे जीवन में एक ऐसे समय आ जाता है जब हम हमारे हौसला टूटने लगते हैं और हम हमारे लक्ष्य से भटक जाते हैं। लेकिन उसी समय अगर कोई हमें मोटिवेट करें तो हमारे हौसला फिर से जीवित हो जाते हैं और हम बिना रुके हमारे लक्ष्य के और बढ़ सकते है।

दोस्तों मोटिवेट होने की कोई तरीका है, जैसे कि मोटिवेशनल वीडियो देखना, मोटिवेशन स्टोरी पढ़ना, मोटिवेशनल कोट्स, मोटिवेशनल थॉट्स पढ़ने से हम मोटिवेट होते हैं।
इसी कारण आज हमने आप लोगों के लिए कुछ बेहतरीन मोटिवेशनल सुविचार इन हिंदी लेकर आए हैं जो कि आपको बहुत पसंद आएगा। हम यह सब मोटिवेशनल सुविचार इन हिंदी बहुत से वेबसाइट, सोशल मीडिया, और किताबों से लिए हैं। जो कि महान लोगों द्वारा कहे गए हैं।
मोटिवेशनल सुविचार इन हिंदी | Best Motivational Suvichar in Hindi
1. Motivational Suvichar

आपका दिमाग जिसकी कल्पना
करता है…
वही आप हासिल कर
सकते हो…!!
2. Thoughts

जिसके पास धैर्य है,
वह जो चाहे वो पा
सकता है…!!
3. Thoughts

मनुष्य को अपने लक्ष्य में
कामयाब होने के लिए…
खुद पर विश्वास होना
बहुत ज़रूरी है…!!
4. Thoughts
यदि आपको अपने आप पर
विश्वास है…
तो दुनिया की कोई भी ताकत
आपको सफल होने से
नहीं रोक सकती…!!
5. Motivational Suvichar in Hindi for Student

जितना कठिन संघर्ष
होगा,
जीत उतनी ही शानदार
होगी…!!
6. Thoughts
दुनिया मे झूठ धीरे से भी
बोलोगे तो सब सुन लेगें…
मगर सच चिल्लाने पर
भी कोई नही सुनता…!!
7. Thoughts

कमज़ोर तब रुकते है
जब वो थक जाते है…
और..विजेता तब रुकते है
जब वो जीत जाते है…!!
8. Thoughts
मेहनत इतनी करो
कि किस्मत भी बोल उठे…
ले ले बेटा ये
तो तेरा हक है…!!
9. Thoughts

कर्म सुख भले ही न
ला सके,
परंतु कर्म के बिना सुख
नहीं मिलता…!!
—डिजरायली
10. Suvichar in Hindi for Life

दुनिया का डर नहीं,
जो तुझे उड़ने से रोके हैं…
कैद है तू अपने ही
नजरिए के पिंजरे में…!!
Read More>> Whatsapp Good Morning Suvichar in Hindi | गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी
11. Thoughts
आगे बढना है तो बहरे
बन जाओ…
कुछ लोगो को छोड कर
बाकि सब मनोबल
गिराने वाले ही होते है…!!
12. Thoughts
अपनी तुलना कभी किसी से
मत करना…
क्योंकि हर फल का
स्वाद अलग ही होता हैं…!!
13. Thoughts
प्रशंसा से पिघलना
मत,
और आलोचना से
उबलना मत…!!
14. Thoughts
दिल की हर आरजू हर
किसी की पूरी हो,
न रहे कोई उदास न
कोई खुसी अधूरी हो…!!
15. Motivational Suvichar in Hindi for Life

चुनौतिया ही जिंदगी को
रोमांचक बनाती है
और इसी से आपके ज़िन्दगी का
महत्त्व निर्माण होता है…!!
—Joshua J. Marine
16. Thoughts
मन में जो है साफ़ साफ़ कह
देना चाहिए
क्योकि सच बोलने से
फैसले होते है
और झूट बोलने से फासले…!!
17. Thoughts
धोखा उस फल का नाम होता है
जो आसानी से किसी भी बाजार
में मिल जाता है
और बहुत खूबसूरत होता है…!!
18. Thoughts
संघर्ष कभी समाप्त
नहीं होता,
उससे दो दो हाथ हर दिन
करना जरुरी है…!!
19. Thoughts
जो व्यक्ति समझदार होता है
वो खुद गलतियां नही करता है…
बल्कि दुसरो की गलतियों से ही
सब कुछ सिख लिया करता है…!!
20. Life Suvichar in Hindi

सिर्फ सपनों से कुछ
नहीं होता
सफलता प्रयासों से हासिल
होती है…!!
Read More>> Life Changing Quotes in Hindi- लाइफ चेंजिंग कोट्स
21. Thoughts
सोच हमेशा ऐसी रखों
जो मुझे आता हैं उसे मैं
कर लूगाँ…
जो मुझे नही आता उसे
मैं सीख लूगाँ…!!
22. Thoughts
जब दर्द और कडवी बोली,
दोनों मीठी लगने लगे,
तब समाज लीजिये की
जीना आ गया…!!
23. Thoughts
इंसान को कठिनाइयों की
आवश्यकता होती है…
क्योंकि…
सफलता का आनंद उठाने
के लिए यह जरूरी है…!!
24. Thoughts
जो व्यक्ति समझदार होता है
वो खुद गलतियां नही करता है…
बल्कि दुसरो की गलतियों से ही
सब कुछ सिख लिया करता है…!!
25. Motivational Suvichar in Hindi Images

बुराई से असहयोग करना
मानव का पवित्र कर्तव्य है…!!
—महात्मा गांधी
26. Thoughts
कर्तव्य और कर्म जिसके
साथ है,
बस समझो जीत उसके
पास है…!!
27. Thoughts
हर छोटा बदलाव
बड़ी सफलता का हिस्सा होता है…!!
28. Thoughts
जीवन मे जो समझ
खाली पेट और खाली जेंब
सिकाती हैं…
वो कोई और नही
सिखा सकता…!!
29. Thoughts
हर नया दिन जीवन में
बदलाव…
लाने का बेहतरीन
अवसर है…!!
30. Suvichar in Hindi with Image

खामोश रहने का अपना
ही मजा है,
नींव के पत्थर कभी बोला
नहीं करते…!!
Read More>> Motivational Shayari in Hindi for Student- मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स
31. Thoughts
सपना देखने में बुराई
नहीं,
बस जागने पर चलना
जरुरी है…!!
32. Thoughts
लोग क्या कहेंगे,
अगर ये सोचकर आप
कुछ नही कर रहे…
तो आप जीवन की पहली
परीक्षा में हार गये…!!
33. Thoughts
नफरत किसी से न करें
और अगर हो जाए
तो स्वयं मंथन करें…!!
34. Thoughts
विपत्ति हीरे की धुल है,
जिससे परामात्मा अपने
रत्नों को चमकाता है…!!
—लेटन
35. Motivational Suvichar in Hindi Text

जो पानी से नहाएगा
वो सिर्फ लिबास बदल सकता है,
लेकिन जो पसीने से नहाएगा
वो इतिहास बदल सकता है…!!
36. Thoughts
स्पष्ट बोलना,
पीठ पीछे बोलने से…
कई गुना बेहतर है…!!
37. Thoughts
तुम पानी जैसे बनो
जो अपना रास्ता खुद बनाता है,
पत्थर जैसे ना बनो
जो दूसरों का भी रास्ता रोक लेता है…!!
38. Thoughts
कर्म वो आईना है,
जो हमारा स्वरूप हमें दिखा देता है….
अत: हमें कर्म का एहसानमंद
होना चाहिए…!!
—-विनोबा भावे
39. Thoughts
साहस आगे बढ़ने की शक्ति
होना नहीं है….यह
शक्ति ना होने पर भी आगे
बढ़ते जाना है…!!
40. Suvichar in Hindi Images

जिंदगी आपको हमेशा
एक नया मौका देती है,
सरल शब्दों में उसे
” कल ” केहते है…!!
Read More>> Motivational Hindi Shayari- मोटिवेशनल हिंदी शायरी
41. Thoughts
अगर आप सफलता का आनंद
उठाना चाहते हैं,
तो अपने जीवन में कठिनाइयों का
आगमन करवाइए…!!
42. Thoughts
ज्ञान की लालसा आपको
उन्नति के पथ पर ले जाती है…!!
43. Thoughts
दुनिया वो किताब है
जो कभी नहीं पढ़ी जा सकती..
लेकिन ज़माना वो उस्ताद है…
जो सब कुछ सिखा देता है…!!
44. Thoughts
भलाई करना कर्तव्य नहीं,
आनंद है,
क्योंकि वह तुम्हारे स्वास्थ्य
और सुख की वृद्धी करता है…!!—-जरथुष्ट्र
45. Motivational Suvichar in Hindi 2 Line

प्रयास के बिना हर
छोटी समस्या भी पहाड के
समान ही नजर आयेगीं…!!
46. Thoughts
जो गिरने से डरते है,
वह कभी उड़ान नहीं
भर सकते…!!
47. Thoughts
अमीर वो होता है
जिसके पास सबसे ज्यादा
चीजे होती है
जो पैसे से नही खरीदा
जा सकता…!!
48. Thoughts
समस्याएं उतनी ताक़तवर
नहीं होती
जितना हम उन्हें मान लेते हैं…
कभी सुना है
कि अँधेरे ने सुबह नहीं होने दी…!!
49. Thoughts
छोटी सी है जिंदगी
तो तकरार किस लिये…
रहते हो दिल में
तो फिर दिवार किस लिए…!!
50. Motivational Hindi Suvichar

जो मनुष्य अपने क्रोध को
अपने ही ऊपर झेल लेता है…
वह दूसरों के क्रोध से
बच जाता है…!!
—सुकरात
Read More>> Life Motivational Quotes in Hindi- लाइफ मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी
मुझे आप लोगो से ये उम्मीद है की आपको Motivational Suvichar in Hindi- मोटिवेशनल सुविचार इन हिंदी की पोस्ट अच्छा लगा हो। अगर आपको हमारे Motivational Suvichar in Hindi पोस्ट अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और उन्हें भी मोटिवेट होने का मौका दे सकते हैं।
Motivational Suvichar in Hindi- मोटिवेशनल सुविचार इन हिंदी के पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!
0 Comments