Advertisements
Advertisements

हेलो दोस्तों, स्वागत है हमारे इस Positive Attitude Quotes in Hindi के पोस्ट में, जहां पर हमने आप लोगों के लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन पॉजिटिव एटिट्यूड कोट्स इन हिंदी सफलता के लिए। जो कि आपको बहुत पसंद आएगा और आप अपने जीवन में हमेशा पॉजिटिव रहने के लिए इन Attitude Positive Quotes के मदत ले सकते है।

और आप अपने जीवन में हमेशा पॉजिटिव रहने के लिए इस Positive Attitude Quotes in Hindi के कोट्स को पढ़ सकते हैं, जिससे आपको हमेशा पॉजिटिव रहने के लिए मदत मिलेगा।

positive attitude quotes in hindi

एटिट्यूड हमें खुद में जीने का एहसास जगाता है। अगर आपके अंदर एटीट्यूट है तो आप किसी भी काम को आसानी से कर सकते हैं। और अगर आपके अंदर एटिट्यूड नहीं है तो आप किसी भी काम को करने में सफल नहीं होंगे।

आप अगर किसी भी काम को करना चाहते हैं तो पूरे एटीट्यूट के साथ करिए। क्योंकि एटीट्यूड के बिना आप कभी सक्सेस नहीं हो सकते। दुनिया क्या कहेगा इसके डर से आपने एटीट्यूड को मत छुपाये। क्योंकि दुनिया तो कुछ भी कहते रहेगा आपको हमेशा खुदकी सुननी चाहिए और हमेशा एटीट्यूट कौशिस करनी चाहिए। और आप जो कर रहे हैं वह काम करते रहिए, तो ही आप सक्सेस हो सकेंगे।

पॉजिटिव एटीट्यूड एक ऐसी चीज है जो आपको अपने मंजिल की ओर ले जा सकते हैं। इसीलिए हमेशा पॉजिटिव रहिए और अपने अंदर हमेशा एटीट्यूट रखिए जिससे आप अपने काम को बड़ी आसानी से कर सके।

दोस्तों अगर आप भी ढूंढ रहे हैं कुछ बढ़िया पॉजिटिव एटीट्यूड कोट्स इन हिंदी तो हमारे यह पोस्ट आपके लिए है। क्योंकि हमने आप लोगों के लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन एटीट्यूड कोट्स जो आपको अपने सक्सेस की ओर ले जाने के लिए काम आएगा। हमने बहुत ही मेहनत से बहुत से वेबसाइट, बुक्स और सोशल मीडिया से यह एटीट्यूड कोट्स इन हिंदी लिए है जो आपको बहुत पसंद आएंगे।

पॉजिटिव एटिट्यूड कोट्स इन हिंदी | Positive Attitude Quotes in Hindi

1. Positive Attitude in Hindi

Advertisements
positive attitude quotes in hindi

आप सही राह चुनने में यकीन करते है
मगर मैं राह चुनने के बाद उसे सही करता हूँ…!!

2. Quotes

positive attitude quotes in hindi

इतनी ठोकरे देने के लिए शुक्रिया ए- जिदंगी,
चलने का न सही सभालने का हुनर तो आ गया…!!

3. Quotes

positive attitude quotes in hindi

लोगों के रुकने मत रुको,
क्योंकि जिंदगी उनके नहीं, तुम्हारी पलटेगी…!!

4. Quotes

positive attitude quotes in hindi

Attitude तो मेरे पास भी है,
लेकिन इतना फोकट का नहीं है,
जो बात बात पर Attitude दिखाऊं…!!

5. Positive Attitude Quotes in Hindi for Boy

positive attitude quotes in hindi

सही वक़्त पर करवा देंगे हदों को अहसास,
कुछ तालाब खुद को समन्दर समझ बैठे हैं…!!

6. Quotes

positive attitude quotes in hindi

माना की मै बुरा हूँ लेकिन,
मुझे बुरा बनाने में हाथ अच्छे लोगो का ही है…!!

7. Quotes

positive attitude quotes in hindi

अपनी शख्शियत की क्या मिसाल दूँ यारों
ना जाने कितने मशहूर हो गये
मुझे बदनाम करते करते…!!

8. Quotes

positive attitude quotes in hindi

इतनी ठोकरे देने के लिए शुक्रिया ए- जिदंगी,
चलने का न सही सभालने का हुनर तो आ गया…!!

9. Quotes

positive attitude quotes in hindi

 

यूँ मायूस होकर अपने जमीर को मारो मत,
जिंदगी में मिली कुछ असफलताओं से हारो मत…!!

—कुमारी कविता

10. Positive Attitude Quotes Hindi

positive attitude quotes in hindi

 

ज़िन्दगी का ये हुनर भी आजमाना चाहिए
जब जग हो अपनो से तो हार जाना चाहिए…!!

Read More>> Positive Inspirational Quotes in Hindi- पॉजिटिव इंस्पिरेशनल कोट्स इन हिंदी

11. Quotes

इतनी आसानी से ना हारूंगा ये जिंदगी
अभी तो मैंने खेलना शुरू किया
अभी असली खेल बाकी है…!!

12. Quotes

सफल तो मैं आज भी हूं,
पर जो अंदर की खुशी है,
तब वह मिल जाए मेरे लिए
वही असली सफलता है…!!

13. Quotes

चर्चाये खास हो तो किस्से भी जरूर होते हैं,
उंगलिया उन पर ही उठती हे जो मशहूर होते हैं…!!

14. Quotes

शब्द इतने मीठा रखो
कि कबही वापस भी लेना पड़े
तो स्वयं को कड़वा न लगे…!!

15. Positive Attitude Quotes in Hindi for Girl

positive attitude quotes in hindi

इतना अमीर नहीं हूँ कि सब कुछ खरीद लूँ,
लेकिन इतना गरीब भी नहीं हूँ कि खुद बिक जाऊं…!!

16. Quotes

बिना मांगे दूसरों को सलाह देने का मतलब होता है,
खुद तनाव को निमंत्रण देना…!!

17. Quotes

अपनी जिंदगी में जो कुछ नहीं कर पाते है,
किसी की असफलता पर वही ताने सुनाते है…!!

18. Quotes

बेशक तुम्हारे बिना जिन्दगी काट सकते है,
लेकिन जिन्दगी जी नहीं सकते,
ऐसा मैं बिलकुल नहीं मानता…!!

19. Quotes

कर्म भूमि पर फ़ल के लिए श्रम सबको करना पड़ता हैं,
रब सिर्फ़ लकीरें देता हैं रंग हमको भरना पड़ता हैं…!!

20. Positive Quotes in Hindi

positive attitude quotes in hindi

जो मंजिलो को पाने की चाहत रखते है,
वो समुंदर पर भी पत्थर के पुल बना देते है…!!

Read More>> Positive Life Quotes in Hindi for Success- पॉजिटिव लाइफ कोट्स इन हिंदी

21. Quotes

मेरी नर्मी को मेरी कमज़ोरी मत समझना,
मै सर झुकाकर चलता हूँ तो सिर्फ खुदा के डर से…!!

22. Quotes

मिलने को तो रास्ते में तुम्हें कितने कुत्ते मिलेंगे
पर उनकी बातों को तुम कुत्तों की तरह ही लेना…!!

23. Quotes

कोई भी परफ़ेक्ट नहीं है इसीलिए पेंसिल
के साथ इरेजर भी लेना पड़ता है…!!

24. Quotes

जब तक आप अपनी असफलताओं का
दोषी औरों को मानेगे,
तब तक आप सफल नहीं हो पाएगे…!!

25. Sort Positive Attitude Quotes in Hindi 

positive attitude quotes in hindi

अक्सर जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन,
क्योंकि एक मुद्दत से मैंने न दोस्त बदले न मोहब्बत…!!

26. Quotes

Attitude के बाजार में जीने का अलग ही मजा है,
लोग जलना नहीं छोड़ते,
और हम मुस्कुराना…!!

27. Quotes

उस वक्त भी कुछ नया पाने के सपने देखिये,
जब आपने अपना सबकुछ खो दिया हो…!!

28. Quotes

मैं परिंदा हूँ पर
अभी हालातों में क़ैद हूँ
जिस दिन उड़ा
आसमान छू लुँगा …!!

—वेद प्रकाश वेदान्त

29. Quotes

चर्चाये खास हो तो किस्से भी जरूर होते हैं,
उंगलिया उन पर ही उठती हे जो मशहूर होते हैं…!!

30. Positive Inspirational Quotes in Hindi

positive attitude quotes in hindi

हम ना बदलेंगे, वक़्त की रफ़्तार के साथ,
जब भी मिलेंगे अंदाज़ पुराना ही होगा…!!

Read More>> Positive Quotes in Hindi for Success- पॉजिटिव कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस

31. Quotes

छोड़ दो उन लोगों का साथ
जो ना तो तुम्हारी इज्जत करते हैं
ना तुम्हारे काम की…!!

32. Quotes

जिंदगी में खत्म होने जैसा कुछ नहीं होता
हमेशा एक नई शुरुआत आपका इंतजार करती है…!!

33. Quotes

कितना भी बाँध लों निकलता ज़रूर है
येह वक्त है जनाब बदलता ज़रूर है…!!

34. Quotes

जीत हासिल करनी हो तो क़ाबिलियत बढ़ाओ,
क़िस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी मिला करती है…!!

35. New Positive Attitude Quotes in Hindi

positive attitude quotes in hindi

एटीट्यूड उतना ही दिखाओ
जितना तुम्हारी शक्ल पर सूट करें…!!

36. Quotes

हर वक़्त हर जगह हैं चर्चे मेरे नाम के,
उससे क्या कहूं जो नही समझते किसी काम के…!!

37. Quotes

जिंदगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए,
औरो के कहने पर तो शेर भी
सरकस में नाचते हैं…!!

38. Quotes

अगर आपके प्रेमी ने आपसे बेवफाई की हो तो,
किसी नये व्यक्ति में अपना प्यार तलाश कीजिए…!!

39. Quotes

कोई भी परफ़ेक्ट नहीं है,
इसीलिए पेंसिल के साथ इरेजर भी लेना पड़ता है…!!

40. Positive Buddha Quotes in Hindi

positive attitude quotes in hindi

रहते हैं आस-पास ही लेकिन पास नहीं होते,
कुछ लोग मुझसे जलते हैं बस ख़ाक नहीं होते…!!

Read More>> Life Positive Thoughts in Hindi- लाइफ पॉजिटिव थॉट्स इन हिंदी

41. Quotes

इश्क़ की पतंगे उड़ाना छोड़ दी हमने वरना,
हर हसीना की छत पर हमारे ही धागे हुआ करते थे…!!

42. Quotes

दरिया बनकें किन्ही को डुबाने से अच्छा है,
जरिया बनके किन्ही को बचाया जायें…!!

43. Quotes

इस शहर की हवा तक हमारे खिलाफ नहीं चल सकती,
तो फिर दुश्मन की हैसियत ही क्या है…!!

44. Quotes

दूसरे व्यक्ति को नीचा दिखाने में
लोगों को खुशी तो बहुत मिलती है…!!

45. Positive Attitude Quotes in Hindi for Whatsapp

positive attitude quotes in hindi

अगर जिंदगी में कुछ बुरा हो तो सब्र रखना क्योकि
रोने के बाद हंसने का मज़ा ही कुछ और आता है…!!

46. Quotes

मेरे बारे में अपनी सोच को थोड़ा बदल के देख,
मुझसे भी बुरे हैं लोग,
तू घर से निकल के देख…!!

47. Quotes

संस्कारों के बिना ज्ञान अभिमान बन जाता है,
धन पाप में खर्च होता है
और संस्कार के बिना शक्ति दूसरों को कष्ट देती है…!!

48. Quotes

ख्वाहिशो का मोहल्ला बहुत बड़ा होता है,
बेहतर है हम ज़रुरतो की गली में मुड जाये…!!

49. Quotes

हाथ में टचफ़ोन, बस स्टेटस के लिए अच्छा है,
सब के टच में रहो ज़िन्दगी के लिए ज्यादा अच्छा है…!!

50. Positive Life Quotes in Hindi

positive attitude quotes in hindi

ज़मीं पर रह कर आसमान छूने की फितरत है मेरी,
पर गिरा कर किसी को ऊपर उठने का शौक़ नहीं मुझे…!!

Read More>> Feeling Alone Status in Hindi- फीलिंग अलोन स्टेटस इन हिंदी

मुझे आप लोगो से ये उम्मीद है की आपको Positive Attitude Quotes in Hindi- पॉजिटिव एटिट्यूड कोट्स इन हिंदी के पोस्ट अच्छा लगा है। अगर आपको हमारे Positive Attitude Quotes in Hindi– पॉजिटिव एटिट्यूड कोट्स इन हिंदी के पोस्ट को अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं, और उन्हें भी अपने जीवन में पॉजिटिव रहने और अपने जीवन में कैसे एटिट्यूड रखना है वह बता सकते है।

Positive Attitude Quotes in Hindi- पॉजिटिव एटिट्यूड कोट्स इन हिंदी के पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *