Advertisements
Advertisements

हेलो दोस्तों, स्वागत है हमारे इस Positive Life Quotes in Hindi for Success के पोस्ट में, जहां पर हमने आप लोगों के लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन पॉजिटिव लाइफ कोट्स इन हिंदी सफलता के लिए। जो कि आपको बहुत पसंद आएगा और आप अपने जीवन में हमेशा पॉजिटिव रहने के लिए इन Positive Life Quotes के मदत ले सकते है।

इसके साथ ही अपने जीवन में हमेशा पॉजिटिव रहने के लिए इस Positive Life Quotes in Hindi for Success के कोट्स को पढ़ सकते हैं, जिससे आपको हमेशा पॉजिटिव रहने के लिए मदत मिलेगा।

दोस्तों, अगर आप एक स्टूडेंट है और स्टूडेंट लाइफ में आप सोच रहे की मुझे मेरे जिंदगी में कुछ करना है। तो आपको अभी से हमेशा पॉजिटिव रहना पड़ेगा। क्योंकि आप अगर पॉजिटिव नहीं रहोगे तो आप आगे जाकर कुछ नहीं कर सकते हैं। लेकिन स्टूडेंट लाइफ का एक समस्या यह है की इसमें नेगेटिव थॉट्स ज्यादा आते हैं।

positive life quotes in hindi

या आप कोई ऐसा इंसान हो जो अपने जीवन में जो भी काम करने जा रहे हैं उसमें बार-बार फेल हो जा रहे हैं और इससे आपके मन में नेगेटिव थॉट्स पैदा हो रहा है। जैसे कि आपको लग रहा है की आप यह काम नहीं कर सकते हैं, या आप इस काम को कभी नहीं कर सकते हैं।

क्योंकि अगर आपके मन में नेगेटिव थॉट्स आएगा तो आपके काम के प्रति कभी मन नहीं लगेगा और आप अपने काम में हमेशा फेल हो जाओगे।

इसीलिए अपने काम को करने के लिए अपने अंदर पॉजिटिव एनर्जी को भर दो। जिससे आपके आगे आने वाले जितने सारे नेगेटिव थॉट्स है वह आपसे दूर चले जाए। अगर आप अपने मन से नेगेटिव थॉट्स को दूर कर सके, तो ही आप किसी भी काम में मन लगा सकोगे और अपने काम में सक्सेस पा सकोगे।

आपके सामने चाहे कितने भी बाधा आए ना क्यों अगर आपके मन में पॉजिटिव थॉट्स है, तो आप कभी हार नहीं मानोगे, आप जरूर सफलता प्राप्त करोगे।

दोस्तों अगर आप भी इस नेगेटिव थॉट्स के कारण आपके काम को नहीं कर पा रहे हैं। तो आपको इस समय चाहिए कुछ पॉजिटिव थिंकिंग जो आपको हमारे इस पोस्ट में आपको मिल जाएगा। क्योंकि हमने यहां पर लाइफ से संबंधित कुछ पॉजिटिव थॉट्स लेकर आए हैं, जो आप पढ़ने के बाद आपके जीवन में बदलाव जरूर आएगा और आपके मन में एनर्जी जरूर आएगा।

हमने आप लोगों के लिए बहुत ही मेहनत से बहुत सी वेबसाइट, बुक और सोशल मीडिया से कुछ बेहतरीन पॉजिटिव कोट्स इन हिंदी लेकर आए हैं जो आपको हेल्प करेगा हमेशा पॉजिटिव रखने में।

पॉजिटिव लाइफ कोट्स इन हिंदी | Positive Life Quotes in Hindi for Success

1. Positive Quotes in Hindi

Advertisements
positive life quotes in hindi

लोग क्या कहेंगे
यह सोच कर जीवन जीते हैं
भगवान् क्या कहेंगे
क्या कभी इसका विचार किया ?

2. Quotes

positive life quotes in hindi

कभी मन निराश हो
तो उन लोगो को याद करना
जिंहोने कहा था तुमसे नहीं होगा…!!

3. Quotes

positive life quotes in hindi

अगर मेहनत आदत बन जाये
तो सफलता मिलना तय होता है…!!

4. Quotes

positive life quotes in hindi

पैरों में आई मोच और छोटी सोच, जो
इंसान को आगें नहीं बढ़ने देती हैं…!!

5. Positive Life Quotes in Hindi for Success

positive life quotes in hindi

कोई बुराई नहीं है आप भी उड़े,
लेकिन सिर्फ उतना ही जहा से
जमीन साफ़ दिखाई देती हो…!!

6. Quotes

positive life quotes in hindi

जो समझे भी और समझाये भी…
दुनिया में उस रिश्ते से प्यारा कोई रिश्ता नही…

7. Quotes

positive life quotes in hindi

आपको जिंदगी बस एक बार मिलती है
लेकिन अगर आप इसको सही से जियो
तो एक बार ही काफी है…!!

8. Quotes

positive life quotes in hindi

बड़े जिगर वाले होते है वो लोग,
जो करते बहुत कुछ है
मगर ज़ाहिर नहीं करते…!!

9. Quotes

positive life quotes in hindi

मेरा दिल जिस दिन उस खुदा को भुला दे,
बस मेरा भगवान मुझे उसी दिन सुला दे…!!

10. Positive Two Line Life Quotes in Hindi

positive life quotes in hindi

तुम्हारी सबसे बड़ी पावर ये है
की तुम भगवान का वो इकलौता करिश्मा हो,
की तुम्हारे जैसा इस दुनिया में कोई नहीं…!!

Read More>> Positive Quotes in Hindi for Success- पॉजिटिव कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस

11. Quotes

जो सुख में साथ दे, वो रिश्ते होते हैं,
और जो दुख में साथ दे, वो फरिश्ते होते हैं…!!

12. Quotes

जिंदगी एक आइना है
ये तभी मुस्कुराएगी जब हम मुस्कुरायेंगे…!!

13. Quotes

पैसा हैसियत बदल सकता हैं,
औक़ात नहीं…!!

14. Quotes

अभी कांच हू इसलिए चुभता हू,
जब आइना बन जाऊंगा तब पूरी दुनिया देखेगी…!!

15. Positive Life Quotes in Hindi for Whatsapp Status

positive life quotes in hindi

जो खुद की गलतियों से लड़ते है
और स्वयं को बेहतर करने में लगे रहते है
उन्हे कभी कोई हरा नहीं सकता…!!

16. Quotes

अगर आप जिंदगी को
खुशी से जीना चाहते हो
तो उसे एक लक्ष्य के साथ जोड़ो,
कोई व्यक्ति या कोई वस्तु के साथ नहीं

17. Quotes

जिनकी तमन्नाए ज़रा कम होती है,
उनकी झोली में खुशिया ज़्यादा होती है…!!

18. Quotes

जिनकी आदते खराब होती है,
उन्हें हर चीज़ फिर
खराब ही नज़र आती है…!!

19. Quotes

मुफ्त में मिलने वाली चीज अनमोल होती है,
लेकिन लोग उसकी कीमत नहीं समझ पाते,
क्योंकि लोग उसकी कीमत लगा लेते हैं…!!

20. Positive Thinking Life Motivational Quotes in Hindi

positive life quotes in hindi

दर्द और जिम्मेदारियों में
बस इतनी समानता है
कि वो तुम्हे मामूली इंसान से
महान बनाकर छोड़ती है…!!

Read More>> Life Positive Thoughts in Hindi- लाइफ पॉजिटिव थॉट्स इन हिंदी

21. Quotes

रिश्ते बरकरार रखने की सिर्फ एक ही शर्त है
किसी की कमियां नही अच्छाइयां देखें…!!

22. Quotes

डूबकर मेहनत करो अपने आज पर,
कल जब उभरोगे तो सबसे अलग ही निखरोगे…!!

23. Quotes

बुरा वक्त रुलाता है,
मगर बहुत कुछ सीखा कर जाता है…!!

24. Quotes

अपने आपको
किसी ना किसी काम में व्यस्त रखे,
क्योकि व्यस्त इंसान को
दुखी होने का मौका नहीं मिलता

25. Positive Life Quotes in Hindi Images

positive life quotes in hindi

जिंदगी आसान तो नहीं
लेकिन आसान बनाना पड़ता है,
वक्त अगर आप का नहीं हो
तो अपना वक्त लाना पड़ता है…!!

26. Quotes

आपका समय बहुत कीमती है
इसे किसी और का जिंदगी जी कर बर्बाद ना करें…!!

27. Quotes

जब नाज़ुक पल आए,
कोशिश करना आप नाज़ुक ना रह जाए…!!

28. Quotes

जहा हिम्मत समाप्त होती है,
वही हार की शुरुआत होती है…!!

29. Quotes

कुछ नहीं मिलेगा अगर सही समय का करोगे इंतजार ,
किस्मत बदलेगी सफलता मिलेगी जब खुद करोगे…!!

30. Positive Inspirational Quotes in Hindi

positive life quotes in hindi

ज़िंदगी में तकलीफ़े ज़्यादा नहीं आती ,
बस इंसान का कम हौसला
उन्हें ज़्यादा दिखाता है…!!

Read More>> Feeling Alone Status in Hindi- फीलिंग अलोन स्टेटस इन हिंदी

31. Quotes

दुनिया में सबसे कीमती तोहफा वक्त होता है,
क्योंकि जब आप किसी को अपना वक्त देते हो
तो उसे ज़िंदगी के वो पल देते हो
जो कभी लौटकर वापस नही आते…!!

32. Quotes

तमाशा लोग नहीं
हम खुद बनाते हैं…अपनी जिंदगी का
हर किसी को अपनी कमजोरी बताकर…!!

33. Quotes

जीतने वाला ही नहीं,
बल्कि कहाँ पर क्या हारना है,
ये जानने वाला भी सिकंदर होता है…!!

34. Quotes

किसी का किया एहसान कभी भूलो मत,
और खुद का किया एहसान कभी याद मत करो…!!

35. Positive Life Quotes in Hindi Download

positive life quotes in hindi

उत्तम से सर्वोत्तम वही लोग होते है
जो आलोचनाओं को सुनते,
सहते और खुद में
अच्छे बदलाव करते चले जाते है…!!

36. Quotes

अकड़ तो सभी में होती है,
लेकिन झुकता वही है,
जिसको रिश्तों की कद्र होती है…!!

37. Quotes

संस्कारों से बड़ी कोई वसीयत नहीं होती
और ईमानदारी से बड़ी कोई विरासत नहीं होती…!!

38. Quotes

ज़िद करलो हार ना मानने की,
किस्मत तुम्हे जिताने के लिए जिद्दी हो जाएगी…!!

39. Quotes

ज़िन्दगी के हालात कितने भी
कमजोर क्यों न हो,
पर कुछ कर जाने की ख्वाहिश
हमेशा मजबूत होनी चाहिए…!!

40. Positive Attitude Quotes in Hindi

positive life quotes in hindi

कितना लंबा नहीं, बल्कि कितना अच्छा से
आपने जिंदगी को जिया यह महत्व रखता है…!!

Read More>> Alone Sad Quotes in Hindi- अलोन सैड कोट्स इन हिंदी

41. Quotes

वक्त के फैसले कभी गलत नही होते,
बस साबित होने में वक्त लगता है…!!

42. Quotes

गलती नीम की नहीं कि वो कड़वा है,
खुदगर्जी जीभ की है कि उसे मीठा पसंद है…!!

43. Quotes

तुझसे कोई शिकायत नहीं है ऐ ज़िन्दगी
जो भी दिया है वही बहुत है…!!

44. Quotes

अगर समय पर बुरी आदत नहीं बदली जाये,
तो बुरी आदत आपका समय बदल देती है…!!

45. Positive Life Quotes in Hindi for Student

positive life quotes in hindi

पसंद उसे कीजिये
जो हमारे अंदर सकारात्मक परिवर्तन लाये,
वरना प्रभावित तो
सर्कस के बंदर भी करते है…!!

46. Quotes

ज़ुबाँ को हद में रखो,
रिश्ते रूठने की सीमा नहीं लांघेंगे…!!

47. Quotes

अपने मन को सिर्फ आप खुश रख सकते हो,
ना कि कोई और…!!

48. Quotes

मुसीबतो में ही तो मुकाम बनते है,
जो हर हाल में रुकना नहीं जानते
उन्ही के तो नाम बनते है…!!

49. Quotes

जिंदगी मै किसी का सफलता का राज ये है
कि वह अपने लक्ष्य को पहचाने
और उसे करने में लग जाए…!!

50. Inspirational Quotes in Hindi

positive life quotes in hindi

आप कमजोर नहीं जो बहाने बनाओ,
आप तो वह हो जो लोगों को कुछ करके दिखाओ…!!

Read More>> Alone Sad Status in Hindi- अलोन सैड स्टेटस इन हिंदी

मुझे आप लोगो से ये उम्मीद है की आपको Positive Life Quotes in Hindi– पॉजिटिव लाइफ कोट्स इन हिंदी के पोस्ट अच्छा लगा हो। अगर आपको हमारे Positive Life Quotes in Hindi- पॉजिटिव लाइफ कोट्स इन हिंदी के पोस्ट अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं, और उन्हें भी अपने जीवन में पॉजिटिव रहने और अपने जीवन में कैसे खुदको पॉजिटिव रखना है और कैसे अपने जीवन में पॉजिटिव रहना है वह बता सकते है और उनको भी सफल होने में उनका मदत कर दे सकते हैं।

Positive Life Quotes in Hindi- पॉजिटिव लाइफ कोट्स इन हिंदी के पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *