Advertisements
Advertisements

Hi Friends, आज हमारे यह पोस्ट है Positive Thoughts About Life in Hindi- पॉजिटिव थॉट्स अबाउट लाइफ इन हिंदी के बारे में। इस पोस्ट में हम कुछ Best Positive Thoughts ले कर आए है। जो की आपको पसंद आएगा।

Positive Thoughts और Inspirational Thoughts बातें जीवन के बारे में हमारे महसूस करने के तरीके को बदलने की अद्भुत क्षमता रखती हैं। और यही कारण है कि आप सफलता की राह पर वे Positive Thoughts About Life इतने दिलचस्प और महत्वपूर्ण लगते हैं।

क्यों आप पॉजिटिव थॉट्स से इतना प्रभावित होते हैं? आप देखते हैं, जिस तरह से आप अपने बारे में सोचते हैं और महसूस करते हैं, जिसमें आपके विश्वास और अपेक्षाएं शामिल होता हैं। यह आपके साथ होने वाली हर चीज को निर्धारित करता है।

जब आप अपनी सोच की गुणवत्ता बदलते हैं, तो आप अपने जीवन की गुणवत्ता को बदलते हैं, कभी-कभी तुरंत। जिस तरह Positive Thoughts किसी को मुस्कुरा सकते हैं, या एक अच्छी तरह से Funny Thoughts किसी को हंसा सकता है, हमारे विचार वास्तविक समय में दुनिया पर प्रतिक्रिया करते हैं।

ब्रह्मांड में केवल एक चीज पर आपका पूरा नियंत्रण है – आपकी सोच – और वह है जहां प्रेरक उद्धरण आते हैं!

positive thoughts about life

अगर आप चाहते हैं कुछ बेहतरीन Positive Thoughts, जिस से आपको पॉजिटिव एनर्जी मिले। तो यहPositive Thoughts About Life in Hindi- पॉजिटिव थॉट्स अबाउट लाइफ के इस पोस्ट आपके काम आ सकते हैं। और इसमें दिए गए Positive Thoughts About Life in Hindi- पॉजिटिव थॉट्स अबाउट लाइफ आप पड़ सकते हैं और अच्छा लगे तो किसी के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

Positive Thoughts About Life in Hindi- पॉजिटिव थॉट्स अबाउट लाइफ

1. Positive Thoughts in Hindi

Advertisements
positive thoughts about life

“कामयाब लोग अपने फैसले
से दुनिया बदल देते हैं…
जबकि नाकामयाब लोग दुनिया के
डर से अपने फैसले बदल देते हैं…!”

2. Thoughts

positive thoughts about life

“अगर तुम उस वक्त मुस्कुरा सकते हो
जब तुम पूरी तरह टूट चुके हो…
तो यकीन कर लो कि दुनिया में
तुम्हें कभी कोई तोड़ नहीं सकता..!!”

3. Thoughts

positive thoughts about life

“हम सोचते थे ज़िन्दगी बदलने
में बहुत समय लगेगा….
पर क्या पता था बदलता हुआ
समय ज़िन्दगी बदल देगा…!!”

4. Thoughts

positive thoughts about life

“कभी पीठ पीछे आपकी बात चले
तो घबराना मत….
क्योंकि,
बात तो उन्हीं की होती है…
जिनमें कोई बात होती है…!!“

5. Best Positive Thoughts About Life in Hindi

positive thoughts about life

“सफल इन्सान इन्तजार नहीं करते है,
बल्कि वह लोग बाहर जाते है,
और वह चीज कर डालते है…!!”

6. Thoughts

positive thoughts about life

“हमेशा ध्यान में रखिये की
आपका सफल होना…
संकल्प इसी भी और
संकल्प से महत्वपूर्ण हैं…!!”

7. Thoughts

positive thoughts about life

“गलती उसी से होती है,
जो मेहनत करता है…
निकम्मों की ज़िंदगी तो दूसरों की
गलती खोजने में ही खत्म हो जाती है…!!”

8. Thoughts

positive thoughts about life

“जिंदगी में दो ही लोग असफल होते हैं,
एक वो जो सोचते हैं लेकिन करते नहीं…
दूसरा वो जो करते हैं पर सोचते नहीं…!!”

9. Thoughts

positive thoughts about life

“आप सफलता तब तक
नहीं प्राप्त कर सकते जब…
तक आप में असफल होने
का साहस न हो…!!”

10. Golden Thoughts of Life in Hindi

positive thoughts about life

“अपनी ज़िन्दगी में वही
इंसान कामयाब है…
जिसे टूटे को बनाना और रूठें
को मनाना आता हैं…!!”

Best Golden Thoughts of Life in Hindi- सुनहरे विचार

11. Thoughts

” सच्चाई के राह पर चलना
फायदे की बात होती हैं ,
क्योकि, उस राह पर
भीड़ कम होती हैं…!!“

12. Thoughts

“मुश्किल समय में एक समझदार
इन्सान रास्ता ढूढता है,
और एक कायर इन्सान
बहाना ढूढता है…!”

13. Thoughts

“साख बनाने में बीस साल लगते हैं
और उसे गंवाने में बस पांच मिनट…
अगर आप इस बारे में सोचेंगे तो
आप चीजें अलग तरह से करेंगे…!!”

14. Thoughts

“मेरी गलतियां मुझसे कहो दूसरों से नहीं…
क्योंकि सुधरना मुझे है उनको नहीं…!!”

15. New Positive Thoughts About Life in Hindi

positive thoughts about life

“तेरे गिरने में तेरी हार नहीं तू
इंसान है अवतार नहीं…
गिर,उठ,चल,दौड़ फिर भाग
क्योंकि
जिंदगी छोटी है इसका कोई
सार नहीं…!!”

16. Thoughts

“कोई भी महान व्यक्ति अवसरों
की कमी के
बारे में शिकायत नहीं
करता…!!”

17. Thoughts

“जिन्हें किसी चीज़ का लालच
नहीं होता है…
वो ज़िन्दगी में अपना काम बहुत
ज़िम्मेदारी से करते हैं…!!”

18. Thoughts

” सत्य ” की ख्वाहिस होती हैं की
सब उन्हें पहचाने….
और झूठ को हमेशा डर
की कोई उसे पहचान ना ले…!“

19. Thoughts

“अच्छे समय मे, Confidant
बन जाने वाला इन्सान
बुरे समय को भी अच्छा
बना देता है…!”

20. Motivational Thoughts in Hindi

positive thoughts about life

“जब प्यार और नफ़रत
दोनों ही ना हो…
तो हर चीज साफ और स्पष्ट
हो जाती है…!!”

Good Thoughts in Hindi That will Make Success Your Life

21. Thoughts

“करोड़ों की भीड़ में इतिहास
मुट्ठी भर लोग ही बनाते हैं…
वही रचते हैं इतिहास,
जो आलोचना से नहीं घबराते हैं…!!”

22. Thoughts

“अगर जिंदगी में कुछ पाना
हो…
तो तरीके बदलो अपने इरादे
नहीं…!!”

23. Thoughts

“किसी भी इंसान की इच्छाशक्ति
और दृढ़संकल्प
उसे भिखारी से राजा बना
सकती है..!!”

24. Thoughts

“अगर आपमें अहंकार है और
आपको बहुत गुस्सा आता है…
तो ज़िन्दगी में आपको किसी और
दुश्मन की कोई ज़रूरत नहीं…!!”

25. Positive Thoughts About Life in English

positive thoughts about life

“चिराग कैसे अपनी मजबूरिया
बयां करे ,
हवा जरुरी भी हैं,
और डर भी उसी से हैं…!!”

26. Thoughts

“समय बचाने वाला इन्सान
धन बचाता है,
और बचाया गया धन कमाए गये
धन के बराबर होता है…!!”

27. Thoughts

“अगर धन दूसरों की भलाई
करने में मदद करे,
तो इसका कुछ मूल्य है…
अन्यथा,
ये सिर्फ बुराई का एक ढेर है,
और इससे जितना जल्दी छुटकारा
मिल जाये उतना बेहतर है…!!”

28. Thoughts

“मुलाकात जरूरी है
अगर रिश्ते निभाने हों…
वरना लगाकर भूल जाने से
पौधे भी सूख जाते हैं…!!”

29. Thoughts

“मुश्किलों से भाग जाना
आसान होता है।
हर पहलू जिंदगी का
इम्तिहान होता है…
डरने वाले को मिलता
नहीं कुछ
जिंदगी में लड़ने वालों के
कदमों में जहान होता है…!!”

30. पॉजिटिव थॉट्स अबाउट लाइफ

positive thoughts about life

“लोग चाहते हैं कि आप
बेहतर करें,
लेकिन वो कभी नहीं चाहते कि
आप उनसे बेहतर करें…!!”

Best Positive Thoughts For Students In Hindi- छात्रों के लिए सकारात्मक विचार

31. Thoughts

“ज़िन्दगी जिन्हें खुशी नहीं देती…
उन्हें तजुर्बे बहुत देती है…!!”

32. Thoughts

“अवसर और सूर्योदय
में एक ही समानता हैं,
देर करने वाले इन्हे हमेशा
खो देते है…!!”

33. Thoughts

“ऐसा नहीं कह सकते,
कि आपके पास समय नहीं है,
क्योकि एक कामयाब इन्सान को भी
आपके जितना ही समय
(24 घंटे ) मिलता है….!!”

34. Thoughts

“बहुत सारे लोग आपके साथ
शानदार गाडियों में घूमना चाहते हैं,
पर आप चाहते हैं…
की कोई ऐसा हो जो गाड़ी ख़राब
हो जाने पर
आपके साथ बस में जाने को
तैयार रहे…!!”

35. Positive Thoughts About Life in Hindi for Motivate

positive thoughts about life

“ज़िंदगी के इस रण में खुद ही कृष्ण
और खुद ही अर्जुन बनना पड़ता है…
रोज़ अपना ही सारथी बनकर जीवन
की महाभारत को लड़ना पड़ता है…!”

36. Thoughts

“शेर आगे छलांग मारने के लिए
एक कदम पीछे हटता है…
इसलिए जब जिन्दगी आपको
पीछे धकेलती है तो घबराये नहीं…
जिन्दगी आपको ऊँची छलांग
देने को तैयार है…!”

38. Thoughts

“उठो , जागो , बढ़ो और
तबतक मत रुको
जबतक की लक्ष्य न प्राप्त
हो जाये…!!”
– स्वामी विवेकानंद

39. Thoughts

“ज़िन्दगी में आदमी को केवल
अमीर नहीं होना चाहिए…
उसके पास ज़मीर भी
होना चाहिए…!!”

40. Positive Thoughts in English

positive thoughts about life

“आप आज
टाल -मटोल करते हुए
कल की ज़िम्मेदारी से
नही बच सकत…!”

Best Life Motivational Quotes in Hindi- जीवन प्रेरक उद्धरण

41. Positive Thoughts

“असंभव शब्द नहीं होता,
क्योकि इन्सान वह सबकुछ कर सकता है,
जो वह सोचता है,
और वह सबकुछ सोच सकता है,
जो आजतक सोचा नहीं है…!!”

42. Positive Thoughts

“वक्त “
नूर को भी बेनूर बना देता हैं ,
फकीर को भी हुजूर बना देता हैं ,
वक्त की कद्र कर
ये बन्दे…!
वक्त कोयले को भी
कोहिनूर बना देता हैं…!!“

43. Positive Thoughts

“Future तो केवल उन्ही
लोगो का होता है,
जो लोग सपनो कि खूबसूरती
में विश्वास करते है…!!”

44. Positive Thoughts

“उस व्यक्ति ने अमरत्त्व प्राप्त
कर लिया है,
जो किसी सांसारिक वस्तु से
व्याकुल नहीं होता…!!”

45. Positive Thoughts About Life in Hindi for Student

positive thoughts about life

“दुनिया के दो असंभव काम,
मां की “ममता” और पिता की
“क्षमता” का अंदाजा लगा पाना…!”

46. Positive Thoughts

“ज़माना भी अजीब है,
नाकामयाब लोगों का मजाक
उड़ाता है…
और कामयाब लोगों से
जलता है…!!”

47. Positive Thoughts

“अपनी ज़िन्दगी से मैं बहुत
ख़ुश हूँ…
क्योंकि मुझे सपनो से ज़्यादा
अपनों की फ़िक्र है…!!”

48. Positive Thoughts

“दिल से चाहने वाली चीज को
पूरी कायनात उसे तुमसे
मिलाने में लग जाती है…!!”

49. Positive Thoughts

“ईश्वर ने हमें धरती पर एक
खाली चेक की तरह भेजा है,
गुणों और योग्यताओं के आधार
पर हमें स्वयं अपनी कीमत
उसमें भरनी होती है…!”

50. Truth of Life Quotes in Hindi

positive thoughts about life

“वो गलतियां बहुत दर्द देती हैं,
जिनकी माफी मांगने का
वक्त निकल चुका होता है…!!”

Best Truth of Life Quotes in Hindi- बेस्ट ट्रूथ ऑफ़ लाइफ कोट्स इन हिंदी

मुझे आप लोगो से ये उम्मीद है की आपको यह Positive Thoughts About Life in Hindi- पॉजिटिव थॉट्स अबाउट लाइफ की पोस्ट आपको अच्छी लगी है, अगर आपको यह अच्छी लगी तो Positive Thoughts About Life in Hindiपॉजिटिव थॉट्स अबाउट लाइफ के पोस्ट को हर जगह अपने दोस्तो के साथ शेयर करें।

Positive Thoughts About Life in Hindiपॉजिटिव थॉट्स अबाउट लाइफ के पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद।


1 Comment

  • Hindi Minds · November 17, 2021 at 8:54 am

    Nice Quotes, thanks for sharing.

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *