Advertisements
Advertisements

नमस्कार दोस्तों! आज की हमारी ये ख़ास पोस्ट उनके लिए है जो रिलेशनशिप में हैं। और हिंदी में रिश्ते की स्थिति, रिश्ते उद्धरण हिंदी में (Quotes on Relationships in Hindi) अपने व्हाट्सएप, फेसबुक या इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करना चाहते हैं।

आप किसी भी रिश्ते में क्यों हैं, कभी-कभी आपको यह सोचना परता है। अपनी भावनाओं को उनके साथ साझा करने रिस्ता बहुत सुखमय हो जाता है। अगर सामने वाले को खुश करने के लिए भावनाओं को उनके साथ साझा करनी पड़े तो इसमें कोई गलत नहीं है। ऐसा करने से आपके रिश्ते और मजबूत होंगे। चाहे वो आपकी गर्लफ्रेंड / बॉयफ्रेंड हो या दोस्त या परिवार की किसी सदस्य।

quotes on relationships in hindi

उन सभी लोगों को महसूस कराएं की उनसे कितना प्यार करते हैं और वह आपके लिए कितना महत्वपूर्ण है। कई बार ऐसा होता है कि रिश्ते में किसी कारणवश रिश्ते में तनाव आ जाता है और तभी हमें रिश्ते को ठीक करना पड़ता है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए यहां पर लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन Quotes on Relationships in Hindi-संबंधों पर सर्वश्रेष्ठ उद्धरण, जो कि आपको पसंद आएंगे।

Best Quotes on Relationships in Hindi-संबंधों पर सर्वश्रेष्ठ उद्धरण

1. Quotes on Relationships in Hindi

Advertisements
quotes on relationships in hindi

“जिसे हम प्यार देते है वह हमेशा हमारे साथ होता है,
और जिसे हम प्यार देने में असफल होते है,
उसे अनंत काल तक हम खो देते है!”
___Leo Buscaglia

2. Relationship Status in Hindi

quotes on relationships in hindi

“रिश्तों को शब्दों का
मोहताज ना बनाइये,
अगर अपना कोई खामोश है तो,
खुद ही आवाज लगाइये.!!”

3. Relationship Status in Hindi

quotes on relationships in hindi

“रिश्ते नाते वो होते हैं जिसमें शब्द कम
लेकिन समझ ज्यादा हो,
जिसमें तकरार कम और प्यार ज्यादा हो,
जिसमें आशा कम और भरोसा ज्यादा हो!!”

4. Relationship Status in Hindi 

quotes on relationships in hindi

“प्यार की शुरुवात तब होती है
जब कोई दोनों पूर्ण रूप से
एक – दूसरे से प्यार करते है,
वरना आप अपनी परछाई से प्यार कर बैठोगे!!”

5. Quotes on Relationships in Hindi Text

quotes on relationships in hindi

“अगर दो व्यक्ति के कभी लड़ाई न हो,
तो समझ लेना की,
रिश्ता मन से नहीं दिमाग से निभाया जा रहा हैं।”

6. Relationship Status in Hindi

quotes on relationships in hindi

“अपने रिश्तों और पैसों की कद्र
एक समान करें,
दोनों को कमाना मुश्किल है,
लेकिन गवाना बहुत आसान!!”

7. Relationship Status in Hindi

quotes on relationships in hindi

“अगर आप दूसरो की आलोचना करने की बजाय,
दूसरो का मनोबल बढाओ, तो
आप अपने रिश्तो को
निश्चित तौर पर सुधार सकते हो!!”

8. Relationship Status in Hindi

quotes on relationships in hindi

“प्यार आपके चेहरे पर डर के
मास्क को हटा देता है,
जिसमे आप एक दूसरे के बिना
जी नही सकते!!”

9. Relationship Status in Hindi

“रिश्ता निभाना हर एक के
बस की बात नहीं है…!
खुद को दुःख देना पड़ता है,
किसी दूसरे की खुशी के लिए…!”

50+ Best Attitude Status in Hindi for Whatsapp, FB, Instagram

10. Quotes on Relationships in Hindi With Image

quotes on relationships in hindi

“रिश्ता दिल से होना चाहिए,
शब्दों से नहीं,
नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए
मन में नहीं!!”

11. Relationship Quotes

“रिश्तो में कल्पना हमेशा
एक दीमक की तरह होती है!”
___Henry Winkler

12. Relationship Quotes

“रिश्तों की खूबसूरती
एक दूसरे को समझने में है,
खुद जैसा इंसान तलाश करोगे…
तो अकेले रह जाओगे!”

13. Relationship Quotes

“अच्छे लोगों का हमारे जीवन में
आना भाग्य की बात हैं,
लेकिन उन्हें संभाल कर रखना
वो हमारे हुनर की बात हैं!!”

14. Relationship Quotes

“बहुत विनम्रता चाहिए,
रिश्तों को निभाने के लिए,
छलकपट से तो सिर्फ
महाभारत रची जाती हैं!!”

15. Quotes on Relationships in Hindi With Image

quotes on relationships in hindi

“मेरे सामने चलने की कोशिश न करो,
क्या पता मैं आपको फॉलो न करूँ,
सिर्फ मेरे साथ चलो
और मेरे दोस्त बने रहो!”

16. Relationship Quotes

“एक सच्चा दोस्त वह होता है
जो पूरी दुनिया के चले जाने जे बाद भी
आपके साथ होता है!”

17. Relationship Quotes

“जरूरी नहीं की सारे सबक
किताबों से ही सीखें,
कुछ सबक
जिंदगी और रिश्ते सिखा देते है!”

18. Relationship Quotes

“जिंदगी आधी वह है जो हम बनाते है
और आधी वह है
जो हमारे द्वारा चुने हुए दोस्त बनाते है!!”
____Tennessee Williams

19. Relationship Quotes

“दूसरो के प्रति वह सब कुछ
जो हमें परेशान करता है,
वह हमें अपने आप को समझने के लिये
आगे बढाता रहता है!”
___Carl Jung

50+ Best Truth of Life Quotes in Hindi- बेस्ट ट्रूथ ऑफ़ लाइफ कोट्स इन हिंदी

20. Relationship Quotes in Hindi with Images

quotes on relationships in hindi

“जब आप लोगो के परफेक्ट होने की
आशा छोड़ देते हो,
तब आप उन्हें उनके वास्तविक रूप में ही
पसंद करने लगते हो!”

21. Relationship Quotes

“रिश्ते संभालकर रखोगे तो
बुरा वक्त यूँ ही गुजर जाएगा…!”

22. Relationship Quotes

“कोई भी रिश्ता तोड़ने से पहले
एक बार स्वयं को पूछ ले,
की आज तक इस
रिश्ते क्यों निभा रहे थे ?”

23. Relationship Quotes

“हर रिश्ते में अमृत बरसेगा
शर्त इतनी है,
कि शरारते करों पर साजिशे नहीं..!”

24. Relationship Quotes

“आँख के बदले आँख,
यह पूरी दुनिया को अँधा बना देंगी!”
____Mahatma Gandhi

25. Quotes on Relationships in Hindi SMS

quotes on relationships in hindi

“जब रात को आप घर नहीं आने वाले होते
तब अपने साथ किसी और को
चाहना इंसान की बहुत पुरानी जरूरत है!”
___Margaret Mead

26. Relationship Quotes

“मुझे सुनना इसलिए पसंद है
क्योकि ध्यान पूर्वक सुनने से मैंने बहुत कुछ सीखा है,
पर बहुत से लोग कभी नही सुनते!!”
___Ernest Hemingway

27. Relationship Quotes

“आपके घावों की गहराई में बीज होते हैं,
जो बड़े होकर खूबसूरत फूल बनने का
इंतज़ार कर रहे होते हैं!”

28. Relationship Quotes

“किसी को जाने देना मतलब यह नही कि
आपको उसकी परवाह नही,
इसका मतलब यह है
कि सिर्फ आपका ही आपके ऊपर नियंत्रण है!”

29. Relationship Quotes

“दूसरो को ख़ुशी देने के बाद
आपको और ज्यादा ख़ुशी मिलेंगी,
इसीलिये खुद की सोच को ज्यादा से ज्यादा
ख़ुशी देने वाला बनाना चाहिये!”
___Eleanor Roosevelt

50+ Best Golden Thoughts of Life in Hindi- सुनहरे विचार

30. Hindi Quotes on Relationship For Girlfriends

quotes on relationships in hindi

“प्रेम एक आत्मा जो दो शरीरों में वास करती है,
से मिलकर बना है!”

31. Relationship Quotes

“इंसान के दिल तक पहुँचने का सबसे आसान तरीका है
की आप उससे उन चीजो के बारे में बात करे
जिसे उसने खजाने की तरह संभाल कर रखा हो!”
___Dale Carnegie

32. Relationship Quotes

“हमें प्यार तब होता है
जब कोई हमसे मिलता है
और हमको हमारे बारे में
कुछ नई चीज बताता है!”
___Andre Breton

33. Relationship Quotes

“तीन प्रकार के आदमी होते हैं,
ज्ञान के प्रेमी,
सम्मान के प्रेमी,
तथा लाभ के प्रेमी!”

34. Relationship Quotes

“इंसान के लिए प्रेम मूर्खता है,
जबकि ईश्वर के लिए प्रेम संपूर्ण ज्ञान है!”

35. Quotes on Relationships in Hindi for Boyfriend

quotes on relationships in hindi

“उसके पास नज़रें थी,
इसीलिए उसने मुझे चुना!”

___William Shakespeare

36. Relationship Quotes

“हमेशा में भी इतने दिन नही हैं,
जिनमे मैं तुम्हे अपने प्रेम की
पूरी गहराई बता पाऊं!”

37. Relationship Quotes

“जैसे एक नाविक खुले समंदर के बारे में जानता है,
वैसे ही एक महिला उस इंसान के बारे में भी जानती है,
जो उससे प्यार करता है!”
___Honore de Balzac

38. Relationship Quotes

“किसी को कुछ भी बताना
मानव जीवन की प्रमुख जरुरत है!”
___Miles Franklin

39. Relationship Quotes

“प्रेम खो जाएगा,
परंतु प्रेमी नहीं खाएंगे”

50+ Best Love Romantic Shayari in Hindi for Whatsapp & FB

40. Best Quotes on Relationships in Hindi Image Download

quotes on relationships in hindi

“उन लोगो से हमेशा दूर रहे
जो आपके लक्ष्य को छोटा करते है!”
___Mark Twain

41. Relationship Quotes

“बहुत सारे लोगो की असहमति के कारण
हम कई बार किसी
अच्छे सुझाव को इंकार कर देते है!”
____Friedrich Nietzsche

42. Relationship Quotes

“किसी भी चीज को प्यार करने का सबसे सही रास्ता वह है,
जब आपको यह अहसास होता है
की आपने उस चीज को खो दिया है!”
____Gilbert Chesterton

43. Relationship Quotes

“रिश्ते बनते रहे इतना ही बहुत है
और सब हँसते रहे इतना ही बहुत है!”
___Rainer Maria

44. Relationship Quotes

“सच्ची दोस्ती हमेशा वहा होती है
जहा दो लोगो के बीच की
ख़ामोशी भी आरामदायक होती है!!”
____David Tyson

45. New Quotes on Relationships in Hindi

quotes on relationships in hindi

“जो लब्ज केवल दिल से निकलते है,
हो सकता है की वे लब्ज तुम्हारा दिल जीत ले!”
___Johann Wolfgang

46. Relationship Quotes

“कुछ लोगों की रिलेशनशिप भी सरकारी होती है,
न तो फाइल आगे बढ़ती है
और न ही मामला बंद होता है!”

47. Relationship Quotes

“ब्रेकअप लोगों का होता है
और सज़ा ‘प्रोफाइल पिक्चर’ व ‘स्टेटस’ को मिलती है!”

48. Relationship Quotes

“प्यार का रिश्ता शतरंज के खेल की तरह होता है,
सिर्फ एक गलत चाल और सीधा शादी!”

49. Relationship Quotes

“अगर दो लोगों के बीच कभी लड़ाई न हो,
तो समझ लेना रिश्ता दिल से नहीं,
दिमाग से निभाया जा रहा है!”

50. Best Quotes on Relationships in Hindi and Relationship Quotes in English

“रिश्ता दिल से होना चाहिए,
शब्दों से नहीं… नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए,
मन में नहीं!”

50+ Best Motivational Status in Hindi for Whatsapp, FB

आप अगर किसी रिश्ते में असफल हो रहा है तो यह संबंधों पर सर्वश्रेष्ठ उद्धरण पढ़ना जरूरी है। और आपको यह (Quotes on Relationships in Hindi)-संबंधों पर सर्वश्रेष्ठ उद्धरण की जरूरत पड़ सकता है।

मुझे आप लोगो से ये उम्मीद है की आपको (Relationship Status in Hindi)-संबंधों पर सर्वश्रेष्ठ उद्धरण अच्छी लगी है। अगर आपको ये (Quotes on Relationships in Hindi)-संबंधों पर सर्वश्रेष्ठ उद्धरण अच्छी लगे तो कृपया करके आप इस (Quotes on Relationships in Hindi)-संबंधों पर सर्वश्रेष्ठ उद्धरण को हर जगह अपने दोस्तो के साथ शेयर करें।

यह (Quotes on Relationships in Hindi)-संबंधों पर सर्वश्रेष्ठ उद्धरण पढ़ने के लिए धन्यवाद।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *