हेलो दोस्तों, स्वागत है हमारे आज के इस Sad Emotional Quotes in Hindi पोस्ट में जहां पर हमने आप लोगों के लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन सैड इमोशनल कोट्स इन हिंदी। जो आपको बहुत पसंद आएंगे और आप अपने दुख भरी समय में इसे पढ़कर अपने दुख को कम कर सकेंगे।
हमारे जीवन के दो पहलू होते हैं एक है खुशी और दूसरा है दुख। हम जब खुश रहते हैं तो हमारे जिंदगी भी अच्छी तरह से चलती है। हमारे आसपास के लोग हमें अच्छे लगते हैं और हमारा दिन खुशी से बीत जाता है।
लेकिन हमारे जीवन के दूसरा पहलू दुख है, जो हर किसी इंसान के जिंदगी में किसी न किसी वजह से आता जरूर है। अगर जिंदगी है तो दुख का होना आम बात है। लेकिन हमें दुख के साथ लड़ना जरूरी है अगर हम दुख के साथ लड़ नहीं सकते तो हमारा जीवन मैं बहुत सारी समस्याएं आने लगती है। इसीलिए हमारे जीवन में सुख को वापस पाने के लिए दुख से लड़ने की आवश्यकता है।

हमारे जीवन में दुख बहुत सी तरह से आते हैं, जैसा कि हम प्यार में धोखा खाने के बाद में हमारे जीवन में दुख होता है क्युकी हमारे दिल टूटता है। या शेर फिर हम हमारे जीवन में किसी काम में असफल हो जाते हैं या हमारे लक्ष्य से भटक जाते हैं तो हमारे जीवन में दुख के समय आ जाता है।
लेकिन दुख से लड़ना ही जिंदगी है, हर पल संघर्ष करोगे तो ही तुम प्यार हो या जिंदगी के मकसद सब कुछ में कामयाब हो सकते हैं। अगर तुम दुख से लड़ नहीं सकते तो प्यार या सक्सेस किसी ने भी सफल नहीं हो सकते हो।
दोस्तों आज हमने आप लोगों के लिए बहुत से वेबसाइट, बुक भूख एवं सोशल मीडिया अकाउंट से सैड इमोशनल कोट्स लेकर आए हैं। जो आपके दुख भरी समय में आपके हेल्प करने में मदद करेगा और यह सैड इमोशनल कोट्स इन हिंदी को आप सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर कर सकते हैं।
सैड इमोशनल कोट्स इन हिंदी | Sad Emotional Quotes in Hindi
1. Emotional Motivational Quotes in Hindi

औकात से ज्यादा मोहब्बत कर ली इसलिए…
बर्दाश्त से ज्यादा दर्द_मिला…!!
2. Quotes

बात करने के लिए वक्त और
शब्द की उतनी जरूरत नहीं,
जितनी मन की जरूरत होती है…!!
3. Quotes

यकीन मानो मेरा दिल आज भी
मानने को तैयार नहीं कि,
इतना खूबसूरत चेहरा
धोखा भी दे सकता था…!!
4. Quotes
मोहब्बत मे करने लगा हू,
उलझने मे जीने लगा हू,
दीवाना तो मे था लकिन,
तेरा दीवाना मे होने लगा हू…!!
5. Sad Emotional Quotes in Hindi Images

दूरियां बिलकुल भी मायने नहीं
रखती…
जब दोनों दिलो में वफादारी
एक सी हो…!!
6. Quotes
आज उसने रुलाया है,
जिसने मुस्कुराना सिखाया था…!!
7. Quotes

यादें तेरी कुछ इस कदर दिल को
आ जाती हैं,
की आँख के आंसू मेरे मुझे दगा
दे जाते हैं…!!
8. Quotes
ना जाने कौन से मोड़ पर ले
आयी है ये ज़िन्दगी…
ना रास्ता है ना मंजिल है
बस जिए जा रहे हैं…!!
9. Quotes

स्कूल का वो बस्ता,
मुझे फिर से थमा दे “माँ”,
ये जिंदगी का सफ़र मुझे
बहुत मुश्किल लगता हैं…!!
10. Sad Feeling Quotes in Hindi

अच्छा हुआ तुम्हारी आँखों में
ये ख़ुशी के आंसू हि…
मुझे तो लगा तुम बिछड़ के रोये हो…!!
Read More>> Best Thought of The Day Motivational in Hindi- मोटिवेशनल थॉट्स ऑफ़ द डे
11. Quotes
किस मुकाम पर ले आये है
ये मोहब्बत हमें…
उसे पाया भी नहीं जाता और
भुलाया भी नहीं जाता…!!
12. Quotes
उम्र भर साथ चलने का
वादा करने वाले लोग,
अक्सर दो कदम भी साथ नहीं चलते…!!
13. Quotes
यू ना कहो के ये किस्मत की बात हैं,
मुझे बर्बाद करने में तुम्हारा भी हाथ हैं…!!
14. Quotes
मोहब्बत के भी कुछ अंदाज होते है,
जागती आँखो के भी कुछ ख्वाब होते है,
ज़रूरी नही के गम मे ही आँसू निकले,
मुस्कुराती आँखो मे भी सैलाब होते है…!!
15. Sad Emotional Quotes in Hindi with Images

किसी के पास भरोसे का हुकम हो
तो बताना,
हमारे भरोसे के सारे प्यादे किसी ओर के
गुलाम निकले…!!
16. Quotes
हमने कोशिश की वक़्त को
बदलने की…
पर क्या पता था ये मेरी ज़िन्दगी ही
बदल डालेगा…!!
17. Quotes
विश्वास नाम से भी अब डर लगता है मुझे…
जिन्होंने कहा तू अपना है
उन्हीं से ज़ख्म मिला है मुझे…!!
18. Quotes
इश्क को हसीन बताने वालों…
लगता है तुम्हारी मोहब्बत,
अभी नई-नई है…!!
19. Quotes
वो उम्र भर कहते रहे तुम्हारे सीने में दिल ही नहीं..
दिल का दौरा क्या पड़ा, ये दाग भी धुल गया…!!
20. Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi

बदलते हुए लोगो के बारे में आखिर क्या कहूँ मैं?
मैंने तो अपना ही प्यार किसी और का होते देखा हैं…!!
Read More>> Best Good Morning Message in Hindi- गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी
21. Quotes
किसी को अपनी जान से जायदा,
चाहने का इनाम…
दर्द और आंसू के अलावा,
कुछ नहीं मिलता…!!
22. Quotes
बहुत दूर तक जाना पड़ता है,
बस यह जानने के लिए की नजदीक कौन है…!!
23. Quotes
उसकी मोहब्बत का सिलसिला भी
क्या अजीब था,
अपना भी नहीं बनाया और किसी
और का भी ना होने दिया…!!
24. Quotes
ये शीशे ये सपने ये रिश्ते ये
धागे किस से क्या खबर है…
कहाँ टूट जाएँ मोहब्बत के
दरिया मे तिनके वफ़ा के ना जाने
ये किस मोड़ पर डूब जाएँ…!!
25. Sad Emotional Quotes in Hindi Text

उस इंसान के करीब कभी मत जाना,
जो आप से दूरियां चाहते हैं…!!
26. Quotes
ज़िन्दगी का यही एक कड़वा उसूल है,
देने से ज्यादा ज़िन्दगी छीन लेती है…!!
27. Quotes
अगर चाँद न रहे तो रात सूनी लगती है,
जैसे उसके बिना ज़िन्दगी मेरी अधूरी लगती है…!!
28. Quotes
नाराज हमसे खुशियां ही होती हैं…
गमों के इतने नखरे नहीं होते…!!
29. Quotes
अब वो भी मुझ पर उँगलियाँ उठाते है,
जिन्हें हाथ उठा कर दुआ मैं माँगा था…!!
30. Emotional Hindi Thoughts

मोहब्बत और नौकरी में कोई फर्क नहीं,
इंसान करता रहेगा,
रोता रहेगा पर छोड़ेगा नहीं…!!
Read More>> Best Inspirational Positive Good Morning Quotes in Hindi- पॉजिटिव गुड मॉर्निंग कोट्स
31. Quotes
घुटन सी होने लगी है तुम्हे इश्क़ जताते हुए…
मैं खुद से रूठ गया हूँ तुम्हे मनाते हुए…!!
32. Quotes
सब किस्मत की बात है,
कोई नफरत देकर भी प्यार पाता है…
और कोई प्यार देखकर भी
नफरत ही पाता है…!!
33. Quotes
हमने मुहब्बत के नशे में आकर
उसे खुदा बना डाला,
होश तब आया जब उसने कहा
खुदा किसी एक का नहीं होता…!!
34. Quotes
मोहब्बत हर एक को मिले ज़रूरी तो नही,
हम जिसे चाहे वो हमसे प्यार करे ज़रूरी तो नही,
वो बहुत याद आ रहे हैं आज मुझे,
हम भी उनकी याद बन जाए यह ज़रूरी तो नही…!!
35. Sad Emotional Quotes in Hindi for Life

दिलो को बाहर निकालो देखो
मौसम क्या छाया है…
लगता है,बादल अपने सनम से
रूठ कर आया हैै…!!
36. Quotes
हैरत में पड़ गया हूँ मरकर मैं दोस्तों…
ठोकरे मारने वाले आज कांधा दे रहे है…!!
37. Quotes
मैंने कहानियों में सिर्फ सुना था जुदाई की बातें…
जब गुज़री खुद पर तब पता चला की
ये दर्द कितना जानलेवा होता है…!!
38. Quotes
उसे मोहब्बत खूबसूरती से थी…
मैं लड़का जरा सांवला था…!!
39. Quotes
अभी ज़रा वक़्त है,
उसको मुझे आज़माने दो.
वो रो रोकर पुकारेगी मुझे,
बस मेरा वक़्त तो आने दो…!!
40. Emotional Lines in Hindi

याद हैं मुझे मेरी गलती, एक तो मोहब्बत कर ली,
दूसरी तुमसे कर ली, तीसरी बेपनाह कर ली…!!
Read More>> Best Attitude Thoughts in Hindi- एटीट्यूड थॉट्स इन हिंदी
41. Quotes
हुई हो गलती तो माफ़ कर देना…
क्या पता ये ज़िन्दगी की आखरी रात हो…!!
42. Quotes
जिन्हें कभी डर ना था मुझे खोने का,
उन्हें क्या फर्क पड़ेगा मेरे ना होने का…!!
43. Quotes
इश्क हमें जीना सिखा देता हैं,
वफा के नाम पर मरना सिखा देता हैं,
इश्क नहीं किया तो करके देखो जालिम,
हर दर्द सहना सीखा देता हैं…!!
44. Quotes
दिल कहता है
क्यूँ ना मैं किसी से मोहब्बत कर लूँ…
दिन का चैन खो दूं
और रातों की नींदें छोड़ दूं…!!
45. Sad Emotional Quotes in Hindi 2 Line

भूल सी गयी हो तुम मूझे,
समझ नही आ रहा…
हम आम हो गए
या, कोई और खास हो गया…!!
46. Quotes
ज़िन्दगी ने हमें बहुत कुछ सिखाया है…
जीना है तो लोगों पर भरोसा कम करो…!!
47. Quotes
कोई किसी के दर्द में शामिल नहीं होता,
असल में सभी दिखावे के नियम को निभाते हैं…!!
48. Quotes
बाकी सब तो ठीक है…
पर मेरे बिना जी पाओगे?
49. Quotes
रिश्तों को कभी धोखा मत दीजिए…
पसंद न आये तो उसे पूर्ण विराम दे दीजिये…!!
50. Very Emotional Quotes in Hindi

जिम्मेदारियां भी एक इम्तेहान होती है…
जो निभाता है न उसी को परेशान करती हैं…!!
Read More>> Best Suvichar in Hindi Good Morning- गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी
मुझे आप लोगो से ये उम्मीद है की आपको Sad Emotional Quotes in Hindi- सैड इमोशनल कोट्स इन हिंदी के पोस्ट अच्छा लगा हो। अगर आपको हमारे Sad Emotional Quotes in Hindi– सैड इमोशनल कोट्स इन हिंदी पोस्ट अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं, और उन्हें भी अपने दोस्तों को भेजने का मौका दे सकते हैं।
Sad Emotional Quotes in Hindi- सैड इमोशनल कोट्स इन हिंदी के पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!
0 Comments