हेलो दोस्तों, स्वागत है एक बार फिर से हमारे Saddest Love Quotes in Hindi- सैड लव कोट्स इन हिंदी पोस्ट में, जहां पर हमने आप लोगों के लिए लेकर आए हैं कुछ बहतरीन सैड लव कोट्स इन हिंदी। आज हमारे इस पोस्ट खासकर उन दोस्तों के लिए है जो लोग प्यार में धोखा खा चुके हैं या फिर प्यार में अपना दिल तोड़ कर बैठे हुए हैं।
और आपने इस टूटे दिल के दुःख भरी एहसास को किसी के साथ शेयर करने के लिए ढूंढ रहा है कुछ बेहतरीन सैड लव कोट्स इन हिंदी। यह पोस्ट खासकर उन्हीं लोगों को काम आने वाले हैं।
दोस्तों हमारे जीवन में प्यार कभी ना कभी किसी इंसान से होता है। अगर हमारे बीच में सब कुछ ठीक चलता है तो हमारा प्यार सक्सेसफुल होता है और हम खुश रहते हैं। लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है जो हमारे प्यार में दरार आ जाते हैं। हमारे बीच में बहुत सारी बातों को लेकर बहस हो जाता है और हम ब्रेकअप कर लेते हैं।

ब्रेकअप करने से हम दोनों तो अलग हो जाते हैं, लेकिन हमारे दिल में जो प्यार है वह कभी भुलाए नहीं जाते हैं। वो हमें हमेशा याद आते रहते हैं और उन्हीं बीते हुए याद हमें दुख देता है। इस दुख को ना हम किसी को कह सकते हैं ना हम किसी के साथ शेयर कर सकते हैं।
लेकिन हमारे टूटे दिल के दुख को किसी शायरी, कोट्स या स्टेटस के माध्यम से सोशल मीडिया पर शेयर करके हमारा दुःख को बयां कर सकते हैं। और इसी कारण हम आप लोगों के लिए बहुत से वेबसाइट, सोशल मीडिया और किताबों से लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन सैड कोट्स इन हिंदी।
जो आपको बहुत पसंद आएगा और आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इन्हीं Saddest Love Quotes in Hindi- सैड लव कोट्स को शेयर करके अपना दर्द को कम कर सकते हैं। क्योंकि सोशल मीडिया आज हमारे अकेलेपन का सबसे बड़ा दोस्त है।
सैड लव कोट्स इन हिंदी | Saddest Love Quotes in Hindi
1. Sad Love Quotes in Hindi

“मजबूर नहीं करेंगे तुझे
बात करने के लिए…
चाहत होगी तो खुद
दिल करेगा बात करने को…!!”
2. Quotes

“बड़ी अजीब सी
मोहोब्बत थी तुम्हारी…
पहले पागल किया
फिर पागल कहा…
फिर पागल समझ कर
छोड़ दिया…!!”
3. Quotes

“जो वादे और कसमे निभाते हैं
ऐसे प्रेमी मुश्किल से मिलते है…!!”
4. Quotes
“देखी है दरार आज मैंने
आइने में…
पता नहीं शीशा टूटा था..
या मे…!!”
5. Saddest Love Quotes in Hindi for Girlfriend

“कहते है की दिल टूटता है
तो आवाज नही आती है,
लेकिन आँखे तो चीख चीख कर
गवाही दे देती है साहब …!!”
6. Quotes
“जिससे हम सबसे ज़्यादा
मोहब्बत करते हैं…
उसमे सबसे ज्यादा ताकत होती है
दिल तोड़कर रुलाने की…!!”
7. Quotes

“मुबारक हो…
आपकी झूठी मोहब्बत ने
एक हस्ते खेलते इंसान की
ज़िन्दगी उजाड़ दी…!!”
8. Quotes
“गहरी बाते समझना क लिए
गहरा वही हो सकता है
जिसने गहरी चोटे खाया हो…!!”
9. Quotes

“प्यार के उसूलो के बारे में
सिर्फ वो लोग बताते हैं…
जिनका कभी प्यार से
कोई वास्ता ही नही रहा…!!”
10. Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi

“मुझे नफरत पसंद है
लेकिन दिखावेका
अपनापन नहीं…!!”
Read More>> Sad Status in Hindi for Love- सैड स्टेटस फॉर लव
11. Quotes
“जितनी दूरियां बनानी है
बनालो,
लेकिन एक दिन हमारी
याद जरूर आएगी…!!”
12. Quotes
“काश इंसान भी नोटों की
तरह होते,
रोशनी की तरफ करके
देख लेते,
असली है…..या….नकली…!!”
13. Quotes
“किसी का दिल तोड़ने में
वक़्त नहीं लगता…
मगर उस टूटे हुए दिल को
जोड़ने में पूरी
उम्र बीत जाती है…!!”
14. Quotes
“गवाही तो दुनिया दे सकती है
हमारे प्यार की,
लेकिन क्या करे जब यार ने
ही ईमान छोड़ दिया है
प्यार में…!!”
15. Saddest Love Quotes in Hindi for Boyfriend

“तुम पर मरने से बेहतर था…
की किसी हादसे में मर जाते…!!”
16. Quotes
“मेरे दर्द को किसने देखा है
जिसने मुझे देखा मुझे
देखा उसने हस्ते देखा है…
अक्शर रोता है मेरे दिल
मेहफिल में लोगो ने बस
हस्ते देखा है…!!”
17. Quotes
“प्यार जब शुरु होता हैं
तब वह प्यार होता है…
ये खुबसूरत तो तब होता हैं
जब ये बना रहता है…!!”
18. Quotes
“अपने हाथो से ही कर दिया
आजाद उस परिंदे को…
जिसमे कभी
जान बस्ती थी हमारी…!!”
19. Quotes
“जाने दो क्या रखा है
सुन ने सुनाने में,
किसी ने कसर नहीं
छोड़ी दिल दुखाने में…!!”
20. Sad Quotes About Love and Pain in Hindi

“उससे प्यार करना मेरे लिए
फ़िज़ूल थी,
ताउम्र दिल देने की बात कहना ये
मेरी सबसे बड़ी भूल थी…!!”
Read More>> Romantic Love Quotes in Hindi -रोमांटिक लव कोट्स
21. Quotes
“जब हम मिले थे
उनसे तब पहली
नजर का प्यार था…
लेकिन क्या पता था
की उनका ये सिर्फ मतलब
के लिए इकरार था…!!”
22. Quotes
“छोड़ दिया हमने
अब अपनों को परेशान करना,
क्योंकि हम बुरे न
हीं बहुत बुरे हैं…!!”
23. Quotes
“किया आपकी लाइफ में
कोई ऐसा इंशान है…
जिसके साथ आप अपनी पूरी लाइफ
जीना चाहते हो…!!”
24. Quotes
“अग्रेजी की किताब की
तरह हो तुम…
जो पसंद तो बहुत हैं
पर समझ में नही आते…!!”
25. Saddest Love Quotes in Hindi Text

“एक सुबह थी जब हम
हंसकर उठा करते थे…
और आज कई बार
बिना मुस्कुराये ही
शाम हो जाती है…!!”
26. Quotes
“धोखा देकर ये मत सोचो कि
हम कितने बेवक़ूफ़ हैं,
ये सोचो के तुम पर
भरोसा कितना था…!!”
27. Quotes
“मिलने की उम्मीद
तो नहीं है तुझसे,
मगर कैसे कह दूं
तेरा इंतज़ार नहीं है…!!”
28. Quotes
“लोग कहते हैं कि इन्सान
अपनी किस्मत खुद लिखता है…
अगर ये सच है तो
अपनी किस्मत में दर्द कौन लिखता है…!!”
29. Quotes
“तुम क्या जवाब दोगे
अपनी बेगुनाही का,
क्योकि तुम्हारी फितरत से ही
तुम्हारी नियत का पता चल गया था हमें…!!”
30. Sad Love Quotes Hindi

“बचपन में दूसरों की
कहानी सुन कर सोते थे,
अब खुद की कहानी
सोच कर रात को रोते हैं…!!”
Read More>> Love Status in Hindi for Girlfriend- गर्लफ्रेंड के लिए सच्चे लव स्टेटस
31. Quotes
“मेरे पियार में कमी कुछ भी न थी
न जाने को तू बेगाना हो गई…
तुझे लगता है की में बहुत खुश हूँ
मुझे हिस्से तो ज़माने हो गया…!!
32. Quotes
“सुन ऐ पगली मुझे तेरी फिक्र हैं
इसमे कोई शक नही….
व तुझे कोई देखे
ये किसी को हक नहीं…!!”
33. Quotes
“ज़िंदगी ने एक बात तो सीखा दी
के हम हर किसी के लिए
हमेशा खास नहीं होते…!!
34. Quotes
“दुःख तब होता है
जब प्यार भी हम करें
और इंतज़ार भी…
जताये भी हम
और रोये भी हम…!!”
35. Saddest Love Quotes in Hindi Images

“नफ़रत नहीं है तुमसे,
लेकिन अब मोहब्बत भी नहीं है…
बिछड़ने का गम बहुत है
मगर अब मिलने की चाहत भी नहीं है…!!
36. Quotes
“रो रो के कह दिया
मेरे पैर के छालो ने…
कितनी दूर बसा ली बस्ती
दिल में बसने वालो ने…!!”
37. Quotes
“काश मैं पहले ही
तेरे बिना रहना सीख लिया होता…
तो आज जीने में इतनी
तकलीफ़ नहीं होती हमें…!!”
38. Quotes
“आज भी नही हारे है
हम इस जमाने से भले ही…
इस दुनिया में
सिर्फ धोखे ही मिले हो हमें…!!”
39. Quotes
“क्या फायदा रोने से,
जो प्यार नहीं समझ पाए
वो दर्द क्या समझेंगे…!!”
40. Heart Touching Sad Love Quotes in Hindi

“मोहबत हो चुकी है पूरी
चलो ज़ख़्म गिनते है…!!”
Read More>> Love SMS in Hindi for Girlfriend- गर्लफ्रेंड के लिए प्रेम एसएमएस
41. Quotes
“ना जाने क्यु तुजे
देखने के बाद…
तुजे देखने की
ही चाहत रहती हैं…!!”
42. Quotes
“मै नासमझ ही सही
मगर वो तारा हूँ…
जो तेरी एक ख्वाहिश
के लिए सौ बार टूट जाऊ…!!
43. Quotes
“कुछ लोग हमारी
कदर इस लिए नहीं करते
के हम उन्हें एहसास दिला चुके हैं…
कि हम उनके बगैर रह नहीं सकते…!!”
44. Quotes
“कभी किसी से बात करने की
आदत मत बना लेना,
क्योंकि…
जब वह बात करना छोड़ देता है
तो जीना मुश्किल हो जाता है…!!”
45. Saddest Love Quotes in Hindi Download

“तुम मत कहो
क्योकि तुम्हारा चेहरा और तुम्हारी आखे…
तुमसे झूठ और दुनिया से
सच बोल ही देती है…!!”
46. Quotes
“हमारी जगह चाहे
तुमने किसी को दे दी…
पर तुम्हारी जगह
हम किसी को दे न पाएंगे…!!”
47. Quotes
“प्यार करने के लिए आपको
पूरी दुनिया की जरुरत नही…
बस आपको ऐसा इंसान चाहिए
जो आपको और आप
उसे सच्चे दिल से प्यार करें…!!”
48. Quotes
“बचपन में दुसरो की
कहानी सुनकर सोते थे…!!
आज खुद की कहानी सोच के
रात में रोते है…!!”
49. Quotes
“माना तेरी नज़र में
कुछ भी नहीं हैं हम,
मेरी कीमत उन से पूछ
जिनको पलट कर भी नहीं देखते,
हम बस तेरे लिए…!!”
50. Sad Love Quotes in Hindi for Girlfriend

“चाहे आप कितना भी
खुश रहने की कोशिश करो…
जब वह याद आता है
तो बहुत रुलाता है…!!”
Read More>> Thoughts for Friends in Hindi- बेस्ट थॉट्स फॉर फ्रेंड्स
मुझे आप लोगो से ये उम्मीद है की आपको Saddest Love Quotes in Hindi- सैड लव कोट्स इन हिंदी की पोस्ट अच्छा लगा हो। अगर आपको हमारे Saddest Love Quotes in Hindi- सैड लव कोट्स इन हिंदी पोस्ट अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं उन्हें भी अपना दिल का दर्द को हल्का करने का मौका दे सकते हैं।
Saddest Love Quotes in Hindi के पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!
0 Comments