Advertisements
Advertisements

हेलो दोस्तों, स्वागत है हमारे आज के इस Student Education Quotes in Hindi के पोस्ट में, जहां पर हमने आप लोगों के लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन स्टूडेंट एजुकेशन कोट्स इन हिंदी। जो कि आपको बहुत पसंद आएंगे और आपके स्टूडेंट लाइफ में खुद को मोटीवेट करने के लिए और अपने जीबन से नेगेटिव थॉट्स को हटाने के लिए और अपने लक्षो को पाने के लिए इन Student Education Quotes in Hindi का उपयोग कर सकते हैं।

student education quotes in hindi

मानव जीवन चार अवस्थाओं से गुजरता है- बाल्यावस्था, किशोरावस्था, यौवन और बुढ़ापा, और पूरे जीवन का सबसे चंचल समय किशोरावस्था से यौवन तक होता है। और इस बीच – “छात्र जीवन” बहुतही महत्पूर्ण होता है, क्योंकि अगर कोई व्यक्ति किशोरावस्था से लेकर युवावस्था तक अपने आप को काबिल बनाता है, तो बुढ़ापा बहुत शालीनता से कट जाता है।

विद्यार्थी जीवन चंचलता से भरा होता है। पहली से दसवीं तक पढ़ाई तो खूब मजे से गुजरती है, लेकिन उसके बाद जब किशोरावस्था यौवन तक पहुंचती है तो ग्यारहवीं तक पहुंचते ही वहां से जिंदगी एक नया रूप लेती है।

छात्र जीवन में ऐसे कई मोड़ आते हैं जब विद्यार्थी खुद को तनावग्रस्त महसूस करते हैं। ऐसे में उसे मोटिवेशन की बहुत जरूरत होती है और मोटिवेशन पाने का सबसे आसान तरीका है मोटिवेशनल कोट्स पढ़ना।

और इसलिए आज हमने विद्यार्थियों के लिए कुछ बेहतरीन Student Education Quotes in Hindi लेकर आए हैं। जो हर स्टूडेंट के जिंदगी में अहम भूमिका निभाएगी और यह कोट्स को हर स्टूडेंट को पढ़ना चाहिए।

स्टूडेंट एजुकेशन कोट्स इन हिंदी |  Student Education Quotes in Hindi

1. Education Quotes in Hindi

Advertisements
student education quotes in hindi

कड़ी मेहनत आपको वहां पहुंचा देती है
जहां शायद आपको किस्मत भी पहुंचा न पाए…!!

2. Quotes

student education quotes in hindi

भीड़ से कुछ अलग करो
तभी लोग आपको देखेंगे…!!

3. Quotes

student education quotes in hindi

समय और शिक्षा का सही उपयोग ही
व्यक्ति को सफल बनाता है…!!

4. Quotes

student education quotes in hindi

निंदा’ से घबराकर अपने “लक्ष्य” को ना छोड़े
क्योंकि ‘लक्ष्य’ मिलते ही “निंदा” करने वालों की…!!

5. Student Education Quotes in Hindi Images

student education quotes in hindi

खुद पर विजय प्राप्त करना
लाखों शत्रुओं पर विजय पाने से बेहतर है…!!

6. Quotes

student education quotes in hindi

समय की प्रतीक्षा करने में समय बर्बाद करने वाले
दूसरों से पीछे छूट जाते हैं…!!

7. Quotes

student education quotes in hindi

अच्छे Result लाने के लिए बातों से नहीं
रातो से लड़ना पड़ता है…!!

8. Quotes

student education quotes in hindi

सफलता का रास्ता ईमानदारी की
पटरी से होकर ही जाता है…!!

9. Quotes

student education quotes in hindi

अगर आप सफल होना चाहते है,
तो अपने अंदर की प्रतिभा को पहचानिए…!!

10. Education Thought in Hindi

student education quotes in hindi

दूसरों के साथ खुद की तुलना न करें,
क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति की ताकत और कमजोरी अलग होती है…!!

Read More>> Quotes on Education in Hindi- कोट्स ऑन एजुकेशन इन हिंदी

11. Quotes

शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है,
जिसे आप दुनिया को बदलने के लिए उपयोग कर सकते हैं…!!

नेल्सन मंडेला

12. Quotes

केवल ज्ञान ही ऐसा अक्षर तत्व है जो कहीं भी,
किसी अवस्था और किसी काल में भी मनुष्य का
साथ नहीं छोड़ता…!!

13. Quotes

स्वीकार करने कि हिम्मत और सुधार करने कि
नीयत हो तो इंसान बहुत कुछ कर सकता है…!!

14. Quotes

अच्छे लोग और अच्छी किताबें
तुरंत समझ में नहीं आते,
उन्हें पढ़ना पड़ता है…!!

15. Student Education Quotes in Hindi for Life

student education quotes in hindi

समय और शिक्षा का सही उपयोग ही व्यक्ति
को सफल बना देता है…!!

16. Quotes

सफलता का कोई मंत्र नहीं है,
यह तो सिर्फ परिश्रम का फल है…!!

17. Quotes

दुनिया की कोई परेशानी
आपके साहस से बड़ी नहीं है…!!

18. Quotes

सोचने में अपना समय व्यर्थ मत कीजिए,
अभी अपना कार्य प्रारंभ कर दें…!!

19. Quotes

असफलता से मत डरिए बल्कि असफलता से
सबक लेकर सफलता पाना सीखिए…!!

20. Education Thought in English

student education quotes in hindi

जिस प्रकार सूर्य स्वयं जलकर प्रकाश फैलाता है,
उसी प्रकार अथक प्रयास से ही सफलता हासिल होती है…!!

Read More>> Education Thought in Hindi- एजुकेशन थॉट इन हिंदी

21. Quotes

ऊंचाई पर वही पहुंचते हैं
जो बदला नहीं बदलाव लाने कि सोच रखते हैं…!!

22. Quotes

ना कभी भागे और न हीं कभी रुके, बस हमेशा
चलते रहे, यही एक विधार्थी की सफलता का मूलमंत्र है…!!

23. Quotes

विद्यार्थी जीवन में छोटी-छोटी बातें
हमारे जीवन में बड़ा फर्क पैदा कर देती हैं…!!

24. Quotes

विद्यार्थी जीवन की छोटी-छोटी आदतें,
हमारे जीवन में बड़ा फर्क पैदा कर देती हैं…!!

25. Student Education Quotes in Hindi Download

student education quotes in hindi

पानी में गिरने से किसी की जान नहीं जाती
जान तब जाती है जब हमें तैरना नहीं आता…!!

26. Quotes

जिंदगी में हार तब नहीं होती जब आप हारते है,
हार तो तब होती है जब आप हार मान लेते है…!!

27. Quotes

डर दो पल का होता है,
निडरता आपके साथ जिंदगी भर रहती है…!!

28. Quotes

छात्र जीवन में परीक्षाओं से नहीं डरना चाहिए,
चाहे आप सफल हों या असफल…!!

29. Quotes

गुरु केवल आपको शिक्षा दे सकता है
उसका उपयोग कैसे करना है यह आपके ऊपर निर्भर करता है…!!

30. Education Quotes in Hindi for Student

student education quotes in hindi

जितना ज्यादा आप Learn करोगे
उतना ही ज्यादा Earn करोगे…!!

Read More>> School Thought in Hindi -स्कूल थॉट इन हिंदी

31. Quotes

शिक्षा कभी भी व्यर्थ नहीं होती भले ही वो किसी
भी तरह की ग्रहण की गई हो…!!

32. Quotes

मार्गदर्शन सही हो तो
एक नन्हा सा दीपक भी किसी सूरज से कम नहीं…!!

33. Quotes

अगर आप किसी विषय में महारत हासिल करना चाहते है
तो इसे दूसरों को सिखाना शुरू कर दें…!!

34. Quotes

संकट या तो मनुष्य को तोड़ देती है
या उसे चट्टान जैसे मजबूत बना देता है…!!

35. Student Education Quotes in Hindi for School Life

student education quotes in hindi

अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो
सूरज की तरह जलना सीखो…!!
—-डॉक्टर अब्दुल कलाम

36. Quotes

जो झुकता नहीं वह टूट जाता है
इसलिए हमेशा अहंकार से दूर रहें…!!

37. Quotes

अगर कोई असफल हो जाये,
तो उसका मजाक मत उड़ाइए…!!

38. Quotes

समय के साथ हमेशा चलते रहे
नहीं तो लोहे की तरह आप में भी जंग लग जाएगा…!!

49. Quotes

फैसला लेने से पहले सोचों, समझो और सवाल करो
लेकिन एक बार फैसला ले लिया
तो फिर हर हाल में उस पर डटे रहो…!!

40. Education Status in Hindi

student education quotes in hindi

अगर आप किसी कार्य को करने का दृढ़ निश्चय कर ले,
तो फिर आपको कोई नहीं रोक सकता है…!!

Read More>> Motivational Hindi Thoughts For Students- मोटिवेशनल हिंदी थॉट्स फॉर स्टूडेंट

41. Quotes

प्रश्न पूछना और उसका जवाब जानने की चेष्टा करना,
एक विद्यार्थी का खास लक्षण है…!!

42. Quotes

जब तक तुम दौड़ने का साहस नहीं जुटाओगे
तब तक तुम्हारे लिए प्रतिस्पर्धा में
जितना सदा असंभव बना रहेगा…!!

43. Quotes

आज से बेहतर कुछ नहीं
क्योंकि
कल कभी आता नहीं और आज कभी जाता नहीं…!!

44. Quotes

शास्त्र ज्ञान शस्त्र ज्ञान से बहुत अधिक असरदार,
शक्तिशाली और प्रभावशाली होता है…!!

45. Student Education Quotes in Hindi with Images

student education quotes in hindi

समय सीमित है इसलिए इसे किसी और की
जिंदगी जी कर व्यर्थ मत करो…!!
—-स्टीव जॉब्स

46. Quotes

इससे पहले कि आपकी कमियाँ आपको दूसरों से पीछे कर दे,
आपको खुद अपनी कमियों को दूर करना शुरू कर देना चाहिए…!!

47. Quotes

केवल ज्ञान ही एक ऐसा अक्षर तत्त्व है, जो कहीं भी,
किसी अवस्था और किसी काल में भी मनुष्य का साथ नहीं छोड़ता…!!

48. Quotes

अपना कार्य स्वयं करें दूसरों पर विश्वास करोगे तो
हमेशा धोखा ही मिलेगा…!!

49. Quotes

पसीने की स्याही से जो लिखते है अपने इरादों को,
उनके मुकद्दर के पन्ने कभी कोरे नहीं हुआ करते…!!

50. Education thought in Hindi and English

student education quotes in hindi

जिस तरह बूंद बूंद से घड़ा भरता है,
उसी तरह रोज थोड़ा थोड़ा पढ़ने से ही
सफलता प्राप्त होती है…!!

Read More>> Hindi Thought for The Day- हिंदी थॉट्स ऑफ़ द डे

मुझे आप लोगो से ये उम्मीद है की, आपको हमारे इस Student Education Quotes in Hindi– स्टूडेंट एजुकेशन कोट्स इन हिंदी के पोस्ट अच्छा लगा है। अगर आपको हमारे Student Education Quotes in Hindi- स्टूडेंट एजुकेशन कोट्स इन हिंदी के पोस्ट को अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं, और उन्हें भी अपने स्टूडेंट लाइफ में आगे बरने के लिए और अपने जीबन में सफल होने का मौका दे सकते है और साथ ही साथ आप इस कोट्स की मदत से आप अपने जीवन में हमेशा मोटीवेट रह सकते है।

Student Education Quotes in Hindi- स्टूडेंट एजुकेशन कोट्स इन हिंदी के पोस्ट को पढ़ने के लिए आपको दिल से, धन्यवाद!


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *