हेलो दोस्तों, स्वागत है हमारे आज के इस Student Thought in Hindi के इस पोस्ट में, जहां पर हमने आप लोगों के लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन स्टूडेंट थॉट्स इन हिंदी। जो कि आपको बहुत पसंद आएंगे और आप अपने स्टूडेंट लाइफ में कामियाब होने के लिए और अपने जीबन से नेगेटिव थॉट्स को हटाने के लिए और अपने लक्षो को पाने के लिए इन Student Thought in Hindi का उपयोग कर सकते हैं।
छात्रों को अक्सर लगता है कि पढ़ाई के दौरान उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। यह गलत जगह की भावना का कारण बन सकता है। छात्र बहुत बुरे समय से गुजरते हैं जब उन्हें अपने काम के लिए सराहना नहीं मिलती है।

दुनिया के लिए हमेशा सकारात्मक तरीके से योगदान देने के बारे में सोचना चाहिए। ये छोटे-छोटे कदम छात्रों को उनके लक्ष्यों को पूरा करने और उन्हें जीवन में एक सही दिशा देने में मदद करेंगे। ये छोटी और छोटी चीजें छात्रों के लिए मार्गदर्शन का काम करेंगी और उन्हें अधिक सकारात्मक सोचने में मदद करेंगी। Student Thought in Hindi- स्टूडेंट थॉट्स इन हिंदी
यह छात्रों के लिए एक गाइड है जो उनके दिमाग को अधिक सकारात्मक सोचने में मदद करेगा और वे अधिक रचनात्मक भी बनेंगे।
आइए हम सभी सकारात्मक सोचें और दुनिया के प्रति सकारात्मक योगदान दें।
हम सभी मानव जीवन में कुछ अलग तरीके से योगदान देना चाहते हैं। कई छात्र दुनिया को बदलना चाहते हैं, लेकिन वे नहीं जानते कि वे इसका हिस्सा कैसे बनने जा रहे हैं। यहां सकारात्मक विचारों और प्रेरक उद्धरणों से भरा एक लेख है जो छात्रों को सही रास्ते पर ले जाएगा।
स्टूडेंट थॉट्स इन हिंदी | Student Thought in Hindi
1. Thoughts in Hindi for Students

शिक्षा सबसे शशक्त हथियार है ,
जिससे दुनिया को बदला जा सकता है…!!
2. Thoughts

सफ़लता, असफलता तो शब्द मात्र है।
असली मजा तो काम में होता है…!!
3. Thoughts

अँधा, आँखों का अँधा है
पर दिमाग से खुद का रास्ता बना लेता है…
लेकिन,
दिमाग से अँधा, आंख रहते भी रास्ता भटक जाता है…!!
4. Thoughts
बस इतना पढ़ लेना की जिस किताब को तुम पढ़ रहे हो…
भविष्य में उसमे एक Chapter तुम्हारा लिखा हुआ जुड़ जाए…!!
5. Student Thought in Hindi and English

शिक्षा की जड़ें कड़वी होती हैं
लेकिन फल मीठा होता है…!!
– अरस्तु
6. Thoughts
एक आदमी का दिमाग, नए विचारों से खिंचा हुआ,
अपने मूल आयामों पर कभी नहीं लौट सकता है…!!
—ओलिवर वेंडेल होम्स जूनियर
7. Thoughts

खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा,
अभी और उड़ान बाकी है,
जमीन नहीं है मंजिल मेरी,
अभी पूरा आसमान बाकी है…!!
8. Thoughts
हर कोई आप को नहीं समझेगा,
यही जिंदगी हैं…!!
9. Thoughts

जीवन में मौके तो सभी को मिलते है
लेकिन सफलता केवल कड़ी मेहनत वालो को ही प्राप्त होती है…!!
10. Motivational Thoughts in Hindi

जो हम खुशी से सीखते हैं
उसे हम कभी नहीं भूलते…!!
— अल्फ्रेड मर्सिएर
Read More>>> Motivational Quotes in Hindi for Student- मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट
11. Thoughts
जब तक काम हो ना जाये वो असंभव लगता है…!!
12. Thoughts
निर्णय लेना और असफल हो जाना, इससे एक बात तो स्पष्ट है
कि आप उस भीड़ का हिस्सा नहीं है
जो असफल होने के दर से निर्णय ही नहीं ले पाते है…!!
13. Thoughts
आयना सिर्फ सच दिखाती है
दर्द झेलना उसे भी नहीं आता…!!
14. Thoughts
पढ़ना आसान नहीं लेकिन और आसान काम करने वाले के
हक़ में बस बंजर ज़मीन है आसमान नहीं है…!!
15. Teacher Student Thought in Hindi

सफल और असफल लोग अपनी क्षमताओं में बहुत भिन्न नहीं होते हैं,
वे अपनी क्षमता तक पहुँचने के लिए अपनी इच्छाओं में भिन्न होते हैं…!!
— जॉन मैक्सवेल
16. Thoughts
जिसने कभी गलती नहीं की
उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की…!!
—अल्बर्ट आइंस्टीन
17. Thoughts
नदी जब किनारा छोड़ देती है,
तब राह की चट्टान तक तोड़ देती है,
बात छोटी सी भी अगर चुभ जाए दिल में,
तो जिंदगी के रास्तों को मोड़ देती है…!!
18. Thoughts
खुल सकती हैं गांठें
बस ज़रा से जतन से मगर,
लोग कैंचियां चला कर,
सारा फ़साना बदल देते हैं…!!
19. Thoughts
आपको यह चाहिए की आपके सपने भी पूरे हो
तब सबसे पहले आपको सपने देखने की आवश्यकता है…!!
20. Golden Thoughts of Life in Hindi

मंज़िल उन्हीं को मिलती है , जिनके सपनों में जान होती है!!
पंख से कुछ नहीं होता , हौसलों से उड़ान होती है…!!
Read More>>> Student Motivational Quotes in Hindi- स्टूडेंट मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी
21. Thoughts
अच्छ लीडर्स और लीडर्स बनाने की चेष्ठा करते हैं,
बुरे लीडर्स और फालोवार्स बनाने की चेष्ठा करते हैं…!!
22. Thoughts
या तो जोखिम उठाओ और आगे बढ़ो या
फिर RISK न उठाकर अपने लिए खुद एक RISK बन जाओ…!!
23. Thoughts
मुकाबला खुद से करना सीखो
लड़खड़ाये कदम फिर भी भागना सीखो…!!
24. Thoughts
अगर सिर्फ कामना करोगे तो कभी काम ना करोगे,
और अगर कर्म करोगे तो करामात करोगे…!!
25. Student Thought in Hindi for Life

महत्वपूर्ण बात यह नहीं है कि हर बच्चे को पढ़ाया जाना चाहिए,
बल्कि हर बच्चे को सीखने की इच्छा दी जानी चाहिए…!!
– जॉन लुबॉक
26. Thoughts
लोगों को अपने सपने मत बताओ,
बस उन्हें पूरा करके दिखाओ,
क्योंकि लोग सुनना कम
और देखना ज्यादा पसंद करते हैं…!!
27. Thoughts
बड़ी अजीब सी हैं शहरों की रौशनी,
उजाला के बावजूद
चेहरे पहचानना मुश्किल हैं…!!
28. Thoughts
जो भी व्यक्ति मेहनत की ऊँगली थामते है
वो हमेशा ही अपने मंजिल पर पहुच जाते है…!!
29. Thoughts
मत सोच इतना … जिंदगी के बारे में,
जिसने जिंदगी दी है… उसने भी तो कुछ सोचा होगा..!!
30. Thoughts for Students in English

जो स्कूल का दरवाजा खोलता है
वह एक जेल बंद करता है…!!
—विक्टर ह्युगो
Read More>>> Hindi Thought for The Day- हिंदी थॉट्स ऑफ़ द डे
31. Thoughts
या तो आप दिन को चलते हैं या दिन आपको…!!
32. Thoughts
जिस काम में सफ़ल होने की सम्भावना ज्यादा हो
उसको करने पर हम सफ़ल तो होते है।
लेकिन जिस काम में असफलता की सम्भावना ज्यादा हो,
उसको करने पर हम श्रेष्ठ होते है…!!
33. Thoughts
ऐसा बनो जो तुम्हे खोयेगा
वही तुम्हे पाने के लिए रोयेगा…!!
34. Thoughts
आप जब Exam में Top करने का सपना देख रहे होते हैं
उस समय एक टोपर अपनी नींद त्याग कर पढ़ रहा होता है…!!
35. Motivational Student Thought in Hindi

जो आप नहीं कर सकते, उसे आप जो कर सकते हैं
उसमें हस्तक्षेप न करने दें…!!
– जॉन वुडन
36. Thoughts
जिस-जिस पर यह जग हंसा है ,
उसी ने इतिहास रचा है…!!
37. Thoughts
संघर्ष के बगैर कोई महान नही बनता है
क्योकि माचिस की तिली को भी
रौशनी करने के लिए खुद को जलना पड़ता है…!!
38. Thoughts
जो व्यक्ति हर पल दुःख का रोना रोता हैं,
उसके व्दार पर खड़ा सुख
बाहर से ही लौट जाता हैं…!!
39. Thoughts
इच्छा पूरी नहीं होती तो क्रोध बढ़ता है,
और इच्छा पूरी होती है तो लोभ बढ़ता है,
इसलिये जीवन की परिस्थिति में,
धैर्य बनाए रखना ही श्रेष्ठता है…!!
40. Thought of The Day in Hindi

तुम जहां हो वहीं शुरू करो। जो तुम्हारे पास है,
उसका उपयोग करो। जो तुम कर सकतो हो वो करो…!!
—आर्थर ऐश
Read More>>> Thought of The Day Motivational in Hindi- मोटिवेशनल थॉट्स ऑफ़ द डे
41. Thoughts
जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते,
वो चीजों को अलग तरह से करते हैं…!!
42. Thoughts
हमें सिर्फ अपनी संघर्ष करने की क्षमता बढ़ानी है,
सफलता का मिलना तो तय है…!!
43. Thoughts
दुनिया याद रखती है सिर्फ कामयाब को
बिना कामयाबी नाम का सिक्का नहीं चलता…!!
44. Thoughts
याद रखना एक रात पहले पढ़कर
आप परीक्षा को केवल उत्तीर्ण कर सकते हो
प्रथम नहीं आ सकते…!!
45. Student Thought in Hindi Images

जो कोई भी अपने जीवन में एक बच्चे की मदद करने के लिए
कुछ भी करता है वह मेरे लिए एक नायक है…!!
– फ्रेड रोजर्स
46. Thoughts
जो सही करने की हिम्मत उसी में आती है
जो गलती करने से नहीं डरते है…!!
47. Thoughts
सफल व्यक्ति अपने फैसलों से दुनिया को बदल देते है
और असफल दुनिया के बदले अपने फैसले बदल लेते है…!!
48. Thoughts
आज का इंसान,
सच्ची बातें दिल पे नहीं लेता,
और झूठी दिमाग पे ले लेता हैं…!!
49. Thoughts
ख्वाहिशों का कैदी हूँ मैं,
मुझे हक़ीक़तें सज़ा देती हैं,
आसान चीजों का शौक नहीं,
मुझे मुश्किलें ही मज़ा देती हैं…!!
50. Student Motivational Shayari in Hindi

शिक्षा भविष्य का पासपोर्ट है,
कल के लिए जो आज इसकी तैयारी करते हैं…!!
—मैल्कम एक्स
Read More>>> Life Motivational Quotes in Hindi- लाइफ मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी
मुझे आप लोगो से ये उम्मीद है की, आपको हमारे इस Student Thought in Hindi– स्टूडेंट थॉट्स इन हिंदी के पोस्ट अच्छा लगा है। अगर आपको हमारे Student Thought in Hindi- स्टूडेंट थॉट्स इन हिंदी के पोस्ट को अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं, और उन्हें भी अपने स्टूडेंट लाइफ में आगे बरने के लिए और अपने जीबन में सफल होने का मौका दे सकते है और साथ ही साथ आप इस थॉट्स की मदत से आप अपने जीवन में हमेशा मोटीवेट रह सकते है।
Student Thought in Hindi- स्टूडेंट थॉट्स इन हिंदी के पोस्ट को पढ़ने के लिए आपको दिल से, धन्यवाद!
0 Comments