Advertisements
Advertisements

हेलो दोस्तों, स्वागत है हमारे इस Success Struggle Motivational Quotes in Hindi के पोस्ट में, यहा पर हमने आप लोगों के लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन सक्सेस स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी। जो कि आपको बहुत पसंद आएगा और अगर आप एक स्टूडेंट हो या फिर अपने जीबन में किसी भी काम में Struggle कर रहा है, तो आप अपने जीवन में सक्सेस होने के लिए और मोटिवेट होने के लिए इस सक्सेस स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी पोस्ट को पढ़ सकते हैं, और इसमें दिए गए मोटिवेशनल कोट्स से आप मोटिवेट हो सके।

कुछ लोग कहते हैं कि जीवन आसान नहीं है, लेकिन कुछ लोग यह भी कहते हैं कि यह सच नहीं है। सच तो यह है कि जीवन संघर्षों से भरा है। अक्सर कहा जाता है कि संघर्ष ही इंसान को मजबूत बनाता है।

जीवन संघर्ष हमें अपने भविष्य में संघर्षों को संभालने में सक्षम बना सकता है। ऐसे समय होते हैं जब हम असफल होते हैं, और ऐसे समय होते हैं जब हम सफल होते हैं। अक्सर कहा जाता है कि हम असफलताओं से ज्यादा सीखते हैं। तो, जीवन संघर्ष ही हमारे जीवन को रंगीन बनाते हैं।

success struggle motivational quotes in hindi

सबसे सफल लोग वे होते हैं जो अपने संघर्षों को सर्वोत्तम संभव तरीकों से दूर करने में सक्षम होते हैं। वे अंधेरे को रोकने में सक्षम हैं और प्रकाश में बाहर आने के लिए भी। ये जीवन संघर्ष उद्धरण और बातें आपके जीवन को बदलने के लिए आवश्यक सर्वोत्तम संभव प्रेरणा प्रदान करेंगी। वे आपको सकारात्मक रखेंगे और आपके सामने आने वाली कठिनाइयों को दूर करने में आपकी मदद करेंगे।

सर्वश्रेष्ठ जीवन संघर्ष उद्धरण कठिन समय में आपकी मदद कर सकते हैं। जब चीजें बिखरती दिखें, तो ये उद्धरण आपको प्रेरित करेंगे और सुरंग के अंत में प्रकाश को देखने में आपकी मदद करेंगे। ये प्रेरक उद्धरण हैं जो आपको आगे बढ़ने में मदत करेंगे और एक बेहतर कल की प्रतीक्षा में आपको प्रेरित करेंगे।

सक्सेस स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी | Success Struggle Motivational Quotes in Hindi

1. Struggle Motivational Quotes in Hindi

Advertisements
success struggle motivational quotes in hindi

कल फिर जंग का आगाज़ होगा,
हार हो या फिर, जीत ही हासिल होगा,
जो कुछ भी हो अपने पास होगा…!!

2. Quotes

success struggle motivational quotes in hindi

संघर्ष आपकी छमता को बढाता है…
आपको सफलता की और करीब लता है…!!

3. Quotes

success struggle motivational quotes in hindi

जिंदगी तो अपने बांध पर जी जाती है,
दसरो के कंधो पर तो जानेजे उठते हैं…!!

4. Quotes

success struggle motivational quotes in hindi

इतना काम करिये की काम भी
आप का काम देखकर थक जाय…!!

5. Success Struggle Motivational Quotes in Hindi for Student

success struggle motivational quotes in hindi

चुनौतियों से तू क्यों डरता है,
उनका सामना करना सीख,
क्युकि चुनौतियां ही तुम्हे,
तुम्हारे महान सफलता के लिए तैयार करेगी…!!

6. Quotes

success struggle motivational quotes in hindi

जिंदगी में फैसला कर ही लिया है आगे बढ़ने का,
तो फिर पलट कर मत देखो क्योंकि पलट कर
पीछे देखने वाले इतिहास नहीं रचा करते…!!

7. Quotes

success struggle motivational quotes in hindi

सफलता के लिए संघर्ष करना कठिन है,
पर जीने के लिए संघर्ष करना और भी मुश्किल है…!!

8. Quotes

success struggle motivational quotes in hindi

इतिहास में कभी भी आसानी से जीवन जीने वाले
किसी आदमी ने याद रखने लायक नाम नहीं छोड़ा है…!!

9. Quotes

success struggle motivational quotes in hindi

अपने वह नहीं होते जो तस्वीर में साथ खड़े होते हैं
बल्कि अपने वह होते हैं जो तकलीफ में साथ खड़े होते हैं…!!

10. Thoughts Struggle Motivational Quotes in Hindi

success struggle motivational quotes in hindi

लड़ना मुझे भी आता है… सुन ले ए जिंदगी
तू सिर्फ जिद करती है… मैं तो पैदा ही जिद्दी हुआ था…!!

Read More>>> Motivational Quotes in Hindi for Student- मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट

11. Quotes

संघर्ष जितना बड़ा होगा,
जीत उतनी ही शानदार होगी…!!
—स्वामी विवेकानंद

12. Quotes

जिसने भी खुद को खर्च किया है
दुनिया ने उसी को Google
पर search किया है…!!

13. Quotes

मंजिल चाहे कितनी भी ऊँची क्यों ना हो,
उसके रास्ते हमेशा पैरों के नीचे से ही जाते है…!!

14. Quotes

सही करने की हिम्मत उसी में आती है,
जो गलती करने से नहीं डरते है…!!

15. Success Struggle Motivational Quotes in Hindi for Life

success struggle motivational quotes in hindi

कुछ पाना है कुछ खोना होगा,
जो भी हो हासिल अपना होगा…!!

16. Quotes

री तरक्की देखकर अचंभित है
कई लोग लेकिन किसी ने मेरे पैरों के
छाले तक नहीं देखे…!!

17. Quotes

एक क्षण के लिए भी यह मत सोचो की तुम कमजोर हो,
हम सभी के भीतर आंतरिक शक्ति का भण्डार छिपा है…!!

18. Quotes

खुद को ऐसा कुछ भी करने का हकदार मत समझिये
जिसके लिए आपने पसीना नहीं बहाया और संघर्ष नहीं किया…!!
—-मैरिऐन राईट ऐडल्मैन

19. Quotes

छोटे-छोटे प्रयासो से ही बड़े
सफलता की नीव डाली जाती है…!!

20. Life Struggle Quotes in Hindi

success struggle motivational quotes in hindi

सफलता का आशीर्वाद केवल उन्हें ही मिलता है
जिन्होंने कभी संघर्ष के क़दमों को स्पर्श किया हो…!!

Read More>>> Student Motivational Quotes in Hindi- स्टूडेंट मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी

21. Quotes

न जाने कब यह संघर्ष खत्म होगा…
न जाने कब मेरे प्रयास सफलता में बदलेंगे,
न जाने कब हे मुरली धारी…!!

22. Quotes

तू सब्र रख जो तेरा है !
तुझे मिल के रहेगा…!!

23. Quotes

सामने हो मंजिल तो रास्ता ना मोड़ना,
जो मन हो वह ख्वाब ना तोड़ना ,
हर कदम पर मिलेगी कामयाबी तुम्हे,
बस सितारे छूने के लिए कभी जमीं ना छोड़ना…!!

24. Quotes

जब आप आलस करते हो
तो सब कुछ मुश्किल लगता है
लेकिन जब आप मेहनत करते हो तो
सब कुछ आसान लगता है…!!

25. Success Struggle Motivational Quotes in Hindi for Business

success struggle motivational quotes in hindi

जिस प्रकार पतझड़ के बाद पेड़ो पर नए पत्ते आते है,
उसी प्रकार जीवन में संघर्ष और कठिनाइयों के बाद ही
अच्छे दिनों का आगमन होता है,
बस तूझे खुद पर धैर्य रखना होगा…!!

26. Quotes

एक क्षण के लिए भी यह मत सोचो की तुम कमजोर हो,
हम सभी के भीतर आंतरिक शक्ति का भण्डार छिपा है…!!

27. Quotes

अंदर की सफलता ही
बाहर की सफलता को तय करती है…!!

28. Quotes

आपका संघर्ष जितना बड़ा होगा
आपकी सफलता उतनी ही बड़ी होगी…!!

29. Quotes

अगर मेहनत आदत बन जाए तो
कामयाबी मुकद्दर बन जाती है…!!

30. Inspirational Struggle Motivational Quotes in Hindi

success struggle motivational quotes in hindi

रुकावटें सफर का एक हिस्सा है
यह आगे बढ़ने से आपको कतई नहीं रोक सकती…!!

Read More>>> Motivational Quotes in Hindi for Life- मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ

31. Quotes

तू कोशिश कर हजार दफा,
मैं ना मानूँगा…
सिक्का तूने ही उछाला है हवा में,
देख लेना मेरे पक्ष में ही गिरेगा…!!

32. Quotes

कर हौसला तू तो मंजिल जरूर मिलेगी
अगर जीत के पहले ही हार मान ली
तो यह दुनिया तुझ पर ही हसेगी…!!

33. Quotes

माना कि संघर्ष के दिन सबसे कठिन और तकलीफ भरे है,
पर तू खुद पर भरोसा रख,
ये दिन भी ढल जायेंगे और यही दिन तुझे
जिंदगी में और मजबूत बनाएंगे…!!

34. Quotes

जिन्दगी की असली उड़ान बाकी है,
ज़िन्दगी के बहुत इम्तेहान अभी बाकी हैं।
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन हमने,
अभी तो सारा आसमान बाकी है…!!

35. Success Struggle Motivational Quotes in Hindi Images

success struggle motivational quotes in hindi

जीवन में शांति चाहते हो तो,
दुसरों की शिकायतें करने से बेहतर है,
खुद को ही बदल लें…!!

36. Quotes

संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,
जब-जब जग उस पर हंसा है,
तब-तब उसी ने इतिहास रचा है…!!

37. Quotes

काम करो संघर्ष करो
लेकिन कभी किसी ऐसी बुराई को मत स्वीकार करो
जिसे तुम बदल सकते हो…!!
—-आंद्रे गीडे

38. Quotes

खुद को बेहतर बनाने के लिए जो भी
वक्त आपको सही लगे वह सर्वोत्तम होता है…!!

39. Quotes

हारना सबसे बड़ी विफलता
नही है कोशिश ना करना
ही सबसे बड़ी विफलता है…!!

40. सक्सेस स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी

success struggle motivational quotes in hindi

जिसका संघर्ष महान होता है
उसका लोगो के दिलो में राज़ करना तय होता है…!!

Read More>>> Attitude Motivational Quotes in Hindi- ऐटिटूड मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी

41. Quotes

जहां हमारा स्वार्थ समाप्त होता है !
वही से हमारी इंसानियत आरम्भ
होती है…!!

42. Quotes

दर्द, गम, डर जो भी है बस तेरे अंदर हैं..
खुद के बनाये पिंजरे से निकल कर देख
तू भी एक सिकंदर हैं…!!

43. Quotes

उम्मीद और मेहनत को लगातार अपनाते रहो
मंजिल झक मारकर आपके पास आएगी…!!

44. Quotes

हमेशा याद रखना,
बेहतरीन दिनो के लिये बुरे दिनो से लड़ना पड़ता हैं…!!

45. Success Struggle Motivational Quotes in Hindi Image Download

success struggle motivational quotes in hindi

हौंसले बुलंद कर रास्तों पर चल दे,
तुझे तेरा मुकाम मिल जायेगा,
चढ़ कर तू अकेला पहल करके देख,
काफिला खुद बन जायेगा…!!

46. Quotes

जो शक्श आपकी निंदा कर रहा है
उसे कुछ मत कहिये,
एक समय बाद आपका संघर्ष उन्हें
खुद ब खुद जवाब दे देगा…!!

47. Quotes

सक्सेस होने का एक ही
रास्ता अपने काम से प्यार करो…!!

48. Quotes

दूर तक चलने के लिए अपने कदमों से जंजीर हटा दीजिए और
कभी चलते हुए ध्यान ना भटके इसीलिए अपने मुंह पर ताला लगा दीजिए…!!

49. Quotes

याद रखना कभी-कभी बड़ी छलांग लगाने के लिए
शेर दो कदम पीछे लेता है…!!

50. Success Hard Work Motivational Quotes in Hindi

success struggle motivational quotes in hindi

जिसके संघर्ष में कुछ बात है
उसकी पूरी दुनिया में एक अलग ही पहचान होती है…!!

Read More>>> Positive Buddha Quotes in Hindi- भगवान गौतम बुद्ध कोट्स इन हिंदी

मुझे आप लोगो से ये उम्मीद है की आपको हमारे इस Success Struggle Motivational Quotes in Hindiसक्सेस स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी के पोस्ट अच्छा लगा हो। अगर आपको हमारे यह Success Struggle Motivational Quotes in Hindi- सक्सेस स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी पोस्ट अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं, और उन्हें भी अपने जीवन में मोटीवेट होने और अपने जीवन में सफल होने का मौका दे सकते हैं।

Success Struggle Motivational Quotes in Hindi- सक्सेस स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी को पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *