हेलो दोस्तों, स्वागत है हमारे इस Thought of The Day Motivational in Hindi के पोस्ट में, जहां पर हमने आप लोगों के लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन मोटिवेशनल थॉट्स ऑफ़ द डे इन हिंदी। जो कि आपको बहुत पसंद आएगा और आप अपने जीवन में मोटिवेट होने के लिए इस मोटिवेशनल थॉट्स ऑफ़ द डे पोस्ट को पढ़ सकते हैं, जिससे आप मोटिवेट हो सके।
हम कोई भी काम करे ना क्यों, हम सभी चाहते हैं, उसमें जल्दी से सफलता मिले। हम दिन रात मेहनत करते हैं सिर्फ अपने काम में सफल होने के लिए। लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है, कि हम रात दिन मेहनत करने के बाद भी सफल नहीं हो पाते।
हमारे रास्ते में बहुत तरह की रुकावट आ जाती है और इन्हीं रुकावट ने हमारे सफलता की रफ्तार को धीमा कर देता है। तभी हमें रिचार्ज होने के लिए मोटिवेशन की जरूरत पड़ता है। जिससे हम दोबारा हमारे काम में वापस आ सके और सफलता प्राप्त कर सके।
सफलता पाने के लिए मोटिवेशन हमारे जीवन का एक अहम भूमिका निभाता है। क्योंकि अगर हम हमारे काम से भटक जाते हैं तो उसी काम को फिर से करने के लिए हमें प्रेरणा की आवश्यकता होती है। क्योंकि प्रेरणा के बिना हम कभी उस काम को कर नहीं सकते और सफल नहीं हो सकते।

हम जब असफलता को देखते हैं, तब हमारे दिमाग में बहुत से नेगेटिव थॉट्स आते हैं। इन्हीं नेगेटिव थॉट्स हमारे काम को करने के लिए रोकती है और हम उस काम से भटक जाते हैं और फिर हम असफल हो जाते हैं।
लेकिन अगर उसी काम को हमें बार-बार करने के लिए प्रेरित किया जाता है तो हम उस काम को कर लेते हैं और हम सफल हो जाते हैं। इसीलिए हमें सफल होने के लिए हमेशा मोटिवेट रहने की जरूरत होती है।
आप कई तरह के से मोटिवेट हो सकते हैं जैसे कि कोई बुक्स पढ़कर, कोई मोटिवेशनल वीडियो देखकर, कोई मोटिवेशनल स्टोरी पढ़कर या फिर मोटिवेशनल कोट्स, शायरी, स्टेटस पड़ कर।
आज हमने आप लोगों के लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन थॉट्स ऑफ़ द डे मोटिवेशन इन हिंदी। यह आपको जरूर पसंद आयागा। हमने यह सब मोटिवेशनल थॉट इन हिंदी बहुत सी बुक, वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट से लिए, हैं जो आपको बहुत पसंद आएंगे और आपको मोटिवेट होने में मदत करेंगे।
मोटिवेशनल थॉट्स ऑफ़ द डे | Thought of The Day Motivational in Hindi
1. Thought of The Day Motivational

आप सिर्फ उस व्यक्ति को नहीं हरा सकते
जो कभी हार नहीं मानता…!!
2. Thought

ज़िंदा वही है
जिसके हौशलों के तरकस में
कोशिशों की तीर बची है…!!
3. Thought

अपने लक्ष्य को ऊँचा रखो और
तब तक मत रुको…
जब तक आप इसे हासिल नहीं
कर लेते है…!!
4. Thought
कोन अपने साथ है कोन नहीं
इससे अच्छा अकेले चलना सीख लो…!!
5. Thought of The Day Motivational in Hindi With Images

सारी दुनिया कहती है
हार मान लो लेकिन
दिल धीरे से कहता है
एक बार और कोशिश तू जरूर कर सकता है…!!
6. Thought
कोयल अपनी भाषा बोलती है,
इसलिए आज़ाद रहती हैं…
पर तोता दूसरे की भाषा बोलता है,
इसलिए पिंजरे में जीवन भर गुलाम रहता है…!!
7. Thought

जब आंखों में अरमान लिया,
मंजिल को अपना मान लिया…
है मुश्किल क्या आसान क्या,
जब ठान लिया तो ठान लिया…!!
8. Thought
सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है,
सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते…!!
9. Thought

बड़े सपने देखने वाले अपने सपनों
की उड़ान किसी से पूछकर नहीं भरते…!!
10. Motivational Thoughts in Hindi

जहाँ तक तुम देख सकते हो जाओ,
जब आप वहां पहुंचेंगे,
तो आप आगे देख पाएंगे…!!
Read More>> Happy Life Status in Hindi- हैप्पी लाइफ स्टेटस इन हिंदी
11. Thought
खून और पसीने से लिखना पड़ता है
सफलता की किताब…!!
12. Thought
इतर से कपड़ों का महकाना
कोई बड़ी बात नहीं है,
मज़ा तो तब है जब आपके
किरदार से खुशबू आये…!!
13. Thought
विनर और कोई नहीं होता है…वह
वही लूजर होता है…जो हारने के बाद
खद एक बार और प्रयास करता है…!!
14. Thought
केवल ज्ञान ही एक ऐसा अक्षर तत्त्व है,
जो कहीं भी,
किसी अवस्था और किसी काल में
भी मनुष्य का साथ नहीं छोड़ता…!!
15. Thought of The Day Motivational in Hindi for Student

मैं सफलता की कुंजी नहीं जानता,
लेकिन विफलता की कुंजी हर किसी को
खुश करने की कोशिश कर रही है…!!
16. Thought
आप यह नहीं कह सकते कि आपके पास समय नहीं है
क्योंकि आपकों भी दिन में उतना ही समय मिलता है,
जितना समय महान एवं सफल लोगों को मिलता है…!!
17. Thought
सामने हो मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना,
जो भी हो मन में वह सपने मत तोड़ना…
कदम कदम पर मिलेंगी मुश्किले आपको,
बस सितारे चुनने के लिए जमीन मत छोड़ना…!!
18. Thought
अगर आप रेत पर अपने कदमो के
निशान छोड़ना चाहते है तो..!
एक ही उपाय है,
अपने कदम पीछे मत खिचिए…!!
19. Thought
हर एक काम आसान है केवल आपके
अंदर से आवाज आनी चाहिए…!!
20. Thought of the Day in English for Students

आज के दौर में आप के पास शिक्षा है
तोह आप कुछ भी पा सकते हो…!!
Read More>> Suvichar in Hindi Good Morning- गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी
21. Thought
चेहरे तो समय के साथ सब बदल लेते है,
लेकिन हालतों को बदलने वाला ही,
हालातों की बात करता है…!!
22. Thought
किसी के पैरों में गिरकर
कामयाबी पाने से बेहतर है…
अपने पैरों पर चलकर
कुछ बनने की ठान लो…!!
23. Thought
अपने अस्तित्व और हक के लिए
जरूर लड़े…चाहे आप कितने ही
कमजोर क्यों ना हो…!!
24. Thought
बहुत ही खूबसूरत शब्द लिखे थे,
दुनिया में छोड़ने जैसा कुछ है तो,
दुसरों को नीचे दिखाना छोड़ दो…!!
25. Thought of The Day Motivational in Hindi Image

सफल होना कठिन है,
लेकिन कभी भी ऐसा नहीं होता
कि सफल होने की कोशिश न की गई हो…!!
26. Thought
सच्चे लोगों को कभी प्रशंसा की
आवश्यकता नहीं होती…
और असली फूलों को कभी इत्र लगाने
की जरूरत नहीं पड़ती है…!!
27. Thought
खोकर पाने का मजा ही कुछ और है,
रोकर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है….
हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त,
हार कर जीत जाने का मजा ही कुछ और है…!!
28. Thought
अच्छा बोलने से बेहतर है
कि हम कुछ अच्छा करें…!!
29. Thought
काँटों पर चलने वाला व्यक्ति
मंजिलतक जल्दी पहुँच जाता हे…
क्योकि काँटे पेरो की रफ़्तार बढ़ा देते हे…!!
30. Motivational Thought of The Day in Hindi

उम्मीद के बिना डर नहीं होता,
और डर के बिना उम्मीद नहीं होती…!!
Read More>> Attitude Thoughts in Hindi- एटीट्यूड थॉट्स इन हिंदी
31. Thought
जब अकेले चलने लगा तब
मुझे समझ आया कि में भी किसमत
से कम नहीं…!!
32. Thought
काँटों पर चलकर फूल खिलते हैं,
विश्वास पर चलकर भगवान मिलते हैं…!!
33. Thought
जो लोग असफल होने से डरते हैं
वे कभी भी सफलता की
खुशियों का अनुभव नहीं कर सकते हैं…!!
34. Thought
जिससे कोई उम्मीद नही होती
अक्सर वही लोग कमाल करते हैं…!!
35. Thought of The Day Motivational in Hindi for Success

ऐसी मेहनत ही क्या,
जिसमे सपने मजबूर ना सच होने के लिए…!!
36. Thought
क्यों डरे कि जिंदगी में क्या होगा,
हर वक्त क्यों सोचें कि बुरा होगा…
बढ़ते रहें मंजिल की ओर हम,
कुछ ना मिला तो क्या तजुर्बा तो नया होगा…!!
37. Thought
गलतियाँ जीवन का एक हिस्सा है
पर इन्हें स्वीकार करने का साहस
बहुत कम लोगों में होता है…!!
38. Thought
हम कई बार असफल हो सकते है
लेकिन हार नहीं सकते…!!
39. Thought
अपना टाइम आएगा इस भरोसे मत रहो
क्योकि अपना टाइम आता नहीं लाना पड़ता है…!!
40. Motivational Thought of The Day Hindi

सौभाग्य भी उसी को मिलता है,
जिसने अपने आप को उस काबिल बनाया है…!!
Read More>> Inspirational Positive Good Morning Quotes in Hindi
41. Thought
उम्मीद और विश्वास का छोटा सा बीज,
खुशियों के विशाल फलों से
बेहतर और शक्तिशाली है…!!
42. Thought
मैदान में हारा हुआ इंसान,
फिर से जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान,
कभी नहीं जीत सकता…!!
43. Thought
वही इंसान रिकॉर्ड तोड़ता है,
जिसके रगों में खून नहीं
जूनून दौड़ता है…!!
44. Thought
एक बात सदा याद रखना दोस्त…
सुख में सब मिलते है,
लेकिन दुख में सिर्फ भगवान मिलते है…!!
45. Thought of The Day Motivational in Hindi for Life

कम्फर्ट जोन से बाहर निकालिए,
आप तभी आगे बढ़ सकते है
जब आप कुछ नया आज़माने को तैयार है…!!
46. Thought
अच्छा काम करते रहो कोई
सम्मान करे या न करे,
सूर्योदय तब भी होता है
जब करोड़ों लोग सोये होते है…!!
47. Thought
मिले ना मिले यह तो किस्मत की बात है…
हम कोशिश ही ना करें ये तो गलत बात है…!!
48. Thought
हर एक काम आसान होता हैं…
केवल आपके अंदर उसे करने का जूनून होना चाहिए…!!
49. Thought
शब्द भी क्या अजीब चीज होते है,
महके तो लगाव और बहके तो घाव…!!
50. Thought for The Day for Students

काफिला भी तेरे पीछे होगा,
तू अकेले चलना शुरू कर तो सही…!!
Read More>> Best Good Morning Message in Hindi- गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी
मुझे आप लोगो से ये उम्मीद है की आपको Thought of The Day Motivational in Hindi- मोटिवेशनल थॉट्स ऑफ़ द डे इन हिंदी के पोस्ट अच्छा लगा हो। अगर आपको हमारे Thought of The Day Motivational in Hindi- मोटिवेशनल थॉट्स ऑफ़ द डे इन हिंदी पोस्ट अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं, और उन्हें भी अपने जीवन में मोटीवेट होने और अपने जीवन में सफल होने का मौका दे सकते हैं।
Thought of The Day Motivational in Hindi- मोटिवेशनल थॉट्स ऑफ़ द डे इन हिंदी के पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!
0 Comments