Advertisements
Advertisements

हेलो दोस्तों, स्वागत है आपको हमारे इस नई Whatsapp Good Morning Suvichar in Hindi पोस्ट में। जिसमें हम आप लोगों के लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी। हम गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी यह थॉट्स विभिन्न नो वेबसाइट, सोशल मीडिया और किताबों से लिए है, जोकि आपको जरूर पसंद आएगा।

सुबह जागने के बाद में हम सोचते हैं की हमारा दिन अच्छा जाए और यह भी सोचते हैं की जो हमारे करीबी रिश्तेदार हैं उनका दिन भी अच्छा जाए। एक नया सवेरा हमारे और हमारे चाहने वाले के जीवन में लेकर आते हैं एक नई उम्मीद की किरण।

whatsapp good morning suvichar in hindi

हम सुबह अगर कोई काम करना शुरू करें तो पूरे जोश के साथ यह काम करना शुरू करते हैं। और हम ज्यादातर काम में सफल होते हैं। कभी-कभी ऐसा होता है कि हमारे मन दुर्बल हो जाता है और हमें काम करने की मन नहीं करता। लेकिन उसी समय कोई हमें कोई उम्मीद भरी गुड मॉर्निंग एस एम एस भेज दे, तो हम खुश हो जाते हैं और हमारे मन में नई उम्मीद की किरण आ जाती है।

इसीलिए हमने आज आप लोगों के लिए कुछ गुड मॉर्निंग सुविचार इन हिंदी। जो आप अपने दोस्तों और रिस्तेदार के साथ शेयर करके उन्हें बता सकते है की आप उनके कितना करीब है।

गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी | Whatsapp Good Morning Suvichar in Hindi

1. Good Morning Suvichar in Hindi Whatsapp

Advertisements
whatsapp good morning suvichar in hindi

मुसीबत सब पर आती है,
कोई बिखर जाता है
और कोई निखर जाता है…!!
—सुप्रभात—

2. Thoughts

whatsapp good morning suvichar in hindi

जब दर्द और कड़वी बोली
दोनों सहन होने लगे,
तो समझ लेना जीना
आ गया…!!
—सुप्रभात—

3. Thoughts

whatsapp good morning suvichar in hindi

सफलता हमेशा अच्छे विचारों
से आती हैं…
और अच्छे विचार आप जैसे
अच्छे लोगों के सम्पर्क से आते हैं…!!
—शुभ प्रभात—

4. Thoughts

whatsapp good morning suvichar in hindi

पंछी कभी अपने बच्चों को
भविष्य के लिए घोसला बनाकर
नहीं देते,
वो तो बस उन्हें उड़ने की
कला सिखाते हैं…!!

5. Whatsapp Good Morning Suvichar in Hindi for Friend

whatsapp good morning suvichar in hindi

मीठी मुस्कान,
तीखा गुस्सा और नमकीन आँसू
इन तीनों के स्वाद से बनी है
ये जिंदगी, इसे मजे से जियों…!!
—सुप्रभात मित्र—

6. Thoughts

whatsapp good morning suvichar in hindi

भावनाओं में बहकर किसी को
अपनी कमजोरियां बताना
सबसे बड़ी बेवकूफी है…!!

7. Thoughts

whatsapp good morning suvichar in hindi

प्रेम वो है जो एहसास
मात्र से ही
हृदय में खुशियां भर दे…!!
—सुप्रभात—

8. Thoughts

whatsapp good morning suvichar in hindi

अपशब्द एक ऐसी चिंगारी है,
जो कानों में नहीं,
सीधा मन में आग
लगाती हैं हमेशा मधुर बोलें…!!

9. Thoughts

whatsapp good morning suvichar in hindi

कल का दिन किसने देखा है,
तो आज का दिन भी खोये क्यों ?
जिन घडि़यों में हँस सकते है,
उन घड़ियों में रोये क्यों ?
—Good Morning—

10. Good Morning Suvichar New

whatsapp good morning suvichar in hindi

संभव की सीमा जानने का
केवल एक ही तरीका हैं
असंभव से भी आगे निकल जाना…!!
—सुप्रभात—

Read More>> Good Morning Quotes in Hindi With Photo- गुड मॉर्निंग कोट्स इन हिंदी विथ फोटो

11. Thoughts

रुकिए नहीं,
हो सकता है आपकी जीत का
सिलसिला बस अभी शुरू हुआ हो…!!
—सुप्रभात—

12. Thoughts

जो अपने कदमों की
काबिलियत पर विश्वास रखते हैं,
वही अक्सर मंजिल तक
पहुंचते हैं…!!
—-सुप्रभात—

13. Thoughts

हारने के बाद फिर से
कोशिश जरूर करना,
क्यूंकि इस बार शुरआत
शुरू से नहीं बल्कि
अनुभव से होगी…!!

14. Thoughts

पल की है जिंदगी,
इसे जीने के 2 उसूल बना लो,
रहो तो फूलो की तरह
और बिखरों तो खूश्बू
की तरह….!!
—GOOD MORNING—

15. Whatsapp Good Morning Suvichar in Hindi Download

whatsapp good morning suvichar in hindi

भगवान ने कहा सब्र कर मेरे
बच्चे मुसीबत के दिन भी
गुजर जाएंगे,
देखना हंसी उड़ाने
वालों के भी चेहरे
उतर जाएंगे…!!
—Good morning—

16. Thoughts

सम्बन्ध उनके ही
बड़े होते है,
जो उन्हें सँभालते है…!
—Suprabhat—

17. Thoughts

जिंदगी में रिस्क लेने से
कभी मत डरो,
या तो जीत मिलेगी और हार
भी गए तो सीख मिलेगी…!
—सुप्रभात—

18. Thoughts

नई सुबह इतनी सयानी
हो जाये,
आपके दुखों की सारी बातें
पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियाँ आपको
ये दिन,
कि खुशी भी आपके मुश्कुराहट
की दिवानी हो जाये…!!

19. Thoughts

आप एक बुरे नज़रिये के साथ
अच्छा दिन नहीं बिता सकते और
एक अच्छे नज़रिये के साथ
बुरा दिन नहीं बिता सकते…!!
—सुप्रभात—

20. Morning Suvichar

whatsapp good morning suvichar in hindi

जिंदगी हमेशा एक मौका
और देती है,
आसान शब्दों में जिसे
आज कहते हैं….!!

—Suprabhat—

Read More>> Good Night Motivational Quotes in Hindi- गुड नाइट मोटिवेशनल कोट्स

21. Thoughts

जिस धागे की ,
गांठे खुल सकती है…
उस धागे पर कैंची
नहीं चलानी चाहिए…!!
—सुप्रभात सुविचार—

22. Thoughts

उस व्यक्ति की शक्ति का
कोई मुकाबला नहीं,
जिसके पास शक्ति के
साथ सहनशक्ति भी हो…!!
—सुप्रभात—

23. Thoughts

किसी ने साथ नहीं दिया तो
गम न करना,
सपने तुम्हारे हैं तो मेहनत भी
तुम्हे ही करनी पड़ेगी…!!

24. Thoughts

कोई भी हसरत पूरी करने
से पहले,
उसकी ख्वाहिश होनी
बहुत जरुरी है…!!
—Good Morning—

25. Whatsapp Good Morning Suvichar in Hindi Text Messages

whatsapp good morning suvichar in hindi

जिस दिन आप बुरे विचारों पे
अच्छे विचारों को रख देंगे…
ज़िन्दगी खुदबाखुद
बेहतरीन हो जायेगी…!!

26. Thoughts

आपका ‘मुस्कुराना’ हर
रोज हो,
कभी चहेरा ‘कमाल’ तो कभी
‘Rose’ हो,
24 घंटे खुशी 365 दिन
‘मौज’ हो,
बस ऐसा ही दिन आपका
हर रोज हो…!!

27. Thoughts

तन्हा बैठकर न देख हाथों
की लकीरे अपनी,
उठ बाँध कमर और लिख दे
खुद तकदीर अपनी…!!
—सुप्रभात—

28. Thoughts

अपने साहस को हमेशा
सूर्य की तरह उज्जवल रखें…
पूरी दुनिया आपके
पीछे रहेगी…!!
—सुप्रभात—

29. Thoughts

इन्सान तब समजदार नहीं
होता
जब वो बड़ी बड़ी बाते करने
लगे,
बल्कि समजदार तब होता
है,
जब वो छोटी-छोटी बातें
समझने लगे..!!

30. Morning Suvichar in Hindi

whatsapp good morning suvichar in hindi

मार्गदर्शन सही हो
तो एक नन्हा सा दीपक भी
किसी सूरज से
कम नही…!!
—सुप्रभात—

Read More>> Heart Touching Good Night Quotes in Hindi- हार्ट टचिंग गुड नाईट कोट्स

31. Thoughts

देर से बनो पर जरूर
कुछ बनो,
क्युंकि लोग वक़्त के साथ
खैरियत नहीं,
हैसियत पूछते हैं…!!

32. Thoughts

जो अपनी हार स्वीकार
करते है,
जीत भी उन्हीं को नमस्कार
करती है…!!
—सुप्रभात—

33. Thoughts

बुराई ढूढने का शौक है
तो
शुरूआत ख़ुद से कीजिए
दूसरों से नहीं…!!

34. Thoughts

विकल्प बहुत है
बिखरने के लिए
संकल्प एक ही काफी है
सवरने के लिए…!!
—सुप्रभात—

35. New Whatsapp Good Morning Suvichar in Hindi 

whatsapp good morning suvichar in hindi

कोई तेरे साथ नहीं तो
भी गम न कर,
दुनिया में खुद से बढ़कर कोई
हमसफ़र नहीं होता…!!

36. Thoughts

भाग्यशाली वह नहीं होते
जिन्हें सब कुछ अच्छा मिलता है,
बल्कि वह होते हैं जिन्हें जो
मिलता है,
उसे वे अच्छा बना लेते हैं…!
—सुप्रभात—

37. Thoughts

दोस्ती वो नहीं जो जान देती है
दोस्ती वो भी नहीं जो हंसा देती है,
अरे सच्ची दोस्ती तो वो है..
जो पानी में गिरा हुआ
आंसू भी पहचान लेती है…!!

38. Thoughts

इस संसार में….
सबसे बड़ी सम्पत्ति बुद्धि
सबसे अच्छा हथियार धेर्य
सबसे अच्छी सुरक्षा विश्वास…!!
—सुप्रभात—

39. Thoughts

दुनिया वो किताब है जो कभी
नही पढ़ी जा सकती,
ज़माना वो उस्ताद है
जो सब कुछ सीखा देता है…!!

40. Good Morning Suvichar in Hindi

whatsapp good morning suvichar in hindi

ज़िंदगी मंज़िल नहीं,
बस एक सफर है…!!
—Suprabhat—

Read More>> Motivational Quotes in Hindi on Success of Life- मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी

41. Thoughts

हमेशा हंसते रहिए एक
दिन जिंदगी भी
आपको परेशान करते-करते
थक जाएगी…!!
—सुप्रभात—

42. Thoughts

जहाँ दूसरों को समझाना
मुश्किल हो जाये,
वहाँ खुद को समझा लेना ही
बेहतर होता है…!!

43. Thoughts

हर चीज उठाई जा सकती है,
सिवाय गिरी हुए सोच के…!!

44. Thoughts

हो सकता है हर दिन
अच्छा ना हो
लेकिन हर दिन में कुछ
अच्छा जरूर होता है…!!
—सुप्रभात—

45. Best Whatsapp Good Morning Suvichar in Hindi 

whatsapp good morning suvichar in hindi

सबसे बढ़िया दवा हँसी और
आश्चर्य की बात कि
ये सब निशुल्क हैं
।। सदा मुस्कुराते रहें।।
—सुप्रभात—

46. Thoughts

अकेला वही होता है,
जिन्हें अपने आप पर
भरोसा होता है…!!
—Suprabhat—-

47. Thoughts

हमें वही मिलता है,
जो हम अपने लिए
सुनिश्चित करते है…!!
—Good Morning—

48. Thoughts

हर दिन शुरुआत के लिए
सर्वश्रेष्ठ दिन होता है…!!
—सुप्रभात—

49. Thoughts

अच्छे विचारों का असर
आज कल इसलिए नही होता
क्यों की लिखने वाले और
पढने वाले
दोनो ये समझते है कि
ये दुसरों के लिए है…!!

50. गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी

whatsapp good morning suvichar in hindi

ज़िन्दगी में कभी किसी बुरे
दिन से सामना हो जाए तो
इतना होसला जरूर
रखना दिन बुरा था….
ज़िन्दगी नहीं…!!
—गुड मॉर्निंग—

Read More>> Thoughts for Friends in Hindi- बेस्ट थॉट्स फॉर फ्रेंड्स

मुझे आप लोगो से ये उम्मीद है की आपको Whatsapp Good Morning Suvichar in Hindi की पोस्ट अच्छा लगा हो। अगर आपको हमारे Whatsapp Good Morning Suvichar in Hindi पोस्ट अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और उन्हें भी अपने दोस्तों को या किसी करीबी को भेजने का मौका दे सकते हैं।

Whatsapp Good Morning Suvichar in Hindi गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी के पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *